Airtel Sim Block Kaise Kare: – आ गए सभी एयरटेल यूजर? ऑनलाइन सिम कैसे बंद करे? क्या आप अपना एयरटेल सिम ब्लॉक कैसे करे? के बारे में जानना चाहते है क्योकि आजकल इंटरनेट का जमाना है
ऐसे में लगभग हर व्यक्ति मोबाइल ( स्मार्टफोन ) का उपयोग करता है ऐसे में हर मोबाइल फ़ोन को चलाने के लिए सिम की जरुरत पड़ती है ऐसे में आज मार्किट में Jio, एयरटेल, BSNL, Idea, Vi आदि टेलीकॉम कंपनी उपलब्ध है
जोकि सिम बनती है भारत में लोग अपने इंटरेस्ट व सुविधा के अनुसार अपने मोबाइल डिवाइस में सिम डालते है
जब लोगो का मोबाइल कही खो जाता है तो ऐसे में उनके सिम का गलत उपयोग होना, कोई क़ानूनी समस्या आना जैसी समस्या आती है ऐसे में जब तक आप अपना मोबाइल सिम बंद ( ब्लॉक ) नहीं करा देते है तब तक आपका खतरा बना रहता है
लेकिन आज के लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको अपने मोबाइल या सिम के खो जाने के बाद डारने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि आज ऐसे तरीके उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन सिम ब्लॉक कर सकते है
अथार्थ आप घर बैठकर अपने एयरटेल सिम को ब्लॉक कर सकते है कुछ लोग ऐसे है जोकि सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि Sim Band Kaise Kare ( सिम बंद ( ब्लॉक ) कैसे करे?. चलिए अब हम Sim Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है
Sim Kya Hai in Hindi? – सिम क्या है हिंदी में
“सिम” यह एक एकीकृत परिपथ ( Integrated circui ) होता है जिसका उपयोग मोबाइल डिवाइस में IMSI जोकि एक सर्विस सब्सक्राइबर Key होती है की मदत से स्टोर करने के लिए किया जाता है
यह एक मोबाइल फ़ोन को दूसरे मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट करने के लिए मुख्य रूप से उपयोग में लाया जाता है इसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति से कॉन्टेक्ट करने के लिए उससे Call ( कॉल ) पर जुड़ सकते है
जिसके बाद आप वीडियो व वौइस् कॉल करके उस व्यक्ति से संपर्क कर सकते है सिम का उपयोग मोबाइल डिवाइस में इंटरनेट डाटा का उपयोग करने के लिए भी किया जाता है जोकि हर व्यक्ति को इंटरनेट के माध्यम से टेक्नोलॉजी से जुड़ने का मौका देता है
- जिओ सिम में DND सर्विस कैसे करे?
- Airtel बैलेंस कैसे चेक करे?
- गूगल मेरा जन्मदिन कब है? बताओ?
- गूगल टाइम कितना हुआ है? बताओ?
सिम की फुल फॉर्म “Subscriber Identity Module” होती है आज के समय में सिम दो पकार के होते है जैसे –
- Prepaid Sim ( प्रीपेड सिम )
- Postpaid Sim ( पोस्टपेड सिम )
Airtel Sim Block Kaise Kare? – Online Sim Kaise Band Kare?
आज सिम को बंद करने के लिए कई तरीके उपलब्ध है जिन सभी के बारे में इस लेख में नितिन सोनी के द्वारा बताया जायेगा लेकिन हम ऑनलाइन Airtel सिम को ब्लॉक कर सकते है जिसका प्रोसेस बहुत आसान होता है
इसके लिए आप उस टेलीकॉम ( सिम ) कंपनी के Customer Care का उपयोग कर सकते है क्योकि यह एक बेस्ट व जल्द सिम बंद करने के लिए अच्छा तरीका है ऐसे में उदहारण के लिए,
Jio सिम को कस्टमर केयर के माध्यम से बंद करने के लिए आप 198 या 121 पर call ( कॉल ) करते है जिसके बाद आप इस पर इनफार्मेशन देकर अपने मोबाइल नंबर को ब्लॉक ( बंद ) करा सकते है
ऐसे में दूसरा सबसे बेस्ट सिम ब्लॉक कराने का तरीका ( Online Sim Band ) करने का तरीका है
सिम बंद करने के लिए आपको किन महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरुरत है?
जब आप अपने सिम को बंद करते है तो आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है जैसे –
- आधार कार्ड ( जिस व्यक्ति के नाम पर सिम है उसका आधार कार्ड )
- सबसे लास्ट ( Last ) रिचार्ज इस सिम में कितने का हुआ
- सिम किस व्यक्ति के नाम पर है
- सिम बंद करने के क्या कारण है ( कोई दो कारण )
अपना सिम क्यों बंद करे? – Apna Sim Kyo Block Kare?
अपने सिम को बंद या ब्लॉक करने के कई कारण हो सकते है जैसे –
- सिम का टूथ जाना या सिम का सही प्रकार से काम न करना इस कारण से भी काम कभी कभी अपने सिम को ब्लॉक या बंद करा देते है
- मोबाइल फ़ोन का चोरी हो जाना क्योकि ऐसे में हमें सिम का गलत उपयोग होने का खतरा रहता है
- एक से ज्यादा सिम का होना यह आजकल हर किसी के साथ होता है क्योकि हमारे पास कई मोबाइल सिम होते है तो ऐसे में हम अपने कुछ सिम को ब्लॉक कराते है जिससे हमे उस सिम में डबल-डबल रिचार्ज न करना पड़े
Jio Sim Band Kaise Kare? – Jio Sim Block Kaise Kare?
क्योकि आजकल भारत में लोग सबसे अधिक जिओ के सिम का उपयोग अपने मोबाइल मे करते है ऐसे में यह भारत में नंबर १ टेलीकॉम कंपनी है इस अधिक उपयोग होने का कारण यह है कि इसकेरिचार्ज ऑफर अन्य सिम कंपनी की तुलना में सस्ते होते है
लेकिन किसी कारण से आप अपने Jio सिम को मुख्य रूप से दो तरीको से ब्लॉक या बंद कर सकते है
- ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Jio सिम ब्लॉक करना
- कस्टमर केयर के माध्यम से Jio सिम ब्लॉक करना
ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Jio सिम ब्लॉक करना
आप अपने Jio Sim को Online Band करने के लिए या Deactivate करने के लिए Jio वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जोकि बहुत आसान काम है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल डिवाइस के ब्राउज़र में Jio लिखकर Jio.Com पर विजिट करते है जिसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से यहाँ पर लॉग-इन करते है
- अब इसके बाद आप Setting के आइकॉन पर क्लिक करके Suspend & Resume पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Suspend के बटन को दबाते है बस इतना काम करने के बाद आपके Jio सिम को ब्लॉक ( बंद ) कर दिया जाता है
Note – इस प्रोसेस को करने के बाद आप अपने इस सिम को दुबारा एक्टिवेट भी कर सकते है बस इसके लिए आपको Resume के बटन को दबाना है इसीलिए इस तरीके का उपयोग करके आप अपने जिओ सिम को दुबारा चालू भी कर सकते है
कस्टमर केयर के माध्यम से Jio सिम ब्लॉक करना
यह भी अपने Jio सिम को ब्लॉक करने का एक बेस्ट तरीका है क्योकि इसमें आप बस अपने सिम से Jio Customer Care पर कॉल करना है जिसके लिए आप 198 या 121 पर कॉल ( Call ) करते है
इसके बाद आप जिओ के कस्टमर सपोर्ट व्यक्ति ( एग्जीक्यूटिव ) से बात करके अपने सिम को ब्लॉक करने का कारण, सिम की जरुरी डिटेल्स सही देनी है जिसके बाद कंपनी की तरफ से आपके Jio सिम को बंद ( ब्लॉक ) कर दिया जाता है
Note – इसी प्रकार आप 198 या 121 पर कॉल ( Call ) करके अपने इस सिम को दुबारा Activate भी कर सकते है लेकिन ध्यान रहे कस्टमर केयर पर बताये जाने वाली सभी इनफार्मेशन आपको सही बतानी है नहीं तो आपके सिम कार्ड को ब्लॉक नहीं किया जायेगा
चलिए अब हम BSNL Sim Block Kaise Kare या BSNL Sim Band Kaise Kare के बारे में जान लेते है
BSNL Sim Block Kaise Kare? – BSNL Sim Band Kaise Kare?
आप अपने BSNL सिम को बंद करने के लिए आप सबसे पहले 1503 या 1800_180 _1503 के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते है जिसके बाद आप BSNL कंपनी के सपोर्ट व्यक्ति से बात करके,
अपनी BSNL सिम की डिटेल्स व BSNL सिम को ब्लॉक करने का कारण बताकर सिम ब्लॉक करा सकते है चलिए अब हम Vi Sim Block Kaise Kare या Vi Sim Band Kaise Kare के बारे में जान लेते है
Vi Sim Block Kaise Kare? – Vi Sim Band Kaise Kare?
Vi सिम को ब्लॉक कैसे करे? आप अपने Vi सिम को कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके बंद करा सकते है जिसके लिए आप सबसे पहले अपने नंबर से 199 पर कॉल करते है
जिसके बाद आप Vi अधिकारी ( एग्जीक्यूटिव ) से बात करके अपने सिम को ब्लॉक करने का कारण अपने सिम की जरुरी डिटेल्स सही बताकर उसको कंपनी से ब्लॉक करा सकते है आप ऐसे ही अपने Vi सिम को दुबारा कॉल करके Activate करा सकते है
लेकिन आपको कस्टमर केयर पर पूछी गई सभी इनफार्मेशन सही बतानी है नहीं तो आपके नंबर को Activate या Deactivate नहीं किया जायेगा चलिए अब हम Airtel Sim Block Kaise Kare के बारे में जान लेते है
Airtel Sim Block Kaise Kare? – Airtel Sim Band Kaise Kare?
एयरटेल सिम को ब्लॉक करने के आज कई तरीके उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप अपने एयरटेल के सिम को आसानी से ब्लॉक कर सकते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है
- कस्टमर केयर के माध्यम से Airtel सिम ब्लॉक करे
- Airtel स्टोर के माध्यम से सिम ब्लॉक करे
- Airtel Thanks ऐप से Airtel सिम बंद करे
- ईमेल के माध्यम से Airtel सिम बंद करे
एयरटेल स्टोर के माध्यम से सिम ब्लॉक करे
आप अपने Airtel सिम ( Airtel Sim ) को ब्लॉक करने के लिए अपनी लोकेशन के नजदीकी Airtel Store पर जाकर अपने सिम को ब्लॉक या बंद करा सकते है लेकिन यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड व बिजली बिल, लेकर जाना है
कस्टमर केयर के माध्यम से एयरटेल सिम ब्लॉक करे
अपने एयरटेल सिम ब्लॉक कैसे करे? इसके लिए आप अपने Airtel नंबर से कस्टमर केयर नंबर पर बात कर सकते है इसके लिए आप सबसे पहले 198 या 121 पर call ( कॉल ) करते है इसके अलावा आप 9849098490 या 1800 103 4444 पर भी कॉल कर सकते है
जिसके बाद आप Airtel सपोर्ट एग्जीक्यूटिव ( व्यक्ति ) से बात करके अपने सिम की सही डिटेल्स व बंद या ब्लॉक करने का कारण बताकर अपने Airtel सिम को ब्लॉक करा सकते है बस इसके बाद कंपनी के द्वारा आपके एयरटेल सिम को ब्लॉक कर दिया जायेगा
Note – आप इसी प्रोसेस के माध्यम से अपने एयरटेल सिम को दुबारा Activate करा सकते है लेकिन ध्यान रहे कस्टमर केयर पर बताये जाने वाली सभी इनफार्मेशन आपको सही बतानी है नहीं तो आपके सिम कार्ड को ब्लॉक नहीं किया जायेगा
Airtel Thanks ऐप से एयरटेल सिम बंद करे
आप अपने Airtel सिम को Airtel Thanks App के जरिये भी ब्लॉक या बंद कर सकते है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Airtel थैंक्स ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है
- जिसके बाद आप इसमें Help में जाते है अब आप इसके Live Chat ऑप्शन में जाकर अपने सिम को ब्लॉक करा सकते है
ईमेल के माध्यम से एयरटेल सिम बंद करे
आप अपने Airtel सिम को ईमेल के माध्यम से भी आसानी से बंद या ब्लॉक कर सकते है इसके लिए बस आपको 121@in.airtel.com पर ईमेल भेजना है जिसमे आप अपने सिम को ब्लॉक करने का कारण बता सकते है
जिसके बाद कंपनी के माध्यम से आपको सपोर्ट मेल जल्द से जल्द आता है इसी तरह आप लगभग हर टेलीकॉम कंपनी के सिम को ब्लॉक या बंद करा सकते है
Vi, BSNL, एयरटेल, Idea, Jio सभी कंपनी के सिम को आप कस्टमर केयर पर कॉल करके बंद या ब्लॉक करा सकते है लेकिन आपको सही कस्टमर केयर कंपनी के नंबर का जरूर पता होना चाहिए
Note – अगर आप किसी अन्य व्यक्ति के सिम को ब्लॉक करते है तो ऐसे में आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है इसीलिए ऐसा न करे
Read More Articles: –
- ज्यादा सोने से क्या होता है?
- चालाकी से बात करने का तरीका?
- गूगल मुझे पैसे दो? गूगल मुझे पैसे चाहिए?
- किसी के दिमाग को कंट्रोल कैसे करें?
- कौनसी फिल्में चल रही है?
FAQ
किसी भी सिम को कैसे बंद करें?
किसी भी सिम को बंद करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 198, या 121 पर कॉल करके टेलीकॉम कंपनी के सिम को बंद करा सकते है लेकिन इसके लिए आप उस टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर नंबर के नंबर का पता होना चाहिए
मैं अपना फोन नंबर कैसे बंद कर सकता हूं?
अपने फ़ोन नंबर को आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके उस नंबर को बंद करा सकते है इसके लिए बस आपको टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है और अपने फ़ोन नंबर को बंद कराने का कारण, व सिम से सम्बंधित जानकारी सही बतानी है
जिसके बाद आप अपने सिम को बंद या ब्लॉक करा सकते है लेकिन अगर आपने पूछी जाने वाली जानकारी गलत बताई तो आपके सिम को बंद नहीं किया जाता है क्योकि जानकारी पूछकर कस्टमर केयर पर आपको वेरीफाई किया जाता है
एयरटेल की सिम बंद करवाने के लिए क्या करें?
आप अपने Airtel के सिम को नजदीकी Airtel Store पर जाकर, कस्टमर केयर नंबर 121 पर call ( कॉल ) करके, Airtel थैंक्स ऐप का उपयोग करके, या 121@in.airtel.com पर ईमेल भेज कर अपने Airtel सिम को ब्लॉक करा सकते है
मैं अपना एयरटेल सिम कैसे रद्द कर सकता हूं?
एयरटेल सिम को रद्द कैसे करे? इसके लिए आप अपने सिम के लिए 121@in.airtel.com पर एक ईमेल भेज कर अपने Airtel सिम को रद्द करा सकते है या आप 800-103-0405 हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है
सिम कितने दिन में बंद हो जाती है?
सिम को बंद करने में केवल 24 घंटो अथार्थ 1 दिन का समय लगता है क्योकि दूरसंचार विभाग ( DoT) ने यह नियम बनाया है कि नया सिम 24 एक्टिवेट होने के 24 घंटे तक बंद रहेगा
एयरटेल की सिम बंद करने के लिए कौन सा नंबर?
आप Airtel सिम को बंद करने के लिए 198 या 121 पर कॉल कर सकते है बस आपको उस सिम के लास्ट रिचार्ज की डिटेल व सिम बंद करने का कारण बताना है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Airtel Sim Block Kaise Kare, सिम क्या है हिंदी में, सिम बंद करने के लिए आपको किन महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरुरत है, अपना सिम क्यों बंद करे, Jio सिम ब्लॉक कैसे करे, BSNL सिम ब्लॉक कैसे करे,
Vi सिम ब्लॉक कैसे करे, Airtel सिम ब्लॉक कैसे करे, सिम ब्लॉक करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Airtel Sim Block Kaise Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Hostinger Hosting Review In Hindi? Free Domain Best Complete Guide 2023 » NS Article
Sim kho gaya hai is liya mera number band. Karo do please 7398690764
ठीक है, मुझे आपकी मदत करके ख़ुशी होगी
Pingback: 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं : 1 फुट में कितने इंच होते हैं | 20 Feet Mein Kitne Inch Hote Hain