Ad Inserter WordPress Plugin Review in Hindi? Best Complete Guide 2023

Ad Inserter WordPress Plugin Review in Hindi? ( 2024 )

Ad Inserter WordPress Plugin Review in Hindi: – आ गए सभी ब्लॉगर? आजकल भारत में हर कोई युवा अपना ऑनलाइन करियर बनाने के लिए ब्लॉग्गिंग करता है लेकिन ऐसे में ब्लॉग से कमाई करने के लिए ब्लॉग पर एड्स लगाने होते है

यहाँ नए ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर सही तरह से एड्स को प्लेस करना नहीं आता है यह एक मुश्किल काम है लेकिन इस लेख को पूरा पढने के बाद आप अपने ब्लॉग पर सही तरह से Ads Placement करना सीख जायेंगे

एक वर्डप्रेस ब्लॉग में इस काम को करने के लिए आप Ad Inserter प्लगइन का उपयोग कर सकते है क्योकि वर्डप्रेस ब्लॉग में इस काम को यह प्लगइन बहुत आसान कर देता है यह वर्डप्रेस पर फ्री अथार्थ मुफ्त प्लगइन है जो ब्लॉग पर Ad लगाने के काम आता है

Ad Inserter WordPress Plugin Review in Hindi? Best Complete Guide 2023

ब्लॉगर के लिए कमाल की बात यह है कि इस प्लगइन को खुद सर्च इंजन गूगल और Amazon Recommend करते है यही कारण है कि आज हम NS Article पर Ad Inserter के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम Ad Inserter Kya Hai के बारे में जान लेते है

Ad Inserter Kya Hai?

यह एक वर्डप्रेस प्लगइन है जिसके माध्यम से हम अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर सही प्रकार से एड्स प्लेसमेंट कर सकते है इसके लिए हमने इस प्लगइन को अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में इनस्टॉल करके एक्टिव करना होता है

यह प्लगइन ब्लॉग में हर जगह पर एड्स लगाने में सक्षम है इस प्लगइन का मुफ्त में उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट में एड्स दिखा सकते है यह ब्लॉग पोस्ट में जगह जगह पर एड्स लगाने के लिए मुख्य रूप से ब्लॉगर के द्वारा किया जाता है

Ad Inserter WordPress Plugin Review in Hindi? | Ad Inserter Review in Hindi?

Ad Inserter में कई फीचर मिलते है जिनमे से कुछ फीचर के बारे में नीचे मैंने आपको Ad Inserter के रिव्यु में बताया है –

  • इसमें आपको HTML Element का विकल्प देखने को मिलता है जिससे आप ब्लॉग के किसी Specific CSS में Ad लगा सकते है इसके साथ अगर इसमें आप Hook को रजिस्टर कर लेते है तो ऐसे में आप वेबसाइट के थीम में टेम्पलेट फाइल में कही भी AD लगा सकते है
  • नए ब्लॉगर के लिए यह एक ऐसा प्लगइन आसानी से उपयोग होने वाला है और सभी पुराने और प्रोफेशनल ब्लॉगर के लिए यह एक एडवांस फीचर प्लगइन है
  • इस प्लगइन का उपयोग करके आप किसी Ad को किसी डिवाइस को टारगेट करके लगा सकते है जिसमे टेबलेट, डेस्टोप और फ़ोन शामिल है
  • अगर आप अपने ब्लॉग पर दिखाए जाने वाले Ad पर पूरी तरह कण्ट्रोल रखना चाहते है तो इसके लिए आप यहाँ Ad को Whitelist Or Blacklist में Add कर सकते है
  • इसमें आपको Rotation Editor का आप्शन मिलता है जिसका उपयोग करके आप Ads की पोजीशन को लगातार बदलते रहते है
  • आप इसके प्रो वर्शन का उपयोग करके किसी भी कंट्री को टारगेट करके Ads लगा सकते है इसके साथ इस वर्डप्रेस प्लगइन के प्रीमियम वर्शन में आप Ad पर पड़ने वाले इम्प्रैशन और क्लिक को देख सकते है

Ad Inserter WordPress Plugin Review in Hindi? Best Complete Guide 2023

अथार्थ आप यहाँ डैशबोर्ड में डाटा को ट्रैक कर सकते है इसके साथ आप इसमें CTR को देख सकते है

  • इसके साथ आप इसमें Ad को दिखाने के लिए Schedule क्रिएट कर सकते है लेकिन यह काम आप इसके प्रो वर्शन में कर सकते है

Ad Inserter Ka Upyog Kaise Kare?

इस प्लगइन के द्वारा ब्लॉग पर जगह जगह एड्स को दिखाने के लिए हमे इसके Blocks के माध्यम से Ads को लगाना है लेकिन यहाँ हर ब्लॉक अलग अलग Ads की जगह पर एड्स दिखाता है अथार्थ एक ब्लॉक का उपयोग केवल एक जगह ब्लॉग पर एड्स दिखाने के लिए किया जा सकता है

इस प्लगइन के माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर हर जगह में Ads को दिखा देता है जिसमे पोस्ट, पैराग्राफ, Excerpts, कमेंट्स, Images, कंटेंट, वेबसाइट फूटर, HTML Elements आदि शामिल है

वर्डप्रेस ब्लॉग पर Ad Inserter प्लगइन का उपयोग आप नीचे बताये गए तरीको का उपयोग करके कर सकते है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करना है जिसके बाद आप यहाँ Plugins के सेक्शन में जाकर Add New पर क्लिक करते है जिसके बाद आपको यहाँ Search Box में Ad Inserter लिखकर सर्च करना है.
  • इसके बाद आप इस प्लगइन को Install करके Active करते है जिसके बाद आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Settings में जाकर Ad Inserter पर क्लिक करना है अब आपको यहाँ पर 16 Blocks मिलते है यह हर ब्लॉग आपके Google Adsense के Ads Code को Paste करने के लिए है
  • इसके बाद आप नीचे Post का चुनाव करते है ( यहाँ से आप ब्लॉग पर कहाँ Ads लगाना है यह चुनते है इसमें Posts, Homepage, Static Page, Category Pages, Search Pages, Tag/ Archive Pages शामिल है )

Ad Inserter WordPress Plugin Review in Hindi? Best Complete Guide 2023

  • अब इससे नीचे Insertion में वह जगह का चुनाव करना है जहाँ एड्स दिखाना है ( उदहारण के लिए हम After Paragraph का चुनाव कर रहे है )
  • इसके आगे खली बॉक्स में हमे वह पैराग्राफ को मेंशन करना है जिसके बाद Ad दिखाना है ( उदहारण के लिए हम यहाँ 7 लिख रहे है )
  • इसके बाद आप Aligment में यह चुनते है कि Ads किस जगह पर रहेगा ( यहाँ उदहारण के लिए हम Center में रख रहे है )
  • अब आपको Client-Side devices Detection में User Client-Side Detection to में Insert का चुनाव करते है इसके बाद आपको यहाँ Destop, Tablet, Phone के चेक बॉक्स को चेक कर देना है
  • इसके बाद नीचे Insertion में आपको AMP Pages or Ajax Requests के बॉक्स को चेक कर देना है बस इसके बाद आप Save Settings के बटन पर क्लिक करना है
  • बस इतना काम करने के बाद आपने अपने ब्लॉग पर एक Ad को Post में लगा दिया है इसी तरह आप यहाँ पोस्ट के पैराग्राफ में कई तरह के एड्स को जगह जगह पर लगा सकते है

Read This Articles:- 

FAQ

Ad Inserter का पेड वर्शन कितने में मिलता है?

अगर आप Ad Inserter के पेड वर्शन का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको $20 देने होते है जिसके बाद आप इसके पेड प्लगइन का उपयोग कर सकते है

Ad Inserter कितना पोपुलर है?

Ad Inserter का उपयोग आज के समय में लगभग हर वर्डप्रेस वेबसाइट पर किया जाता है यही कारण है कि वर्तमान समय में इस प्लगइन के 300,000 से ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किया हुआ है

आपने क्या सिखा

आज के इस लेख में मैंने आपको Ad Inserter के बारे में सभी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग या वर्डप्रेस वेबसाइट में एड्स को लगा सकते है जिसके बाद आप इन एड्स के माध्यम से अपनी Google Adsense की कमाई को बढाते है

नोट – इस प्लगइन का वर्डप्रेस पर फ्री और पेड वर्शन उपलब्ध है अगर आप इसके एडवांस फीचर का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आप इसका पेड वर्शन खरीद सकते है लेकिन अधिकतर ब्लॉगर का काम इसका मुफ्त वर्शन ही कर देता है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Ad Inserter WordPress Plugin Review in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top