BHIM App Se Paise Kaise Kamaye: – आ गए सभी ( भारतीय लोग ) इंडियन? BHIM ऐप क्या है? भीम ऐप से पैसे कैसे कमाए? क्या आप भारत ने निवासी है आजकल पूरी दुनिया ऑनलाइन फील्ड को विकसित करने में अपनी भूमिका निभा रही है क्योकि आज का समय इंटरनेट युग है
ऐसे में ऑनलाइन रोजाना कुछ न कुछ अपडेट होता रहता है इसीलिए कुछ लोग ऐसे है जो सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि BHIM App से पैसे कैसे कमाए? मुख्य रूप से यही कारण है कि आज NS Article पर आपको नितिन सोनी जी के द्वारा BHIM App ( भीम ऐप ) के बारे में जानकारी दी जाएगी
क्योकि भीम ( BHIM ) ऐप एक पेमेंट ऐप या एप्लीकेशन है जिसको भारत के द्वारा शुरू किया गया है इसीलिए अगर आप एक भारतीय है तो आप इस ऐप का उपयोग जरूर करे क्योकि यह ऐप भारत का है इसीलिए यह ऐप हमारे लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
मुझे पता है कि आप में से ज्यादातर लोग Google Pay, Phone Pe जैसे पेमेंट ऐप के बारे में जरूर जानते होंगे यह ऐप भी ऐसे एप्लीकेशन की तरह ही है क्योकि भीम एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए? एक घर बैठकर पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है
क्योकि आज ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि ऑनलाइन घर बैठकर लाखो रुपए महीना कमा रहे है ऐसे में आज का हर युवा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी ढूढ़ता रहता है चलिए अब हम BHIM App Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है
BHIM App Kya Hai in Hindi? | भीम ऐप क्या है हिंदी में
“BHIM” एक भारतीय पेमेंट एप्लीकेशन है जिसको पेमेंट भेजने, पेमेंट प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है इस एप्लीकेशन को भारत के महान प्रधानमंत्री माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2016 में 30 दिसंबर, भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन शुरू किया गया
भारत सरकार का इस BHIM App ( भीम ऐप ) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना था क्योकि यह ऐप Google Pay व Phone Pe की तरह ही है इसीलिए आप इसमें अपने बैंक अकाउंट को जोड़ सकते है
यह पेमेंट ऐप बिल पैमेंट, मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग आदि काम भी करता है BHIM App की फुल फॉर्म Bharat Interface For Money है
Note – यह BHIM App एक भारतीय ऐप है इसीलिए यह भारत के हर व्यक्ति के लिए बहुत सुरक्षित पेमेंट ऐप है इस ऐप के माध्यम से आपके साथ किसी भी प्रकार का, कोई भी फ्रॉड नहीं हो सकता है इसके साथ यह पेमेंट ऐप आपको कैशबैक की सुविधा भी देती है
BHIM App Download Kaise Kare? | भीम ऐप को डाउनलोड कैसे करे?
भीम ऐप ( BHIM App ) को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर की मदत ले सकते है क्योकि यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करना है
जिसके बाद आप इसके सर्च बॉक्स में BHIM App लिखकर सर्च करते है अब आपको यह ऐप सबसे ऊपर दिखाई देने लगता है जिसके बाद आप यहाँ दिए गए Download के बटन पर क्लिक करके इसके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है Download होने के बाद यह आटोमेटिक Install हो जाता है
BHIM App Ka Upyog Kyo Kiya Jata Hai? | भीम ऐप का उपयोग क्यों किया जाता है?
भीम ऐप का उपयोग क्यों करे? जब लोग भीम ऐप के बारे में पढ़ते है तो वह यह सोचते है कि BHIM App का उपयोग हम क्यों करे? यह सवाल एक तरह से सही है क्योकि जब BHIM App के जैसे बाकि ऐप्स भी मार्किट में है जैसे – Google Pay, Phone Pe.
लेकिन आप लोग यह नहीं जानते है कि BHIM App में आपको अधिक कैशबैक मिलता है इसके साथ आप इस ऐप को अपने अन्य फ्रेंड्स को Refer करके भी पैसे कमा सकते है क्योकि यह भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है ऐसे में लगभग पूरा भारत इसका उपयोग करता है
ना, ही कभी यह कोई फ्रॉड ऐप हो सकता है क्योकि यह भारतीय ऐप है वैसे मुख्य रूप से यही कारण है कि पुरे भारत में इसका उपयोग किया जाता है
BHIM Account Kaise Banaye? | भीम ऐप पर अकाउंट कैसे क्रिएट करे
BHIM ऐप पर आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है इसके लिए आप हमारा नीचे बताया हुआ पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में BHIM ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है
- जिसके बाद आप BHIM App को ओपन करते है और अपनी भाषा ( Language ) को चुनते है ( भाषा का चुनाव आप अपने अनुसार कर सकते है हम English को चुन रहे है )
- इसके बाद आप अपने सिम का चुनाव करके मोबाइल नंबर भरते है ( ध्यान रहे अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर का ही प्रयोग करे )
- अब आप दिए हुए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है जिसको आप इसमें भरकर इसे वेरीफाई कर सकते है इसके बाद आप BHIM App पर अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाते है
बस केवल इतना काम करने के बाद आप BHIM ( भीम ) ऐप में अपना अकाउंट बना चुके है जिसके बाद आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट Add करना होता है क्योकि इसके बाद ही आप इस भीम ऐप के माध्यम से पेमेंट को भेजना व प्राप्त करना जैसे काम कर सकते है
BHIM App Me Bank Account Kaise Add Kare? | भीम ऐप में बैंक अकाउंट कैसे Add करे?
क्योकि जब आप भीम ऐप पर अपना अकाउंट बना लेते है तो आपको पैसे ट्रांसफर करने व पैसे प्राप्त करने के लिए अपने भीम ऐप में अपना बैंक अकाउंट जोड़ना पड़ता है वैसे तो BHIM में बैंक अकाउंट जोड़ना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल डिवाइस में BHIM ऐप में अपना अकाउंट लॉग-इन करते है जिसके बाद आप यहाँ पर Add Bank account का विकल्प दिखाई देता है जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको यहाँ पर सभी BANK की लिस्ट दिखाई देती है जिसमे आप अपना बैंक अकाउंट चुन लेते है ( लेकिन आपके द्वारा चुने गए बैंक में अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए और इसमें यह मोबाइल नंबर जिसको अपने भीम पर रजिस्टर किया है वह अपडेट होना चाहिए )
- जिसके बाद यह आटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट को Fetch कर लेता है ( लेकिन यह मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर न होने पर यहाँ बैंक अकाउंट फेच नहीं होता है )
- अब आपके मोबाइल नंबर को यहाँ Message के माध्यम से वेरीफाई किया जाता है जिसके लिए आपके मोबाइल नंबर में बैलेंस होना अनिवार्य है इसके बाद आपका यह बैंक अकाउंट BHIM में जुड़ जाता है
- बस अब आपको इसमें अपना UPI Pin बनाना होता है जिसके लिए आपको इसी बैंक अकाउंट के Debit Card ( डेबिट कार्ड ) की जरुरत होती है जिसकी डिटेल्स आप Message Verify होने के बाद भरते है
- इसमें आपको 16 Digit Debit Card नंबर, CVV कोड, Expire Date व डेबिट कार्ड ट्रांसक्शन पिन भरना होगा जिसके बाद आप अपनी इच्छा के अनुसार 6 Digit UPI पिन भरकर अपना UPI पिन बना लेना है ( लेकिन इस प्रोसेस में एक बार फिर आपको OTP वेरीफाई करना होगा )
Note – अपने द्वारा बनाये गए UPI पिन को किसी अनजान या अन्य व्यक्ति के साथ साझा बिल्कुल न करे, अन्यथा आप किसी ऑनलाइन सबेर क्राइम का शिकार हो सकते है इसके अलावा आपको अपने BHIM App की लॉगइन डिटेल्स भी किसी के साथ साझा नहीं करनी है
BHIM Se Paise Transfer Kaise Kare? | भीम ऐप से पैसे ट्रांसफर कैसे करे?
क्या आप BHIM App के बारे में यह जानना चाहते है कि भीम से पैसे ट्रांसफर पैसे करे? क्योकि हमने अभी तक यह जाना है कि BHIM App एक पेमेंट भारतीय ऐप है लेकिन ऐसे में इस ऐप के माध्यम से हम पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है
वैसे तो BHIM App से पैसे ट्रांसफर करना भी बहुत आसान काम है इसके लिए आप नीचे बताये गए पुरे प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में BHIM ऐप में अपना अकाउंट लॉग-इन करना है जिसके बाद यहाँ Side में आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलते है जैसे – Send money, Request Money, Scan. क्योकि आपको पैसे ट्रांसफर करने है
- इसीलिए आप यहाँ Send money के ऑप्शन पर क्लिक करते है अब आपको जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने है उसका Bank Account Number, IFSC Code व नाम भरना है अब आप जितने पैसे भेजने ( ट्रांसफर ) करने है वह अमाउंट डालकर Send Money करना है
- अब आपको यहाँ पर ऊपर 3 डॉट्स दिखाई देते है जिस पर क्लिक करके आप अपना Payment Method भी चुन सकते है
- इसके बाद आपको Upi पिन डालना होगी जो आपने बनाया था क्योकि इसके बिना आपका पेमेंट ट्रांसक्शन कन्फर्म नहीं होगा ( PIN गलत देने पर आप पैसे नहीं ट्रांसफर कर सकते है ध्यान रहे ऐसे आपके पिन का ब्लॉक होने के चांस भी होते है )
बस इतना काम करने के बाद आप यहाँ पर आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है
भीम ऐप से ज्यादा पैसे कैसे कमाए? | BHIM App Se Jyada Paise Kaise Kamaye?
BHIM App के माध्यम से आप अधिक ( ज्यादा ) पैसे कमाने के लिए आप कुछ बातो का ध्यान रख सकते है
भीम ऐप से अधिक पैसे कमाने के लिए आप इसके Refer & Earn तरीके का उपयोग इस तरह से कर सकते है कि आप सबसे पहले अपने Refer लिंक अपने सभी दोस्तों को भेज सकते है।
जिसके बाद जब आपका एक दोस्त उस लिंक से अकाउंट बनता है तो ऐसे में आपके उस दोस्त को 51 व आपको 25 रुपए मिल जाते है लेकिन जब आपका वह दोस्त BHIM पर 50 रुपए का करा लेते है तो इससे भी आपको 25 रुपए मिलते है
इसके बाद जब एक और ट्रांसक्शन आपका फ्रेंड इससे 50 से अधिक का कर लेता है तब दुबारा आपको इसके लिए 25 रुपए मिलते है यह केवल एक फ्रेंड के माध्यम से कमाए जाने वाले पैसे है लेकिन जब इस तरह आप पुरे दिन में 10 लोगो से यह काम करा लेते है
तो इससे आप आसानी से 700 से 1000 रुपए कमा लेते है अगर आप महीने में इसको देखे तो यह महीने का 21000 से 30000 रुपए बन जाता है जोकि एक बेहतर इनकम है
BHIM UPI Se Paise Kaise Kamaye? | भीम UPI से पैसे कैसे कमाए?
“BHIM” UPI से पैसे कमाना आपके कैशबैक के ऊपर निर्भर करता है इसमें आप 100 रुपए के ट्रांजेक्शन पर आप 100 रुपए का कैशबैक ले सकते है लेकिन जब आप 100 से अधिक का ट्रांजेक्शन करते है तब ऐसे में आपको 200 का कैशबैक मिल जाता है
BHIM App Se Paise Kaise Kamaye? | भीम ऐप से पैसे कैसे कमाए?
क्योकि भीम एक पेमेंट एप्लीकेशन है इसीलिए आप इसके माध्यम से पैसे भी कमा सकते है जिसके लिए कुछ तरीके होते है जिन सभी के बारे में नीचे मैंने आपको बताया है हाँ, आप BHIM App से अत्यधिक पैसे तो नहीं कमा सकते है
लेकिन आप हर महीने इस BHIM App ऐप के माध्यम बेहतर इनकम Generate कर सकते है क्योकि आप केवल भीम ऐप से रोजाना 750 रुपए का कैशबैक आसानी से बना सकते है भीम ऐप से पैसे कमाने के केवल दो तरीके है जैसे –
- Referral Program के माध्यम से BHIM से पैसे कमाए
- BHIM से Welcome Offer के रूप में 51 रुपए कमाए
Referral Program के माध्यम से BHIM से पैसे कमाए
हाँ, यह BHIM App के माध्यम से पैसे कमाने का बेस्ट पहला तरीका है जिसमे आप BHIM App पर अपना अकाउंट बनाकर यहाँ से अपना Referral Link क्रिएट कर लेते है जिसके बाद आप जिस जिस को भी यह लिंक शेयर करते है
तो जैसे ही आपके लिंक से अन्य व्यक्ति यहाँ भीम ऐप को ज्वाइन करने के लिए अकाउंट बना लेता है तब यह Refer & Earn Program होता है जिसमे आपको पैसे मिलते है यह पैसे एक कमीशन के रूप में होते है
बस आपको इस ऐप को अधिक से अधिक लोगो के साथ साझा करके आप अधिक पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको यहाँ अधिक से अधिक लोगो को Invite करना होगा यह ऐप आपको हर 1 रेफेर पर 10 रुपए मिलते है
अब आप जितने अधिक लोगो को रोजाना यह अपना Referral लिंक भेजेंगे आपको यहाँ पर उतनी अधिक कमाई होगी उदहारण के लिए, अगर आप पुरे दिन में केवल 10 लोगो को Invite करते है तो आपको 100 रुपए मिलते है
इतना ही नहीं बाकि यह सभी लोग जब आपने अकॉउंट से transaction करेंगे तब भी हर transaction पर आपको 25 रुपए मिलेंगे लेकिन यह केवल शुरू की 3 transaction पर मिलता है अब आपका यह सवाल होगा कि भीम ऐप पर रेफेर कोड कैसे प्राप्त करे?
BHIM App Me Refer Code Kaise Copy Kare? | भीम ऐप में रेफेर कोड कैसे कॉपी करे?
भीम ऐप में Referal Code प्राप्त ( कॉपी ) करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने BHIM अकाउंट को ओपन करते है जिसके बाद आपको यहाँ Menu के ऑप्शन पर जाना होगा जहाँ पर आपको Refer a Friend का ऑप्शन देखने को मिलता है
- अब आप यहाँ पर Invite के बटन पर क्लिक करके Referral लिंक व Referal Code प्राप्त कर सकते है
BHIM से Welcome Offer के रूप में 51 रुपए कमाए
क्या आप इसके बारे में जानते है हाँ, यह BHIM App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है इसमें अगर आप किसी अन्य व्यक्ति के रेफेरल लिंक से अपना भीम अकाउंट बनाते है तब वेलकम बोनस के रूप में आपको BHIM की तरफ से 51 रुपए दिया जाते है
इसके लिए बस आपको किसी व्यक्ति के Referral Link से अपने मोबाइल में भीम ऐप को डाउनलोड करके Sign Up करना है ( ध्यान रखे डायरेक्ट प्ले स्टोर से अगर आप यह ऐप डाउनलोड करते है तो आपको वेलकम के रूप में 51 रुपए नहीं मिलेंगे )
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
- Jio फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?
- DH क्रिएटर से पैसे कैसे कमाए?
- लूडो से पैसे कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?
FAQ
भीम ऐप की शुरुआत कब हुई?
BHIM App भारत ( इंडिया ) का एक पेमेंट एप्लीकेशन है जिसको भारत ( इंडिया ) के महान प्रधानमंत्री माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2016 में 30 दिसंबर, भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन शुरू किया गया
भीम क्या चीज का बनता है?
भारत का BHIM App का पूरा नाम फुल फॉर्म Bharat Interface For Money है जिसको भारत के नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया अथार्थ NPCI ने बनाया है भारत की इस पेमेंट एप्लीकेशन के माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज, बैंक मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान आदि काम कर सकते है
भीम एप का मालिक कौन है?
भारत ( इंडिया ) की इस लोकप्रिय पेमेंट ऐप का मालिक भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम है क्योकि भारत कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया अथार्थ NPCI ने इस मोबाइल पेमेंट ऐप को बनाया था
क्या भीम ऐप के लिए डेबिट कार्ड जरूरी है?
नहीं, ऐसा नहीं है क्योकि यह UPI बेस्ड है जिसमे आप UPI आईडी बनाकर इसे एटीएम के जैसे उपयोग कर सकते है इसीलिए इसमें आप बिना ATM अथार्थ डेबिट कार्ड के भी इस्तेमाल कर सकते है
जिससे आपको फालतू में एटीएम ( डेबिट कार्ड ) लेने में कोई शुल्क व हर साल के एटीएम बैंक चार्ज से भी छुटकारा मिल जाता है
भीम ऐप के क्या फायदे हैं?
क्योकि BHIM App एक भारतीय पेमेंट मोबाइल ऐप है इसीलिए इसका उपयोग करना हर किसी के लिए एकदम सुरक्षित है इसके साथ आप BHIM ऐप के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठकर महीने के 21000 से 30000 रुपए तक कमा सकते है जिसमे कैशबैक व रेफरल प्रोग्राम शामिल है
भीम ऐप कैसे काम करता है?
क्योकि BHIM App भारत का एक ऑनलाइन मनी transaction मोबाइल ऐप है जो पेमेंट भेजने व प्राप्त करने का काम करता है इसमें आप अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से UPI पिन बनाकर अपना बैंक अकाउंट जोड़ देते है जिसके बाद जब कोई व्यक्ति आपको पेमेंट UPI आईडी में माध्यम से देता है
तब वह आपके इसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है क्योकि आप इसमें एक से अधिक बैंक अकाउंट जोड़ सकते है इसीलिए जब आप किसी को पेमेंट करते है तो आप पेमेंट करते समय पेमेंट मेथड में अपना वह अकाउंट चुनते है जिससे आपको पेमेंट भेजना है
भीम लिमिट कैसे बढ़ाए?
आप अपने भीम अकाउंट में एक से अधिक बैंक अकाउंट जोड़कर अपनी भीम transaction लिमिट बढ़ा सकते है या आप अगले दिन का इंतजार कर सकते है
भीम एप का फुल फॉर्म?
भारत के इस भीम ऐप का पूरा नाम फुल फॉर्म Bharat Interface For Money है जिसको हिंदी में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम कहते है यही इस भारतीय पेमेंट ऐप के मालिक है
भीम ऐप से 1 दिन में कितना पेमेंट किया जा सकता है?
आप BHIM ( भीम ) ऐप में अपने भीम अकाउंट के माध्यम से 1 दिन में केवक ₹10,0000 तक पैसे का पेमेंट कर सकते है क्योकि इससे ज्यादा पेमेंट 1 दिन में करने के लिए आपको भीम ऐप में एक से अधिक बैंक अकाउंट जोड़ने होंगे तभी अलग अलग बैंक से आप अधिक पेमेंट कर सकते है
भीम ऐप के माध्यम से भुगतान कैसे करें?
भीम ऐप के माध्यम से भुगतान करने के लिए सबसे पहले अपने भीम ऐप में अकाउंट लॉगइन करते है जिसके बाद आप send money के ऑप्शन पर क्लिक करके यहाँ उस बैंक की डिटेल्स भरकर जिसमे पैसे ट्रांसफर करने है
इसमें आप बैंक अकाउंट नंबर, बैंक के कस्टमर का नाम व IFSC कोड डालते है इसके बाद आप अपनी भुगतान राशि भरकर अपना UPI पिन डालकर भुगतान कर सकते है
भीम किस खाते का समर्थन करता है?
जो भी बैंक UPI का उपयोग करती है यह भीम ऐप उन सभी भारतीय बैंको का समर्थक है ऐसे में यह उन सभी भारीतय बैंको के कस्टमर के लिए काम करेगा जोकि UPI का उपयोग ( इस्तेमाल ) करती है क्योकि यह UPI भुगतान सेवा (IMPS) के ऊपर बनाया है
जोकि किन्ही दो पार्टी के बीच होने वाली धन हस्तांतरित को मंजूरी देता है जोकि इसके सदस्य है अथार्थ आज 170 भारतीय बैंक इसके सदस्य है
भीम ऐप से इनकम कैसे प्राप्त करें?
भीम ऐप से आप इनकम कैशबैक व Referral Program के माध्यम से कर सकते है जिसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट में यह इनकम प्राप्त कर करेंगे
भीम एप्प से पैसे कैसे कमाए?
भीम ऐप से केवल दो तरीको के माध्यम से कमाए जा सकते है जैसे – कैशबैक के माध्यम से व Refer & Earn के माध्यम से।
क्या भीम ऐप पर कैशबैक मिलता है?
हाँ, बिल्कुल मिलता है यह BHIM ऐप आपको बहुत अधिक कैशबैक देता है जिससे आप हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि यह ऐप आपको कम से कम 100 रुपए से लेकर अधिकतम 500 रुपए का कैशबैक नार्मल यूजर को देता है
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…