Benefit of Blogging in Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide

Benefit of Blogging in Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide

Benefit of Blogging in Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide

जब आप अपने ब्लॉग को बनाकर ब्लॉग्गिंग करते है तो आप अपने अंदर बहुत सारी स्किल डेवलप कर सकते है ऐसे में नए ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले इसके फायदों ( Benefit of Blogging ) के बारे में जानना चाहते है

ऐसे भी बहुत सारे लोग है जो जॉब करते है जिसमे वह रोजाना 9 से 6 तक काम करते है लेकिन जब ब्लॉगर का मन करता है तब वह काम करता है हाँ यह भी सच है कि ब्लॉग्गिंग में बहुत कम ब्लॉगर ही सफल हो पाते है

लेकिन वह ब्लॉगर वो होते है जिनको ब्लॉग्गिंग के बारे में सही और सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है लेकिन आप NS Article पर Nitin Soni ( itznitinsoni ) के ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित लेख को पढ़ सकते है जिनका उपयोग करके आज कई नए ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग कर रहे है

ब्लॉग क्या है | Blog Kya Hai in Hindi?

Table of Contents

“ब्लॉग” एक प्रकार की वेबसाइट होती है जिसमे हम किसी विषय से सम्बंधित जानकारी को लेख के रूप में पब्लिश करते है इस लेख में टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, लिंक आदि के मिश्रण से बनाया जाता है सामग्री बनाने वाले लोगो को ब्लॉगर कहा जाता है

Benefit of Blogging in Hindi? | 20+ ब्लॉग्गिंग से होने वाले फायदे क्या है?

अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तब आप ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले लाभ ( फायदे ) या Benefit of Blogging को पढ़ सकते है ब्लॉग्गिंग से होने वाले लाभ ( फायदे ) निम्नलिखित होते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है

  • धीरे धीरे आपके लिखने में सुधार होता है
  • आप SEO एक्सपर्ट बनते है
  • किसी विषय का विशेषज्ञ होना
  • घर बैठकर अच्छी कमाई करना ( पैसे कमाना )
  • खुद के बॉस ( मालिक ) खुद होना
  • ऑनलाइन लोगो के सामने अपनी पहेचान ( ब्रांड ) बनाना
  • अलग- अलग स्किल को सीखना
  • ब्लॉग के माध्यम से लोगो की मदत करना
  • ब्लॉग्गिंग को बिज़नेस के रूप में करना
  • आपकी लाइफ में अनुशासन आता है
  • ब्लॉग्गिंग से आपकी सोच बेहतर होती है
  • ब्लॉग्गिंग से आपका कॉन्फिडेंस का लेवल बढ़ता
  • किसी भी चीज को सही प्रकार से एक्सप्रेस करना
  • अपने आस-पास के लोगो के काम आना
  • ब्लॉग्गिंग में आपको रोजाना टास्क के रूप में चैलेंज मिलता है
  • ब्लॉग्गिंग फ्री और कम इन्वेस्टमेंट है
  • आप ब्लॉगर बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड बन सकते है
  • आप अपनी ऑडियंस को बिल्ड कर सकते है
  • आपका ऑफलाइन बिज़नेस बूस्ट होता है
  • ब्लॉग्गिंग आपके जीवन के हर निर्णय को बेहतर बनाती है
  • ब्लॉग्गिंग करके आप खुश रहते है
  • आप कंटेंट क्रिएटर बना सकते है
  • एक राइटर मृत्यु के बाद भी जीवित रहता

धीरे धीरे आपके लिखने में सुधार होता है

जब भी आप ऑनलाइन अपने ब्लॉग पर खुद लेख लिखना शुरू करते है तब आपके लिखने में सुधार होता जाता है धीरे धीरे आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बनने लग जाते है जो आपको एक स्किल के साथ साथ लिखने में बेहतर बनती है

यह ब्लॉग्गिंग करने से होने वाला एक अच्छा फायदा होता है एक अच्छी लिखने की कला आपको एक लेखक के रूप में बना देती है जिसके बाद यह Benefit of Blogging या ब्लॉग्गिंग से होने वाला फायदा है

आप SEO एक्सपर्ट बनते है

जब आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है तब आपको उसे सर्च इंजन गूगल में रैंक कराने के लिए SEO ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) के अनुसार काम करना पड़ता है जोकि आपको एक SEO Expert के रूप में पहेचान देता है

Benefit of Blogging in Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide

SEO में आप ऑन पेज SEO, ऑफ पेज SEO, लोकल SEO और टेक्निकल SEO की जानकारी के एक्सपर्ट बन जाते है

किसी विषय का विशेषज्ञ होना

ब्लॉग्गिंग में आपको अपना ब्लॉग किसी ऐसे ब्लॉग Niche पर बनाना होता है जिसकी आपको अच्छी नॉलेज होती है जिसके बाद जब आप धीरे धीरे उस विषय पर लेख लिखते है तब आप उस विषय पर अपनी जानकारी का लेवल हाई करके उसके विशेषज्ञ बन जाते है

ब्लॉग्गिंग में किसी भी विषय पर लेख लिखने के लिए एक अच्छी रिसर्च बहुत जरूरी होती है जोकि आपकी ब्लॉग पोस्ट को एक High Quality Content बनाती है

घर बैठकर अच्छी कमाई करना ( पैसे कमाना )

ब्लॉग्गिंग करके आज कई बड़े बड़े हिंदी ब्लॉगर महीने के लाखो रुपए कमा रहे है आप भी ब्लॉग्गिंग में अपना अच्छा करियर बनाकर लाखो रुपए कमा सकते है इसमें आपको ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिलता है लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत और सबर की जरुरत है

खुद के बॉस ( मालिक ) खुद होना

जब आप ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करते है तो आप अपने बॉस खुद होते है इसमें आपको लाइफटाइम किसी भी जॉब को करने की जरुरत नहीं होती है आप जब चाहे तब काम करे या न करे आप अपनी मर्जी के अनुसार कार्य कर सकते है

इसके साथ आप अपने काम में बिल्कुल आजाद होते है आपके ऊपर किसी बॉस का काम करने के लिए कोई प्रेशर नहीं होता है जिससे आप अपनी फॅमिली को भी अपना समय दे सकते है

ऑनलाइन लोगो के सामने अपनी पहेचान ( ब्रांड ) बनाना

ब्लॉग्गिंग से होने वाला यह सबसे बड़ा फायदा है क्योकि जब आप ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करते है तब आप लोगो के सामंने अपनी ऑनलाइन पहेचान बना सकते है आज के समय में कंटेंट पढ़ना बहुत लोगो को पसंद होता है

अगर आप अपने यूजर को उपयोगी जानकारी इस तरीके से दे देते है जिससे उसको वह उसको अच्छे से समझ आ जाती है तब आप लोगो के सामने अपनी पहेचान को बिल्ड करते है जिसके बाद लोग आपको फॉलो करते है क्योकि उनको आपके ऊपर ट्रस्ट बन जाता है

धीरे धीरे आप अपने नाम को और अपने आप को एक ब्रांड बना लेते है

अलग- अलग स्किल को सीखना

क्योकि ब्लॉग्गिंग करते समय आप सभी काम खुद करते है ऐसे में आप ब्लॉग्गिंग करके अपने अंदर बहुत सारी स्किल को डेवलप कर लेते है जैसे – डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, SEO एक्सपर्ट, वेब डिज़ाइनर, वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपर, ईमेल मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग आदि

अगर आप एक बार को ब्लॉग्गिंग में सफल भी नहीं होते है तब आप इन स्किल के माध्यम से भी अच्छे पैसे कमा सकते है बस आपको अपने आप को इनमे एक्सपर्ट बनाना है जिसके बाद आप आसानी से इन स्किल के आधार पर नौकरी भी कर सकते है

ब्लॉग के माध्यम से लोगो की मदत करना

कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनको लोगो की मदत करना बहुत अच्छा लगता है क्योकि आप अपने Blog Niche के विशेषज्ञ है तो आप उस विषय से सम्बंधित लोगो की Query को अपने ब्लॉग के माध्यम से Solve करके उनकी मदत कर सकते है

ब्लॉग्गिंग को बिज़नेस के रूप में करना

यह ब्लॉग्गिंग करने का एक सबसे बड़ा फायदा है क्योकि इसमें आप अपनी ब्लॉग्गिंग को बिज़नेस के रूप में ले सकते है जिसमे आप अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने यूजर को ऑनलाइन कोर्स भी सेल कर सकते है

इसके अलावा भी आप E-Book सेल कर सकते है या आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने को भी एक बिज़नेस के रूप देख सकते है जिसके बाद आप लाखो रुपए की कमाई कर सकते है

आपकी लाइफ में अनुशासन आता है

आपकी लाइफ में ब्लॉग्गिंग करने से अनुशासन आ जाता है क्योकि आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से काम करते है तो आप अनुशासन में रहकर काम करना सिख जाते है क्योकि ब्लॉग्गिंग में आपको बहुत सारे काम खुद करने होते है

Benefit of Blogging in Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide

जैसे – SEO करना, ब्लॉग के लिए सही कीवर्ड रिसर्च करना आदि आप सभी काम को शेडूल के अनुसार सही समय पर काम करना सिख जाते है

क्योकि जैसे जैसे इंजन को आपके ब्लॉग पर भरोसा होता है आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है

ब्लॉग्गिंग से आपकी सोच बेहतर होती है

जब आप ब्लॉग्गिंग करते है तब आपके सोचने की समझ बढ़ जाती है जिससे आप हर किसी चीज को अच्छे से समझ पाते है जोकि आपको जीवन में आगे बढाती है इसके माध्यम से आप बाकि लोगो से अच्छा हर विषय के बारे में सोच सकते है

ब्लॉग्गिंग से आपका कॉन्फिडेंस का लेवल बढ़ता

जब आप ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करके अपने ब्लॉग से पैसे कमाते है तब इससे आपके अंदर के कॉन्फिडेंस लेवल में बढ़ोतरी होती है आजकल हर किसी काम के लिए लोगो को कॉन्फिडेंस की जरुरत पड़ती है इसी कारण इसको हम Benefit of Blogging मानते है

किसी भी चीज को सही प्रकार से एक्सप्रेस करना

जब आप अपना ब्लॉग बनाकर किसी विषय से सम्बंधित लेख लिखकर लोगो को उस विषय को एक्सप्लेन करते है तब इससे आपके अंदर किसी भी चीज को एक्सप्रेस करने की कला आ जाती है जोकि ब्लॉग्गिंग से होने वाला एक अच्छा फायदा है

अपने आस-पास के लोगो के काम आना

क्योकि जब आप अपने ब्लॉग पर लोगो या विजिटर को अलग अलग चीजे सिखाते है तब आपके सोचने – समझने और ज्ञान में बढ़ोतरी होती है जिसके बाद आप अपनी और दूसरे आस पास के लोगो की समस्या को सुलझा सकते है

ऐसा करके आप उनकी बहुत मदत कर सकते है आज ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जोकि आज के समय में अच्छे पैसे कमाने के बाद आज दूसरे लोगो की भी मदत करते है इसीलिए इसको हम Benefit of Blogging में पढ़ते है

ब्लॉग्गिंग में आपको रोजाना टास्क के रूप में चैलेंज मिलता है

जब आप ब्लॉग्गिंग करते है तब आप रोजाना कुछ न कुछ नया करते है और सीखते है ब्लॉग्गिंग एक जिम्मेदारी है आपको इसमें रोजाना नए नए चैलेंज को लेना पडता है जिससे आप अपनी काबिलियत को रोजाना साबित करते है

ब्लॉग्गिंग फ्री और कम इन्वेस्टमेंट है

आप में से ज्यादातर लोगो के लिए यह भी Blogging करने के क्या फायेदे हैं क्योकि कुछ लोग ब्लॉग्गिंग में पैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकते है तब वह गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger.Comका उपयोग कर सकते है जिस पर आपको फ्री डोमेन और होस्टिंग मिलते है

आप ब्लॉगर बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड बन सकते है

हाँ, यह सच है, क्योकि ब्लॉगर बॉयफ्रेंड के बहुत सारे फायदों के बारे में पढ़ने के बाद ब्लॉगर बॉयफ्रेंड की डिमांड बढ़ जाती है क्योकि ऐसे बहुत सारी चीजे जो लड़कियों को अपने लाइफ पार्टनर में चाहिए होती है

वह ब्लॉगर बॉयफ्रेंड में उनको मिलती है इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ब्लॉगर बॉयफ्रेंड के फायदे क्या है? के बारे में पढ़ सकते है जिसके बाद ब्लॉग्गिंग में आपकी रूचि बढ़ जाएगी जिसके बाद यह Benefit of Blogging बन जाता है

आप अपनी ऑडियंस को बिल्ड कर सकते है

जब आप ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तब आप अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी ऑडियंस को बिल्ड कर सकते है जोकि लोगो के सामने आपकी पहेचान बनती है जब आप अपने ब्लॉग पर यूजर को उपयोगी जानकारी देते है

तब आपके ब्लॉग से लोगो को बहुत कुछ सिखने को मिलता है जिसके कारण आपके ब्लॉग पर धीरे धीरे ऑडियंस बिल्ड होती रहती है जिससे आपका एक नेटवर्क बिल्ड हो जाता है जोकि Benefit of Blogging होता है

आपका ऑफलाइन बिज़नेस बूस्ट होता है

आजकल हर कोई कस्टमर किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसको एक बार ऑनलाइन सर्च जरूर करता है जिसके बाद डिजिटल मार्केटिंग का नाम और पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में आपको भी अपने ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहिए

ब्लॉग्गिंग आपके जीवन के हर निर्णय को बेहतर बनाती है

हाँ, क्योकि जब आप ब्लॉग्गिंग करते है तब आप धीरे धीरे बहुत ज्यादा समझ दार होने लग जाते है जिससे आप अपने जीवन के हर निर्णय को एकदम सही और बेहतर ले सकते है क्योकि आजकल हर मनुष्य के जीवन में घटनाएं घटित होती रहती है

Benefit of Blogging in Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide

ऐसे में उनके लिए सही निर्णय लेना बहुत जरुरी होता है इसलिए यह भी एक Benefit of Blogging हो जाता है

ब्लॉग्गिंग करके आप खुश रहते है

जब आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग करते है तब आप हर तरह से खुश रहते है क्योकि इससे आपके सोचने समझने का लेवल हाई होता है इसीलिए आपका स्वाभाव एकदम खुश रहने वाला होता है इसके साथ ही आप ब्लॉग्गिंग करके अच्छे पैसे कमाते है तो आपको कभी भी पैसो की समस्या नहीं आती है

आप कंटेंट क्रिएटर बना सकते है

ब्लॉग्गिंग करके आप एक कंटेंट राइटर बन जाते है क्योकि आप अपने ब्लॉग के लिए नियमित रूप से कंटेंट क्रिएट करते है जिसके लिए आप उस विषय पर  सम्पूर्ण रिसर्च करते है जिससे आप एक अच्छा कंटेंट क्रिएट करके अपने यूजर को प्रोवाइड करा सके

इससे आपके अंदर की क्रिएटिविटी बूस्ट होने लगती है इसलिए यह भी Benefit of Blogging है

एक राइटर मृत्यु के बाद भी जीवित रहता

यह बात एकदम सच है क्योकि एक लेखक या राइटर मृत्यु होने के बाद भी अपने द्वारा लिखी गई चीजों के अंदर जीवित रहता है इसी प्रकार जब आप ब्लॉग्गिंग में अपने लेख को लिखते है तो आप भी अपने आर्टिकल के माध्यम से लोगो के मन में अपनी जगह बना सकते है

इसीलिए यह भी Benefit of Blogging में गिना जाता है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Benefit of Blogging in Hindi, ब्लॉग्गिंग से होने वाले फायदे क्या है, Benefit of Blogging, Blogging करने के क्या फायेदे हैं, blogging करने के फायेदे या benefits, what’s the benefits of blogging, आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Benefit of Blogging in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

7 thoughts on “Benefit of Blogging in Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide”

  1. Pingback: Monetizemore Kya Hai?, फायदे, नुकसान, ब्लॉग Revenue कैसे बढ़ाये Best Guide 2023 » NS Article

  2. Pingback: Website Se Paise Kaise Kamaye? 21 Ways Best Complete Guide » NS Article

  3. Parveen Blogger

    मुझे नहीं लगता कि आपके लेख का शीर्षक सामग्री से मेल खाता है। केवल मजाक कर रहा हूं, मुख्यतः क्योंकि लेख पढ़ने के बाद मुझे कुछ संदेह हुआ लेकिन यह लेख आपका ब्लॉगर के लिए बहुत उपयोगी है मैं भी एक ब्लॉगर हु और मुझे इन सभी फायदों के लाभ मिलते है

    1. थैंक यू परवीन भाई आपको हिंदी ब्लॉग्गिंग में कौन नहीं जानता है मुझे खुशी हुई कि आपने मेरा लेख पूरा पढ़ा

  4. Pingback: Ad Invalid Click Protector Plugin Review In Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023 » NS Article

  5. Pingback: Hindi Vs Hinglish Vs English Blogging In Hindi? Best Guide 2023 » NS Article

  6. Pingback: A2 Hosting Review In Hindi? ( 100% Useful ) Best Complete Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top