Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2022

Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2024

Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai : – आ गए सारे नए ब्लॉगर? Website Blog बनाने में कितना खर्च आता है, आज लगभग हर ब्लॉगर जब अपना पहला ब्लॉग बनाने के बारे में सोचता है तब उसके मन में यह सवाल रहता है कि वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा पड़ता है

हर कोई आज अपने Blogging Career में एक सफल ब्लॉगर बनना चाहता है लेकिन यह सफर बहुत मुश्किल होता है ऐसे में वेबसाइट बनाने में कितने पैसे लगते है या Website बनाने में कितना Expense होता है के बारे में नए ब्लॉगर को सही जानकारी होना जरुरी हो जाता है

Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2022

ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं के बारे में न पता होने से बहुत सारे ब्लॉगर Blogging शुरू नहीं करते है ऐसे में Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में वह सोचना छोड़ देते है

कुछ नए ब्लॉगर ऐसे होते है जिनके मन में Blogging में कितना पैसा है, Blog वेबसाइट से पैसे कमाने की Limit क्या है? ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है, ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं जैसे सवाल होते है आज मैं इन सभी टॉपिक के बारे में डिटेल में बात करूँगा

इसलिए मैंने आज सभी नए ब्लॉगर के लिए यह स्पेशल लेख लिखा है चलिए अब हम Blogging Ke Liye Kya Jaruri Hai के बारे में जान लेते है

Blogging Ke Liye Kya Jaruri Hai? | ब्लॉग बनाने के लिए महत्वपूर्ण उपकरण क्या है?

Table of Contents

ब्लॉग या वेबसाइट को बनाकर Blogging करने के लिए आपको निम्नलिखित उपकरण की जरुरत पड़ती है जैसे –

  • एक बड़ी स्क्रीन डिवाइस ( लैपटॉप, कंप्यूटर )
  • इंटनेट का कनेक्शन
  • बिजली की व्यवस्था
  • एक स्मार्टफोन ( लेकिन समर्टफोने से ब्लॉग्गिंग करना बहुत मुश्किल होता है )

कितने तरीको से ब्लॉग बनाया जाता है?

आप अपने ब्लॉग को केवल दो तरीको से बना सकते है जैसे – 

  • फ्री में ब्लॉग बनाना
  • पैसे इन्वेस्ट करके ब्लॉग बनाना

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए?

जब कोई ब्लॉगर अपना फ्री ब्लॉग बनाना चाहता है तब वह गूगल के फ्री Blogging प्लेटफार्म Blogger.Com का उपयोग करते है क्योकि यह हर ब्लॉगर के ब्लॉग को फ्री में बना देता है क्योकि यह सर्च इंजन गूगल का प्रोडक्ट है तब इस पर आपका ब्लॉग एकदम सिक्योर रहता है

अगर आप यहाँ अपने ब्लॉग को बना रहे है तब आपको अपनी वेबसाइट के अधिकतर काम कोडिंग के माध्यम से करने पड़ते है क्योकि यह प्लेटफार्म इतना एडवांस नहीं है कि यहाँ आपको प्लगइन की मदत मिले

Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai

यहाँ पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Blogspot.com का फ्री Sub Domain मिल जाता है इसके अलावा आप किसी टॉप लेवल डोमेन को खरीदकर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है इसके साथ आपको यहाँ गूगल की होस्टिंग वेबसाइट को होस्ट करने के लिए मिलती है

जिसका एक्सेस गूगल के पास होता है क्योकि यह गूगल की होस्टिंग है तब इसमें आपके ब्लॉग पर कितना भी ट्रैफिक आ सकता है

पैसे इन्वेस्ट करके ब्लॉग कैसे बनाए?

इसमें अगर आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तब आप फ्री एडवांस Blogging प्लेटफार्म WordPress का उपयोग कर सकते है इसके लिए आपको वेब होस्टिंग और डोमेन खरीदने की जरुरत पड़ती है

जिसके बाद आपको यहाँ बहुत सारे थीम और प्लगइन मिल जाते है जो आपके Blogging करियर और जर्नी को आसान बना देते है इसमें आपको कोडिंग की जरुरत नहीं पड़ती है ज्यादातर ब्लॉग्गिंग वर्डप्रेस का उपयोग करते है क्योकि पूरी दुनिया में लगभग 75% वेबसाइट इसका उपयोग कर रही है

Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? | ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं?

अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है तब आप Blogger.Com का उपयोग कर सकते है लेकिन अगर आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाकर प्रोफेशनल तरीके से Blogging करना चाहते है तब आप नीचे बताई गई चीजों में पैसे इन्वेस्ट करेंगे जैसे –

  • ब्लॉग के लिए डोमेन नाम लेने में पैसे इन्वेस्ट करे
  • ब्लॉग के लिए होस्टिंग लेने में पैसे इन्वेस्ट करे
  • वेबसाइट के लिए थीम को खरीदना होता है
  • ब्लॉग के लिए प्लगइन को खरीदना

ब्लॉग के लिए डोमेन नाम लेने में पैसे इन्वेस्ट करे

जब कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग शुरू करते है तब उनको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक डोमेन नाम की जरुरत पड़ती है क्योकि इससे आपके ब्लॉग को लोगो के बीच पहेचान मिलती है अगर आप इस पर नियमित रूप से काम करते है तब यह नाम एक ब्रांड के रूप में बदल जाता है

हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए एक टॉप लेवल डोमेन खरीदता है जैसे हमारा डोमेन नाम nsarticle.com है आप किसी स्पेशल कंट्री की ऑडियंस को टारगेट करके एक Country Code Top Level Domain (CCTLD) भी ले सकते है जैसे इंडिया के लिए ( .in ) होता है

Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2022

एक टॉप लेवल डोमेन नाम आपको लगभग 600 से 1200 रुपए के बीच में मिल जाता है जिसकी अवधि लगभग 1 वर्ष की होती है अगर आप किसी डिस्काउंट कूपन का उपयोग करेंगे तब आपको इसमें कुछ डिस्काउंट मिल जाता है

वेबसाइट के लिए डोमेन नाम ख़रीदने के लिए आप लोकप्रिय कंपनी Godaddy, Bigrock, NameCheap, Hostinger आदि का उपयोग कर सकते है

ब्लॉग के लिए होस्टिंग लेने में पैसे इन्वेस्ट करे

जब ब्लॉग को इंटरनेट पर लाइव करने की बात आती है तब आपको अपने ब्लॉग के डाटा को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है एक अच्छी वेब होस्टिंग आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को बढ़ा देती है

ब्लॉग या वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग में आपको 4000 से 10000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते है यह आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक पर निर्भर करता है क्योकि ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट के लिए होस्टिंग महंगी वाली खरीदनी पड़ती है

आज बहुत सारी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर लोकप्रिय कंपनी मार्किट में उपस्थित है जिनसे आप अपने ब्लॉग के लिए वेब होस्टिंग ले सकते है आप Hostinger , Cloudways, Bluehost जैसी होस्टिंग कंपनी के माध्यम से होस्टिंग खरीद सकते है

वेबसाइट के लिए थीम को खरीदना होता है

वैसे तो वेबसाइट या ब्लॉग के लिए थीम को खरीदने का फैसला आपका है क्योकि जब आप डोमेन और होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाते है तब वहां आपको बहुत सारे फ्री थीम मिल जाते है जिनका उपयोग आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए कर सकते है

आप वर्डप्रेस पर फ्री थीम Generatepress का उपयोग कर सकते है लेकिन अगर आप थीम में कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते है तब आपको अपने ब्लॉग के डिज़ाइन और लुक को प्रोफेशनल बनाने के लिए एक अच्छा थीम चाहिए होता है

क्योकि एक थीम हर वेबसाइट की पहेचान होता है अगर आप किसी थीम को खरीदना चाहते है तब आपको इसमें 1000 से 2500 रुपए तक का खर्चा आ सकता है

ब्लॉग के लिए प्लगइन को खरीदना

जब आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शुरू करते है तब आपको अपने ब्लॉग पर नए फीचर को Add करने के लिए प्लगइन में कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है वैसे तो वर्डप्रेस पर आपको बहुत सारे फ्री प्लगइन मिल जाते है लेकिन आप उनका उपयोग लिमिटेड ऑप्शन के लिए करते है

Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2022

लेकिन आपको SEO, Security, WP Rocket, Image Optimization जैसे कामो के लिए प्रीमियम प्लगइन की जरुरत पड़ती है

वेबसाइट या ब्लॉग बनाने में total कितना पैसा लगेगा? | वेबसाइट ब्लॉग बनाने में कितना खर्च आता हैं

किसी वेबसाइट या ब्लॉग में लगभग 1 वर्ष के लिए आप नीचे बताए गए कामो के अनुसार पैसे इन्वेस्ट कर सकते है जैसे –

  • डोमेन नाम = 1000/रुपए
  • वेब होस्टिंग = 10000/रुपए
  • प्रीमियम ब्लॉग थीम = 2000/रुपए
  • प्रीमियम ब्लॉग प्लगइन = 2000/रुपए
  • ब्लॉग संबन्धित अन्य खर्च ( कीवर्ड रिसर्च टूल ) = 2000/रुपए

इसके अनुसार आप अपने ब्लॉग में पैसे इन्वेस्ट कितने करने होते है इसका अंदाजा लगा सकते है यह खर्चा आपकी सुविधा के अनुसार बढ़ या घट सकता है इसका टोटल अमाउंट लगभग 17000 रुपए/वर्ष होता है

Note – अगर आप अपने ब्लॉग को किसी वेब डिज़ाइनर के माध्यम से डिज़ाइन करते है तब आपका खर्चा बढ़ सकता है इसके साथ अगर आप किसी टीम को अपने ब्लॉग को मैनेज करने के लिए Hire करते है तब आपका खर्चा बढ़ सकता है 

Read This Articles:- 

FAQ

Blogging से कितना पैसा मिलता है?

Blogging के माध्यम से कमाया जाने वाला पैसा हर ब्लॉग के ट्रैफिक, CPC के ऊपर निर्भर करता है ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जो आज ब्लॉग्गिंग से लाखो रुपए महीना कमा रहे है

Blogger कितना पैसा कमाते हैं?

आज ब्लॉगर अपने ब्लॉग से रोजाना अच्छी कमाई कर रहे है लेकिन इसके लिए आपको सर्च इंजन गूगल के सभी नियमो का पालन करना होता है

Blogger में कितने व्यूज पर पैसे मिलते है?

यह हर ब्लॉग पर लगाए जाने वाले एड्स और उनके ऊपर आने वाले यूजर के क्लिक को ऊपर पूरी तरह निर्भर करता है उदहारण के लिए अगर आपके ब्लॉग पर 1000 Page View है तब आपने उसके ऊपर लगभग 20 एड्स लगाए है

जिनका $0.05 CPC मिल रहा है तब आपको लगभग 1 $ की कमाई हो जाती है दूसरे उदहारण के लिए आप मान ले अगर आपके ब्लॉग पर महीने के 1 लाख विजिटर आ जाते है तब आप अपने ब्लॉग के माध्यम से लगभग 1 से 2 लाख रुपये महीने की कमाई कर सकते है

Blogging में किस माध्यम से पैसे आते है?

Blogging में एड्स नेटवर्क गूगल Adsense के माध्यम से ब्लॉगर के बैंक अकाउंट में पैसे आते है

Blogging पर हर महीने किस तारिख को पैसे आते है?

गूगल हर ब्लॉगर को महीने की 21 तारीख को बैंक अकाउंट में भेजता है जोकि लगभग 2 से 3 दिन के बाद आपके बैक अकाउंट में आ जाते है

ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने की लिमिट क्या है?

आपको बात दू कि किसी ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितने चाहे पैसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है

एडसेंस में कितने $ होने के बाद पैसा अकाउंट में आता है?

जब किसी ब्लॉगर के गूगल Adsense अकाउंट में 100USD पुरे हो जाते है तब उनको बैंक अकाउंट में महीने की 21 तारिक को ट्रांसफर कर दिया जाता है

ब्लॉग से पैसे आने में कितना समय लगता है?

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कमाने में लगभग 6 महीने का समय लगता है लेकिन इसके लिए आपको 1 हफ्ते में कम से कम 3 से 4 Post जरूर लिखनी है इसके बाद उनका ON Page SEO करके अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करा सकते है

Blog से कमाई किससे होती है?

किसी ब्लॉग या वेबसाइट से कमाई Google Adsense, Affiliate मार्केटिंग, Guest Post, Paid Backlink Sell आदि के माध्यम से की जाती है

ब्लॉग शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू करने के आपको लगभग 10000-12000 रूपये का खर्चा आता है क्योकि इसके लिए आपको एक टॉप लेवल डोमेन और एक अच्छी वेब होस्टिंग, प्रीमियम थीम की जरुरत पड़ती है

Blogging से कितना पैसा मिलता है?

Blogging में हर ब्लॉगर की कमाई उनके ब्लॉग के ट्रैफिक और CPC के ऊपर निर्भर करती है कुछ ब्लॉगर ऐसे है जो आज हर महीने लाखो रुपए की कमाई कर रहे है लेकिन कुछ ब्लॉगर ऐसे है जो हर महीने केवल 100 डॉलर कमाते है

क्या ब्लॉग लिखने में पैसे लगते हैं?

नहीं ऐसा नहीं है आपको ब्लॉग लिखने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसके लिए आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट की जरुरत पड़ती है जिसके लिए आपको डोमेन और वेब होस्टिंग लेने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है

ब्लॉग पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते है

ब्लॉग पर १००० पेज व्यूज पर आपको 5$ से 15$ तक पैसे मिल सकते है जिसका मतलब १००० पेज व्यूज पर 200 से 500 रुपए मिलना होता है

आपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai , Website Blog बनाने में कितना खर्च आता है, वेबसाइट बनाने में कितने पैसे लगते है, Website बनाने में कितना Expense होता है, ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं

Blogging में कितना पैसा है, Blog वेबसाइट से पैसे कमाने की Limit क्या है? ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है, ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है

अगर आपका ध्यान ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने पर है तब आपको एक सफल ब्लॉग बनाने में बहुत मुश्किल हो सकती है इसीलिए आपको ब्लॉग्गिंग पर ध्यान रखना है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai ” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

7 thoughts on “Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2024”

  1. Pingback: Blogger Me Domain Add Kaise Kare? इसके फायदे क्या है Best Guide 2023 » NS Article

  2. Pingback: Sports Betting Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article

  3. Pingback: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? 9 Best Ways Whatsapp Complete Guide » NS Article

  4. Pingback: Blogger.Com Kya Hai? फायदे, नुकसान, सीमाएं, विशेषताए Best Guide 2023 » NS Article

  5. Pingback: Monetizemore Kya Hai?, फायदे, नुकसान, ब्लॉग Revenue कैसे बढ़ाये Best Guide 2023 » NS Article

  6. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top