Blockchain Technology Kya Hai: – ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है? जो लोग ब्लॉकचैन के विषय पर अपनी नॉलेज को मजबूत करना चाहते है वह सभी लोग हमारे इस लेख को पढ़ सकते है
ब्लॉकचैन एक Decentralized टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग लोगो के लिए बहुत सुरक्षित हो गया है
वर्ष 1991 में यह टेक्नोलॉजी आ गई थी लेकिन आज तक इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी को कोई हैक नहीं कर सका है क्योकि यह टेक्नोलॉजी एडवांस है इसमें ब्लॉक होते है जिनके द्वारा डाटा स्टोर होता है इस डाटा में कोई बदलाब नहीं किया जा सकता है
इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी का उपयोग वर्ष 2009 में सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में किया गया चलिए अब हम यह जान लेते है कि ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या होती है?
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है? – Blockchain Technology Kya Hai?
ब्लॉकचैन एक ऐसा बड़ा डेटाबेस है जो लाखो कंप्यूटर में शेयर्ड होता है यह सभी आपस में एक दुसरे के साथ कनेक्ट रहते है डेटाबेस का उपयोग कितने भी इन्टरनेट यूजर एक बार में कर सकतें है
ब्लॉकचैन सिस्टम हमे किसी भी डिजिटल इनफार्मेशन या डेटाबेस को रिकॉर्ड या बाटने की परमिशन देता है लेकिन ब्लॉकचैन सिस्टम हमे उसको Edit करनें की परमिशन नहीं देता है
इस ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी को वर्ष 1991 में Stuart Haber & W. Scott Stornetta के द्वारा लाया गया लेकिन वर्ष 2009 में बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के दौरान इसका पहला उपयोग हमे देखने को मिला
- पार्ट 1 – ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? ( बेसिक लेवल )
- पार्ट 2 – मेटा फोर्स क्या है? पैसा कैसे कमायें?
क्योकि ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी सभी इनफार्मेशन को ग्रुप्स ( Block ) में Collect करती है जिसके बाद यह ब्लॉक्स एक दुसरे से जुड़ते रहते है इसी कारण इस टेक्नोलॉजी का नाम ब्लॉकचैन रखा गया है
यह पुरी तरह से एक Decentralized सिस्टम है जिसमे हम बदलाव नहीं कर सकते है
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी काम कैसे करती है? ( साधारण भाषा में )
ब्लॉकचैन के ब्लॉक्स में इनफार्मेशन होती है ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में हर एक ब्लॉक के पास पिछले ब्लॉक का एक क्रिप्टोग्राफ़िक Hash होता है जो हर एक ट्रांजेक्शन पर नया क्रिएट हो जाता है Hash एक तरह से नंबर और लेटर्स के फॉर्म में होता है
यह Hash नंबर और लेटर्स के Input को एक फिक्स लेंथ के Output में बदल देता है यह Hash पुरे चैन में हुए हर ट्रांजेक्शन के ऊपर निर्भर करता है अगर इन ट्रांजेक्शन में बदलाव करे तो यहाँ एक नया Hash क्रिएट हो जाता है
जिससे इसमें होने वाले कोई भी बदलाव का तुरंत पता लगाया जा सकता है इससे ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के साथ होने वाली हेरा फेरी का पता लगाया जा सकता है यही कारण है कि यह हर किसी व्यक्ति के लिए पुरी तरह से सुरक्षित टेक्नोलॉजी होती है
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में हर कंप्यूटर के पास ब्लॉकचैन की एक कॉपी होती है यह कंप्यूटर यहाँ Notes कहलातें है जो Hash को चेक करके यह देखने का काम करते है कि किसी ट्रांजेक्शन में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है
जिसके बाद इन ट्रांजेक्शन को Notes का अप्रूवल मिलने के बाद उस इनफार्मेशन को ब्लॉक में लिख दिया जाता है यह ब्लॉकचैन खुद को हर 10 मिनट में अपडेट करती है
- पार्ट 3 – मेटा फोर्स शुरू करने के फायदें?
- पार्ट 4 – मेटा फोर्स फुल प्रोजेक्ट प्लान एक्सप्लेन? हिंदी में?
- पार्ट 5 – कितने Slots से मेटा फोर्स बिज़नस शुरू करें?
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में क्या क्या स्टोर होता है?
क्योकि ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में ब्लॉक एक दुसरे से जुड़ते है इन्ही ब्लॉक के अंदर यूजर का डाटा स्टोर होता है इसी तरह इस ब्लॉक में Hash Store होता है जो ब्लॉक के डाटा के अनुसार Generate होता है इसके साथ इस ब्लॉक में पीछे ब्लॉक का Hash भी स्टोर होता है
जिसके बाद इन सभी ब्लॉक्स की एक चैन बनती है इन ब्लॉक में सबसे पहले ब्लॉक को हम Genesis Block बोलते है क्योकि यह सबसे पहला ब्लॉक है जिसमे पीछे ब्लॉक का Hash Store नहीं होता है
क्योकि इन सभी ब्लॉक के अंदर पछले ब्लॉक के Hash होते है जिसके कारण हम पिछली इनफार्मेशन को ट्रैक कर पाते है इसी तरह ब्लॉकचैन पर स्टोर इनफार्मेशन के साथ छेड़खानी करना मुश्किल हो गया है
यही कारण है कि यह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी बहुत सुरक्षित टेक्नोलॉजी है
- पार्ट 6 – टीम कैसे बिल्ड करें? ( मेटा फोर्स के लिए )
- पार्ट 7 – मेटा फोर्स रियल है या फेक? सच्चाई?
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में Hash को बदलने पर क्या होगा?
यह बहुत सामान्य सवाल है कि अगर हम सभी Hash को बदल दे तो क्या होता है? लेकिन अगर कोई एक ब्लॉक के साथ ऐसा करता है तो दूसरा ब्लॉक का पूराना डाटा अथार्थ Pre – Hash Invalid हो जायेगा
ऐसे में जो लोग यह सोचते है कि हम सभी ब्लॉक का Hash बदल देंगे तो आपको समय बहुत लगेगा
उदहारण के लिए, बिटकॉइन में एक ब्लॉक का Hash बदलने में 10 मिनट लगते है लेकिन अगर बिटकॉइन में लगभग 1 Crore से अधिक ब्लॉक है तो ऐसे में आपको 200 साल लग जातें है चलो मान लेते है कि आप करेंगे?
क्योकि इस ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में एक डेटाबेस की कॉपी उसमे जुड़े सभी लोगो के पास शेयर रहता है अब अगर आप केवल अपने ब्लॉक को बदलेंगे तो यह नहीं बदलेगा
लेकिन इसके लिए आपको उन सभी लोगो की मदद चाहिए जो इससे जुड़े हुए है अब आप अपना चतुर दिमाग लागाये कि क्या वह सभी लोग आपको ऐसा करने देंगे इसका उत्तर आपका दिमाग नहीं में देगा
जिसके बाद आपका यह विचार पुरी तरह से असफल हो जायेगा क्योकि जब तक 50 प्रतिशत लोग आपके समर्थन में नहीं होंगे तो यह काम नहीं होगा इसीलिए यह पुरी तरह से सुरक्षित है
- पार्ट 8 – ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग ( एडवांस्ड लेवल )
- पार्ट 9 – मेटा फोर्स ज्वाइन कैसे करें?
ब्लॉकचैन का उपयोग कहाँ कहाँ हो सकता है?
इस टेक्नोलॉजी के इस युग में बहुत सारी ऐसी जगह है जहाँ ब्लॉकचैन का उपयोग मुख्य रूप से किया जा सकता है इनमे से कुछ उदहारण के लिए हमने नीचे बताये है –
- बैंक में ब्लॉकचैन के माध्यम से ट्रांजेक्शन मात्र 10 मिनट में सुरक्षित तरीके से पूरा हो सकता है
- हेल्थ सेक्टर में हम ब्लॉकचैन का उपयोग करके पेशेंट की मीडियल रिपोर्ट्स के डाटा को स्टोर किया जा सकता है जिसमे पेशेंट को लगेगा कि अब उनके रिकॉर्ड में कोई बदलाव नहीं हो सकता है हम पेशेंट के लिए प्राइवेट Key का उपयोग कर सकते है जिससे पेशेंट को Privacy मिले
- सप्लाई चैन में इस ब्लॉकचैन का उपयोग करके सभी Supply करने वाले व्यक्ति अपने ख़रीदे हुए प्रोडक्ट के रिकॉर्ड को रख सकते है
- इलेक्शन फ्रॉड को रोकने के लिए ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है
- इंटरनेशनल पर आप डायरेक्ट क्रिप्टोकरेंसी अथार्थ बिटकॉइन को भेज सकते है इसमें फीस भी बहुत कम लगती है अथार्थ आप बिटकॉइन टू बिटकॉइन ट्रान्सफर कर सकते है
- रियल स्टेट में लौटरी का काम ब्लॉकचैन की मदद से होता है जिससे हम किसी भी प्रॉपर्टी की हिस्ट्री और Buy – Sell के रिकॉर्ड को ट्रैक कर सकते है
- प्रोजेक्ट के लिए ब्लॉकचैन का उपयोग कर सकते है जिसके बाद आपका डाटा का ट्रान्सफर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के बेस पर होता रहेगा
- स्टार्टअप के लिए ब्लॉकचैन का उपयोग कर सकते है जिसके बाद आपका डाटा का ट्रान्सफर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के बेस पर होता रहेगा
- बिज़नस के लिए ब्लॉकचैन का उपयोग कर सकते है जिसके बाद आपका डाटा का ट्रान्सफर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के बेस पर होता रहेगा
ब्लॉकचैन के फायदें क्या होते है?
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के बहुत सारे फायदें होतें है जिनमे से कुछ मुख्य फायदें के बारे में हमने नीचे आपको बताया है –
- ब्लॉकचैन के सिस्टम को हैक करना, हटा देना, बदल देना या रोक देना नामुनकिन है
- ब्लॉकचैन को सँभालने के लिए किसी Middle Man की जरुरत नहीं है क्योकि इसमें इनफार्मेशन एक जगह स्टोर नहीं रहती है
- ब्लॉकचैन पर हर कोई इसको एक्सेस कर सकता है अपने ट्रांजेक्शन का ध्यान रख सकते है जिससे फ्रॉड होने के चांस कम होते है
- हम पुरानी से पुरानी इनफार्मेशन या ट्रांजेक्शन को हम ब्लॉकचैन पर आसानी से ट्रैक कर सकते है उसको देख सकते है
- ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी बहुत तेज है क्योकि किसी भी रिकॉर्ड या बनाने में हमे समय लग जाता है लेकिन ब्लॉकचैन पर इसको सेव करना जल्द हो जाता है
क्या ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का मेटा फाॅर्स में उपयोग होता है?
हाँ, मेटा फाॅर्स पुरी तरह से ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करता है जिसको कभी हैक नहीं किया जा सकता, कभी रोका नहीं जा सकता है यही कारण है कि यह मेटा फाॅर्स बिज़नस हर किसी व्यक्ति के लिए पुरी तरह से सुरक्षित है
मेटा फाॅर्स में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके लोगो को Mr Lado ने एक Decentralized सिस्टम दिया है इस बिज़नस से वर्तमान समय में 15 लाख से अधिक लोग जुड़कर लाखो रुपए कमाई कर रहे है
All Meta Force Articles Serious Parts: –
- पार्ट 10 – मेटा फोर्स अकाउंट का उपयोग?
- पार्ट 11 – मेटा फोर्स से पैसे कैसे कमायें?
- पार्ट 12 – मेटा फोर्स से लखपति कैसे बनें?
- पार्ट 13 – मेटामास्क का उपयोग कैसे करें?
- पार्ट 14 – मेटा फोर्स से करोडपति कैसे बने?
- पार्ट 15 – टोकन पॉकेट का उपयोग? ( स्टेप बाई स्टेप )
- पार्ट 18 – रॉयल्टी एनऍफ़टी क्या है? ( सम्पूर्ण इनफार्मेशन )
- पार्ट 19 – मेटा फोर्स का फोर्स कॉइन ( सम्पूर्ण इनफार्मेशन )
- पार्ट 21 – मात्र 21 दिन में मेटा फोर्स से कमाई कैसे शुरू करें?
Note – हमारे साथ मेटा फाॅर्स बिज़नस को करने के लिए आप हमे Instagram पर Direct Message कर सकतें है हमने अपने Instagram का लिंक आपको नीचे दिया है –
एनएस आर्टिकल Instagram ऑफिसियल लिंक = क्लिक करें?
FAQ
ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी में क्या अंतर है?
ब्लॉकचेन एक टेक्नोलॉजी है जिसमे यूजर का डाटा ब्लॉक में स्टोर रहता है जिसको कोई भी देख सकता है लेकिन क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसका उपयोग डिजिटल लेन देन में किया जाता है
क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करती है अथार्थ यहाँ अलग अलग जगह स्टोर रहती है
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के पीछे कौन है?
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी को वर्ष 1991 में Stuart Haber & W. Scott Stornetta के द्वारा शुरू किया गया था लेकिन यह पहली क्रिप्टोकरेंसी के शुरू होने अथार्थ बिटकॉइन के आने के बाद उपयोगी में आई
ब्लॉकचेन क्या है और कैसे काम करती है?
ब्लॉकचैन एक डेटाबेस टेक्नोलॉजी है जो Decentralized होने के कारण लोगो के लिए पुरी तरह से सुरक्षित है इस टेक्नोलॉजी को कोई भी हैकर हैक नहीं कर सकता है इसमें कई सारे ब्लॉक होते है
जो एक दुसरे से जुड़े होते है इनमे डाटा स्टोर रहता है इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है इसीलिए यहाँ उपस्थित डेटाबेस का सम्पूर्ण रिकॉर्ड हर यूजर के पास होता है
ब्लॉकचेन का भविष्य कैसा दिखता है?
टेक्नोलॉजी के इस युग में निरंतर रूप से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की भूमिका मुख्य रहेगी क्योकि हमारी रिसर्च कुछ ऐसी रिपोर्ट्स है जिनके अनुसार हम यह बोल सकते है कि आने वाले समय में ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग लोग अलग अलग जगह पर करेंगे
आपने क्या सीखा
इस लेख को हमने मुख्य रूप से ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी को अपने यूजर को साधारण भाषा में एक्सप्लेन करने के लिए शेयर किया है दोस्तों इसी बेहतर टेक्नोलॉजी का उपयोग मेटा फाॅर्स बिज़नस में किया जाता है
यह लेख पढ़कर आप लोग समझ सकते है कि यह कितना सिक्योर होता है मुझे उमीद है कि आप सभी को ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…