Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye : – आ गए सभी लोग? Amazon Flex क्या है? Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए? Amazon का नाम हर कोई व्यक्ति जानता है क्योकि यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय E – Commerce कंपनी है जिसका उपयोग पूरी दुनिया के लोग उपयोग करते है
आज के समय में अमेज़न के भारत में बहुत सारे एसोसिएट मोजूद है हर व्यक्ति अमेज़न का एसोसिएट बन सकता है इसमें आप अपने मोबाइल से घर बेठे काम कर सकते है यही कारण है कि यह पार्ट टाइम इनकम करने का एक बेहतर तरीका है
अमेज़न के इस Amazon Flex से लगभग हर कोई मनुष्य जुड़ना चाहता है अमेज़न की इस ई कॉमर्स वेबसाइट से हर कोई आजकल ऑनलाइन शौपिंग करता है इसीलिए अमेज़न ने Amazon Flex के प्रोग्राम को शुरू किया इसमें बस आपको केवल एक बाइक की जरुरत है
जिसके बाद आप पार्ट टाइम में यह काम कर सकते है इसीलिए आज NS Article में आपको Amazon Flex के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी चलिए अब हम Amazon Flex Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है –
Amazon Flex Kya Hai in Hindi? | अमेज़न फ्लेक्स क्या है हिंदी में
“अमेज़न फ्लेक्स” यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय ई कम्पनी अमेज़न की Products Delivery Service है जिसमे अगर आपके पास एक बाइक है तो आप पार्ट टाइम काम कर सकते है क्योकि इसमें आप अमेज़न के प्रोडक्ट को डिलीवर करते है जिसमे अमेज़न 120 से 140 रूपए पैसे देता है
इसके साथ आप इस काम को करने के लिए अपने अनुसार समय तय कर सकते है अमेज़न कंपनी ने अपने डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए यह Amazon Flex हाल ही में भारत में शुरू किया गया है स्टूडेंट के लिए यह प्रोग्राम पार्ट टाइम काम करने के लिए एकदम बेस्ट है
अमेज़न फ्लेक्स का उद्देश्य क्या होता है?
Amazon Flex का उद्देश्य मुख्य रूप से भारत में अपनी ई कॉमर्स कंपनी की डिलेवरी प्रोसेस को बेहतर बनाकर उसमे तेजी लाना है इसके साथ यह प्रोग्राम भारत में लोगो को बेरोजगारी से बचाता है
हम अमेज़न फ्लेक्स से कितने पैसे कमा सकते है?
यह प्रोग्राम आपको लगभग हर घंटे के ₹150 तक देता है जिसके बाद आपकी कमाई आपके इस प्रोग्राम को समय देने के ऊपर निर्भर करती है क्योकि इस प्रोग्राम में आपको केवल डिलेवरी होने पर ही पैसे दिए जाते है जिसके बाद आपके कमाई आपके बैंक अकाउंट में अमेज़न कंपनी की तरफ से आती है
अगर आप अपने दिन के रोजाना लगभग 4 घंटे अमेज़न डिलेवरी को देते है तो ऐसे में आप हर महीने लगभग ₹12000 से ₹15000 तक की कमाई कर सकते है जिसके बाद हर बुधवार को पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते है
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम बीमा क्या होता है?
Amazon Flex प्रोग्राम बीमा एक तरह का insurance है जिसमे अमेज़न के हर डिलेवरी करने वाले व्यक्ति को बीमा का लाभ दिया जाता है जिसमे दुर्घटनाग्रस्त या मृत्यु होने के बाद आपको बीमा का लाभ मिलता है लेकिन इसमें वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पैसे नहीं मिलते है
लेकिन अगर डिलेवरी व्यक्ति को ₹500000 तक का बीमा मिल सकता है
Amazon Flex Ke Fayde Kya Hai? | अमेज़न फ्लेक्स के लाभ क्या होते है?
अमेज़न फ्लेक्स के लाभ निमंलिखित होते है जैसे –
- आप अमेज़न फ्लेक्स के प्रोग्राम में काम करते है तो आप इसमें प्रति घंटा ₹140 रुपए तक की कमाई कर सकते है
- इसमें आपके कमाए हुए हर पैसे को अमेज़न कंपनी हर बुधवार को सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करती है
- आप Amazon Flex में अपने रोजाना 5 घंटे देते है तो आप हर महीने ₹15000 तक की कमाई कर सकते है
- आप Amazon Flex प्रोग्राम में अपने अनुसार काम करने का समय तय कर सकते है इसके साथ यह अमेज़न फ्लेक्स स्टूडेंट के लिए एक बहुत बेस्ट चॉइस है
- इस काम को करने पर अगर आपको मृत्यु या दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है तो आपको ₹500000 तक का बीमा मिलता है
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम की योग्यताए क्या है? | अमेज़न फ्लेक्स को Join करने के लिए क्या क्या जरुरी है?
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम की योग्यताए निमंलिखित है जैसे –
- इस Amazon Flex को ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी जरुरी होती है आपके पास एक बैंक अकाउंट और PAN कार्ड होना जरुरी है
- आपके पास एक 2 व्हीलर वाहन होना बहुत जरुरी है जिसके सम्पूर्ण कागज होने चाहिए जैसे – प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, गाड़ी का वैलिड, insurance आदि
- इस Amazon Flex के लिए आपके पास एक स्मार्टफ़ोन होना बहुत जरुरी है जो 2GB RAM होना बहुत महत्वपूर्ण है और आपके इस एंड्राइड फ़ोन का एंड्राइड वर्शन 6.0 से ऊपर होना बहुत जरुरी होता है
- आपके मोबाइल में जीपीएस, वॉइस कॉल, सिम, कैमरा फ्लैश, डाटा कनेक्टिविटी आदि होना बहुत जरुरी होता है इसके साथ इसमें आपका Background वेरिफिकेशन भी होता है
Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye? | अमेज़न फ्लेक्स से पैसे कैसे कमाए?
Amazon Flex से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप को रजिस्टर करना होगा इसके साथ आप यह भी चुन सकते है कि आप किस समय डिलेवरी करना चाहते है किस एरिया में आपको डिलेवरी करनी है जिसके बाद आपको इस आर्डर को डिलीवरी स्टेशन से Pick करना होगा
फिर आप आर्डर को कस्टमर तक पहुचाते है अगर आप अपने सभी Undelivered आर्डर को और आप Cash On delivered में आने वाले कॅश को डिलीवरी स्टेशन पर जमा करा देते है
अमेज़न फ्लेक्स को Join कैसे करे? | अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के लिए अप्लाई कैसे करे?
अमेज़न फ्लेक्स को Join करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ब्राउज़र के माध्यम से flex.amazon.in पर विजिट करना है और अपनी प्रोफाइल बनाते है जिसमे आप अपनी कुछ महत्वपूर्ण पर्सनल इनफार्मेशन को भरते है
- जिसमे आप First Name, Last Name, City Name, Area pin Code, Mobile Number, Email ID भरते है
- इसके बाद आप अपने वाहन की इनफार्मेशन नीचे देते है यहाँ पर आप दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, चार पहिया वाहन आदि का चुनाव कर सकते है जिसके बाद आप GET The App पर क्लिक करते है फिर आप नीचे दिए हुए Download Link पर क्लिक करते है
- इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल डिवाइस में Install हो जाती है जिसके बाद इस एप्लीकेशन में आप अपने अकाउंट को लॉग इन करते है
- इसके बाद आप अपने अनुसार डिलेवरी एरिया को चुन सकते है अब आप यहाँ पर अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरते है जिसमे Pan Card, अकाउंट नम्बर, लाइसेंस नंबर आदि की जरुरत होती है इसके बाद आप Continue पर क्लिक करते है
- इसके बाद आप अमेज़न फ्लेक्स की कुछ Terms & Condition को आप Allow करते है
- जिसके बाद आप नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अबाउट यू के पेज में कुछ बेसिक डिटेल्स भरते है अब आप Continue पर क्लिक करते है जिसके बाद आपका बैकग्राउंड वेरिफिकेशन किया जाता है
Amazon Flex Ka Upyog Kaise Kare? | अमेज़न फ्लेक्स का उपयोग कैसे करे?
अमेज़न फ्लेक्स का उपयोग करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसका उपयोग करने से पहले आपको सबसे पहले अपने अनुसार वह एरिया चुनना है जहां पर आप आसानी से डिलेवरी कर सकते है
- इसके बाद आप उस टाइम को चुनते है जिस टाइम में आप डिलेवरी करना चाहते है जब आप फ्री होते है आप यह काम कर सकते है
- जिसके बाद आपके इस एप्लीकेशन में उसी समय पर डिलेवरी की डिटेल्स भेजी जाती है फिर आप Delivery स्टेशन से प्रोडक्ट रिसीव करके कस्टमर तक पहुचाते है
Read More Articles: –
- Anpadh Log Paise Kaise Kamaye Best Ways Full Guide in Hindi
- Kam Lagat Me Business in Hindi? बेस्ट 21 तरीके बिज़नेस में लगाए कम लागत Best Guide
- Lockdown Me Paise Kaise Kamaye? ( Earn 100000/Month ) 13 Ways Best Guide
- Junglee Rummy App Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Sabse Jyada Kamai Wala Business? 20 Best Business Ideas Best Complete Guide
- Shopping App Se Paise Kaise Kamaye? ( कमाए 1 लाख/ मंथ ) Best Guide
- Social Media Se Paise Kaise kamaye? 14 Ways Best Complete Guide
- Sports Betting Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Teen Patti Game Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 1 Lakh/Month ) Best Guide
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye? ( Best Complete Guide
- Trading Se Paise Kaise Kamaye? ( 100000/Month ) Best Complete Guide
- Upstox Se Paise Kaise Kamaye? कमाए लाखो रुपए हर महीने Best Guide
- Quora Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 50000/Month ) 12 Ways Best Guide
- Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide
- Ludo Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2023 Best Earning App Complete Guide
- Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? ( 80 हजार रुपए ) Best Guide
- Media Net Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
FAQ
अमेज़न फ्लेक्स से कितना कमाया जा सकता है?
Amazon Flex से आप हर घंटे ₹140 की कमाई कर सकते है जिसके बाद आप जितना अधिक समय इसमें देते है आपको उतनी अधिक कमाई होती है
मैं अमेज़न फ्लेक्स से कितना पैसा कमा सकता हूँ?
आप Amazon Flex से हर महीने लगभग 12000 से 15000 रुपए की कमाई कर सकते है
अमेज़न फ्लेक्स के कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Amazon Flex का कस्टमर केयर नंबर 022 43518017 हैं
अमेज़न फ्लेक्स की शुरुआत कब और कहाँ हुई थी?
Amazon Flex की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में वर्ष 2015 में हुई थी
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के अंतर्गत इंश्योरेंस का क्या प्रावधान है?
Amazon Flex प्रोग्राम के इंश्योरेंस के अनुसार अगर डिलेवरी व्यक्ति की डिलेवरी के समय में गंभीर दुर्घटनाग्रस्त या मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उस डिलेवरी व्यक्ति को लगभग 5 लाख का इंश्योरेंस क्लेम दिया जाता है
लेकिन अगर आपके डिलेवरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता है तो उसके लिए यह इंश्योरेंस नहीं होता है
अमेज़न फ्लेक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करे?
Amazon Flex एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप Amazon Flex की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है जिसके बाद आप इसके ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है
अमेज़न फ्लेक्स का उद्देश्य क्या है?
Amazon Flex का उद्देश्य मुख्य रूप से भारत में अपनी ई कॉमर्स कंपनी की डिलेवरी प्रोसेस को बेहतर बनाकर उसमे तेजी लाना है इसके साथ यह प्रोग्राम भारत में लोगो को बेरोजगारी से बचाता है
अमेजॉन के फ्लेक्स प्रोग्राम के तहत पैसे किस तरह मिलते हैं?
अमेज़न के Amazon Flex प्रोग्राम के अनुसार अगर आप डिलेवरी कार्य करते है तो ऐसे में आपके द्वारा कमाए जाने वाले पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में हर बुधवार को ट्रान्सफर कर दिए जाते है
इस प्रोग्राम के अंतर्गत जॉब करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
इस Amazon Flex के लिए आपके पास एक बाइक जिसके सभी यातायात के नियम के अनुसार जरुरी डॉक्यूमेंट पुरे और पैन कार्ड, लाइसेंस तथा बैंक अकाउंट होना चाहिए
इसके साथ आपके पास एक स्मार्टफ़ोन जिसका RAM 2GB, जीपीएस, सिम, इन्टरनेट कनेक्शन और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी जरुरी होती है
अमेज़न फ्लेक्स आपको कितनी दूर भेजती है?
मुख्य रूप से Amazon Flex आपको 20 मील दूर तक भेजता है लेकिन कई स्थिथि में यह दुरी अधिक भी हो सकती है
अमेज़न की 1 दिन की कितनी कमाई है?
अमेज़न की 1 दिन की कमाई लगभग 340 करोड़ हो जाती है
इस प्रोग्राम में किस तरह के प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी होती है?
जिन जिन तरह के प्रोडक्ट अमेज़न पर मिलते है आपको उन सभी प्रोडक्ट की डिलेवरी करनी होती है जिसके बाद आपको उस प्रोडक्ट के SIZE और वजन के अनुसार भुगतान मिलता है
अमेज़न फ्लेक्स में आपको किस प्रकार की Deliveries करनी होती है?
आप Amazon Flex में हाउसहोल्ड Essentials, इलेक्ट्रॉनिक, होम प्रोडक्ट, और अन्य सभी अमेज़न प्रोडक्ट की Deliveries करनी होती है लेकिन आपको आपके द्वारा डिलेवरी किये जाने वाले अमेज़न प्रोडक्ट के साइज़ और वजन के अनुसार पैसे मिलते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye, अमेज़न फ्लेक्स क्या है हिंदी में, अमेज़न फ्लेक्स का उद्देश्य क्या होता है, हम अमेज़न फ्लेक्स से कितने पैसे कमा सकते है, अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम बीमा क्या होता है, अमेज़न फ्लेक्स के लाभ क्या होते है,
अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम की योग्यताए क्या है, अमेज़न फ्लेक्स को Join करने के लिए क्या क्या जरुरी है, अमेज़न फ्लेक्स से पैसे कैसे कमाए, अमेज़न फ्लेक्स को Join कैसे करे, अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के लिए अप्लाई कैसे करे, अमेज़न फ्लेक्स का उपयोग कैसे करे के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…