क्योकि आज NS Article के माध्यम से Best SEO Tools For Blogging के बारे में सम्पूर्ण जान कारी दी जाएगी जिसके बाद आप ब्लॉग्गिंग करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को आसानी से ग्रो कर सकते है और अपने ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ा सकते है |
आज के लेख में बताये गए सभी Best SEO Tools For Blogging राइटिंग, SEO, मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन, कीवर्ड रिसर्च, कॉम्पिटिटर ब्लॉग ट्रैकिंग, SEO एडल्ट जैसे काम आसानी से कर सकते है
इसीलिए इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई इनफार्मेशन हर ब्लॉगर की ब्लॉग्गिंग जर्नी को बेहतर बनाने में उसकी मदत करेगी चलिए अब हम Best SEO Blogging Tools in Hindi के बारे में जान लेते है
Best SEO Blogging Tools in Hindi? | 18 Best SEO Tools For Blogging In Hindi?
- Google Analytics Tool
- SEO Audit Tools
- Google Page Insights Tool
- Keyword Research Tools
- Copyscape Tool
- E-Mail Marketing Tool
- Google Search Console Tool
- Best SEO Extension Tool
- Bing Webmaster Tool
- Canva
- XML Sitemap Tool
- Screen Capture Tools
- Best SEO Blogging Platform
- Best SEO WordPress Theme
- Pixabay
- Yoast SEO TOOL
- SEO Site Checkup TOOL
- Ahref SEO TOOL
Google Analytics Tool
अगर आप एक ब्लॉगर है तब आप ने गूगल एनालिटिक्स का नाम जरूर सुना होगा यह आपके ब्लॉग्गिंग करियर में एक Best SEO Tools For Blogging है क्योकि यह टूल आपके ब्लॉग या वेबसाइट के डाटा को ट्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण होता है
इसमें आप अपने ब्लॉग पर यूजर कहाँ से आ रहे है, किस वेब पेज पर आ रहे है, कितने एक्टिव यूजर है, कितने यूजर किस डिवाइस से ब्लॉग का उपयोग कर रहे है बाउंस रेट क्या है, एग्जिट रेट क्या है, आदि डाटा ट्रैक करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते है
SEO Audit Tools
यह एक Best SEO Tools For Blogging है क्योकि यह आपके ब्लॉग का वेबसाइट के SEO को चेक करके आपके ब्लॉग या वेबसाइट के SEO के Error को आप ढूंढ सकते है यह फीचर या टूल आपको बहुत सारे SEO टूल जैसे Ahrefs, SemRush आदि में मिल जाता है
आज मार्किट में ऐसे बहुत सारे टूल है जो आपके ब्लॉग के SEO Audit को चेक करके रिजल्ट दिखाती है
Google Page Insights Tool
क्योकि अगर आप एक ब्लॉगर है तब आप यह जरूर जानते होंगे कि किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन गूगल में रैंक कराने के लिए उसकी लोडिंग स्पीड का बेहतर होना जरुरी होता है क्योकि सर्च इंजन जल्दी लोड होने वाली वेबसाइट को SERP में रैंक करता है
इसलिए कारण से यह टूल Best SEO Tools For Blogging के अंदर आता है अगर आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड अधिक है तब आप वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाए के लेख को पढ़ सकते है
वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को Google Page Insights Tool के अलावा भी आप Pingdom, GTmetrix आदि का उपयोग कर सकते है
Keyword Research Tools
क्योकि Keyword रिसर्च हर ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होती है जब नए ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग करते है तो उनके ब्लॉग को रैंक करने के लिए सही कीवर्ड को टारगेट करके ब्लॉग पोस्ट लिखना जरुरी होता है इसीलिए यह टूल Best SEO Tools For Blogging के अंदर आता है
इसके लिए आज मार्किट में बहुत सारे टूल उपलब्ध है जैसे – Google Keyword Planner, SEMrush SEO Tool, Ahref, Ubersuggest आदि आप इनका उपयोग अपने लिए कर सकते है
Copyscape Tool
आजकल ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा कम्पटीशन बढ़ गया है ऐसे में कुछ ब्लॉगर ऐसे होते है जोकि किसी दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पेस्ट करके उसे पब्लिश करते है जिससे उनके ब्लॉग पर डुप्लीकेट कंटेंट होता है
लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है जब आप अपने ब्लॉग के लिए लेख लिखते है तब आप उसमे कुछ ऐसी लाइन लिख देते है जोकि किसी दूसरे ब्लॉग के कंटेंट से मैच हो जाती है जिसके बाद वह डुप्लीकेट कंटेंट में आ जाता है
इसीलिए यह भी Best SEO Tools For Blogging के अंदर आता है क्योकि Copyscape एक Duplicate Finder SEO Tool है। इसके अलावा आप Duplichecker टूल का उपयोग भी कर सकते है
E-Mail Marketing Tool
किसी भी नए ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ने के लिए सभी ब्लॉगर EMail मार्केटिंग का सहारा लेते है क्योकि इससे आप अपने ब्लॉग के पुराने यूजर को नए कंटेंट को पढ़ने के लिए उसके पब्लिश होने की जानकारी का नोटिफिकेशन ईमेल पर भेजते है
जिसके बाद आपके ब्लॉग के पुराने यूजर दुबारा आपके ब्लॉग के कंटेंट को पढ़ते है इसलिए यह भी Best SEO Tools For Blogging के अंदर आता है इसलिए ऐसे बहुत सारे ईमेल मार्केटिंग टूल है जिनका आप उपयोग कर सकते है जैसे – Customer.io, Campaignmonitor, Feedburner.
Google Search Console Tool
हर ब्लॉगर इस Best SEO Tools For Blogging के बारे में तो जरूर जानता है क्योकि यह टूल आपके ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में इंडेक्स करने के लिए महत्वपूर्ण होता है इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक डाटा को चेक कर सकते है
इसमें आप अपने ब्लॉग की परफॉरमेंस में इम्प्रैशन और Click के बारे में पता लगा सकते है यह आपको Analytics, Error, Alert, और Warning की सम्पूर्ण जानकारी दे सकते है
Best SEO Extension Tool
जब आप ब्लॉग्गिंग करते है तब आपको कुछ एक्सटेंशन की जरुरत पड़ती है जोकि आपकी ब्लॉग्गिंग को आसान बनाते हुए आपके SEO में मदत करते है इसीलिए आप अपने डिवाइस के ब्राउज़र में MozBar, SEOquake, FATRANK, Grammarly, Alexa Traffic Rank, LinkMiner आदि
इन सभी एक्सटेंशन को Add करते है जिसके बाद आपके कई सारे काम रिसर्च करते समय आटोमेटिक होते है जैसे – कॉम्पिटिटर की ब्लॉग पोस्ट का SEO चेक करना, ब्लॉग के DA, PA और स्पैम स्कोर की जानकारी मिलना, ब्लॉग की अलेक्सा रैंकचेक होना, ब्लॉग पोस्ट में ग्रामर मिस्टेक का पकड़ा जाना
Bing Webmaster Tool
यह टूल भी Google Search Console Google Search Console जोकि सर्च इंजन गूगल का वेब मास्टर टूल है ऐसा ही है लेकिन यह Bing और Yahoo दोनों सर्च इंजन का एक ही वेबमास्टर टूल है
यह टूल Best SEO Tools For Blogging के अंदर आता है आप इसमें भी अपने ब्लॉग को इंडेक्स करा सकते है
Canva
क्या आप सोच रहे है कि यह टूल इस Best SEO Tools For Blogging के अंदर क्या कर रहा है क्योकि यह एक अच्छा एडिटिंग टूल है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के लिए फ्री Logo और Attractive Featured Imageक्रिएट कर सकते है
अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता देता हु कि किसी भी ब्लॉग का Logo Featured Image और उसके SEO और ब्रांडिंग के लिए बहुत जरुरी होती है इसलिए आप Canva के अलावा भी Logo के लिए Logomakr, LogoGarden और GraphicSprings का उपयोग कर सकते है
XML Sitemap Tool
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन उसके Sitemap के माध्यम से ही क्रॉल करता है इसीलिए यह भी Best SEO Tools For Blogging के अंदर आ जाता है
Screen Capture Tools
ब्लॉग्गिंग में SEO के लिए अपने कंटेंट में Screen Capture Tools की जरुरत पड़ती है इसीलिए यह भी Best SEO Tools For Blogging के अंदर आ जाता है इसके अलावा भी आप Camtasia, CamStudio, Flixpress, Intro Maker, आदि का उपयोग कर सकते है
Best SEO Blogging Platform
ब्लॉगिंग में SEO के लिए आप एक सही ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का चुनाव करते है आज वर्डप्रेस और Blogger दोनों सबसे बेस्ट और लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते है
Best SEO WordPress Theme
क्योकि हर वेबसाइट या ब्लॉग को एक बेहतर डिज़ाइन करने के लिए SEO फ्रेंडली थीम की जरुरत पड़ती है वर्डप्रेस पर आप Mythemeshop, StudioPress, Elegant Themes, ThemeIsle, आदि प्रोफेशनल थीम का उपयोग कर सकते है
Pixabay
जब आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट क्रिएट करते है तब उसमे आपको इमेज का उपयोग करके उसको अधिक उपयोगी बनाते है लेकिन अगर आप ऐसे ही किसी की भी इमेज का उपयोग अपने ब्लॉग पर करते है तब आपको कॉपीराइट का इशू देखने को मिल सकता है
इसलिए इस वेबसाइट को भी Best SEO Tools For Blogging के अंदर रखा गया है इसके अलावा भी आप Pixabay, Flickr, Pexels, SplitShire, Adobe Stock, Shutterstock आदि का उपयोग कर सकते है
क्योकि इन वेबसाइट की इमेज कॉपीराइट फ्री रहती है जिससे आपको कोई दिक्कत नहीं आती है
Yoast & Rank Math SEO Tool
जब आप अपना ब्लॉग बनाते है तब आपको उसके लिए एक बेस्ट SEO टूल की जरुरत जरूर पड़ती है वर्डप्रेस पर ब्लॉग पोस्ट को SEO ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Yoast SEO और RankMath SEO टूल या प्लगइन सबसे बेस्ट होते है इसीलिए यह भी Best SEO Tools For Blogging के अंदर आ जाता है
SEO Site Checkup Tool
क्योकि किसी भी ब्लॉग के लिए ऑन पेज SEO और टेक्निकल SEO बहुत जरुरी होता है जोकि आपके ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए महत्वपूर्ण होता है
इस टूल के माध्यम से आप On Page SEO और टेक्निकल प्रॉब्लम लगा कर उन्हें Solve कर सकते है यही कारण है कि इसको हमने Best SEO Tools For Blogging के अंदर रखा है
Ahref SEO Tool
यह एक पेड टूल है जोकि आपके ब्लॉग्गिंग करियर के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि इससे आप अपने ब्लॉग को एक सफल ब्लॉग बनाने के लिए पूरा रोडमैप बना सकते है अथार्थ आप इससे सभी चीजों को एनालिसिस कर सकते है
जिससे आपको अपने ब्लॉग को ग्रो करने में बहुत ज्यादा मदत मिलती है इसके अलावा भी आप SEMrush का उपयोग कर सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Best SEO Blogging Tools in Hindi, Best SEO Tools For Blogging In Hindi, Best SEO Tools For Website In Hindi, Best SEO Tools In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Best SEO Tools For Blogging” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Single Niche Vs Multi Niche Blog In Hindi Best Complete Guide 2023 » NS Article