Bigrock Se Domain Kaise Kharide: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? डोमेन कैसे खरीदना है? आज मैं नए ब्लॉगर की इस समस्या का समाधान इस लेख के माध्यम से करने वाला हु लेकिन यहाँ मैं आपको केवक लोकप्रिय Domain Register Company BigRock से डोमेन खरीदने के बारे में जानकारी दूंगा
इसलिए अगर आप एक नए ब्लॉगर है और ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तब आपको एक Domain Name की जरुरत अपना ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने के लिए पड़ती है
इसलिए Domain Kaise Kharide का सवाल हर किसी नए ब्लॉगर के मन में जरूर होता है आज के समय में दो डोमेन प्रोवाइडर कंपनी सबसे पॉपुलर है BigRock और Godday लेकिन हम इस लेख में केवल BigRock की बात करेंगे –
आज के समय में हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहता है ऐसे में आपको उस बिज़नेस की वेबसाइट को बनाना पड़ता है ऐसे में Domain Name खरीदना होता है इसलिए मैं आपको केवल 99 रुपए में Bigrock से डोमेन खरीदने के बारे में भी जानकारी दे देता हु
अगर जब आप यह लेख पढ़ रहे है तब यह ऑफर आपको मिलता है तब आप इसकी नीचे बताई गई शर्तो को ध्यान में रखकर केवल 99 रुपए में Bigrock से डोमेन खरीद सकते है
लेकिन केवल 99 रुपए में डोमेन खरीदने के लिए कंपनी की कुछ शर्ते होती है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- आप BigRock के नए कस्टमर होने जरुरी है क्योकि यह नए ग्राहक के लिए एक तरह से बोनस होता है उनको बिगरॉक पर SignUp करने का
- जब आप इस डोमेन का समय सीमा पूरी होने के बाद Renewal करते है तब आपको किसी भी प्रकार का कोई Disscount नहीं दिया जाता है
चलिए अब हम Domain Kya Hai के बारे में जान लेते है क्योकि इसके बाद हम Bigrock Se Domain Kaise Kharide के बारे में बात करेंगे –
Domain Kya Hai? | डोमेन क्या है हिंदी में
डोमेन नाम इंटरनेट पर लाइव होने वाली वेबसाइट की पहेचान होता है जिसके माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करने वाले यूजर उस वेबसाइट को इंटरनेट पर आसानी से ढूंढ सकते है
यह एक यूआरएल की तरह होता है जोकि कंप्यूटर या ब्राउज़र के लिए हर वेबसाइट के IP Address के बारे में पता लगाने में सहायक होता है अपने ब्लॉग के लिए आप .com, .in, .org, .online, .co.in, .edu, .gov, आदि तरह के डोमेन ले सकते है
- डोमेन नाम क्या है? सम्पूर्ण जानकारी
- टॉप लेवल डोमेन क्या है? सम्पूर्ण जानकारी
- रुट डोमेन क्या है? सम्पूर्ण जानकारी
- सेकंड लेवल डोमेन क्या है? सम्पूर्ण जानकारी
- थर्ड लेवल डोमेन क्या है? सम्पूर्ण जानकारी
हम डोमेन नाम कैसे खरीद सकते है?
एक डोमेन नाम आप लगभग 100-700 रुपए इन्वेस्ट करके खरीद सकते है जिसका पेमेंट आपको ऑनलाइन माध्यम जैसे – UPI, इंटरनेट बैंकिंग, Paytm, क्रेडिट या डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से करना होता है
आज मार्किट में BigRock और Godday दो लोकप्रिय डोमेन कंपनी है जिनके माध्यम से आज हर कोई डोमेन नाम को खरीदता है इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है मैंने भी अपने लिए सभी डोमेन को इन दोनों कंपनी के माध्यम से खरीदा है
इसलिए आज मैं आपको domain kaise kharide के पुरे प्रोसेस में Bigrock Se Domain Kaise Kharide के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दूंगा चलिए अब हम BigRock से डोमेन कैसे खरीदें? के बारे में जानेंगे –
Bigrock Se Domain Kaise Kharide? | बिगरॉक से डोमेन कैसे ख़रीदे?
बिगरॉक से डोमेन खरीदना बहुत आसान है आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Bigrock एक बेस्ट और लोकप्रिय Indian domain registration company है Bigrock से डोमेन नाम खरीदने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Bigrock को सर्च करना है जिसके बाद आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.bigrock.in पर जाना है
- इसके बाद आपको यहाँ एक सर्च बॉक्स दिखाई देता है जिसमे आप अपने उस डोमेन नाम को सर्च करेंगे जिसको आपको बिगरॉक से खरीदना है ( ऐसा करके आप अपने डोमेन नाम के Availaible होने का पता लगा सकते है
- सर्च बॉक्स में डोमेन नाम लिखने के बाद आपको “Go” के बटन पर क्लिक करके इस डोमेन के Availaible होने का पता लगाए
- इसके बाद आपको जिस भी Domain Name को Buy करना है उसके पास वाले “Add” ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे इसके बाद आपको “Checkout” के बटन को दबा देना है
- इसके बाद अगर आपको वेबसाइट Bulider नहीं चाहिए तब आप इसमें “Continue to Buy Without Website Builder” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे इसके बाद Order Summary में Domain कितने साल के लिए चाहिए यह Select करना है
- इसके बाद Next Page खुलने पर आपको इसमें Premium DNS, Protect My Contact Information को रिमूव करना है ( यह बिगरॉक आटोमेटिक जोड़ देता है )
- अब आप अपने कूपन कोड का उपयोग यहाँ पर डिसस्कॉउंट लेने के लिए कर सकते है यहाँ अपना Coupon Code अप्लाई करने के बाद आप Next के बटन पर क्लिक करके Payment के लिए आगे बढ़ना है
- अब आपको “Proceed to Payment” के बटन पर क्लिक करना है अब आपको यहाँ लॉग-इन या रजिस्टर करने के जरुरत पड़ती है जिसके बाद आप पेमेंट कर सकते है
- अगर Bigrock पर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तब आप उसको Existing User पर जाकर आप Username, Password डालकर लॉग-इन कर सकते है
- अगर आपको Bigrock पर नया अकाउंट बनाना है तब आप New User के नीचे वाले फॉर्म में अपना नाम, मोबाईल नंबर, जीमेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करके Create Account के बटन को दबा कर यहाँ नया अकाउंट बना सकते है
- इसके बाद आपको अपना एड्रेस लिखना है जिसमे आप Building का नाम, लैंडमार्क, कंट्री, स्टेट, सिटी, पिन कोड आदि महत्वपूर्ण इनफार्मेशन डालेंगे जिसके बाद आपको Privacy Policy को चेक करके Continue to Payment के बटन को दबा देना है
- अब आपको अपना Payment Method चुनना होगा आप अपने अनुसार यहाँ पर पेमेंट कर सकते है
इतना काम करने के बाद आपके Email Address और Mobile Number पर डोमेन का Confirmation Mail आता है जिसके बाद यह डोमेन आप खरीद लेते है
फ्री में डोमेन कैसे खरीदें?
अगर आप एक नए ब्लॉगर है और फ्री में डोमेन खरीदना चाहते है तब आप गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger.Com का उपयोग करके फ्री डोमेन और होस्टिंग के साथ अपना फ्री ब्लॉग शुरू कर सकते है
यहाँ पर आपको blogspot.com का Sub Domain मिल जाता है जिस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते है इसके लिए आपको Blogger की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी ईमेल ID से अकाउंट बनाकर अपना ब्लॉग बना लेना है
- Blogger Vs WordPress किसको चुने?
- Blogger.com ब्लॉग को डिलीट कैसे करे?
- Blogger.com में ऑथर बॉक्स कैसे लगाए?
- Blogger.com में Sitemap कैसे सबमिट करे?
- Blogger बॉयफ्रेंड होने के फायदे क्या है?
हम सस्ता डोमेन नाम कहाँ से खरीद सकते है?
आज मार्किट में BigRock और Godday दो सबसे लोकप्रिय और अच्छे डोमेन प्रोवाइडर कंपनी है जिनका Customer Support, User Interface, Offers आदि बहुत अच्छे होते है आप इन दोनों वेबसाइट पर जाकर इनके offers को आपस में Compare कर सकते है
इनमे बेस्ट ऑफर के लिए आप Black Friday Sale, 15th August, का इंतजार कर सकते है क्योकि इस दिन आपको बहुत अच्छे ऑफर डोमेन को सस्ता खरीदने के लिए मिल जाते है
BigRock से केवल Rs. 99 में डोमेन कैसे ख़रीदे?
अगर यह ऑफर आपके लेख पढ़ने के समय पर चल रहा है तब आप इसका उपयोग नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते है
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में “Register a domain“ सर्च करके BigRock के लिंक को ढूँढना है यह एक Ad के रूप में गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर दिखाई देता है
- इस लिंक का टाइटल ” Need Domain for your Business? – Register Now for Just ₹99 – bigrock.in ” कुछ इस तरह रहता है इस पर क्लिक करते ही आपको इसके लैंडिंग पेज पर पहुंचा दिया जायेगा
- इसके बाद आपको पूरा ऊपर बताया गया प्रोसेस बिगरॉक से केवल 99 रुपए में डोमेन खरीदने के लिए करना है क्योकि यह केवल नए यूजर के लिए होता है तब आपको यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है
- जिसके बाद पेमेंट करते समय आपको यह ऑफर आपके सामने अप्लाई हो जाता है ध्यान रहे इस ऑफर में आपको केवल 99 रुपए में डोमेन एक साल के लिए दिया जाता है जिसका पेमेंट करते समय आपको 99 रुपए + Tax Pay करना होगा
- डोमेन मिलने के एक साल बाद जब आप इस डोमेन का रिन्यूअल कराते है तब आपको किसी भी प्रकार का कोई डिसस्कॉउंट नहीं दिया जाता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
भारत में डोमेन नाम खरीदने में कितना खर्च आता है?
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Bigrock Se Domain Kaise Kharide के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Bigrock Se Domain Kaise Kharide” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…