Admob Se Paise Kaise Kamaye : – आ गए सभी डेवलपर? गूगल Admob क्या है? Google Admob Se Paise Kaise Kamaye? क्या आप एक डेवलपर है तो आपको इस लेख को पैसे कमाने के लिए पूरा पढना जरुरी है
आज के समय में Google Admob और Google Adsense दोनों बहुत अधिक लोकप्रिय नेटवर्क है जिनके माध्यम से आप अपने द्वारा बनाये गए मोबाइल एप्लीकेशन और ब्लॉग को Monetize करते है आप सब जानते है आजकल इन्टरनेट का युग है ऐसे में इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे तरीके मोजूद है
जिनका उपयोग करके आप घर बेठे पैसे कमा सकते है आज के समय में इंडिया में ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जो अपना YouTube Channel और ब्लॉग चलाकर बहुत अधिक पैसे Google Adsense से कमा रहे है
ठीक इसी तरह से लोग अपने एप्लीकेशन को बनाकर Google Admob से लाखो रुपए महिना कमा रहे है आप जिन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते है इनमे एप्लीकेशन ओनर एड्स को लगाते है यह काम Google Admob के माध्यम से किया जाता है
जिसके बाद एप्लीकेशन ओनर को कमाई होती है हाँ, मैं सच बोल रहा हु अगर आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन का उपयोग करते है तो आपको यह पता होगा कि गूगल प्ले स्टोर में रोजाना हजारो एप्लीकेशन को पब्लिश किया जाता है
यही कारण है कि आज NS Article पर आपको What is Admob in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी चलिए अब हम Google Admob Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है –
Google Admob Kya Hai in Hindi? | गूगल Admob क्या है हिंदी में
“गूगल Admob” एक लोकप्रिय एड्स नेटवर्क है जिसको दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के द्वारा डेवलप किया गया है जो पब्लिशर के द्वारा बनाई गई मोबाइल एप्लीकेशन में एड्स लगाता है अथार्थ एप्लीकेशन को Monetize करता है यह एप्लीकेशन एंड्राइड और IOS, Window के लिए बनाई जाती है
एप्लीकेशन पर Google Admob का एड्स लगने के बाद पब्लिशर को इसके माध्यम से अधिक कमाई होती है यह नेटवर्क आपकी प्रॉपर्टी अथार्थ एप्लीकेशन में Responsive Ads लगाता है इस प्रोडक्ट के गूगल का होने के कारण इस पर हर कोई व्यक्ति ट्रस्ट करता है
उदहारण के लिए, Vidmate पर जिन एड्स को दिखाया जाता है वह सब Google Admob के होते है इसी प्रकार व्हात्सप्प, फेसबुक और अन्य एप्लीकेशन में एड्स को Google Admob के द्वारा ही Monetize किया जाता है
Google Admob Account Kaise Banaye? | गूगल AdMob अकाउंट कैसे बनाये?
Google AdMob का अकाउंट बनाना बहुत आसान है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से https://www.google.com/admob/ पर जाते है जिसके बाद आप अपने Gmail अकाउंट के माध्यम से यहाँ पर लॉग इन होते है
- अब आप यहाँ अपना Mobile Number और Address भरते है अब आप इसकी Terms and Conditions को Accept करते है जिसके बाद आपका Google Admob अकाउंट बन जाता है
- अब आप Update पाने के लिए Yes पर क्लिक करके Continue to AdMob के ऊपर क्लिक कर देते है
बस इतना काम करने के बाद आप अपने लिए Google Admob अकाउंट को पूरी तरह से क्रिएट कर चुके है अब आप अपनी एप्लीकेशन को Monetize करते है
Google AdMob Se App Monetize Kaise Kare? | गूगल AdMob से एप्लीकेशन मोनेटाइज कैसे करे?
Google AdMob से एप्लीकेशन को Monetize करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने Google Admob अकाउंट को ओपन करते है इसके बाद आप यहाँ पर Monetize करने के लिए अपने एप्लीकेशन को Submit करते है
- जिसके बाद आप यहाँ से Ad Unit Generate करते है जिसके बाद आप इस Ad Unit को अपने मोबाइल एप्लीकेशन में लगाते है
एंड्राइड एप्लीकेशन कैसे बनाए? | Android Application Kaise Banaye?
एंड्राइड एप्लीकेशन को बनाने के लिए अगर आप एक डेवलपर है तो ऐसे में आप Android Studio का उपयोग कर सकते हिया जहाँ पर आप प्रोफेशनल रूप से कोडिंग करके एक नया एंड्राइड एप्लीकेशन बना सकते है
Google Admob Se Paise Kaise Kamaye? | गूगल AdMob से पैसे कैसे कमाए?
क्योकि Google Admob एक एड्स नेटवर्क है जो केवल मोबाइल एप्लीकेशन में एड्स लगाता है इसीलिए अगर आप Google Admob से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको मोबाइल एप्लीकेशन बनानी होंगी आज के समय में एप्लीकेशन पर एड्स लगाकर लोग लाखो करोडो रुपे कमा रहे है
क्योकि जब आपके एप्लीकेशन में लगे हुए एड्स पर लोग क्लिक करते है तो ऐसे में उस एप्लीकेशन से आपको पैसे मिलते है आप अपने एप्लीकेशन को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए Google Play Store का उपयोग कर सकते है
जिसके बाद आपके मोबाइल एप्लीकेशन को बहुत सारे एंड्राइड यूजर मिल जाते है जो आपके ऐप का उपयोग करते है यही यूजर आपके एप्लीकेशन के एड्स को देखकर उन पर क्लिक करते है हाँ, मैं आपको Google Admob से पैसे कैसे कमाए के बारे में स्टेप बाई स्टेप समझा देता है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट का उपयोग करके Google Admob की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन को डेवलप करते है या कराते है
- अब आप अपने इस एप्लीकेशन में Google Admob की AD Unit को Generate करके लगाते है जिसके बाद अगर आपने एक एंड्राइड एप्लीकेशन को बनाया है तो आप Google Play Store पर लगभग 25$ का भुगतान करके रजिस्टर होते है
- जिसके बाद आप अपना एप्लीकेशन Google प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते है ( ध्यान रहे जब एक बार आप गूगल प्ले स्टोर में $25 का भुगतान करके रजिस्टर अकाउंट कर लेते है तो आप जितने चाहे उतने एप्लीकेशन अपने अकाउंट से पब्लिश कर सकते है )
- इसके बाद जैसे जैसे लोग गूगल प्ले स्टोर से आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसका उपयोग करेंगे तो आपके एप्लीकेशन में लगे हुए एड्स पर क्लिक आने के हिसाब से आपके Google Admob अकाउंट में पैसे मिलते रहेंगे
Google Admob Se Jyada Paise Kaise Kamaye? | गूगल AdMob से अधिक कमाई कैसे करे?
Google Admob से अधिक कमाई करने के लिए आप अपने एप्लीकेशन के प्रचार को अधिक से अधिक कर सकते है जिसके बाद आपके एप्लीकेशन का उपयोग करने वाले यूजर की संख्या बढती है जिसके बाद आपकी कमाई बढती है
इसके लिए आप अपने सभी सोशल मीडिया पर इसको शेयर कर सकते है इसके साथ आप अधिक से अधिक एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते है
Google Admob Kaise Kam Karta Hai? | Google Admob काम कैसे करता है?
Google Admob का उपयोग मुख्य रूप से एप्लीकेशन डेवलपर करते है क्योकि यह खुद कोडिंग करके बेस्ट एप्लीकेशन को बनाते है जिसके बाद इस एप्लीकेशन पर Google Admob की एड्स को लगाकर यह पैसे कमाते है
- इसमें सबसे पहले अपने ऐप में विज्ञानं की जगह बनाई जाती है जो आपके एप्लीकेशन को डेवलप करने वाले डेवलपर बनाते है क्योकि इन्ही जगह पर आपके एप्लीकेशन को उपयोग करने वाले यूजर को एड्स दिखाई देते है
- जिसके बाद यह Google Admob आपके एप्लीकेशन के यूजर को सबसे बेस्ट परफॉरमेंस के एड्स दिखाती है जिसके बाद आपके एप्लीकेशन के एड्स पर अधिक से अधिक क्लिक आते है
- इसके बाद Google Admob से आपकी कमाई होती है लेकिन आपके एप्लीकेशन को गूगल Google Admob की सभी तरह की नीतियों का पालन करना होगा अन्यथा आपके Google Admob अकाउंट को बेन किया जा सकता है
FAQ
Admob क्या है हिंदी में
“गूगल Admob” एक लोकप्रिय एड्स नेटवर्क है जिसको दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के द्वारा डेवलप किया गया है जो पब्लिशर के द्वारा बनाई गई मोबाइल एप्लीकेशन में एड्स लगाता है अथार्थ एप्लीकेशन को Monetize करता है यह एप्लीकेशन एंड्राइड और IOS, Window के लिए बनाई जाती है
AdMob, दूसरे मोबाइल विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म से अलग कैसे है?
AdMob दुनिया के सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल का प्रोडक्ट है यही कारण है कि इस एड्स नेटवर्क में आप अच्छी तकनीकों का उपयोग करते है जब आप एक बार इसका उपयोग करते है
तो आपको किसी अन्य टूल का उपयोग करने की जरुरत नहीं रह जाती है आप अपने अनुसार एड्स का सेटअप कर सकते है
क्या मुझे यह चुनना होगा कि मेरे ऐप्लिकेशन पर कौनसे विज्ञापन दिखाए जाएं?
नहीं, AdMob आटोमेटिक यह तय करता है कि आपके एप्लीकेशन में किस प्रकार के विज्ञापन को दिखाता है यह आपकी एप्लीकेशन की सामग्री के अनुसार Responsive एड्स दिखाता है
मेरे ऐप्लिकेशन में कौन से विज्ञापन दिखाने हैं, यह कौन तय करता है?
यह खुद ADMOB तय करता है क्योकि यह अलग अलग विज्ञापन में से आपके मोबाइल एप्लीकेशन में अच्छे विज्ञापन खुद चुनता है लेकिन अगर आप खुद इस चीज पर नियंत्रण करना चाहते है तो आप अपने अनुसार जिन विज्ञापन को नहीं दिखाना है उनको रोक सकते है
क्या मैं अपने ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों का डिज़ाइन चुन सकता हूं?
हाँ, यह संभव है आप अपने एप्लीकेशन के विज्ञापन का डिजाईन चुन सकते है
क्या मैं अपने ऐप्लिकेशन में विज्ञापन देख सकता हूं?
हाँ, आप अपने एप्लीकेशन में विज्ञापन को देख सकते है लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि अपने एप्लीकेशन के एड्स खुद क्लिक नहीं करना है अन्यथा आपके ADMOB अकाउंट बंद हो सकता है
अगर मुझे अपने ऐप्लिकेशन में कोई ऐसा विज्ञापन दिखाई देता है जो मुझे नहीं पसंद, तो क्या मैं इसे हटा सकता हूं?
हाँ, यह बिल्कुल संभव है अगर आपके मोबाइल एप्लीकेशन में आपको कोई विज्ञापन पसंद नहीं है तो आप उसको हटा सकते है
क्या मुझे AdMob के इस्तेमाल के लिए पैसे चुकाने होंगे?
नहीं, अगर आप ADMOB का उपयोग करते है तो आपको इसके लिए कोई पैसे चुकाने की जरुरत नहीं है इसके साथ जब आप अपने अकाउंट में अपनी एप्लीकेशन को ADD कर लेते है तो आपको आपके एड्स के क्लिक और इम्प्रैशन के अनुसार पैसे मिलते है
क्या AdMob में हिस्सा लेने के लिए ऐसी नीतियां हैं जिनका पालन करना ज़रूरी है?
हा, यह जरुरी है क्योकि जब आप ADMOB का उपयोग करते है तो आपको इसकी नीतियों का पालन बहुत महत्वपूर्ण होता है अन्यथा अगर आप इसकी गाइडलाइन्स को तोड़ते है तो ऐसे में आपके ADMOB अकाउंट को बेन या ब्लाक किया जा सकता है
जिसके बाद आपके एप्लीकेशन में एड्स को दिखाना बंद किया जाता है इसके साथ आपके अकाउंट में पेमेंट को भी रोका जा सकता है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Admob Se Paise Kaise Kamaye, गूगल Admob क्या है हिंदी में , गूगल AdMob अकाउंट कैसे बनाये, गूगल AdMob से एप्लीकेशन मोनेटाइज कैसे करे, Google Admob काम कैसे करता है,
गूगल AdMob से अधिक कमाई कैसे करे, एंड्राइड एप्लीकेशन कैसे बनाए, गूगल AdMob से पैसे कैसे कमाए के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Google Admob Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…