Affiliate Marketing Kya Hai? – एफिलिएट मार्केटिंग क्या है हिंदी मे
Affiliate Marketing एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसमे इंटरनेट का उपयोग करके आप किसी कंपनी या बिज़नेस के प्रोडक्ट को प्रमोट करके सेल करते है जिसके बाद आपको आपके द्वारा सेल होने वाले प्रोडक्ट्स पर कुछ कमीशन दिया जाता है
लेकिन इस प्रोसेस में आप अपना एफिलिएट लिंक क्रिएट करके लोगो को उस लिंक के द्वारा प्रोडक्ट खरीदने की सलाह देते है जिसके बाद उस लिंक के द्वारा सेल होने वाले प्रोडक्ट पर आपको कमीशन मिलता है
आजकल इंटरनेट पर मार्किट में ऐसे बहुत सारी कंपनी है जोकि एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने का ऑप्शन देती है क्योकि इससे इन सभी बिज़नेस की सेल बढ़ती है
किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद ही आप इसके एफिलिएट लिंक को क्रिएट कर सकते है
इसके बाद आप अपने इस लिंक को ब्लॉग, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, यूट्यूब चैनल आदि पर शेयर करके लोगो को उस लिंक के द्वारा प्रोडक्ट खरीदने के लिए कह सकते है यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही किया जाता है
आजकल यह तरीका एक बेहतर इनकम Generate करने का एक बेहतर तरीका हो सकता है सभी Youtubers अपने एफिलिएट लिंक्स को अपनी Videos के डिस्क्रिप्शन में देते है एफिलिएट मार्केटिंग की बेस्ट टर्म्स क्या है?
Affiliate Marketing Important Terms Kya Hai?
एफिलिएट मार्केटिंग में कुछ महत्वपूर्ण टर्म्स होती है जैसे –
एफिलिएटप्रोग्राम व एफिलिएटलिंक – इसमें Affiliate Marketing का प्रोग्राम आता है जिसमे आप किसी अन्य बिज़नेस के प्रोडक्ट्स को बेचते है और जिस लिंक के माध्यम से यूजर उस प्रोडक्ट को खरीदते है वह एफिलिएट लिंक होता है
High Ticket प्रोडक्ट व Low Ticket Product – जिन प्रोडक्ट्स या सर्विस पर 20% से अधिक का कमीशन होता है वह प्रोडक्ट्स High Ticket प्रोडक्ट्स कहलाते है
ठीक इसी प्रकार जिन कंपनी के प्रोडक्ट्स व सर्विसेज पर 20% से कम का कमीशन होता है वह प्रोडक्ट्स Low Ticket प्रोडक्ट्स कहलाते है
Affiliate Marketing Start Kaise Kare? – एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे?
एफिलिएट मार्केटिंग को स्टार्ट या शुरू करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे आपको बेस्ट एफिलिएट ब्लॉग Niche चुनना है इसमें आपको जिस भी केटेगरी में इंटरेस्ट है आप उससे सम्बंधित प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते है
- इसके बाद आपको अपने Blog Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट्स के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है क्योकि आप उसी से सम्बंधित प्रोडक्ट को प्रमोट करते है ( प्रमोट करने के लिए आप ब्लॉग, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब चैनल, फेसबुक, आदि का उपयोग कर सकते है )
- अब आपको जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना है उसका एफिलिएट लिंक बनाना है क्योकि जब इस लिंक से लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तभी आपको कमीशन मिलेगा इसीलिए अधिक ट्रैफिक से आपके प्रोडक्ट को अधिक लोग खरीदेंगे
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते है?
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ऑनलाइन प्रमोट करते है जिसके लिए आपके पास ऑनलाइन प्रॉपर्टी
जैसे – ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक पेज व ग्रुप्स, टेलीग्राम ग्रुप, व्हाट्सप्प ग्रुप्स आदि होना अनिवार्य है
एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन कितना मिलता है?
यह अलग अलग कंपनी के प्रोडक्ट्स पर निर्भर करता है क्योकि ज्यादा कीमत वाले प्रोडक्ट पर आपको अधिक कमीशन मिलता है इसीलिए आप जैसे प्रोडक्ट को प्रमोट करते है आप उसी के अनुसार कमीशन प्राप्त करते है
उदहारण के लिए, अगर आपके इंस्ट्राग्राम या फेसबुक पर 5000 FOLLOWERS है तो आप Affiliate Marketing करके 10000 रुपए महीना कमा सकते है आज ऐसे बहुत सारे लोग है
जोकि Affiliate Marketing करके 30,000 से 1,00,000 रुपए महीना कमा रहे है
लेकिन Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपके पास एक हाई follower वाला सोशल मीडिया अकाउंट, व्हाट्सप्प ग्रुप्स, ब्लॉग या YouTube चैनल जरूर होना चाहिए क्योकि जब आपके पास ऑडियंस होगी
तो आप उसको वैल्यू प्रोडक्ट Suggest करके पैसे कमा सकते है ऐसे में आज के Affiliate Marketing के ज़माने में Amazon के एफिलिएट प्रोग्राम का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है क्योकि यह भारत में एक बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम वेबसाइट है
Best Affiliate Marketing Website in Hindi? – 12 Best Affiliate Program in Hindi?
आज भारत ( इंडिया ) मार्किट में बहुत सारे पॉपुलर ( लोकप्रिय ) एफिलिएट प्रोग्राम मौजूद है जिनके बारे में नीचे बताया गया है यह Best Affiliate Program in Hindi की लिस्ट में आते है
- Amazon Affiliate Program
- Hostinger Affiliate Program
- BlueHost Affiliate Program
- Cloudways Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- Godaddy Affiliate Program
- Bigrock Affiliate Program
- Clickbank Affiliate Program
- Shopclues Affiliate Program
- SEMrush Affiliate Program
- Commission Junction Affiliate Program
- eBay Affiliate Program
यह सभी इंडिया में बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम है आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है लेकिन आपको अपने अनुसार प्रोडक्ट की केटेगरी को चुनना है आप अपने Niche के अनुसार यह चुन सकते है
चलिए अब हम Affiliate Marketing in Hindi के बारे में जान लेते है
Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye?
अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है जिसके लिए आप अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर विजिट करके अपना अकाउंट बनाते है
जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक को क्रिएट करते है जिसके बाद आप अपने इस लिंक को अपने ब्लॉग पर आर्टिकल में, यूट्यूब वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में, सोशल मीडिया पर शेयर करके,
सोशल ग्रुप्स पर शेयर करके, फेसबुक पेज पर शेयर करके अपना कमीशन बना सकते है
आप अमेज़न के Affiliate Marketing को ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते है – क्लिक करे
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर विजिट करना है जिसके बाद आप यहाँ Amazon अकाउंट को लॉग-इन करते है जिसके बाद आप सामने आने वाले फॉर्म को भरकर इस अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है
- इसके बाद आपको अपने अमेज़न एफिलिएट अकाउंट को खोलकर जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना है उसका एफिलिएट लिंक बना लेते है जिसके बाद आप इस लिंक को लोगो को शेयर कर सकते है
बस इतना काम करने के बाद आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट करके अमेज़न Affiliate Marketing करते है
Read More Articles:-
- पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
- BHIM से पैसे कैसे कमाए
- हर दिन 500, 1000, 5000 से लाख लाखो पैसे कमाए?
- डेली कमाएं $ में कमायें
- एक दिन में एक लाख कैसे कमायें?
- मेटा फ़ोर्स से करोड़पति कैसे बने?
- मेटा फ़ोर्स फुल प्रजेक्ट प्लान?
- मेटा फ़ोर्स से लखपति कैसे बनें?
- फोर्सेज बिजनेस क्या है?
- दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?
FAQ
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
अगर आप अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो इसमें आपका लगभग 6 – 12 महीनो का समय लग सकता है क्योकि इतने समय बाद आप अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से कमाई करना शुरू कर सकते है
क्या मैं एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकता हूं?
हाँ, आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास ऑडियंस होनी जरुरी है जिससे कि आप अपनी ऑडियंस को वैल्यू प्रोडक्ट Suggest करके एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमा सके
क्या बिना वेबसाइट के भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं?
हाँ, यह संभव है आप बिना वेबसाइट/ब्लॉग के भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है जिसके लिए आप यूट्यूब चैनल, फेसबुक ग्रुप्स, सोशल मीडिया अकाउंट, टेलीग्राम ग्रुप, व्हाट्सप्प ग्रुप आदि का सहारा ले सकते है
बिना पैसे के affiliate marketing कैसे शुरू करें हिंदी में?
बिना पैसे के Affiliate Marketing आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर कर सकते है जिसके लिए आप केवल 600 रुपए में एक टॉप लेवल डोमेन खरीदकर Blogger.Com का उपयोग करके ब्लॉग बना सकते है जिस पर आप अपना कंटेंट पब्लिश कर सकते है
एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से असीमित पैसे कमा सकते है क्योकि आजकल ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि एफिलिएट मार्केटिंग करके ₹30,000 से ₹1,00,000 महीना कमा रहे है
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे की जाती है?
आप एफिलिएट मार्केटिंग को किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके उसको सेल कराते है जिसके लिए आप इस प्रोडक्ट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करे इसका लिंक क्रिएट करते है
क्योकि इसी लिंक को आप जगह जगह शेयर करते है जिसके बाद आपको इस पर तय कमीशन मिलता है
आज ही एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?
आज ही Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा जिसके बाद आप इन अकाउंट के माध्यम से अपना एफिलिएट लिंक बना सकते है
जिसको आप अपने सोशल मीडिया ग्रुप्स, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल आदि पर लोगो के साथ साझा कर सकते है जिसके बाद जब लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट्स को खरीदते है
तो आपके एफिलिएट अकाउंट में आपका कमीशन आ जाता है जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है
क्या फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं?
हाँ, आप फ्री में Blogger.Com पर अपना ब्लॉग बनाकर Affiliate Marketing शुरू कर सकते है जिसके लिए आप Blogspot.Com के डोमेन पर अपना ब्लॉग बना सकते है या आप फ्री में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते है
इसके अलावा भी आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप, फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, इंस्ट्राग्राम अकाउंट, टेलीग्राम ग्रुप आदि बना सकते है
Affiliate बनने के क्या फायदे हैं?
एफिलिएट मार्केटिंग करके एफिलिएट बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप Affiliate Marketing करके घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाते है जिसके कारण आपको कही पर जाने की जरुरत नहीं पड़ती है और इसमें आप अपने अनुसार काम करते है आपका कोई बॉस नहीं होता है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye, एफिलिएट मार्केटिंग क्या है हिंदी में, एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते है,
एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन कितना मिलता है आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Affiliate Marketing के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Website Se Paise Kaise Kamaye? 21 Ways Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Teen Patti Game Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 1 Lakh/Month ) Best Guide » NS Article
Pingback: Josh App Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 50000/Month ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Micro Niche Blog Kya Hai, कैसे बनाए, 20 Best Micro Niche Blog Idea In Hindi » NS Article
Pingback: Typing Se Paise Kaise Kamaye? 11 Best Ways Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Best WordPress Newspaper Theme In Hindi? 22 Best News Website Themes 2023 » NS Article