भूत को काबू कैसे करें? ( अब होंगे भूत आपसे दूर ) Best Guide 2023

भूत को काबू कैसे करें? ( अब होंगे भूत आपसे दूर ) Best Guide 2024

Bhuto Ko Kabu Kaise Kare: – भूत को काबू कैसे करें? आज के समय में लोग भूत के होने से डरते है जिसके कारण वह इन्टरनेट पर भूतो ( Bhoot ) को काबू में करने के तरीको को सर्च करते है इसीलिए हमने इस लेख के माध्यम से इन सभी लोगो को महत्वपूर्ण जानकारी दी है

भूत को काबू में करना कोई आसान काम नहीं होता है क्योकि कुछ लोगो का कहना है कि भूत होते है? लेकिन कुछ लोग कहते है कि भूतो नहीं होते है?

ऐसे में भूत होने पर यह बुरी शक्ति का दिखाई न देना लोगो के लिए डरने का सबसे बड़ा कारण बनता है लेकिन भूत ( Bhoot ) दिखाई तो देता नहीं है? यह बात बिल्कुल सच है परन्तु अब आप भूत ( Bhoot ) को खुद से दूर या उसके ऊपर काबू कैसे पायेंगे अथार्थ भूत को काबू में कैसे किया जाए?

हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो सर्च इंजन गूगल में यह सर्च करते है कि भूतो को काबू में कैसे करे?, Bhoot Ko Kabu Kaise Kare, Bhuto Ko Kabu Kaise Kare, भूतो को भगाने के उपाय क्या है, भूत भगाने का आसान तरीका, भूत भगाने वाला मन्त्र,

भूत को काबू कैसे करें? ( अब होंगे भूत आपसे दूर ) Best Guide 2023

यही कारण है कि आज NS Article पर इस लेख में भूत को काबू करने का तरीका ( Bhoot Bhagane Ka Mantra ) के बारे में बात करेंगे चलिए अब हम यह जान लेते है कि क्या भूत मनुष्य के शरीर में प्रवेश करते है?

क्या भूत मनुष्य के शरीर में प्रवेश करते है?

Table of Contents

पुराने समय से कुछ लोगो का मानना होता है कि इस दुनिया के अलावा अन्य एक मौत की दुनिया होती है जहाँ हर मनुष्य के मृत शरीर की आत्माएं होती है ऐसे में कुछ बुरी आत्म किसी ठोस कारण से यह उस स्थान पर रह जाती है

जहाँ उस मनुष्य की मृत्यु हुई थी यहाँ यह आत्मा अन्य मनुष्य की आत्मा का शिकार करके उनके शरीर में प्रवेश करती है

चार वेदों में भूत से सम्बंधित क्या है?

चार वेदों हिन्दुओ का एक पवित्र ग्रन्थ है जिसमे कुछ औषधि और जादू टोनो से सम्बंधित कुछ रहस्य है जिसमे बुरी आत्मा अथार्थ भूत को भगाने के बारे में अनुष्ठान दिए गए है इसमें कुछ यज्ञ और मन्त्र है जिनका उपयोग तांत्रिक परम्परा में होता है

हिन्दू घर्म में पवित्र जल को छिड़कना, देवताओ की पूजा करना, धूप-अगरबत्ती जलाना, अन्य पूजा के माध्यम से भूत को दूर करने के उपाय है इसी तरह अलग अलग धर्म में भूतो ( Bhoot ) के लिए अलग अलग उपाय होते है जैसे – ईसाई धर्म में मन्त्र, ताबीज और मूर्तियों का उपयोग करना |

भूत के बारे में लोग क्या कहते है?

लोगो की मान्यताओ के आधार पर लोगो का कहना यह है कि बुरी और अच्छी आत्मा होती है लेकिन बुरी आत्मा से मनुष्य को पिचा छुटाना होता है जब किसी घर में कोई भूत ( Bhoot ) होता है तो वह परिवार के लोगो को परेशान करता है

लोगो का कहना है कि भूत ( Bhoot ) कही भी हो सकता है ऐसे में हम कैसे पता करे कि घर में बुरी शक्ति या भूत मोजूद है?

कैसे पता करे कि घर में बुरी शक्ति या भूत मोजूद है?

घर में बुरी शक्ति का होना नीचे बताई गई बातो से पता लगाया जा सकता है –

  • घर में पालतू पशु के व्यवहार में बदलाव होना
  • घर में किसी के होने का एहसास होना ( लेकिन दिखाई कोई न देना )
  • घर का माहोल और तापमान खराब हो जाना या तेज सुगंध को एहसास या अनुभव होना
  • बार बार घर के सामान का एक जगह से गायब होना
  • रात में किसी के रोने की आवाज आना लेकिन दिखाई कोई न देना
  • आपके पीछे किसी के होने का एहसास होना लेकिन पीछे कोई दिखाई न होना
  • घर में कई बार काली बिल्ली का आना
  • घर में दरवाजो की आहट का खुद एहसास होना या चीजो को खुद गिरना
  • घर के सदस्यों के व्यवहार में बदलाव होना ( घर के सदस्यों का बीमार होना )

काला जादू क्या होता है?

काला जादू एक तरह की एनर्जी है जिसमे व्यक्ति अपने दिमाग के साथ खेलता है ऐसे में बिना शरीर के खुद को एक जगह से दुसरी जगह लेकर जाना शामिल है ऐसे में दुसरे के दिमाग को काबू में करना एक तरह के काला जादू होता है

भूत को काबू कैसे करें? ( अब होंगे भूत आपसे दूर ) Best Guide 2023

यह कुछ तरह के मंत्र पर निर्भर करता है जिनको पुराने समय में खोजा गया इसमें तांत्रिक किसी के दिमाग को काबू में करने का अपने दिमाग को निर्देश देता है जिसमे वह मंत्र का उपयोग करता है

भूत को काबू कैसे करें? | Bhoot Ko Kabu Kaise Kare?

भूत ( Bhoot ) को काबू में करने के लिए हमारे पास कुछ विशेष उपाय है जिन सभी के बारे में हमने नीचे सम्पूर्ण रूप से जानकारी दी है –

  • सुरक्षा के लिए ताबीज का उपयोग करे ( लॉकेट पहेनना )
  • घर में घुप को जलाए ( बुरी शक्तियों को बाहर करे )
  • बर्तन के साथ चम्मच को बजाना ( पवित्र जल को छिड़कना )
  • घर में हवन होना ( शुद्ध होना )
  • भगवान को याद करे ( मन को शांत करे )
  • बुरी शक्ति को भगाने के लिए एक्सपर्ट को बुलाये
  • घर के कोने में नमक छिड़कना
  • भूतो की मूवी का उपयोग न करे ( हिम्मत बढाए )
  • सुनसान जगह नहीं जाना ( भगवान को हमेशा याद करे )
  • नेगेटिव विचार को दूर करे ( पॉजिटिव सोचना चाहिए )
  • ज्ञान को बढाए ( खुद पर ट्रस्ट रखे )
  • मैडिटेशन का उपयोग करे ( ध्यान और भावनाओ को हमेशा वश में रखे )

सुरक्षा के लिए ताबीज का उपयोग करे ( लॉकेट पहेनना )

आप भूत ( Bhoot ) को काबू में करने के लिए कुछ ताबीज का उपयोग कर सकते है यह अलग अलग घर्म के अनुसार अलग अलग हो सकते है लेकिन बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए लोग इनका उपयोग अधिक करते है

ऐसे में कुछ लोग घर में माला का उपयोग करते है, कुछ लोग घर की दिवारो पर कुछ निशान बनाते है, ऐसे काम आपको अंदर से पॉजिटिव करते है इसमें आप अपने भगवान् के लॉकेट को गले में पहेन सकते है क्योकि ऐसा करने से आप बुरी नजर, बुरी शक्तियों और भूत प्रेत से बचते है

घर में घुप को जलाए ( बुरी शक्तियों को बाहर करे )

अगर आप अपने घर से भूत ( Bhoot ) को भगाकर उसको काबू में करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने घर हवन घुप को जलना है

लेकिन इससे पहले घर के सभी खिडकियों और दरवाजो को खोलकर भूत के भागने के लिए रास्ते बनाये जिससे घर में स्थित बुरी शक्तिया यहाँ से बाहर निकाल जाए इस घुप के धुए को आपको घर के हर कोने तक पहुंचाना है

बर्तन के साथ चम्मच को बजाना ( पवित्र जल को छिड़कना )

अगर आप अपने घर में बर्तन और चम्मच को बजाते है तो ऐसे में आप घर में उपस्थिति सभी बुरी शक्तियों को घर से बाहर करने का प्रयास करते है लेकिन इसके साथ आप अपने घर्म या आस्था के अनुसार भगवान् का पार्ट जरुर करे

इसके साथ पुरे घर को शुद्ध करने के लिए हिन्दू धर्म के पवित्र गंगा जल का छिडकाव पुरे घर के हर कोने के भगवान् का नाम अथार्थ भगवान् में ध्यान लगाते हुए करे ऐसे में आपके घर में बुरी शक्ति कभी नहीं रुकती है

घर में हवन होना ( शुद्ध होना )

अगर आपको अपने घर में किसी तरह की बुरी शक्ति या भूत प्रेत का एहसास होता है तो ऐसे में आपको अपने घर को शुद्ध कराने और भूत ( Bhoot ) को बाहर निकालने के लिए तांत्रिक या किसी अच्छे पंडित से पुरे घर के लिए हवन कराना चाहिए

ऐसा करने के बाद हर किसी मनुष्य के मन को शांति मिलती है क्योकि ऐसा करने से हम भगवान् को याद करते है उनकी पूजा करते है जिसके कारण हर भूत प्रेत और बुरी शक्ति हमेशा हमसे दूर रहती है

भगवान को याद करे ( मन को शांत करे )

अगर आप भूत के ऊपर काबू पाना चाहते है तो ऐसे में आप अपने धर्म या आस्था के अनुसार भगवान को याद करे यहाँ आप भगवान के नाम को बोलकर मन को शांत करते है ऐसे में आप ॐ का जाप भी कर सकते है इसके साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी आप कर सकते है

बुरी शक्ति को भगाने के लिए एक्सपर्ट को बुलाये

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते है जो भूत ( Bhoot ) को भगाने का एक्सपर्ट है तो ऐसे में आपको उसकी मदत जरुर लेनी चाहिए क्योकि इस विषय पर एक्सपर्ट या अनुभव व्यक्ति के साथ बात करना बहुत महत्वपूर्ण होता है परन्तु यहाँ किसी फ्रॉड व्यक्ति के झासे में न पड़े

भूत को काबू कैसे करें? ( अब होंगे भूत आपसे दूर ) Best Guide 2023

क्योकि ऐसे में आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए आपको ऐसे व्यक्तियों की सबसे पहले जांच करनी है

घर के कोने में नमक छिड़कना

अगर आप घर से भूत ( Bhoot ) को भगाना चाहते है तो ऐसे में आप अपने घर के प्रवेश वाले दरवाजे और हर कोने में नमक को डाल सकते है क्योकि लोगो का कहना है कि नमक का उपयोग कई संस्कृति में बुरी शक्तियों को भगाने के लिए किया जाता है

यह काम आप हर दो महीने में जरुर करे क्योकि ऐसे में हर के प्रत्येक कोने में नमक होता है

भूतो की मूवी का उपयोग न करे ( हिम्मत बढाए )

हाँ, हमने देखा है कि जब कोई मनुष्य भूत ( Bhoot ) की मूवी को अधिक देखता है तो ऐसे में उसको ऐसी स्थिति में अधिक डर लगता है जिसके कारण उसके मन में अधिक नेगेटिव वाइब्स होती है परन्तु अगर आप ऐसे काम करने से दूर रहेंगे

अथार्थ भूत की मूवी या गानों को नहीं सुनेंगे आप हमेशा पॉजिटिव रहेंगे जिसके कारण आप भूत ( Bhoot ) को दूर करने के लिए हिम्मत बढ़ा सकते है इसके साथ ऐसे कोई फोटो घर में न लगाए जो नेगेटिव उर्चा उत्तपन करती है

नोट – आपको एक शक्तिशाली मनुष्य बनाना होगा क्योकि अगर आपके अंदर हिम्मत नहीं होगी तो आप भूत प्रेत को काबू में करने की जगह उनसे केवल डरते रहेगे हमारा मानना है कि अगर किसी चीज के डर को मन में जगह देते है तो वह आपको हमेशा डराती है 

सुनसान जगह नहीं जाना ( भगवान को हमेशा याद करे )

अगर आप किसी भूत ( Bhoot ) को अपने काबू में करने के बारे में सोच रहे है तो ऐसे में आपको किसी सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप किसी भी बुरी आत्मा के प्रभाव से खुद का बचाव करते है इसके साथ हमेशा अपने भगवान् का जाप करते रहे

कहा जाता है कि भूत प्रेत रात के समय में लोगो को परेशान करते है लेकिन अगर आप ऐसे में किसी सुमसान जगह पर जाने से बचते है तो इससे आपको फायदा मिल जाता है

नेगेटिव विचार को दूर करे ( पॉजिटिव सोचना चाहिए )

आपको हमेशा नकारात्मक विचार को नहीं सोचना चाहिए क्योकि जब आप हमेशा पॉजिटिव रहते है तो ऐसे में आप अंदर से खुद को मजबूत रखते है क्योकि नेगेटिव विचार आने पर लोगो को अधिक डर भूतो से लगता है

परन्तु अगर आप हिम्मत नहीं रखेंगे तो आप कभी भूत ( Bhoot ) को काबू में नहीं कर सकते है इसीलिए आपको खुद के अंदर के विचार को बदलना होगा अथार्थ नेगटिव विचार की जगह पॉजिटिव विचार सोचना शुरू करे

भूत को काबू कैसे करें? ( अब होंगे भूत आपसे दूर ) Best Guide 2023

आप नेगटिव विचार को ऐसे मित्र या अन्य व्यक्ति के साथ साझा करे जो केवल पॉजिटिव रहता है क्योकि ऐसा करने से आप नेगेटिव विचार पर अपने नियंत्रण को मजबूत करने में सक्षम होते है

ज्ञान को बढाए ( खुद पर ट्रस्ट रखे )

कभी कभी ऐसा होता है कि हम अधिक भूत ( Bhoot ) वाली मूवी को देखकर खुद के ऊपर ट्रस्ट नहीं करते है आप ऐसे में हमेशा खुद को डराते है लेकिन आपको अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहिए ऐसे में आप घार्मिक और अपनी पसंदीदा बुक्स को पढ़ सकते है

जिससे आपके मन ऐसी डराने वाली बातो दे दूर होगा जिससे आपके अंदर हिम्मत बढ़ने लग जायेगी आप दिल के डर को नहीं दिमाग के फैक्ट्स पर फोकस करते है

मैडिटेशन का उपयोग करे ( ध्यान और भावनाओ को हमेशा वश में रखे )

मैडिटेशन हर किसी मनुष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि यह मनुष्य के मन और इन्द्रियों को हमेशा मनुष्य के कण्ट्रोल में रखने में मदत करता है भूतो के लिए कहा जाता है कि भूत ( Bhoot ) मनुष्य के अंदर प्रवेश करता है

लेकिन अगर आपका खुद के ऊपर काबू रहेगा तो ऐसे होना संभव नहीं है यह काम हर बुरी शक्ति को कमजोर करता है क्योकि वह ऐसा करने से मनुष्य के मन और आत्मा पर अपना कब्ज़ा नहीं कर पाती है

भूतो को दूर रखने के धार्मिक उपाय क्या होते है?

किसी भूत ( Bhoot ) या बुरी आत्मा को दूर रखने के लिए कई सारे धार्मिक उपाय है जिनको हमने कुछ महान पडितो के माध्यम से रिसर्च में पता किया है इन सभी के बारे में हम नीचे बता रहे है –

भूत को काबू कैसे करें? ( अब होंगे भूत आपसे दूर ) Best Guide 2023

नोट – यह सभी उपाय केवल पडितो के द्वारा रिसर्च के बाद पता चले है इसमें हमारे लेख का अनुभव या किसी प्रकार का कोई विचार शामिल नहीं है इसीलिए यह सभी भूत ( Bhoot ) भगाने का मन्त्र ( Bhoot Bhagane Ka Mantra ) है 

  • अशोक पेड़ के पत्ते का उपाय ( घर को भूत से दूर रखना )
  • आँखों में काजल लगाए ( दीपावली पर होगा उपाय )
  • भगवान् गणेश का उपाय
  • हनुमान के मन्त्र का जाप करना
  • पवित्र स्थान पर कपूर – लोंग को जलाए

अशोक पेड़ के पत्ते का उपाय ( घर को भूत से दूर रखना )

अगर आप अपने घर को भूत या बुरी शक्तियों से दूर रखना चाहते है तो इसके लिए आप मंदिर में अशोक पेड़ के सात पत्तो से पूजा करे क्योकि अगर आप यह यह काम रोजाना करेंगे तो आपके घर को इससे शांति मिलेगी

लेकिन इन पत्तो के सुख जाने पर आपको नए पत्ते रखने है और इन सखे पत्ते को किसी पीपल के पेड़ के नीचे दबा देना है

आँखों में काजल लगाए ( दीपावली पर होगा उपाय )

अगर आप भूत को दूर करके उनके ऊपर काबू पाना चाहते है तो ऐसे में आप हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के दिल घर में दिया जलाकर उसका काजल बनाये लेकिन याद रहे आपको इस दिये को केवल घी या सरसों के तेल में जलाना चाहिए

ऐसे में आप इसके बने काजल को लगकर भूत ( Bhoot ) को अपने से दूर रख सकते है

भगवान् गणेश का उपाय

हाँ, आप भूत प्रेत से दुरी बनाना चाहते है तो ऐसे में आप रोजाना नियमित रूप से लगभग एक वर्ष तक भगवान् गणेश को एक सुपारी चढ़कर एक कटोरी में चावल का दान करे

हनुमान के मन्त्र का जाप करना

हिन्दू घर्म के महान पंडितो का कहना है कि भूत ( Bhoot ) को दूर रखने के लिए हम हनुमान के मन्त्र का जाप कर सकते है क्योकि ऐसा करने से आपके मन शांत और बुरी शक्ति हमेशा दूर रहती है यहाँ आप हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है

पवित्र स्थान पर कपूर – लोंग को जलाए

अगर आप भूत को अपने से दूर रखकर उसको अपने काबू में रखना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने घर पर पवित्र स्थान में कपूर और लोंग को जलाना चाहिए लेकिन यह आपको चांदी की कटोरी में रात में खाना खाने के बाद और सोने से पहले करना है

ऐसा करके आप घर बुरी शक्तियों के चक्कर में नहीं आते है

आपने क्या सीखा

आज के इस लेख में मैने आपको भूत ( Bhoot ) को काबू या कण्ट्रोल में करने के कई कामयाब तरीको के बारे में बताया है क्योकि इस लेख को लिखने में हमारे लेखक ने कई पडितो और अन्य धर्म के महान लोगो के साथ विचारो को साझा किया है

यही कारण है कि यह लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है हाँ, हमारे लेख का भूत ( Bhoot ) को काबू करने में कोई एक्सपीरियंस नहीं है लेकिन बहुत रिसर्च और एक्सपर्ट से जानकारी लेकर इस लेख को आपके लिए महत्वपूर्ण बनाया गया है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Bhuto Ko Kabu Kaise Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top