Best Share Market Blog in Hindi: – आ गए सारे ब्लॉगर? क्या आप Best Share Market Blog की तलाश में है आज मैं आपको इस लेख में सभी Best Share Market Blog के बारे में जानकारी देने वाला हु क्योकि जब आप किसी काम को करना चाहते है तब आपको उस काम की नॉलेज होना बहुत जरुरी होता है
अगर आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तब आपको NS Article जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म की जरुरत पड़ती है जिस पर आप ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित लगभग हर जानकारी को पढ़ सकते है ठीक इसी तरह अगर आप शेयर मार्किट में पैसा लगाना चाहते है
तब ऐसे में आपको Best Share Market Blog की जरुरत पड़ती है जिनके माध्यम से आप Share Market की सम्पूर्ण और सही जानकारी प्राप्त कर सके इसलिए आज का यह लेख सभी लोगो के लिए बहुत जरुरी है
अगर आप Share Market में नए है तब आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि Share Market बहुत ही रिस्की वाला काम होता है इसलिए इसका सही ज्ञान न होने के कारण आपको इसमें बहुत सारे पैसे की हानि हो सकती है
क्योकि आप में से कुछ लोगो को सही जानकारी न होने के कारण आप अपनी इन्वेस्टमेंट को ख़तरे में डाल सकते है इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं आपको Best Share Market Blog के बारे में बताऊंगा
जिनके माध्यम से आप Share Market और Mutual Fund जैसे विषयो के बारे में बहुत सारे लेख पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है क्योकि आज ऐसे बहुत सारे लोग है जो अपने पैसे को Share Market में इन्वेस्ट करना चाहते है
इन Best Share Market Blog से आप शेयर मार्किट से जुडी हर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – News, Investment Tips, Insights आदि सीख सकते है
Share Market Blog Kya Hai? | शेयर मार्किट ब्लॉग क्या है हिंदी में
“शेयर मार्किट ब्लॉग” ऐसे ब्लॉग जिन पर किसी शेयर मार्किट विशेषज्ञ के द्वारा शेयर मार्किट के विभिन्न विषयो पर कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किया जाता है उन ब्लॉग को हम शेयर मार्किट ब्लॉग कहते है ऐसे ब्लोग्स पर शेयर मार्केट, बैंकिंग, म्यूचूअल फंड आदि से सम्बंधित लेख पढ़ने के लिए मिलते है


क्योकि यह एक बहुत ही रिस्की वाला काम होता है इसलिए इसका सही ज्ञान न होने के कारण आपको इसमें बहुत सारे पैसे की हानि हो सकती है
- वेबसाइट ओनर = राज कुमार बैरवा
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense, Affiliate Marketing, Direct Selling
- अलेक्सा रैंक = 22,893
- लेख विषय = म्यूच्यूअल फंड्स, टैक्स प्लानिंग, पर्सनल फाइनेंस, स्टॉक मार्केट, बचत योजनाएं, बीमा आदि
- कब शुरू किया = August 2020
CurrencyInbox.com
यह एक अच्छा ब्लॉग है इसको वर्ष 2017 में शुरू किया गया था यहाँ पर आपको Share Market से सम्बंधित बहुत सारे लेख मिल जाते है जिनके माध्यम से आप शेयर मार्किट का अच्छा खासा ज्ञान प्राप्त कर सकते है
इसके अलावा भी यहाँ पर आपको फाइनेंशियल मार्केट और इन इन्वेस्टमेंट Share Market (शेयर बाज़ार), Finance Market (वित्तीय बाज़ार) , Investment ( पूंजी निवेश ) crypto currency (क्रिप्टोकरेंसी ) आदि से सम्बंधित बहुत जानकारी पढ़ने को मिल जाती है
यह वेबसाइट सरल हिंदी भाषा में जानकारी साझा करने के लिए लोकप्रिय है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense
- अलेक्सा रैंक = 49,639
- लेख विषय = Share Market, Finance Market, Investment, crypto currency.
- कब शुरू किया = February 2017
यह वेबसाइट मुख्य रूप से Share Market के बारे Basic से Advance तक की जानकारी के लिए वर्ष 2017 में बनाई गई थी यह वेबसाइट नए Stock Market में पैसा लगाने वाले लोगो के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है इस ब्लॉग के फाउंडर Deepak Kumar जी है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense, Affiliate
- अलेक्सा रैंक = 99,084
- वेबसाइट ओनर = Deepak Kumar (Founder), Kishor Ramesh Rajguru (Co.)
- लेख विषय = hare Market, Stock Market, Finance Market, Insurance, Mutual Fun
- कब शुरू किया = June 2017
PoonjiBazar.com
यह एक लोकप्रिय Finance ब्लॉग है जिसमे शेयर मार्केट, बीमा, पर्सनल फायनांस और टैक्स सेविंग आदि जैसे विषयो के बारे में बहुत सारी जानकारी मिलती है इस ब्लॉग के जगदीश भाटिया जी है जिनको करीब 25 वर्ष का शेयर बाजार का अनुभव है
इसके साथ उन्होंने फायनेंशल एडवाजर के लिये AMFI और LIC की परिक्षाएं उत्तीर्ण करली है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense, Affiliate
- अलेक्सा रैंक =253,023
- वेबसाइट ओनर = जगदीश भाटिया
- लेख विषय = Stock Market, LIC, Insurance, Mutual Fund
- कब शुरू किया = May 2015
SipToLumpsum.net
यहाँ पर आपको इन्वेस्टमेंट से सम्बंधित जानकारी पढ़ने को मिल जाती है अगर आप अपने पैसे इन्वेस्ट करने के लिए पैसा कहाँ इन्वेस्ट करे, कैसे करे, क्यों करे, कब करे आदि के बारे में जानकारी ले सकते है आप स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने, म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense, Affiliate
- अलेक्सा रैंक =98113
- वेबसाइट ओनर = Gaurav Popat
- लेख विषय = Stock Market, Finance Market, SIP, Mutual Fund
- कब शुरू किया = January 2019
Get Money Rich (GMR)
आप इस ब्लॉग पर मनीष चौधरी जी के बहुत सारे लेख पढ़ सकते है यह इस ब्लॉग के फाउंडर और ओनर है जोकि मैकेनिकल इंजीनियर भी है वर्ष 2008 में यह ब्लॉग मनीष जी के द्वारा शुरू किया गया था जहां पर स्टॉक इन्वेस्टिंग, फाइनेंसियल एडवाइस और रियल एस्टेट के बारे लेख पब्लिश करते है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense, Affiliate
- वेबसाइट ओनर = मनीष चौधरी
- लेख विषय = स्टॉक इन्वेस्टिंग, फाइनेंसियल एडवाइस और रियल एस्टेट
- कब शुरू किया = 2008.
NitinBhatia.in
यह ब्लॉग एक Best Share Market Blog है जहाँ पर आपको इस ब्लॉग के फाउंडर नितिन भाटिया जी के बहुत सारे शेयर मार्किट से सम्बंधित विषयो के लेख पढ़ने के लिए मिल जाते है नितिन भाटिया जी ने इस ब्लॉग को वर्ष 2011 में शुरू किया था
लेकिन आज यह भारत ( इंडिया ) के Best Share Market Blog में शामिल होकर अपनी योग्यता का परिचय देता है इसके साथ नितिन भाटिया जी का एक यूट्यूब चैनल है इनको लगभग 18 वर्ष का शेयर मार्किट का अनुभव है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense
- वेबसाइट ओनर = Nitin Bhatia
- लेख विषय = स्टॉक इन्वेस्टिंग
- कब शुरू किया = 2011
Stable Investor
यह ब्लॉग एक Share Market Blog है इस ब्लॉग के फाउंडर Dev Ashish ने के बहुत सारे शेयर मार्किट से सम्बंधित विषयो के लेख पढ़ने के लिए यहाँ पर पब्लिश किये हुए है इस ब्लॉग को वर्ष 2011 में शुरू किया था
भारत ( इंडिया ) के लोगो को इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग सीखने के लिए ब्लॉग Best Share Market Blog में गिना जाता है इसके साथ देव आशीष जी को लगभग 15 वर्ष का शेयर मार्किट का अनुभव है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense
- वेबसाइट ओनर = Dev Ashish
- लेख विषय = इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग
- कब शुरू किया = 2011
Fundoo Professor
यह ब्लॉग आपको इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के लिए शुरू किया गया है इस Best Share Market Blog के मालिक या फाउंडर संजय बक्शी जी है जोकि एम बी ए के स्टूडेंट है यहाँ पर आपको ह्यूमन बिहेवियर से सम्बंधित लेख भी पढ़ने के मिलते है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense
- वेबसाइट ओनर = Sanjay Bakshi
- लेख विषय = इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग
Shabbir
इस ब्लॉग के मालिक Shabbir Bhimani है जो शुरू से एक सफल निवेशक रह चुके है क्योकि इन्होने शुरू में शेयर मार्किट से 50,000 रुपए लगाकर केवल ३०० रुपए का प्रॉफिट 3 दिन में बुक किया था यह किसी शेयर को सही समय पर खरीदने और बेचने के बारे में सलाह देते है
क्योकि यह एक इन्वेस्टार और ट्रेडर है इसीलिए यह अपने ब्लॉग पर शेयर मार्किट से सम्बंधित जानकारी लोगो के साथ साझा करते है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense
- वेबसाइट ओनर = Shabbir Bhimani
- लेख विषय = इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग
Safal Niveshak
यह एक Best Share Market Blog है जिसको विशाल जी और अंशुल जी चलाते है क्योकि विशाल जी को स्टॉक मार्किट में लगभग 15 वर्ष का गहरा अनुभव है इसलिए यह अपने ब्लॉग पर शेयर मार्केट से जुड़े लेख लोगो के साथ साझा कर सकते है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense
- वेबसाइट ओनर = Vishal Khandelwal
- लेख विषय = शेयर मार्किट
Dr. Vijay Malik
इस ब्लॉग को Dr. Vijay Malik जी ने अपने इसी नाम से वर्ष 2016 में शुरू किया था इन्होने अपने जीवन में ५ साल बेकिंग सेक्टर में काम किया हुआ है
इसके साथ इस ब्लॉग को शुरू किया यह आज सफल निवेशक बन गए है इस ब्लॉग पर यह सफल ट्रेडिंग और शेयर बाजार से सम्बंधित आर्टिकल को साझा करते है
- पैसे कमाने के जरिए = Adsense
- वेबसाइट ओनर = Dr. Vijay Malik
- लेख विषय = शेयर मार्किट
FAQ
शेयर कब खरीदे और कब बेचे?
आप शेयर को उस समय ख़रीदे सकते है जब सब लोग मार्किट में डरे हुए है कि अब मार्किट नीचे जायेगा और अगर आपको शेयर को बेचना है तो आप अपने शेयर को तब बेचेंगे जब पूरा मार्किट लालच में है कि अब शेयर का दाम बढ़ेगा
शेयर बाजार को कैसे समझें?
क्योकि शेयर मार्किट एक रिस्क वाला काम है इसीलिए आपको शेयर बाजार को समझने के लिए सबसे पहले स्टॉक मार्किट से सम्बंधित सभी किताब को पढ़ना चाहिए इसके बाद आपको नए ट्रेडर की तरह सबसे पहले लोकप्रिय शेयर में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए
इसके बाद आप ट्रेडिंग को शुरू में पेपर ट्रेडिंग के माध्यम से समझ सकते है जब आप ट्रेडिंग को अच्छे से समझने लग जाये तब आप ट्रेडिंग में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है और अपना प्रॉफिट बना सकते है
शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में?
शेयर मार्किट एक बाजार है जिसमे पूरी दुनिया के लोग अलग अलग कंपनी के शेयर को खरीदते और बेचते है जिसके बाद वह लोग खरीदी गई कंपनी के शेयर के माध्यम से एक तरह से उस कंपनी के कुछ हिस्से की हिस्सेदारी लेते है
इसमें बीएसई या एनएसई में सभी कंपनी लिसिटेड होती है जो अपने शेयर को शेयर मार्किट में बेचने और खरीदने की अनुमति देती है
शेयर मार्केट से 1 लाख प्रति महीना कैसे कमाए?
शेयर मार्किट से 1 लाख रुपए महीना कमाने के लिए आपको शेयर मार्किट की सम्पूर्ण जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि यह एक रिस्क वाला काम है इसीलिए आप इसको सबसे पहले सीखते है उसके बाद आप फ़्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग के माध्यम से स्टॉक मार्किट से १ लाख रुपए प्रति माह की आय कमा सकते है
शेयर बाजार अच्छा है या बुरा?
अगर आपको शेयर मार्किट की सही जानकारी है तब आपके लिए शेयरों में निवेश करना एक बहुत अच्छा पैसे कमाने का माध्यम है क्योकि इसके माध्यम से आप अपनी दौलत को कई गुना बढ़ा सकते है
लेकिन अगर आप इसमें नए निवेश करने वाले है और आपको इसकी कोई जानकारी है है तब आपके लिए यह एक बुरा काम बन सकता है क्योकि ऐसे में आप अपनी किस्मत के भरोसे अपना पैसा लगा देते है
शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले आपको सबसे पहले उसके बिज़नेस मॉडल को सही से समझना है इसके बाद उस कंपनी के ऊपर कर्जा अधिक नहीं होना चाहिए कंपनी का पुराना होना, कंपनी का मैनेजमेंट, कंपनी का फाइनेंसियल रेश्यो, कंपनी की बैलेंस शीट और फाइनेंसियल हेल्थ आदि को देखना चाहिए
किसी कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?
जब स्टॉक मार्किट में किसी शेयर की मांग अधिक होती है लेकिन उनको बेचने वाले सेलर के पास शेयर की संख्या कम होती है तब उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने लगती है
लेकिन जब किसी शेयर को बेचने वाले लोगो के पास शेयर की संख्या अधिक होती है और खरीदने वाले लोगो के पास शेयर की संख्या कम होती है तब उस शेयर की कीमत घट जाती है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Best Share Market Blog in Hindi के बारे में लगभग सभी Best Share Market Blog को अपने इस लेख में मेंशन किया है
इस लेख में बताये गए सभी ब्लॉग अपने ब्लॉग पर शेयर मार्किट से सम्बंधित सही जानकारी लोगो तक साझा करते है अगर आपका कोई लोकप्रिय ब्लॉग है जिसको हमारे इस लेख में मेंशन नहीं किया गया है तब आप अपनी और अपने ब्लॉग की डिटेल्स को हमे भेज सकते है
NOTE – कृपया आप बिना स्टॉक मार्किट की जानकारी के किसी भी स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट न करे क्योकि ऐसा करके आप अपने पैसे को खतरे में डाल सकते है इसके साथ हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे जिससे शेयर मार्किट के प्रति भारत के लोगो के अंदर जागरूकता आ सके
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Best Share Market Blog in Hindi” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
1 thought on “India’s Best Share Market Blog in Hindi? टॉप 12 शेयर मार्किट ब्लॉग Best Guide”