Astra Theme Review in Hindi? Best Complete Guide 2023

Astra Theme Review in Hindi? Best Complete Guide 2024

Astra Theme Review in Hindi: –  आ गए सभी ब्लॉगर? Astra Theme क्या है? क्या आप एक ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग्गिंग करियर में वर्डप्रेस का उपयोग करते है अगर हाँ, तो ऐसे में आपको WordPress पर कई सारे फ्री और पेड थीम देखने को मिल जाते है

आप ऐसे थीम का उपयोग वर्डप्रेस में आसानी से करके अपनी वेबसाइट को सुन्दर बना सकते है इसके लिए आपको कोडिंग की जरुरत नहीं होती है लेकिन इस काम को करते समय आपको एक बात का स्पेशल ध्यान रखना होता है जो कि थीम की स्पीड होती है क्योकि जो वर्डप्रेस थीम फ़ास्ट स्पीड होते है

Astra Theme Review in Hindi? Best Complete Guide 2023

वह सर्च इंजन गूगल में High Rank करते है यही कारण है कि सभी नए और पुराने ब्लॉगर को फ़ास्ट थीम की जरुरत होती है ऐसे में यह Astra Theme  WordPress Theme में सबसे Fast और Light Weight Theme है इसके साथ यह वर्डप्रेस का एक प्रोफेशनल थीम है

जिसका उपयोग कई वर्डप्रेस ब्लॉगर करते है अगर आप एक पुराने ब्लॉगर है तो आपको Astra Theme के बारे में पता होगा लेकिन आज मैं NS Article पर Astra Theme Review in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा

इसलिए अगर आप सर्च इंजन में यह सवाल है कि Is Astra a good theme?, Is Astra a good WordPress theme?, Is Astra theme easy to use?, Is Astra the best WordPress theme?, Why is Astra theme so popular?

तो इस लेख को पढने के बाद आपके सभी जवाब मिल जायेंगे चलिए अब हम Astra Theme Kya Hai के बारे में जान लेते है

Astra Theme Kya Hai in Hindi? | Astra थीम क्या है हिंदी में

Astra” ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस का एक प्रोफेशनल और हल्का थीम है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग के डिजाईन को आसानी से Good लूकिंग बना सकते है यह थीम Customizable है जिसको आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है

इस बेस्ट वर्डप्रेस थीम के डेवलपर Brainstorm Force है मुख्य रूप से इस प्रोफेशन थीम का उपयोग ई कॉमर्स, Portfolio, बिज़नस वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए किया जाता है

Astra Theme Review in Hindi? Best Complete Guide 2023

इस थीम की वर्डप्रेस पर इतनी लोकप्रियता है कि वर्तमान में इस बेस्ट वर्डप्रेस Astra Theme को वर्डप्रेस पर 1 मिलियन से अधिक लोगो ने इनस्टॉल किया है यही कारण है कि इस थीम को लगभग 5 हजार से अधिक लोगो ने रिव्यु दिया है जिसमे अधिकतर लोगो ने 5 स्टार की रेटिंग दी है

इस Astra Theme का वर्डप्रेस में उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग की जरुरत नहीं है जब आप इसके थीम को रिन्यूअल कराते है तो उसमे आपको लगभग 20% का डिस्काउंट मिल जाता है अगर आप इस Astra Theme की लोडिंग स्पीड को चेक करते है

तो यहाँ आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलते है इस Astra Theme को इसीलिए वर्डप्रेस के टॉप थीम में गिना जाता है क्योकि इस Astra Theme का उपयोग वर्डप्रेस पर लगभग हर तरह की वेबसाइट में कर सकते है

यह Astra WordPress Theme लोकप्रिय क्यों है?

इस Best WordPress Theme Astra की लोकप्रियता का कारण है इसका फ़ास्ट लोडिंग और लाइट होना है इसके साथ यह वर्डप्रेस थीम ई कॉमर्स वेबसाइट और छोटे बिज़नस वाली वेबसाइट के लिए सबसे अधिक उपयोग में लाया जाता है

इस Astra Theme का उपयोग करके आप इसको आसानी से मोनेटाइज कर सकते है क्योकि इस थीम का कई भाषा में अनुवाद किया गया है यही कारण है कि इसका उपयोग वह लोग भी करते है जो इंग्लिश नहीं बोल सकते है

Astra Theme का वर्शन कौन से उपलब्ध है? | Astra Theme Version in Hindi?

आज के समय में Astra Theme प्रीमियम ( पेड ) और फ्री में उपलब्ध है जिसमे आप इसके केवल मुफ्त वर्शन का उपयोग करके अपने लिए प्रोफेशनल और सुन्दर वेबसाइट बना सकते है

Astra Theme Review in Hindi? Best Complete Guide 2023

इसी का पेड वर्शन आपको लगभग $59 हर वर्ष में खरीद सकते है जो अन्य वर्डप्रेस थीम की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध है

Astra Theme Ke Fayde Kya Hai? | Astra थीम के फायदे क्या है?

Astra थीम के फायदे निमंलिखित होते है –

  • Astra Theme एक SEO ऑप्टीमाइज़्ड थीम है यही कारण है कि इस थीम का उपयोग ई कॉमर्स वेबसाइट के लिए किया जाता है
  • यह थीम लाइट वर्डप्रेस थीम ( Light Theme ) है जिसके कारण यह थीम सर्च इंजन में बेहतर पोजीशन में रैंक करता है इसके साथ यह बेस्ट वर्डप्रेस थीम आपको ब्लॉग या ई कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए लगभग 100 से ज्यादा टेम्पलेट देता है
  • Astra Theme आपको Header और Footer बिल्ड करने का बेस्ट फीचर मिलता है इसके साथ इस थीम का सपोर्ट सिस्टम बढ़िया है जिसमे आप फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है
  • इसके साथ आप इस थीम के डॉक्यूमेंटेशन से अपने सभी सवाल के लिए जवाब पढ़ सकते है
  • इस बेस्ट वर्डप्रेस Astra Theme का टोटल फाइल साइज़ लगभग 50KB है जो एक बेहतर SEO थीम के लिए महत्वपूर्ण होता है जिसके कारण इस थीम की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट हो जाती है
  • इस Astra Theme में आपको कई तरह के लेआउट आप्शन देखने को मिल जाते है जिनमे माध्यम से आप अपने अनुसार इस Astra Theme को कस्टमाइज कर सकते है
  • इस Astra Theme में आपको 14 दिन के लिए मनी बेक की गरंटी मिलती है जिससे आप इस थीम को खरीदने के लगभग 14 दिन के अन्दर तक पैसे वापस ले सकते है
  • इसके साथ यह थीम हर नए और पुराने ब्लॉगर के लिए एक Affordable प्राइस पर मिलता है ( इसमें आप अधिक डिस्काउंट भी ले सकते है )

Astra Theme Ke Nuksan Kya Hai? |  Astra थीम के नुकसान क्या है?

Astra थीम के नुकसान निमंलिखित होते है –

  • आपको वर्तमान में केवल कम अथार्थ सिमित समय के लिए इस थीम का मुफ्त ( फ्री ) वर्शन मिल रहा है अगर आपको इस Astra Theme को एडवांस लेवल पर कस्टमाइज करना है तो इसके लिए आपको इसका पेड वर्शन लेना होगा क्योकि फिर आपके लिए मुफ्त वर्शन में कम फीचर है
  • आप इस Astra Theme को अपडेट करने में हर बार इयरली टेक्स को देते है अन्यथा आप इसको अपडेट नहीं कर सकते है

Astra Theme Install Kaise Kare? | Astra थीम को इनस्टॉल कैसे करे?

आप इस बेस्ट वर्डप्रेस थीम Astra को इनस्टॉल करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड को लॉग इन करके ओपन करना है अब आप यहाँ लेफ्ट साइड में Appearance के आप्शन में जाते है
  • अब इसके बाद आपको Theme के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद आप यहाँ ऊपर दिए गए Add New के आप्शन पर क्लिक करते है
  • इसके बाद आप यहाँ दिए हुए राईट साइड के सर्च बॉक्स में Astra Theme लिखकर सर्च करते है जिसके बाद आप इस थीम को यहाँ Install पर क्लिक करके अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में इस थीम को इनस्टॉल कर लेते है

Astra Theme Review in Hindi?

जब हम Astra Theme के रिव्यु की बात करते है तो ऐसे में आपको इसके कुछ महतवपूर्ण फीचर पर ध्यान देना होगा जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है –

  • इस Astra Theme की स्पीड और परफॉरमेंस एकदम फ़ास्ट है जिसका फाइल साइज़ केवल 50KB है यही कारण है कि यह एक लाइट वेट थीम है अन्यथा अधिकतर वर्डप्रेस थीम लगभग 200 से 256KB के होते है ऐसे में यह Astra थीम 0.5 से 2 seconds के अन्दर लोड हो जाता है
  • इस थीम में आप ई कॉमर्स वेबसाइट, ट्रेवल ब्लॉग, डिजिटल मार्केटिंग, GYM वेबसाइट आदि बना सकते है जिसमे आप प्रोफेशनल लुक अपनी वेबसाइट को देते है
  • इस वर्डप्रेस Astra Theme के साथ आपको कई वर्डप्रेस प्लगइन देखने को मिलते है जिनमे माध्यम से आप ब्लॉग को बेहतर बना सकते है
  • इसमें आप अपने अनुसार अपने ब्लॉग में कलर और बैकग्राउंड सेट कर सकते है इसमें 24*7 को सपोर्ट आपको मिलता है इसके साथ आप Video से भी सपोर्ट ले सकते है
  • इसमें आपको कई तरह के Google Fonts मिलते है इसके साथ इसका लोडिंग टाइम बहुत अच्छा है इसमें आपको मेगा मेनू बनाने का आप्शन मिलता है
  • इस Astra Theme के डिजाईन लेआउट को आपने अपने अनुसार सेट कर सकते है क्योकि इसमें आपको कई तरह के हैडर, फूटर लेआउट मिलते है इसमें आपको यूजर फ्रेंडली सभी लेआउट मिलते है
  • इस Astra Theme में आपको बेस्ट Schema और SEO मिलते है इसके साथ इस थीम की सबसे बेस्ट बात यह है कि इसका कस्टमर सपोर्ट बढ़िया है जिसमे आप फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है

Astra Pro Kya Hai in Hindi? | Astra Pro क्या है?

“Astra Pro” वर्डप्रेस पर Astra Theme का एक प्रीमियम या पेड वर्शन है जिसका उपयोग करने के लिए आपको यह खरीदना होता है जिसके बाद आप जो इस थीम के मुफ्त वर्शन में फीचर है इनके साथ अन्य एडवांस फीचर का उपयोग कर सकते है यहाँ आपको डिजाईन लाइब्रेरी मिलती है

Astra Pro Feature in Hindi? |  Astra Pro वर्शन के फीचर क्या है?

Astra Pro थीम के फीचर निमंलिखित है –

  • Astra के प्रीमियम वर्शन अथार्थ Pro Version में कई सारे Site Layout और Blog Layout मिलते है जिनके उपयोग से ब्लॉग अधिक सुन्दर बनाया जा सकता है
  • इस Astra Theme प्रो वर्शन में आपको अलग अलग तरह के कई Theme Headers और Page Haeders के डिजाईन देखने को मिलते है जिनका उपयोग वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक आकर्षक Header बनने में किया जाता है
  • यहाँ इस थीम में आपको Typography में 800 से अधिक Google Fonts मिल जाते है इसके साथ आपको यहाँ अपनी वेबसाइट की हर जगह के लिए कलर और बैकग्राउंड आप्शन बदलने के आप्शन मिलते है
  • इस Astra Pro थीम में आपको बेस्ट ई कॉमर्स फ़ास्ट लोडिंग वेबसाइट बनाने के लिए Integration मिलता है इसके साथ आपको यहाँ पर Footer लेआउट मिलते है इसमें आपको Mega मेनू यूजर फ्रेंडली मिलती है जो एकदम आकर्षक है
  • इसमें आपको अपने स्टूडेंट को बेहतर लर्निंग एक्सपीरियंस दे सकते है इसके साथ आपको यहाँ आकर्षक तरीके से अपने ऑनलाइन कोर्स को डाल सकते है जो कस्टमर को बेस्ट एक्सपीरियंस देते है
  • इस प्रो वर्शन के माध्यम से आप अपने लिए एक बेस्ट Readable वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है जिसमे आप अपने अनुसार सभी लेआउट, स्पेस, मोदुलेस को मैनेज कर सकते है यहाँ इस थीम में आपको लगभग सभी चीजे अपने अनुसार कस्टमाइज करने के बेस्ट आप्शन मिलते है
  • यहाँ Astra Theme प्रो थीम वर्शन में आपको फूटर में आकर्षक Widgets लगाने के सभी महत्वपूर्ण आप्शन मिलते है

क्या Astra थीम Elementor के साथ काम करता है?

हाँ यह Astra Theme Elementor Page builder के साथ बहुत सही तरह से काम करता है इसीलिए यह थीम Elementor के साथ एकदम Compatible है क्योकि वर्तमान में बहुत लोग इस थीम का उपयोग Elementor का उपयोग साथ में अपनी वेबसाइट के लिए कर रहे है

Astra Theme Review in Hindi? Best Complete Guide 2023

यह हेडर, फुटर, sidebar, ब्लॉग टेम्प्लेट आदि सभी Elementor के साथ बदल देते है

Read More – 

FAQ

Astra Pro Theme की कीमत कितनी है?

वर्तमान में Astra Pro आपको लगभग $59/साल की कीमत पर मिल रहा है इसके साथ आप इस थीम को पूरी लाइफटाइम के लिए मात्र $239 में ले सकते है इसमें आप premium support, unlimited site और extensive training आदि का उपयोग कर सकते है

Astra Essential Bundle की कीमत क्या है?

वर्तमान में Astra Essential Bundle की कीमत $169/साल है जिसमे आपको 180+ प्रीमियम स्टार्टर टेम्प्लेट, अनलिमिटेड ऐडऑन, बीवर बिल्डर, WP पोर्टफोलियो प्लगइन आदि मिल रहे है अगर आप इसको लाइफटाइम के लिए लेना चाहते है

तो ऐसे में लाइफटाइम के लिए मात्र $239 में ले सकते है इसको कुछ लोग Mini agency bundle भी कहते है

Astra Growth Bundle की कीमत क्या है?

वर्तमान में Astra Growth Bundle की कीमत $249/साल है अगर आप इसको लाइफटाइम के लिए लेना चाहते है तो ऐसे में लाइफटाइम के लिए मात्र $699 में ले सकते है इसमें आपको Astra Essential और Growth Bundle के सभी फीचर मिल जाते है

जिसमे कन्वर्ट प्रो, स्कीमा प्रो लगभग सभी काम आने वाले प्लगइन शामिल है इसको कुछ लोग Agency bundle कहते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Astra Theme Review in Hindi, Astra Theme क्या है, यह Astra WordPress Theme लोकप्रिय क्यों है, Astra Theme का वर्शन कौन से उपलब्ध है, Astra थीम के फायदे क्या है, Astra थीम के नुकसान क्या है,

Astra थीम को इनस्टॉल कैसे करे, Astra Pro क्या है, Astra Pro वर्शन के फीचर क्या है, क्या Astra थीम Elementor के साथ काम करता है के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Astra Theme Review in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

4 thoughts on “Astra Theme Review in Hindi? Best Complete Guide 2024”

  1. Oh my goodness! Awesome article dude! Many thanks, However I am encountering problems with your RSS. I don’t understand the reason why I am unable to subscribe to it. Is there anybody else having the same RSS issues? Anyone that knows the solution can you kindly respond? Thanks!!

  2. Pingback: A2 Hosting Review In Hindi? ( 100% Useful ) Best Complete Guide 2023 » NS Article

  3. Pingback: Best Affiliate Marketing WordPress Theme In Hindi? 25 Best Theme Full Guide » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top