11Wickets Se Paise Kaise Kamaye : – आ गए सभी लोग? 11Wickets क्या है? 11Wickets से पैसे कैसे कमाए? आप सभी जानते है कि आज के इस इन्टरनेट के बढ़ते हुए युग में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमा रहा है
यही कारण है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके आज के टाइम में उपलब्ध है यह 11विक्केट्स की गिनती भी इन्ही में होती है क्योकि यह 11Wickets गेम खेलकर पैसे कमाने वाले तरीको की लिस्ट में शामिल है
जिस प्रकार ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के कई तरीको मोजूद है
ऐसे ही 11Wickets.Com वेबसाइट भी एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम है यही कारण है कि आज मैंने NS Article पर आपको 11विक्केट्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चलिए अब हम 11Wickets क्या है के बारे में जान लेते है –
11Wickets Kya Hai in Hindi? | 11विक्केट्स क्या है हिंदी में?
11Wickets एक Fantasy गेम मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमे आप एमपीएल एप्लीकेशन की तरह 11 प्लेयर्स की टीम को बनाते है जिसके बाद आपके टीम प्लेयर्स की परफॉरमेंस के अनुसार आपको पैसे मिलते है
यहाँ से जीते हुए पैसो को आप अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर लेते है इस 11Wickets मोबाइल एप्लीकेशन को वर्ष 2018 में 11Wickets App Ability Games Pvt. Ltd के द्वारा शुरू किया था
जिसके बाद इस मोबाइल एप्लीकेशन को शुरू करते ही लगभग 4 मिलियन अथार्थ 40 लाख लोगो ने पसंद किया यह एक ऐसा मोबाइल गेम प्लेटफार्म है
जहाँ पर आप क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल, कब्बडी, बास्केटबॉल आदि गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है यही कारण है कि गेम मोबाइल एप्लीकेशन घर बेठे गेम खेलकर पैसे कमाने का एक उत्तर है
आप इस मोबाइल एप्लीकेशन से कम से कम 250 रुपए होने के बाद ही पैसे निकाल सकते है इस एप्लीकेशन की ऑफिसियल Https://Www.11wickets.Com/ वेबसाइट है
क्या 11Wickets मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग सम्पूर्ण भारत में किया जा सकता है?
नहीं, ऐसा नहीं है आज के वर्तमान समय में भारत के कुछ ऐसे राज्य है जिनमे 11विक्केट्स एप्लीकेशन का उपयोग नहीं किया जा सकता है अथार्थ इन सभी भारतीय राज्यों में यह मोबाइल एप्लीकेशन Ban है
भारत के इन राज्यों की सूची में आंध्र प्रदेश, नागालैंड, असम, ओड़िसा, तेलंगना, सिक्किम, आदि शामिल है
11Wickets Download Kaise Kare? – 11विक्केट्स मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करे?
11Wickets एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store का उपयोग नहीं कर सकते है यही कारण है कि आप Iphone और एंड्राइड मोबाइल फ़ोन मे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप 11Wickets वेबसाइट का उपयोग करते है
इसके लिए सबसे पहले आप 11विक्केट्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.11wickets.com पर विजिट करके Download के आप्शन पर जाकर क्लिक करना है
वहां से अपने मोबाइल फ़ोन के अनुसार अथार्थ ( एंड्राइड या IOS ) एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करके इसके मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर लेते है
11Wickets की विसेषता क्या है?
11Wickets की विशेषता निमंलिखित है जैसे –
- आप इस 11Wickets मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग लगभग हर मोबाइल एप्लीकेशन में कर सकते है इसके साथ आप 11विक्केट्स के कस्टमर सपोर्ट के लिए 24*7 संपर्क कर सकते है
- जब आप 11विक्केट्स KYC को पूरा कर लेते है तो आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में इस एप्लीकेशन में जीते हुए पैसो को प्राप्त कर सकते है
- इस मोबाइल एप्लीकेशन पर आप Refer & Earn प्रग्राम से हर Sign Up पर लगभग 50 रुपए कमा सकते है इसके साथ आप सभी लाइव स्ट्रीम मैच को यहाँ देख सकते है
- आप इस 11Wickets एप्लीकेशन में 11 प्लेयर्स के साथ साथ एक एक्स्ट्रा प्लेयर के रूप में 12 वा प्लेयर भी चुन सकते है क्योकि यह एप्लीकेशन यूजर फ्रेंडली है इसलिए आप इसका उपयोग बहुत आसानी से कर सकते है
11Wickets Account Kaise Banaye? – 11विक्केट्स में अकाउंट कैसे बनाये?
11Wickets का उपयोग करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना बहुत जरुरी है क्योकि इसके बाद भी आप इसमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते है इसका प्रोसेस एकदम आसान है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में 11Wickets.COM वेबसाइट से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है
- जिसके बाद हम इस एप्लीकेशन को ओपन करते है फिर आप Sign Up पर क्लिक करके हमारे समाने आये फॉर्म में अपनी कुछ डिटेल्स भरते है जिसमे आप यूजरनाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स भरते है ( यहाँ अगर आपके पास कोई Refer Code है तो आप उसका उपयोग कर सकते है )
- अब आपको इसकी Terms & Condition को एक्सेप्ट करना है जिसके बाद आप नीचे दिखाई देने वाले Sign Up के बटन पर क्लिक कर सकते है
- इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को यहाँ पर OTP Verify करते है जिसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP कोड को यहाँ पर भरते है
- बस अब इसके बाद आपका 11Wickets का अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है जिसके बाद आप इसका उपयोग करके गेम खेलकर पैसे कमा सकते है
नोट – इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी होता है अन्यथा आप इसका उपयोग नहीं कर सकते है
11Wickets Ka Upyog Kaise Kare? – 11विक्केट्स एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे?
जब आप 11विक्केट्स एप्लीकेशन पर अकाउंट बना लेते है तो ऐसे मे आप इसके बाद एप्लीकेशन का उपयोग करते है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
My Match – यहाँ पर आपके सभी उन मैच की डिटेल्स देखने को मिलती है जिनमे आपने भाग लिया हुआ है
Leaderboard – यहाँ पर आप अपने द्वारा बनाई गई हर टीम के मैच की रैंकिंग पोजीशन देख सकते है
Home – इस आप्शन का उपयोग करके आप 11विक्केट्स एप्लीकेशन के होम पेज पर होते है जहाँ पर आपको सभी Upcoming मैच की डिटेल्स देखने को मिलती है जिसमे आप अपने अनुसार अपनी टीम बना सकते है
More – यहाँ पर इस आप्शन के माध्यम से आप अपने मैच के पॉइंट्स को देख सकते है, इसकी कांटेक्ट टीम से संपर्क कर सकते है, ऑफर देख सकते है
Profile – यहाँ इस आप्शन का उपयोग करके आप KYC को पूरा कर सकते है अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है, पैसे डिपाजिट और Withdrawal कर सकते है, Refer कोड Generate कर सकते है
11Wickets Me Paise Kaise Add Kare? – 11विक्केट्स में पैसे कैसे Add करे?
क्योकि जब आप 11Wickets एप्लीकेशन पर गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन में कुछ पैसे डिपाजिट भी करने की जरुरत होती है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में 11Wickets एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ अपना अकाउंट लॉग इन करते है
- अब आप Deposit के आप्शन पर क्लिक कर सकते है जहाँ आप अपनी उस राशी को दर्ज करते है जिसको आपको यहाँ इस एप्लीकेशन में डिपाजिट करना है
- अब आप यहाँ पर कई पेमेंट मेथड के अनुसार अपना पेमेंट कर सकते है जैसे – Net Banking, कार्ड, Paytm, Amazon Pay आदि
- जिनमे आप अपने अनुसार पेमेंट मेथड को चुनकर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है जिसके बाद आपके पैसे इस 11विक्केट्स एप्लीकेशन में Add हो जाते है
11Wickets Se Paise Withdrawal Kaise Kare? – 11विक्केट्स एप्लीकेशन से पैसे कैसे निकाल सकते है?
11Wickets से जब आप पैसे जीतते है तो इसके बाद आप पैसो को अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal 11Wickets से पैसे निकालने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में 11Wickets एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसके बाद आप Profile के आप्शन पर जाते है जहाँ पर आपको Withdrawal का विकल्प देखने को मिलता है
- इसके बाद आप इस Withdrawal के आप्शन पर क्लिक करते है जिसके बाद आप अपने पैसो को अपने बैंक अकाउंट में अमेज़न पे, फ़ोन पे, paytm आदि के माध्यम से Withdrawal कर सकते है
11Wickets से कितने तरीके के माध्यम से आप पैसे निकाल सकते है?
11Wickets से आप मुख्य रूप से केवल 2 तरीको से पैसे निकाल सकते है –
- 11विक्केट्स से बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त करने में लगभग 3 से 5 दिन का समय लग जाता है जिसके 10 रुपए बैंक फीस के रूप में लिए जाते है लेकिन इसमें Instant पैसे प्राप्त करने के लिए आप 3% बैंक चार्ज देना पड़ता है लेकिन इसका उपयोग आप हफ्ते में केवल एक बार कर सकते है
- अगर आप PAYTM से पैसे लेना चाहते है तो इसके लिए आपको निकाले जाने वाले पैसो पर लगभग 3% फीस के रूप में देनी होती है लेकिन इसमें भी आपके अधिकतम 5 दिन लग जाते है
11wickets KYC Kaise Kare? – 11विक्केट्स में ऑनलाइन KYC कैसे करे?
अगर आप इस 11Wickets मोबाइल एप्लीकेशन में ऑनलाइन KYC करना चाहते है क्योकि बिना KYC को कम्पलीट किये हुए आप इसमें पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते है
इसलिए यह स्टेप बहुत जरुरी होता है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स बाई स्टेप को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में 11Wickets एप्लीकेशन को ओपन करते है जिसके बाद आप Profile के आप्शन पर जाते है अब आप Kyc And Bank Verification के विकल्प पर क्लिक करते है
- जहाँ पर आप अपने Pan Card की डिटेल्स और फोटो अपलोड करते है अब आप अपने आधार कार्ड की Back और Front फोटो अपलोड करते है जिसके बाद आप यहाँ Submit के बटन पर क्लिक कर सकते है
- अब आप अपने बैंक की डिटेल्स को भरकर अपना KYC वेरिफिकेशन पूरा कर लेते है
11Wickets Game Kaise Khele? – 11विक्केट्स पर गेम कैसे खेले?
आप 11विक्केट्स पर गेम खेलने के लिए अपनी टीम बनाते है जिसके लिए आप अपने अनुसार प्लेयर्स को चुनते है लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको 12th मेन चुनने का एक्स्ट्रा विकल्प मिल जाता है जिससे आप एक बेहतर टीम बनाकर गेम को जीत सकते है
11Wickets Se Paise Kaise Kamaye? – 11विक्केट्स एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में 11विक्केट्स एप्लीकेशन से पैसे कमाने के मुख्य रूप से केवल दो तरीके है जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल में 11विक्केट्स एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाते है
- 11Wickets पर Refer & Earn करके पैसे कमाए
- 11Wickets पर गेम खेलकर पैसे कमाए
11Wickets पर Refer & Earn करके पैसे कमाए
हाँ, अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाने के शोकिन नहीं है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन से Refer & Earn प्रोग्राम से पैसे कमाते है
बस इसमें आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाकर Refer कोड Generate करके अधिक से अधिक लोगो को ज्वाइन करना है जिसके बाद हर एक Sign Up पर आपको लगभग 50 रुपए प्राप्त होते है
इसके Refer Code के लिए आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करके Profile के आप्शन पर जाना है जहाँ आपको Refer Link कॉपी करने का आप्शन मिल जाता है आप इस लिंक को अपने सभी ऑडियंस के पास शेयर कर सकते है
11Wickets पर गेम खेलकर पैसे कमाए
यह एक ऐसा तरीका है जिसका उपयोग करने के लिए अधिकतर लोग 11Wickets आप को डाउनलोड करते है क्योकि आज के समय में गेम खेलकर पैसे कमाने वाले लोगो की संख्या बढती जा रही है
अगर आप भी Fantasy Game खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो यह सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है जहाँ पर आप क्रिकेट फुटबॉल, बेसबॉल और कबड्डी आदि गेम खेलकर पैसे जीत सकते है
11Wickets से पैसे कमाने के लिए इन बातो का ध्यान रखे?
अगर आप 11Wickets एप्लीकेशन से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपनीचे बताये गई कुछ बातो का ध्यान रख सकते है –
- क्योकि बिना KYC के आप पैसे Withdrawal नहीं कर सकते है इसलिए आपको KYC पूरी करनी है
- आप 11विक्केट्स का उपयोग करने से पहले इसमें खेले जाने वाले गेम को फ्री में खेलकर उसके एक्सपर्ट बने क्योकि इसके बाद ही आप ऐसे वित्तीय जोखिम भरे गेम को खेले
- आप 11Wickets से अधिक से अधिक 1000 रुपए Withdrawal कर सकते है इसके साथ जब तक आप अपने 11Wickets अकाउंट में 250 रुपए पुरे नहीं कर लेते है तो आप इससे पैसे नहीं निकाल सकते है
11Wickets Contact in Hindi? – 11विक्केट्स से कांटेक्ट कैसे करे?
हाँ, 11विक्केट्स का संपर्क सिस्टम बहुत अच्छा है इसके लिए आप support@11wickets.com ईमेल आईडी का उपयोग करके अपनी प्रॉब्लम को मेल कर सकते है इसके साथ आप +91 7596070533 Whatsapp नंबर का उपयोग करते है
Read More Articles: –
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमायें?
- आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
- BHIM से पैसे कैसे कमाए
- हर दिन 500, 1000, 5000 से लाख लाखो पैसे कमाए?
- डेली कमाएं $ में कमायें
- मोबाइल से पैसे कैसे कमायें?
- डॉलर में पैसे कैसे कमायें?
FAQ
11विक्केट्स से पैसे कैसे कमाए?
11विक्केट्स से पैसे कमाने के लिए आप इस पर Fantasy गेम खेल सकते है इसके साथ आप इसके रेफेरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके भी हर Sign Up पर 50 रुपए कमा सकते है
11विक्केट्स का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
11विक्केट्स मोबाइल गेम एप्लीकेशन का कांटेक्ट अथार्थ कस्टमर केयर नंबर 7044333331 है
11विक्केट्स क्या है हिंदी में
11विक्केट्स एक Fantasy गेम मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमे आप एमपीएल एप्लीकेशन की तरह 11 प्लेयर्स की टीम को बनाते है जिसके बाद आपके टीम प्लेयर्स की परफॉरमेंस के अनुसार आपको पैसे मिलते है
यहाँ से जीते हुए पैसो को आप अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर लेते है
11विक्केट्स का कस्टमर केयर ईमेल क्या है?
11विक्केट्स मोबाइल गेम एप्लीकेशन का कांटेक्ट अथार्थ कस्टमर केयर ईमेल support@11wickets.com है
11विक्केट्स से हम कितना बोनस प्राप्त कर सकते है?
11विक्केट्स पर आप रेफेर कोड का उपयोग करके लगभग 50 रुपए का बोनस प्राप्त कर सकते है
11विक्केट्स एप्लीकेशन से अधिकतम कितने पैसे निकाल सकते है?
11विक्केट्स एप्लीकेशन के माध्यम से हम अधिक से अधिक 1000 रुपए पुरे होने पर Withdrawal कर सकते है
क्या 11विक्केट्स ऐप का उपयोग करना भारत में लीगल है?
नहीं, ऐसा सम्पूर्ण भारत में नहीं है लेकिन वार्तमान में यह 11विक्केट्स एप्लीकेशन भारत के कुछ राज्यों में उपयोग नही की जा सकती है लेकिन यह मोबाइल एप्लीकेशन एकदम लीगल है
जिसका उपयोग अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप कर सकते है
11विक्केट्स एप्लीकेशन से न्यूनतम कितने पैसे निकाल सकते है?
11विक्केट्स एप्लीकेशन के माध्यम से हम कम से कम 250 रुपए पुरे होने पर Withdrawal कर सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको 11Wickets Se Paise Kaise Kamaye, 11विक्केट्स क्या है हिंदी में, क्या 11विक्केट्स मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग सम्पूर्ण भारत में किया जा सकता है, 11विक्केट्स मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करे,
11विक्केट्स की विसेषता क्या है, 11विक्केट्स में अकाउंट कैसे बनाये, 11विक्केट्स एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे, 11विक्केट्स एप्लीकेशन से पैसे कैसे निकाल सकते है, 11विक्केट्स में पैसे कैसे Add करे,
11विक्केट्स से कितने तरीके के माध्यम से आप पैसे निकाल सकते है, 11विक्केट्स में ऑनलाइन KYC कैसे करे, 11विक्केट्स पर गेम कैसे खेले, 11विक्केट्स से पैसे कमाने के लिए इन बातो का ध्यान रखे,
11विक्केट्स से कांटेक्ट कैसे करे के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
नोट – क्योकि इस गेम को खेलने के लिए वित्तीय जोखिम की सम्भावना है तो ऐसे में आप अपने रिस्क पर इस खेल को खेले
मुझे उमीद है कि आप सभी को 11Wickets Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Dollar Me Paise Kaise Kamaye? ( कमायें अनलिमिटेड $ ) Best Guide 2023 » NS Article