Anpadh Log Paise Kaise Kamaye: आज हम अनपढ़ लोग क्या क्या नौकरी कर सकते है, अनपढ़ के लिए घरेलु नौकरिया कौन कौन सी है, अनपढ़ लोग क्या बिजनेस कर सकते हैं?, अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए , अनपढ़ लोग पैसे कमाए आदि के बारे में बात करेंगे –
आप सभी लोग जानते है कि आजकल पैसाहर किसी की जरुरत बन गया है ऐसे में जो पढ़े लिखे होते है वो किसी न किसी तरीके से पैसे कमा लेते है लेकिन ज्यादातर अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोग समझ नहीं पाते है कि उनको आगे क्या करना है
वैसे भी ज्यादातर महिलाओ और पुरुषो पर अपने और अपने परिवार की जिम्मेदारी भी होती है पैसे कमाने के काफी तरीके आज के टाइम में मोजूद है अगर आप उन सभी के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे प्लेटफार्म पर Earn Money में देख सकते है
ऐसे में उनका काम करना और भी ज्यादा महतवपूर्ण हो जाता है आप सभी लोग जानते होंगे कि अच्छे पढ़े लिखे लोग कोई अच्छा सा बिजनेस या जॉब करके आपना काम कर ही लेते है
लेकिन इसमें ज्यादर तर अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोगो को यह तय करने में की उनको क्या करना है इसमें उन्हें बहुत दिक्कत आती है और आपको में बता दू कि अगर आप किसी भी काम को करते है तो आपको पूरी जिन्दगी उसी काम को करना पढता है
अगर आपको यह लगता है कि आप अनपढ़ है या ज्यादा पढ़े लिखने नहीं है तो आप अच्छे पैसे नहीं कमा सकते है आपका यह सोचा आज के समय में बिल्कुल गलत है तो आपको यह आर्टिकल एक बार जरुर पढ़ना चाहिए
क्या आप रितेश अगरवाल के बारे में जानते है अगर आप OYO के फाउंडर रितेश अगरवाल के बारे में या इनके सफल होने के बारे में जानना चाहते है तो आप यह जानकारी यहाँ पर जान सकते है – Ritesh Agarwal Biography and Facts in Hindi
यही समय होता है कि आपको भी अपने लिए कुछ अच्छा सोचना चहिए जिसमे आगे आपका भविष्य हो आपको पता होना चाहिए कि इस अनपढ़ पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को मैंने बहुत ज्यादा रिसर्च करके आपके लिए लिखा है
इसमें मैंने आपके लिए कुछ ऐसे पैसे कमाने के तरीके मेंशन किए है जिनसे आप अच्छा पैसे कमा सकते है तो चलिए अब Anpadh Log Paise Kaise Kamaye को आगे कंटिन्यू करते है वैसे तो बहुत से तरीके है
लेकिन में हमेशा अपने आर्टिकल में सबसे अच्छे तरीको को ही जगह देता हु इन तरीको से आप अगर चाहे तो लाखो रुपए कमा सकते है बाकि सब आपके काम करने के तरीके और आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता है अब में आपको इन सभी तरीको की लिस्ट दे देता हु
Anpadh Log Paise Kaise Kamaye? अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए?
- खेती करके अनपढ़ लोग पैसे कमाए
- राजमिस्त्री का काम करके अनपढ़ पैसे कमा सकते है
- अनपढ़ व्यक्ति सब्जी का ठेला लगा सकता है
- प्लंबर का काम करके पैसे कमाए
- किराने की दुकान खोलकर अनपढ़ पैसे कमाए
- अनपढ़ व्यक्ति अखबार बांट सकता है
- पशुपालन करके पैसे कमा सकता है
- मछलीपालन करके अनपढ़ लोग पैसे कमाते है
- अनपढ़ लोग चाय बेचकर पैसे कमाए
- सिलाई करके अनपढ़ व्यक्ति पैसे कमा सकता है
- अनपढ़ व्यक्ति ऑटो चलाकर पैसे कमा सकता है
- पकोड़े बेचकर अनपढ़ लोग पैसे कमाए
- आटा चक्की खोलकर कम पढ़े लोग पैसे कमा सकते है
- कम पढ़े लोग पान की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते है
- अनपढ़ व्यक्ति वाहन धोने का काम कर सकता है
- अनपढ़ लोग पंचर बनाने का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है
खेती करके अनपढ़ लोग पैसे कमाए
आपको इस तरीके के बारे में जरुर पता होगा लेकिन आप में से बहुत लोग इस पर ध्यान ही नहीं देते है आपको यह लगता है कि यह एक छोटा काम है लेकिन आजकल सरकार भी जितना ज्यादा लाभ देती है वह सबसे ज्यादा किसानो को ही देती है
क्योकि सरकार को पता है कि भारत का किसान ही भारत और भारत के लोगो की नीव है आपको यह भी पता होना चाहिए कि आज भारत गेहू का उत्पाद करने वाला वर्ल्ड का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है सिर्फ यही नहीं बल्कि ऐसी बहुत सी चीजे है
जिनका भारत भारी मात्रा में उत्पाद करता है आपको में बता दू कि इसमें आपको काफी अच्छा प्रॉफिट देखने को भी मिल जाता है हाँ इस काम की एक बात बिल्कुल सच है कि इसमें आपको बहुत ज्यादा महनत करनी पड़ती है
महनत तो आपको हर काम में करनी पड़ती है लेकिन आपको बता दू कि हिन्दुस्थान में आज 11 करोड़ परिवार के रोजगार का साधन खेती बड़ी ही है और यह हिन्दुस्थान के पुरे परिवारों की संख्या की 48% है
इसीलिए भारत का पुरे विश्व में खेती बाड़ी के रूप में अपनी एक अलग ही पहेचान है इससे आपको यह समझना चाहिए कि केवल पढ़े लिखे लोग ही नहीं बल्कि भारत के किसान का भी विश्व में भारत की भूमिका बनाने में बहुत बड़ा हाथ है
राजमिस्त्री का काम करके अनपढ़ पैसे कमा सकते है
सभी लोग यह सोचते रहते है कि अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए तो क्या आपके दिमाक में राजमिस्त्री का काम करने की बात आयी है अगर आप महनत करके पैसे कमाना चाहते है तो आप राजमिस्त्री का काम भी कर सकते है
राजमिस्त्री वो होते है जो घर, बिल्डिंग, होटल,दुकान आदि बनाते है आपको बता दू आप इससे भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है और अगर आप चाहे तो आप इस काम में ओर भी आगे बढ़ सकते है अगर आप राजमिस्त्री का काम अच्छे से सीख गए है
तो आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके अपना एक ऑफिस बना सकते है और लोगो के घर को बनाने के काम का ठेखा भी ले सकते है
इससे आपको एक अच्छी आमदनी होती है आजकल बहुत लोग अच्छे से अच्छा और अलग अलग डिज़ाइन के घर और बिल्डिंग बनवाते है अगर आप एक अच्छे राजमिस्त्री है या आपके पास अच्छे राजमिस्त्री है
तो आपको इस काम में कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं होने वाली है इसके लिए आपको ठीक लोगो के घरो के नक्शों के जैसे घर या बिल्डिंग बनाना जरुर आना चाहिए तभी इस काम में आपकी जीत होगी और आप इससे अच्छे पैसे भी कमा पाएंगे
अनपढ़ व्यक्ति सब्जी का ठेला लगा सकता है
यह भी अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए में एक अच्छा काम है अगर आप यह काम कर सकते है तो आप सब्जी का ठेला या दुकान लगा कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है और अगर आप चाहे तो आप गलियों में जाकर भी अपनी सब्जिया बेच सकते है
इसमें आपकी ज्यादा आमदनी होने के चांसेस रहते है ऐसे में अगर आप रोज अपनी सिलेक्टेड गलियों में जायेंगे तो आपकी सारी सब्जी बिकने के ज्यादा चांसेस रहते है और इससे आपको आपके कस्टमर की चॉइस का भी पता चलता है
जिससे आपको यह पता चलता है कि आपको अपने ठेले पर किस किस सब्जी को रखना है या आप अपने शहर की सब्जी मंडी में भी अपना एक परमानेंट ठेला या दुकान भी लगा सकते है
इसमें भी आपके रेगुलर कस्टमर बनने के चांसेस रहते है अगर आपके पास खेती करने के लिए जमींन है तो आप कुछ सब्जिया खुद भी उगा सकते है और उनको सब्जी मंडी और गलियों में बेच सकते है
प्लंबर का काम करके पैसे कमाए
इस काम के बारे में आप में से ज्यादातर लोग जानते ही होंगे अगर आप अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए के तरीके गूगल पर ढूंड रहे है तो आपको यह काम जरुर करना चाहिए यह भी एक अच्छे पैसे कमाने वाला काम है
इसमें आप नल ठीक करना, नल लगाना आदि काम कर सकते है अगर आपको इस काम में इंटरेस्ट है तो आपको इस काम को पहले सीखना पड़ेगा इसके बाद ही आप इस काम को बिना किसी दिक्कत या परेशानी के यह काम कर सकते है
किराने की दुकान खोलकर अनपढ़ पैसे कमाए
में जनता हु कि आप में से ज्यादातर लोग इसी काम को करना चाहते है आपको बता दू कि यह अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है और आप समय के अनुसार इस काम को बढ़ा भी सकते है
लेकिन इसे लिए आपका मैथ जरुर अच्छा होना चाहिए क्योकि इसमें सबसे जरुरी लोगो के ख़रीदे हुए सामान का जल्दी और सही हिसाब लगाना होता है आप जहाँ चाहे अपनी किराने की दुकान खोल सकते है
लेकिन आपको इस बात का जरुर ध्यान रखना है कि आपकी दुकान के आस पास कोई दूसरी किराने की दुकान न हो अगर आप गाँव में रहते है तो आप इसको गाँव में हो खोल सकते है अगर आप शहर में खोल रहे है तो आपका यह काम वहां भी आसानी से चल जाता है
इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होनी की ज्यादा जरुरत नहीं होती है इसमें आप अपनी किराने की दुकान में बहुत सारे रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान रख सकते है लेकिन आपको इसमें साबुन से लेकर दाल तक सभी कुछ रखना होता है
अगर आप इस काम को छोटा मानते है तो आपको में बता दू कि यह भी किसी बिजनेस से कम नहीं है और कमाल की बात यह भी है कि आप जितने चाहे पैसे इसमें इन्वेस्ट कर सकते है और जैसे जैसे आपका काम अच्छा होता जाता है वैसे वैसे आप इस काम को बड़ा कर सकते है
अनपढ़ व्यक्ति अखबार बांट सकता है
अगर आप अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए के तरीके ढूंड रहे है तो आपको यह काम जरुर पसंद आएगा इस काम में आपको रोज सुबह सुबह लोगो को स्टेशन, घरो, दुकानों आदि में अख़बार को बाटने के लिए जाना होता है
इससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते है ज्यादातर लोग इस तरीके को अपने पुरे दिन का खर्चा निकलने के लिए करते है और बाकि पुरे दिन में कोई और काम करके अपने भविष्य के लिए सोचते है
अगर आप भी यह काम सुबह सुबह कर सकते है तो आपको यह जरुर करना चाहिए अगर आप यह काम करना चाहते है तो आप जहाँ भी रहते है वहां आपको अख़बार की एजेंसी मी जाएगी बस आपको उससे रोज जितने अख़बार आप बेच सकते है
आपको उससे उससे थोड़े ज्यादा अख़बार लेने है और उनको बेचना है बाकि बचे हुए अख़बार आप वापस एजेंसी में दे सकते है अगर आप गावं में रहते है तो भी आप यह काम बिना किसी परेशानी के कर सकते है
अगर आप अपने काम को बढ़ाना चाहते है तो आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके अपनी एजेंसी भी खोल सकते है और वहां से बाकि अख़बार बेचने वालो के जरिये अपने सभी अख़बार को सेल आउट करवा सकते है
इसमें आपको रोजाना सिर्फ 2 से 3 घंटे में लगभग 7 से 8 हजार रुपए कमा सकते है बाकि आपकी एजेंसी के popular होने और आपकी महनत के ऊपर आपकी कमाई निर्भर करती है
पशुपालन करके पैसे कमा सकता है
क्या आपको इस काम के बारे में पता है अगर आपके पास एक खुद की जमीन है और आप उस पर खेती नहीं करना चाहते है तो आप यह काम भी कर सकते है
इसमें आप बहुत से पशुओ जैसे – गाय, भेस, बकरी, मुर्गा आदि को कम दामो में खरीद कर अच्छे दामो में बेच सकते है
आप इनको पाल कर इनके द्वारा हुए बच्चो को भी थोड़ा सा बड़े होने पर बेच सकते है इसके अलावा भी आप अपनी गाय, भेस आदि के दूध को भी अपने मोहल्ले या गावं में बेच सकते है और इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते है
मछलीपालन करके अनपढ़ लोग पैसे कमाते है
यह भी एक अच्छा काम है अगर आप चाहे तो आप इस काम को भी कर सकते है इसमें आपको मछलियों को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है
आप चाहे तो मछलिया तालाब से भी पकड़ कर आप बेच सकते है पर इसके लिए आपको एक खुद के तालाब की जरुरत पड़ेगी जिससे की आप पकड़ी हुई मछली को अपने उस तालाब में रख सको
अनपढ़ लोग चाय बेचकर पैसे कमाए
आप में से ज्यादातर लोग इस काम को करने के बारे में जरुर सोच रहे होंगे मेरा मानना है कि अगर आप यह कर सकते है तो आपको यह काम जरुर करना चाहिए यह एक ऐसा काम है जो पुरे साल ही चलता है
यही नहीं आप चाय के साथ साथ बाकि चीजे जैसे – राजमा चावल, छोले चावल, छोले भटूरे, पराठे, रोटी सब्जी थाली आदि का काम भी इसी में जोड़ सकते है अगर आपके बनाये हुए सामान में स्वाद होगा तो आपके काम को चलने से कोई भी नहीं रोक सकता है
इसके साथ ही इसमें आपकी कमाई भी अच्छी होने लगती है अगर आप चाहे अपनी चाय के साथ बिजनेस बिस्कुट और नमकीन भी लोगो तक पंहुचा सकते है इससे आपकी आमदनी और भी बढ़ जाती है लेकिन इसमें आपको महनत बहुत ज्यादा करनी होती है
सिलाई करके अनपढ़ व्यक्ति पैसे कमा सकता है
अगर आप इस काम को कर सकते है तो आप इससे भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि आजकल सभी लोग फिटिंग के कपडे ही पहनते है और अगर आप इस काम को अच्छे से एक बार सीख लेते है तो यह काम आपके जिन्दगी बहार के काम आत है
यह काम भी आपका हर समय चलता ही रहता है क्योकि हर कोई अपने लिए कपडे जरुर सिलवाता है इस काम को अच्छे से सिखने में आपको थोड़ा बहुत समय लग सकता है लेकिन आपके पास यह हुनर जिन्दगी भर के लिए आ जाता है
अनपढ़ व्यक्ति ऑटो चलाकर पैसे कमा सकता है
अगर आप इस काम को करना चाहते है तो आप इस काम को भी कर सकते है आपको बता दू कि इंडिया में बहुत से लोग ऑटो चलाकर पैसे कमाते है लेकिन मेरी सलाह यह है कि अगर आपको यह काम करना है
तो आपको यह कम शहर में ही करना चाहिए तभी आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है और अगर आप किसी टूरिस्ट एरिया के तरफ इस काम को करते है तो आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है सिर्फ यही नहीं आप CAB, BUS, E RIKSHA आदि भी चला सकते है
पकोड़े बेचकर अनपढ़ लोग पैसे कमाए
अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए में आप इस काम के बारे में भी सोच सकते है यह भी आपके लिए एक अच्छा काम हो सकता है बस इसके लिए आपको पकोड़े बनाना सीखना होता है
सिर्फ यही नहीं बल्कि आप समोसे, जलेबी, पानी बतासे, टिक्की, चाउमीन, बर्गेर, मोमोज आदि भी बेच सकते है जिसके जरिये से आप अपनी कमाई को और भी ज्यादा बड़ा कर सकते है इसको आप कम पैसे इन्वेस्ट करके स्टार्ट कर सकते है
आटा चक्की खोलकर कम पढ़े लोग पैसे कमा सकते है
आप आटे की चक्की भी खोल सकते है आप सभी लोग जानते है कि आजकल आटा कितना महंगा आता है आज भी बहुत से लोग अनाज को पिसवाते है इसके लिए आपको आटे को चक्की में पिसना आत है इसके लिए आपको चक्की को खरीदने की भी जरुरत होती है
कम पढ़े लोग पान की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते है
अगर आप कोई छोटा मोटा काम करना चाहते है तो आप यह काम भी कर सकते है इसमें भी आपको अच्छी कमाई हो सकती है और इसमें आपको कम पैसे भी लगाने पड़ते है इसीलिए आप अपनी पान की दुकान खोल सकते है
इसके साथ ही आप नमकीन, बिस्कुट आदि भी उसी दुकान में बेच सकते है
अनपढ़ व्यक्ति वाहन धोने का काम कर सकता है
अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए में आप वाहन जैसे बाइक, कार, बस, स्कूटी आदि चीजो को धोने का काम भी कर सकते है इससे भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है इसमें भी आप लगभग 20000 से 25000 रुपए महिना आसानी से कमा सकते है
अनपढ़ लोग पंचर बनाने का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है
अगर आपको यह काम आत है तो आप अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए के तरीको में यह काम भी कर सकते है इसके लिए भी आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं होती है अगर आप महनत कर सकते है तो आपको यह काम कर लेना चाहिए
Read This Article: –
- गूगल मुझे पैसे दो? गूगल मुझे पैसे चाहिए?
- तुरंत पैसा कैसे कमाए
- Upstox से पैसे कैसे कमायें?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमायें?
- डॉलर में पैसे कैसे कमायें?
- डॉलर कमाने वाले एप्लीकेशन? ( $ )
FAQ –
अनपढ़ लोग कितने पैसे कमा सकते है?
आपकी कमाई आपके काम और आपकी महनत पर निर्भर करती है उदाहरण के लिए अगर आप आगे बढ़ना चाहते है तो आप किसी अच्छी लोकेशन या जगह पर अपनी किराने की दुकान खोल लेते है
उसमे 3 लाख रुपए इन्वेस्ट कर देते है तो भी आप इससे अपनी 30-40 हजार की रोज की सेल उठा सकते है जिसमे आपको आपके प्रॉफिट अनुसार अच्छी कमाई हो सकती है
अनपढ़ लोग क्या बिजनेस कर सकते हैं?
अनपढ़ पैसे कैसे कमाए में अगर आप बिसनेस भी करना चाहते है तब भी आप आप किसी अच्छी लोकेशन या जगह पर अपनी किराने की दुकान खोल लेते है
उसमे 3 लाख रुपए इन्वेस्ट कर देते है तो भी आप इससे अपनी 30-40 हजार की रोज की सेल उठा सकते है जिसमे आपको आपके प्रॉफिट अनुसार अच्छी कमाई हो सकती है
मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?
अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तब भी आप रोजाना अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप इस आर्टिकल में बताये हुए कामो में से अपने अनुसार काम ढूंड सकते है
अनपढ़ के लिए घर बेठे काम कौन सा है?
अनपढ़ पैसे कैसे कमाए में अनपढ़ लोग अगर चाहे तो घर बेठे वो खाना बनाने की कला अपने अन्दर डाल सकते है और अपने घर पर ही खाना बनाने का काम कर सकते है यह काम आज कल बहुत अच्छा है क्योकि आजकल ज्यादातर युवा बहार ही जॉब करते है
उनके पास खाना बनाने का समय नहीं होता है और बाहर का खाना खाने की उन्हें आदत नहीं होती है तो आप उनको टिफिन सर्विस भी दे सकते है इसके अलावा पैकिंग का काम, कपडे प्रेस करना और सिलाई का काम भी आप घर बेठे कर सकते है
क्या अनपढ़ आदमी सरकारी नौकरी कर सकता है?
नहीं ऐसा होना संभव नहीं है ज्यादातर सरकारी नौकरिया पढ़े लिखे लोगो को ही मिलती है अगर आप कम पढ़े लिखे है तब आप किसी बैंक या कंपनी में वाचमेन, सफाई कर्मचारी आदि की नौकरी कर सकते है
क्या अनपढ़ आदमी प्राइवेट नौकरी कर सकता है?
हाँ, अनपढ़ आदमी प्राइवेट नौकरी कर सकता है क्योकि प्राइवेट कंपनियों में ऐसे काम मिलना संभव होता है जो कि एक कम पढ़ा लिखा या अनपढ़ आदमी आसानी से कर सकता है जैसे – चाय बनाना, सफाई करना आदि
अनपढ़ के लिए घरेलु नौकरिया कौन कौन सी है? ( बिना पढ़े लिखे पैसे कैसे कमाए )
अगर आप घरेलु नौकरिया करना चाहते है तो आपको अनपढ़ पैसे कैसे कमाए में आप घरेलु नौकरिया जैसे –
- घरेलु यानी पर्सनल ड्राईवर की नौकरी
- माली की नौकरी
- घर के लिए खाना बनाने यानी बावर्ची की नौकरी
- घर की साफ सफाई की नौकरी
अनपढ़ लोग क्या क्या नौकरी कर सकते है?
पढ़े लिखे लोग भी बहुत सी नौकरिया कर सकते है जिनसे वो अच्छे पैसे कमा सकते है इसके बारे में कुछ नौकरी को मैं इस आर्टिकल में भी आपको बता रहा हु जैसे –
- ऑफिस में चाय बनाने की नौकरी
- गाड़ी के शोरूम पर नौकरी
- होटल में नौकरी
- घर का काम करने की नौकरी
- नगर पालिका में नौकरी
- सफाई कर्मचारी की नौकरी
- ड्राईवर की नौकरी
- किराने की दुकान पर नौकरी
- टेलर की नौकरी
आपने क्या सीखा
मैंने Anpadh Log Paise Kaise Kamaye में जिन तरीको के बारे में आपको बताया है आप इनमे से कोई भी तरीका चुन सकती है देखिये काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है बस आपके काम करने के तरीके और आपकी महनत आपको बड़ी बड़ी उचाई तक ले जाती है
इस आर्टिकल में मेने आपको Anpadh Paise Kaise Kamaye, अनपढ़ लोग क्या क्या नौकरी कर सकते है, अनपढ़ के लिए घरेलु नौकरिया कौन कौन सी है, अनपढ़ लोग क्या बिजनेस कर सकते हैं?,
अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए, अनपढ़ लोग पैसे कमाए आदि के बारे में आपको बताया है
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Ludo Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022 रोज कमाइए 1200 रुपए Best Earning App Complete Guide » NS Article
Pingback: 70+ Best Unique Places Maharashtra Tourist Places in Hindi Complete Guide 2022 » NS Article
Pingback: Oyo founder Ritesh Agarwal Facts in Hindi - Asli Satya
Pingback: Backlink Kya Hai in Hindi 2022 High Quality Backlink कैसे बनाये Best Trick Complete Guide
Pingback: Backlink Kaise Check Kare 2022 Free में Backlink कैसे चेक करे Best Complete Guide in Hindi
Pingback: 2022 ( Best Solution ) Ek Din Me Ek Lakh Kaise Kamaye? Complete Guide | NS Article
Pingback: Best Tamil Nadu Tourist Places In Hindi | तमिलनाडु में घूमने की जगह कौन-सी है Complete Guide 2022 | NS Article
Upyogi jaankari hai
Thank You Sandeep Bhai Aate Raha Karo
Pingback: 29 Best WordPress Plugin In Hindi For Blog Beginners Complete Guide » NS Article
वा भाई बोहोत ही बढ़िया जानकारी दी है
Thank You Bhai
Pingback: Honeygain Se Paise Kaise Kamaye ( कमाए 15000 रुपए ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: दो नंबर से पैसा कैसे कमाए? ( 11 कामों का विवरण ) Best Guide 2024 » NS Article