Apni Website Kaise Banaye: – अपनी वेबसाइट कैसे बनाये? जब कोई व्यक्ति ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाने के ऊपर विचार करता है तो यहाँ उसको सबसे पहले अपने खुद के लिए एक वेबसाइट को बनाना होता है
जिसके बाद उसका गूगल में यह सवाल होता है कि फ्री में खुद की वेबसाइट बनाये? कुछ लोग ऐसे होतें है जिनके पास, ब्लॉग में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए अमाउंट नहीं होता है लेकिन वह मुफ्त में भी अपने ब्लॉग को डेवलप कर सकतें है जिसके लिए आप हमारे मुफ्त में ब्लॉग कैसे बनाये यह लेख पढ़ें
साधारण शब्दों में आपको मैं बता देता हूँ कि जो लोग मुफ्त में अपने लिए एक ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने का विकल्प चुनना चाहतें है वह गूगल के बेस्ट Blogging प्लेटफार्म Blogger का उपयोग करतें है लेकिन जो लोग अपने करियर के ऊपर थोडा बहुत पैसे इन्वेस्ट कर सकतें है
वह हमारे साथ WordPress का उपयोग करके अपने लिए एक अच्छा सा ब्लॉग क्रिएट करें क्योकि यह आपके लिए ब्लॉग कैसे बनाएं का समाधान है क्योकि अगर आप यह सर्च कर रहे है कि गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं? ( Website Kaise Banate Hain? )
तो इसका उत्तर यह है कि आप इसके लिए WordPress या Blogger का उपयोग कर सकतें है लेकिन अगर आपका ब्लॉग पहले से ब्लॉगर पर है तो आप उसको वर्डप्रेस पर भी माइग्रेट कर सकतें है वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के आपको बहुत सारे फायदें मिलतें है
नोट – अगर मैं अपनी बात करूँ? तो मैंने अपना पहला ब्लॉग वर्डप्रेस पर शुरू किया था हाँ भाई, उसमे मैंने डोमेन और होस्टिंग में कुछ पैसो को इन्वेस्ट किया था
ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के लिए आपके अंदर क्या गुण होने चाहिए?
अगर आप अपने लिए एक शानदार ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाने के बारे में सोच रहें है तो ऐसे में यहाँ आपके अंदर कुछ विशेष गुणों का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि तभी आप Blogging फील्ड में सफलता प्राप्त कर सकतें है इन गुणों के बारे में हमने नीचे बताया है –
- हमेशा खुद को सोशल अपडेट रखें ( गूगल की हर ऑफिसियल अपडेट का ध्यान रखें )
- चीजो को पढ़कर समझने, में खुद को बेहतर बनायें
- हमेशा काम करने में किसी भी प्रकार से लापरवाही न दिखाए
- चीजो के न समझ आने पर, उसको खोजने और सीखने की कला को अंदर डालें
- लिखने में अपने इंटरेस्ट को बनाये रखें, कभी लिखने से बोर होना महसूस न करें
- खुद के दिमाग को हमेशा रिलैक्स और माइंड फ्री रखने का प्रयास करें
- हमेशा गलतियों से सीखने और बिना गलती किये भी लोगो से सीखने के ऊपर ध्यान केन्द्रित करें
- अपने विषय ( Niche ) के हिसाब से ऑडियंस को समझें
- ब्लॉग पर ब्रांड समझना शुरू करें, इसी प्रकार से वैल्यू कंटेंट पर काम करें
- हमेशा अपने ब्लॉग को मोबाइल यूजर के लिए फ्रेंडली बनाने का काम करें
- अपने यूजर के साथ जुड़ें, रहना आपके अंदर की कला का हिस्सा होना चाहिए
वेबसाइट किसे कहतें है? ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है?
इन्टरनेट पर स्थिति, एक निश्चित डोमेन के माध्यम से, वेब पेजों के मिश्रण से बनी जगह को हम एक वेबसाइट कहतें है यह एक तरह से किसी संस्था के लिए हो सकती है जहाँ पर उसके काम से सम्बंधित इनफार्मेशन को लोगो के साथ बेहतर नेविगेशन बनाने के लिए, रखा जाता है
हर वेबसाइट के लिए उसके सबसे पहले वेब पेज ( जो डोमेन नाम को प्रदर्शित करता है ) उसके वेबसाइट का होम पेज कहतें है लेकिन अगर कोई व्यक्ति, किसी वेबसाइट के ऊपर एक या एक से अधिक विषय, के बारे में अपने अनुभव और एक्सपीरियंस को शेयर करता है तो वह एक ब्लॉग कहलाता है
कुछ महत्वपूर्ण लेख आपके लिए –
ब्लॉग से पैसे कमाने के साधन क्या है?
अगर आप इन्टरनेट पर अपना ब्लॉग बना चुके है तो ऐसी स्थिति में, आपके मन में एक सवाल होगा कि किन तरीको का उपयोग करके हम ब्लॉग से पैसे कमा सकते है लेकिन भाई, मैं आपको बता देता हूँ कि किसी वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होतें है जो इस प्रकार है –
- पेड गेस्ट पोस्ट से होगी आपको कमाई
- ब्लॉग पर करेंगे, अपने आर्टिकल में एफिलिएट मार्केटिंग
- पेड लिंक Insert से होगी आपको ब्लॉग से कमाई
- ब्लॉग पर ई बुक को क्रिएट करके बेचे
- Adsense के एड्स को अपने ब्लॉग पर लगाएं
- ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट को बेचने से मिलेगी आपको कमाई
- वेबसाइट पर, अपने ऑनलाइन कोर्स को सेल आउट करें और कमाए मनी
- पोस्ट को स्पोंसर से आएगा पैसा
- वेबसाइट को ई कॉमर्स बनाकर करे, कमाई
- मैन्युअल सर्विस देकर, कमाई करें ब्लॉग से
- मैन्युअल, रूप से लोगो के लिए ब्लॉग/वेबसाइट बनाकर कमाई करें
- अन्य कंपनी के एड्स को ब्लॉग पर प्लेस करें और कमाए पैसा
- कोडिंग आने पर, वर्डप्रेस थीम और प्लगइन से करें कमाई
- ब्लॉग को फ्रीलांसिंग से जोड़कर कमाए पैसा
- वेबसाइट पर यूजर से डोनेशन के रूप में करें कमाई
- ब्लॉग बनाकर, उसको सेल करके करें कमाई
- ब्लॉग पर ग्राफ़िक इमेज को सेल करके कमाई करें
- कंपनी के बारे में, प्रचार करके ब्लॉग से करें कमाई
- ब्लॉग पर प्राइवेट फॉर्म बनाकर करें कमाई
- वेबसाइट या ब्लॉग पर, डायरेक्टरी सबमिशन से करें कमाई
क्या लोग ब्लॉग को पढतें है? सच्चाई क्या है?
अरे भाई, अगर आपके मन में ब्लॉग के लिए ऐसा सवाल है तो आपको हिंदी ब्लॉगर की कमाई को देख लेना चाहिए YouTube और गूगल पर आपको बहुत सारे भारतीय ब्लॉगर के ब्लॉग से होने वाली कमाई का अंदाजा आपको मिल जायेगा
हमारा ब्लॉग एनएस आर्टिकल खुद हिंदी दुनिया का एक पोपुलर ब्लॉग है जिसके ऊपर लाखो लोगो का ट्रैफिक रहता है हमारी कमाई के बारे में हम सही इनफार्मेशन पब्लिक रूप से शेयर नहीं करतें है लेकिन अगर आप एक एक्सपीरियंस ब्लॉगर है,
तो आप हमारे ब्लॉग से होने वाली इनकम को समझ सकतें है लेकिन भाई सच्चाई यह है कि ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के लिए, आपको पहले सीखना पड़ता है, चीजो को अच्छे से समझना पड़ता है, लेकिन जब एक बार आपका ब्लॉग आर्गेनिक ट्रैफिक लाना शुरू कर देता है
तो आप भी ब्लॉग से कमाई करना शुरू कर देतें है हम सब जानतें है कि सर्च इंजन गूगल दुनिया का पहला सबसे बड़ा सर्च इंजन है ऐसे में आप ब्लॉग को पढने वाले लोगो की संख्या का अनुमान अपने दिमाग में लगा सकतें है क्योकि खुद गूगल एक घंटें में करोडो रुपए कमा लेता है
हाँ लोग अलग अलग उद्देश्य के कारण लेख पढने के लिए आतें है जिनमे से कुछ विशेष कारण के बारे में हमने नीचे बताया है –
- वैल्यू इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए,
- किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए,
- लोकल एरिया में किसी लोकेशन को पता करने के लिए,
- किसी विषय पर सलाह लेने के लिए,
- शौपिंग करने के लिए, ई कॉमर्स वेबसाइट का उपयोग
- एंटरटेनमेंट के लिए, ब्लॉग का उपयोग
- गूगल असिस्टेंट से बातें करने के लिए,
- कुछ काम या स्किल सीखने के लिए,
- किसी संस्था के बारे में समझने के लिए,
- किसी महत्वपूर्ण ऑनलाइन काम के लिए,
- किसी व्यक्ति के ब्लॉग को देखने के लिए
- मूवीज के बारे में जानने के लिए,
क्या केवल वर्डप्रेस से ब्लॉग बनाया जा सकता है?
नहीं, ऐसा नहीं है क्योकि आप कई तरीको का उपयोग करके ब्लॉग बना सकतें है मुख्य रूप से, ब्लॉग बनाने के लिए लोग किसी न किसी डेवलपर के पास जातें है क्योकि उनको CSS, HTML और Java Script की बहुत अच्छी नॉलेज होती है
जिसके कारण वह आपके लिए एक बेस्ट उपयोगी वेबसाइट को बना देता है लेकिन अगर आप खुद इन सभी कोडिंग लैंग्वेज को जानतें है तो आप खुद अपने लिए, एक Responsive वेबसाइट बना सकतें है अन्यथा आप CMS प्लेटफार्म वर्डप्रेस का उपयोग कर सकतें है
क्योकि इसमें आप हर काम के लिए प्लगइन का उपयोग कर लेतें है जिसके कारण, यह आपके लिए ब्लॉग बनाना बहुत आसान कर देता है
कौन लोग इन्टरनेट पर अपना ब्लॉग/वेबसाइट बनातें है?
हम सब जानतें है कि हर कोई व्यक्ति इन्टरनेट पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र है अगर कोई व्यक्ति इन्टरनेट के ऊपर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना रहा है तो ऐसी स्थिति में, वेबसाइट बनाने के लिए कुछ निमंल्खित उद्देश्य हो सकतें है जिनके बारे में हमने नीचे बताया है –
- कॉलेज ( स्कूल ) के लिए
- कंपनी के लिए वेबसाइट बनाना
- किसी संघटन के लिए ब्लॉग बनाना
- सोशल मीडिया एप्लीकेशन के लिए वेबसाइट बनाना
- इनफार्मेशन देने के लिए ब्लॉग तैयार करना
एक ब्लॉग बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें?
अगर आप अपने लिए एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहतें है, तो ऐसी स्थिति में आप कुछ विशेष बातों का हमेशा ध्यान रख सकतें है जिनके बारे में हमने नीचे मेंशन किया है –
- वेबसाइट बनातें समय हमेशा एक अच्छे से डोमेन नाम का उपयोग करना चाहिए क्योकि यह आपके ब्लॉग या कंपनी को एक ब्रांड के रूप में शो करने का काम करता है
- ब्लॉग के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग का उपयोग करें क्योकि यह यूजर के आने की संख्या को हैंडल करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है हाँ अगर आपका ब्लॉग नया है तो आप शेयर्ड होस्टिंग का उपयोग शुरू में कर सकतें है
- अगर आप कंटेंट के लिए, ब्लॉग बना रहें है तो हमेशा उसी विषय का चुनाव करें जिसमे आपको अत्यधिक इंटरेस्ट है
- वेबसाइट बनातें समय उसका Responsive और Mobile Friendly होना बहुत जरुरी होता है क्योकि अधिकतर ब्लॉग पर यूजर मोबाइल से विजिट करतें है लेकिन एक Responsive वेबसाइट किसी भी साइज़ के डिवाइस में आसानी से खुल जाती है
- अपने ब्लॉग के हिसाब से उसके टेक्निकल और ऑफ पेज SEO पर ध्यान देना चाहिए क्योकि यह आपके ब्लॉग के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण होतें है
गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं?
इन्टरनेट पर गूगल के ऊपर अपने ब्लॉग को बनाने के लिए आपको एक डोमेन नाम और अच्छी वेब होस्टिंग की जरुरत होती है डोमेन नाम का मतलब आपके ब्लॉग का नाम होता है अथार्थ वह नाम जिसके माध्यम से इन्टरनेट पर लोग आपके ब्लॉग पर पहुच जाए वह आपका डोमेन नाम है
जो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक तरह से पहेचान के रूप में काम करता है लोग गूगल पर अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए अपने उस डोमेन को, एक अच्छी वेब होस्टिंग से लिंक कर देतें है क्योकि वेब होस्टिंग एक तरह से इन्टरनेट पर आपके ब्लॉग के लिए वह घर होता है
जहाँ आपका ब्लॉग का सम्पूर्ण डाटा, कोडिंग भाषा के रूप में, इन्टरनेट पर सेव रहता है आपके ब्लॉग पर आने वाले हर यूजर को आपका ब्लॉग इसी डाटा के माध्यम से इन्टरनेट पर लाइव दिखाया जाता है
Apni Website Kaise Banaye? – Blog Kaise Banaye? ( Website Kaise Banaye? ) – मात्र 13 स्टेप्स में बनायेंगी वेबसाइट
किसी वेबसाइट या ब्लॉग को बनाने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करतें हुए उनका उपयोग करतें है क्योकि हम आज वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बिल्ड करें? के ऊपर बताने वाले है मतलब हम अपने ब्लॉग में कुछ पैसे इन्वेस्ट करके, अपना ब्लॉग/वेबसाइट क्रिएट करेंगे
नोट – हम सभी स्टेप्स को बिल्कुल सिंपल तरीके से आपको समझाने का प्रयास करेंगे जिससे आप इन स्ट्रेप्स पर खुद अपनी रिसर्च करके इनको स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकें क्योकि भाई हर, चीज को ढूंडकर समझना आपको अभी से शुरू कर देना चाहिए
यहाँ हम आपके हर स्टेप के साथ कुछ ऐसे कीवर्ड को लिखेंगे जिनको आप गूगल या YouTube पर सर्च करके उस स्टेप को स्टेप बाई स्टेप अच्छे से रिसर्च करके फॉलो कर सकतें है ऐसा करने से आपको क्या चीज कैसे सर्च करतें है? यह पता चलेगा?
- डोमेन चाहिए आपको? उसको खरीदें
- वेब होस्टिंग चाहिए? अब ( ब्लॉग के लिए घर चाहिए )
- 25 कंटेंट डॉक्यूमेंट फाइल + फीचर्ड इमेज रेडी करें
- वर्डप्रेस इनस्टॉल करें? ( C-Panel का उपयोग )
- एसएसएल को करें ब्लॉग पर एक्टिवेट
- वेबसाइट पर महत्वपूर्ण पेज, केटेगरी को क्रिएट करे
- ब्लॉग के लिए एक अच्छा थीम चुने
- ब्लॉग पर आइकॉन, नाम, मेनू ( पुरे हेड बार को सेट करें )
- वेबसाइट में उपयोगी प्लगइन का उपयोग करें
- ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म का सेटअप करें
- वेबसाइट पर सोशल शेयर व सोशल मीडिया को जोड़ें
- ब्लॉग पर ऑथर का सेटअप करें
- वेबसाइट के साइड बार और फूटर को सेट करें
डोमेन चाहिए आपको? उसको खरीदें
हम सब जानतें है कि इन्टरनेट पर हर ब्लॉग या वेबसाइट को उसके अलग नाम से सर्च किया जाता है सरल शब्दों में कहा जाए, तो एनएस आर्टिकल हमारे ब्लॉग का नाम और डोमेन नाम है अथार्थ यह लिखकर लोग हमारे ब्लॉग को इन्टरनेट पर खोजतें है
हाँ, भाई यह इन्टरनेट पर केवल हमारे ब्लॉग की पहेचान है अगर आप अपने लिए एक वेबसाइट बना रहें है तो आपको किसी डोमेन प्रोवाइडर कंपनी से अपने लिए एक अच्छे डोमेन नाम को खरीदना होता है Go Daddy, Bigrock जैसी बहुत सारे कंपनी मार्किट में मौजूद है
बस आपको इनके ब्लॉग पर जाना होगा और वहां से आप जिस नाम को लेना चाहतें है उसको लिखकर सर्च करना होगा अगर वह नाम आपके लिए उपलब्ध होगा तो वहां से आप पेमेंट करके अपने लिए डोमेन नाम को रजिस्टर कर सकतें है
- BigRock से डोमेन कैसे खरीदें?
- Godaddy से डोमेन कैसे खरीदें?
- Blogger में डोमेन कैसे Add करे?
- डोमेन नाम क्या है?
- रूट डोमेन क्या है?
- डोमेन नाम सिस्टम क्या है?
- टॉप लेवल डोमेन क्या है?
- सेकंड लेवल डोमेन क्या है?
- थर्ड लेवल डोमेन क्या है?
नोट – ध्यान रहें कि हर डोमेन को हर साल रिन्यूअल करना होता है उदहारण के लिए मान, लो अगर आपने एक साल के लिए, किसी डोमेन को ख़रीदा है तो अगली साल आपको यह दुबारा रिन्यूअल करना होगा
YouTube Search Query = Domain Kaise Kharide, Domain Name Kya Hai
वेब होस्टिंग चाहिए? अब ( ब्लॉग के लिए घर चाहिए )
हाँ, भाई यहाँ कोई चाँद पर घर नहीं लेना है बस आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को इन्टरनेट पर, लाइव करने के लिए एक घर अथार्थ अच्छी वेब होस्टिंग को लेना होता है क्योकि यहाँ आपके ब्लॉग की सभी कोडिंग फाइल, का डाटा सेव रहता है इसीलिए यह आपके ब्लॉग के लिए इन्टरनेट पर घर होता है
वेब होस्टिंग के लिए आप बहुत सारे कंपनी BlueHost, Cloudways, BigRock, Hungry Host, Hostinger आदि का उपयोग कर सकतें है लेकिन हमेशा एक यह ध्यान रखे कि अगर आपका नया ब्लॉग है और आपको ब्लॉग के बारे में अधिक नॉलेज नहीं है
तो ऐसी स्थिति में आपको शुरू में अपने ब्लॉग के लिए एक शेयर्ड होस्टिंग को लेना चाहिए क्योकि यह सस्ती और शुरू में उपयोग करने वाली होती है इसमें एक सर्वर का उपयोग कई वेबसाइट के लिए किया जाता है नए ब्लॉग पर शुरू में अधिक लोग विजिट नहीं करतें है
ऐसे में यहाँ आपका काम एक शेयर्ड होस्टिंग से चल जाता है लेकिन होस्टिंग लेने के बाद अपने होस्टिंग के Namer Server को डोमेन में डालें क्योकि ऐसा करने से आपका डोमेन और होस्टिंग दोनों एक दुसरे से ज्वाइन हो जातें है
- बेस्ट सस्ती होस्टिंग?
- Hostinger होस्टिंग का रिव्यु?
- मुफ्त वाली होस्टिंग का उपयोग करें? या नहीं?
- VPS होस्टिंग क्या है?
- रिसेलर होस्टिंग क्या है?
- वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है?
- शेयर्ड होस्टिंग क्या है?
- Dedicated होस्टिंग क्या है?
- क्लाउड होस्टिंग क्या है?
- A2 होस्टिंग का रिव्यु?
नोट – ध्यान रहें कि वेब होस्टिंग को हर साल रिन्यूअल करना होता है उदहारण के लिए मान, लो अगर आपने एक साल के लिए, किसी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से होस्टिंग को ख़रीदा है तो अगली साल आपको यह दुबारा रिन्यूअल करना होगा
YouTube Search Query = Web Hosting Kya Hai, Shared Hosting Kahan Se Or Kaise Purchase Kare, Shared Hosting Me Discount Kaise Le, Shared Hosting Kya Hai
25 कंटेंट डॉक्यूमेंट फाइल + फीचर्ड इमेज रेडी करें
हम सब जानतें है कि हर ब्लॉग का वर्डप्रेस पर अच्छे से सेटअप करने के लिए हमें कंटेंट चाहिए होता है हाँ कुछ लोग Demo कंटेंट का उपयोग ब्लॉग पर No Index टैग लगाकर कर लेतें है मतलब किसी अन्य ब्लॉग का कंटेंट अपने ब्लॉग पर No Index टैग के साथ लाइव कर देतें है
जिससे सर्च इंजन उसको इंडेक्स न करें क्योकि यह एक डुप्लीकेट कॉपीराइट कंटेंट होता है परन्तु हमें अपने ब्लॉग के लिए खुद के एक्सपीरियंस और नॉलेज के आधार पर लिखे हुए कंटेंट चाहिए होतें है यहाँ 25 कंटेंट लगभग गूगल Adsense के अप्रूवल के लिए महत्वपूर्ण होतें है
इसीलिए हमने आपको 25 कंटेंट लिखने के लिए कहा, कंटेंट लिखने से पहले आप कंटेंट कैसे लिखतें है? यह लिखकर अच्छे से सर्च करके उसको समझेंगे जिसके बाद आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर अपने आर्टिकल के डॉक्यूमेंट फाइल को बनाकर रेडी करेंगे
कंटेंट के साथ आप कंटेंट में जोड़ने के लिए, इमेज को भी बिल्कुल रेडी करें क्योकि यह कंटेंट हम अपने ब्लॉग पर धीरे धीरे पब्लिश करेंगे लेकिन अगर यह हमारे पास पहले से होंगे तो हमारा पूरा ध्यान एक अच्छा ब्लॉग बनाने पर होगा
नोट – कंटेंट लिखने पर अधिक ध्यान देना है क्योकि ब्लॉग पर कंटेंट इस किंग होता है सारे कंटेंट को अपने वर्डप्रेस पर एक साथ अपलोड करने के बारे में न सोचें क्योकि सही समय अंतराल पर अपने आर्टिकल को शेयर करने से आपका ब्लॉग Adsense अप्रूवल में भी पास हो जायेगा
YouTube Search Query = Blog Post Kaise Likhe, Featured Image Kaise Banaye, On Page SEO Content Kaise Likhe
वर्डप्रेस इनस्टॉल करें? ( C-Panel का उपयोग )
अपने ब्लॉग पर वर्डप्रेस को शुरू करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है क्योकि इसमें आप अपनी खरीदी हुई वेब होस्टिंग, में मिले C-Panel का उपयोग करके, वहां CMS अथार्थ कंटेंट मैनेजमेंट प्लेटफार्म को इंस्टाल करतें है अपने सी-पैनल में जाने के लिए आप जहाँ से होस्टिंग लिए है
वहां अपने अकाउंट को लॉग इन कर सकतें है याद रहें अगर आपने अभी अपने डोमेन और होस्टिंग को लिंक नहीं किया है तो वह काम आप होस्टिंग पैनल में से NameServer को कॉपी करना होगा जो आपको आपके होस्टिंग पैनल में डोमन के मैनेज सेक्शन में मिलतें है
जहाँ से आपने डोमेन लिया है वहां आप अपना अकाउंट लॉग इन करके यहाँ डोमेन के मैनेज सेक्शन में जाकर, DNS के सेक्शन में इन दोनों NameServer को डोमेन के पहले लिखे NameServer से बदल देतें है
जिसके बाद जब आप यहाँ वर्डप्रेस इनस्टॉल कर लेंगे तो आपको यह ब्लॉग इन्टरनेट पर लाइव दिखने लगेगा हाँ, उसको अच्छे से आप सेटअप करेंगे लेकिन एक DEMO रूप में आप अपने डोमेन नाम के यूआरएल को किसी भी ब्राउज़र में डालकर अपने वेबसाइट को देख सकतें है
मुख्य रूप से अपने ब्लॉग पर वर्डप्रेस को शुरू करने के लिए आप अपने सी-पैनल में जाकर, Software के सेक्शन में से, WordPress का चुनाव करके वहां से अपने ब्लॉग पर CMS प्लेटफार्म वर्डप्रेस को एक्टिवेट कर लेतें है
- वर्डप्रेस पर ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण काम करें?
- वर्डप्रेस न्यूज़पेपर थीम?
- वर्डप्रेस प्लगइन का उपयोग?
- वर्डप्रेस न्यूज़पेपर थीम्स कौन से?
- बेस्ट वर्डप्रेस एफिलिएट थीम?
- बेस्ट वर्डप्रेस थीम्स?
नोट – अपने सी – पैनल से वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए आप कोई विडियो या टेक्स्ट कंटेंट पढ़ सकतें है
YouTube Search Query =WordPress Kaise Install Kare, Domain Or Hosting Ko Kaise Link Kare, C-Panel Ka Upyog Kaise Kare
एसएसएल को करें ब्लॉग पर एक्टिवेट
हम सब जानतें है कि जब हम अपने ब्लॉग के लिए वेब होस्टिंग को खरीदतें है तो ऐसी स्थिति में हमें वहां से एसएसएल सर्टिफिकेट को मुफ्त में एक्टिवेट करने का फीचर मिलता है अगर आपको यह नहीं पता था तो डरने की कोई बात नहीं है
बस आपको अपने वेब होस्टिंग के सी-पैनल में जाना है और वहां से अपने ब्लॉग पर एसएसएल सर्टिफिकेट को इंस्टाल कर लेना है हर वेबसाइट/ब्लॉग पर एसएसएल सर्टिफिकेट का इनस्टॉल होना जरुरी होता है क्योकि यह आपके ब्लॉग पर यूजर को एक्स्ट्रा सिक्यूरिटी देता है
क्योकि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यूजर के पर्सनल डाटा का आदान प्रदान होता है ऐसे में उन वेबसाइट के लिए एसएसएल सर्टिफिकेट का उपयोग सबसे अधिक जरुरी होता है यह हैकर के पास आपके ब्लॉग यूजर के डाटा को पहुचंने से रोकने का काम करता है
YouTube Search Query = SSL Kya Hai, Blog Par SSL Kaise Lagaye,
वेबसाइट पर महत्वपूर्ण पेज, केटेगरी को क्रिएट करे
अब आप अपने ब्लॉग के वर्डप्रेस एडमिन पैनल को लॉग इन करेंगें जब आपने अपने वेब होस्टिंग से वर्डप्रेस को वेबसाइट पर इंस्टाल किया था तब वहां अपने वर्डप्रेस के लिए, अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाया होगा
आप उसके माध्यम से अपने WP – Admin से लॉग इन करके वर्डप्रेस डैशबोर्ड को ओपन करतें है जहाँ आकर आपको सबसे पहले Pages के सेक्शन में जाकर, यहाँ वेबसाइट के लिए सभी महत्वपूर्ण पेज को क्रिएट करना होगा
एक ब्लॉग में आपको Privacy Policy, Disclamer, About Us, Conact Us, Home Page, Terms & Conditions पेज को बनाना महत्वपूर्ण होता है इसीलिए आप यहाँ Add New पर क्लिक करके, हर एक पेज को क्रिएट करके पब्लिश करें
नोट – कुछ लोगो के दिमाग में यह होगा कि हम इन जरुरी पेज में क्या लिखेंगे तो भाई आप हर पेज के कंटेंट को ऑनलाइन बना सकतें है
उदहारण के लिए मान लो, आपको प्राइवेसी पालिसी का पेज बनाना है तो आप गूगल में Privacy Policy Generator लिखकर सर्च करेंगे तो आपको यहाँ कई सारी वेबसाइट मिल जायेंगी जहाँ आप कुछ डिटेल्स भरकर, अपने पेज के लिए कंटेंट क्रिएट कर सकतें है
लेकिन About Us पेज में आपको खुद अपने वेबसाइट के लिए, कंटेंट लिखना होगा यहाँ आप अपने ब्लॉग और उससे जुड़ें कुछ महत्वपूर्ण बातें लिख सकतें है इसी तरह Conact Us और Home Page में आप कोई कंटेंट नहीं लिखतें है बस आपको अपने वेबसाइट में नार्मल रूप से इन पेज को क्रिएट करना है
ध्यान रहें कि आप अपने हर पेज का थोडा बहुत SEO करें, उसके यूआरएल को SEO फ्रेंडली बनाये, अगर आपको SEO का अधिक ज्ञान नहीं है तो ऐसे में आप SEO प्लगइन रैंक मैथ का सेटअप अपने ब्लॉग पर कर सकतें है जो आपको ऑन पेज SEO में हेल्प करता है
इसी तरह से, वर्डप्रेस डैशबोर्ड में, Posts सेक्शन में Category के आप्शन में जाकर यहाँ उन केटेगरी को क्रिएट करे जिन्हें आप अपने ब्लॉग पर बनना चाहते है एक ब्लॉग पर मुख्य रूप से, यह केटेगरी वह टॉपिक होतें है जिनके ऊपर किसी ब्लॉग पर इनफार्मेशन को शेयर किया जाता है
नोट – अपनी केटेगरी के यूआरएल को केटेगरी से सम्बंधित बनाये उदहारण के लिए, आपका एक केटेगरी रिलेशन से सम्बंधित आर्टिकल लिखती है तो यहाँ उसका नाम Relationship और यूआरएल https://example.com/relationship/ होगा
YouTube Search Query = WordPress Page Kaise Create Kare, WordPress Category Kaise Banaye, Privacy Policy Page Kaise Create Kare,
ब्लॉग के लिए एक अच्छा थीम चुने
अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए, अब आप एक अच्छे वर्डप्रेस थीम का उपयोग करेंगे यहाँ वर्डप्रेस डैशबोर्ड में आप Appearance के Themes सेक्शन में जाकर, यहाँ Add New पर क्लिक करके आप, अपने अनुसार थीम का चुनाव कर लेतें है
लेकिन यहाँ आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया थीम आपके ब्लॉग पर अच्छा लगना चाहिए यह तो महत्वपूर्ण है लेकिन उसका Responsive, Mobile Friend पर तेजी से लोड होने वाली स्पीड वाला थीम होना भी जरुरी है उदहारण के लिए आप, NewsPaper, GeneratePress आदि का उपयोग कर सकतें है
YouTube Search Query = Best WordPress Themes Customize In Hindi,
ब्लॉग पर आइकॉन, नाम, मेनू ( पुरे हेड बार को सेट करें )
जब आप अपने ब्लॉग के थीम को चुन लेतें है तो हम यहाँ सबसे पहले अपने ब्लॉग या वेबसाइट के हेड सेक्शन को सेट करतें है जहाँ हमारे ब्लॉग का नाम, आइकॉन और मेनूबार होता है यह सेट करने के लिए आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के, Appearance के Customize सेक्शन में जाए
जिसके बाद जब आप यहाँ Site Identity पर क्लिक करतें है तो यहाँ आपको अपने ब्लॉग पर नाम लिखने, आइकॉन अपलोड करने, आइकॉन का साइज़ तय करने और टैगलाइन लिखने का आप्शन देखने को मिलता है आप अपने अनुसार इसे सेट कर सकतें है
इतना काम करने के बाद, अपने वेबसाइट के हेडर को सेट करने के लिए Layout के आप्शन में जाकर आप उसको अच्छे से सेट कर सकतें है
YouTube Search Query = Blog Ka Header Kaise Banaye
वेबसाइट में उपयोगी प्लगइन का उपयोग करें
हम सब जानतें है कि वर्डप्रेस पर हम प्लगइन का उपयोग करके लगभग हर काम को आसान बना देतें है लेकिन यहाँ आपको अपने ब्लॉग पर कुछ महत्वपूर्ण प्लगइन को सर्च करके इनस्टॉल करना होगा जिसके बाद, आप हर एक प्लगइन को Active करतें है
इस काम के लिए आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Plugins सेक्शन में जाकर, वहां Add New के आप्शन पर क्लिक करतें है जहाँ आप सभी उपयोगी प्लगइन को एक-एक करके लिखकर सर्च करेंगे जिसके बाद आपको यहाँ हर प्लगइन के पास Install का बटन दिया जायेगा
Install पर क्लिक करने के बाद, आपको Activate का बटन मिलता है जिससे आप हर प्लगइन को अपने ब्लॉग पर Activate कर सकें कुछ बेस्ट जरुरी वर्डप्रेस प्लगइन के नाम, काम को नीचे बताया गया है -.
YouTube Search Query = Best WordPress Plugin For Website, Usefull WordPress Plugin For Blog
- वर्डप्रेस प्लगइन क्या होता है?
- WP Rocket प्लगइन रिव्यु?
- Ad Inserter प्लगइन का रिव्यु?
- Yoast & RankMath SEO प्लगइन का रिव्यु?
- बेस्ट SEO टूल्स ( ब्लॉग के लिए )
प्लगइन का नाम | प्लगइन का काम | प्लगइन के डेवलपर |
Ad Inserter | Igor Funa | वेबसाइट पर अच्छे से एड्स को लगाने के लिए |
Ad Invalid Click Protector | Saumya Majumder, Acnam Infotech | ब्लॉग पर इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी को रोकने के लिए |
Classic Editor | WordPress Contributors | अपने लिखने वाले डैशबोर्ड को बेहतर बनाने के लिए |
Delete All Comments of wordpress | Navneet Soni | अधिक कमेंट को एक साथ डिलीट करने के लिए |
Easy Table of Contents | Magazine3 | ब्लॉग और कंटेंट में टेबल ऑफ़ कंटेंट को दिखाने के लिए |
Elementor | Elementor | वेबसाइट को एक्स्ट्रा आकर्षित बनाने में |
Essential Addons for Elementor | WPDeveloper | Elementor के लिए सहायक के रूप में |
Forminator | WPMU DEV | कांटेक्ट फॉर्म क्रिएट करने के लिए |
GenerateBlocks | Tom Usborne | थीम में ब्लॉक के लिए |
GP Premium | Tom Usborne | वर्डप्रेस प्रीमियम थीम के रूप में |
Head & Footer Code | Aleksandar Urošević | ब्लॉग पर कोडिंग स्क्रिप्ट को डालने के लिए |
Perfecty Push Notifications | Perfecty | वेबसाइट पर फ्री Notification बेल दिखाने के लिए |
Rank Math SEO | Rank Math | ब्लॉग पर ऑन पेज SEO करने में उपयोग |
RevivePress | Sayan Datta | वेबसाइट के पोस्ट्स को आटोमेटिक अपडेट करने के लिए |
Sassy Social Share | Team Heateor | ब्लॉग पर सोशल शेयर बटन को लगाने के लिए |
Simple Sitemap | David Gwyer | HTML साईटमैप, ब्लॉग पर लगाने के लिए |
Smush | WPMU DEV | वेबसाइट पर इमेज ऑप्टिमाइज़ करने के लिए |
UpdraftPlus – Backup/Restore | UpdraftPlus | ब्लॉग के रेगुलर बैकअप के लिए |
Web Stories | वेबसाइट पर वेब स्टोरीज क्रिएट करने के लिए | |
WP Downgrade | Specific Core Version | Reisetiger | वर्डप्रेस सॉफ्टवेर के वर्शन को आगे पीछे करने के लिए |
WP Rocket | WP Media | वेबसाइट स्पीड को बढाने ( ऑप्टिमाइज़ ) करने के लिए |
WPS Hide Login | WPServeur, NicolasKulka, wpformation | वर्डप्रेस लॉग इन पैनल हाईड करने के लिए |
ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म का सेटअप करें
हम सब जानतें है कि लगभग हर ब्लॉग या वेबसाइट पर एक कांटेक्ट अस पेज होता है जहाँ पर जाकर यूजर उस ब्लॉग या वेबसाइट को अपना सन्देश भेज सकता है यह हर वेबसाइट के लिए, उसके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक उपयोगी कदम होता है
आप अपने ब्लॉग पर Forminator प्लगइन का उपयोग करके कांटेक्ट फॉर्म को क्रिएट करके, उसको अपने ब्लॉग के Contact Us पेज पर लगा सकते है
YouTube Search Query = Website Par Contact Form Kaise Add Kare, WordPress Website Me Contact Form Kaise Lagaye, Forminator Ka Upyog Kaise Kare
वेबसाइट पर सोशल शेयर व सोशल मीडिया को जोड़ें
जब हम किसी वेबसाइट पर कुछ पढतें है तो अगर हमें वह इनफार्मेशन जरुरत से अधिक अच्छी लगती है तो हम उसको अपने सोशल मीडिया पर जगह जगह शेयर करना पसंद करतें है परन्तु आपके ब्लॉग पर यूजर ऐसा तब करेगा, जब उसको आपके ब्लॉग पर सोशल मीडिया के शेयर बटन दिखाई देंगे
अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया शेयर बटन लगाने के लिए आप वर्डप्रेस पर Sassy Social Share प्लगइन का उपयोग कर सकतें है इसी तरह आप अपने ब्लॉग पर कुछ अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक कर सकतें है जिससे आपके ब्लॉग को पढने वाले लोग आपको सोशल मीडिया पर फॉलो करें
क्योकि ऐसा करके वह आपके साथ हमेशा जुड़े रह सकतें है अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया अकाउंट लिंक करने के लिए आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Appearance के Customize सेक्शन में जाकर, Widget में, Sidebaar या Footer में जाकर + पर क्लिक करके,
अपने उस सोशल प्लेटफार्म का नाम सर्च कर सकतें है जहाँ आपका अकाउंट है क्योकि उसके ऊपर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक लगा सकतें है ऐसा करने के बाद, आपके ब्लॉग यूजर आपके सोशल अकाउंट पर भी आने लग जायेंगे
YouTube Search Query = Blog Par Social Icon Kaise Lagaye, Website Par Social Share Icon Kaise Lagaye, Sassy Social Share Ka Upyog Kaise Kare,
ब्लॉग पर ऑथर का सेटअप करें
जब हम किसी ब्लॉग पर एक कंटेंट राइटर के रूप में काम करतें है तो ऐसी स्थिति में हमारी प्रोफाइल को उस ब्लॉग पर ऑथर बॉक्स में लगाया जाता है जिसके बाद हमारे द्वारा दिए गए सभी कंटेंट के नीचे हमारा नाम और कुछ शब्द लिखे दिखाई देतें है
यह इन्टरनेट पर हमें लोगो के सामने एक पहेचान देता है आप अपने ब्लॉग पर ऑथर बॉक्स को सेट करने के लिए अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के राईट साइड में ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे जहाँ से आप अपने ऑथर बॉक्स में डालने वाले नाम, फोटो और डिस्क्रिप्शन को लगा सकतें है
YouTube Search Query = Blog Me Author Box Kaise Lagaye, WordPress Blog Me Author Box Kaise Add Kare
वेबसाइट के साइड बार और फूटर को सेट करें
हम जानतें है कि हर वेबसाइट की जान उसका साइड बार और फूटर होता है क्योकि यहाँ हर वेबसाइट के यूजर के लिए, उसके ब्लॉग से सम्बंधित कुछ मुख्य चीजे होती है अथार्थ लोग मुख्य रूप से एक ब्लॉग पर, साइड बार में सर्च बॉक्स, सोशल अकाउंट, लेटेस्ट पोस्ट्स, एड्स बैनर,
वेबसाइट पेज, ब्लॉग केटेगरी, वेबसाइट डिस्क्रिप्शन, ऑथर प्रोफाइल, केटेगरी रिलेटेड आर्टिकल लिंक आदि को दिखाना पसंद करतें है आप भी अपने ब्लॉग के यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐसी चीजो को अपने ब्लॉग के साइड बार और फूटर में डाल सकतें है
इसके लिए, आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में, Appearance के Customize सेक्शन जाने के बाद, यहाँ Widget सेक्शन में, Sidebaar और Footer में जाकर, अपने ब्लॉग के Sidebaar और Footer को अच्छे से डिजाईन कर सकतें है
YouTube Search Query = Blog Ke SideBar Ko Kaise Design Karen, Website Ke Footer Ko Kaise Design Karen
Read More Articles: –
- Boyfriend Se Kaise Romantic Baat Kare? ( प्यार बढायें ) Best Guide
- Boyfriend Se Kya Question Puche? 155+ Gf/Bf Romantic Questions in Hindi
- Der Se Shadi Karne Ke Nuksan? ( शादी में देरी ) Late Marriage Best Guide
- How to Handle A Wife In Hindi? मेरी बीवी बहुत झगड़ालू है क्या करें? Best Guide
- Kisi Ko Kaise Bhule? ( सच्चे प्यार को कैसे भूले? ) 20 Ways Best Guide
- Kya Pyar Karna Galat Hai? ( पता करे क्या करना है प्यार? या नहीं ) Best Guide
- Ladke Ko Kabu Kaise Kare? ( अब डोर हाथो में ) 100% Result Best Guide
- Pati ko Kabu Me Kaise Kare? Best 18 Ways Best Complete Guide
- Pati Ko Kaise Khush Rakhe? ( अब रिश्ता बनाएं मजबूत ) Best Guide
- Pyar Ko Kabu Kaise Kare? ( अब रहेगा आपका प्यार हमेशा काबू में ) Best Guide
- Pyar Me Dhokha Dene Walo Ko Sabak? 100% Result Best Guide
- Pyar Mein Dhokha Khane Ke Fayde? ( जानकर खुशी होगी ) Best Guide
- पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए? Pati Patni Ka Rista? ( 20 Tips ) Best Guide
- पति पत्नी की रोमांटिक बातें? ( बनायें रोमांटिक पल ) 18 Tips Best Guide
- पति पत्नी को कब मिलना चाहिए? ( मन बनाये इन दिनों ) Best Guide
- पति पत्नी में प्रेम बढाने के उपाय क्या है? ( बढ़ाये दुबारा प्यार ) Best Guide
- पति पत्नी रात में कैसे सोना चाहिए? ( अब बढेगा प्यार जब मिलेंगे अद्भुत लाभ ) Best Guide
- पति पत्नी साथ सोने के फायदे क्या है? ( बेडरूम रहस्य ) Best Guide
- पति बात नहीं सुनता है? ( पढ़कर बात मनवाए मात्र मिनटों में ) Best Guide
- पति से रोमांटिक बातें कैसे करे? 20 Tips ( बढायें प्यार ) Best Guide
- पत्नी को कैसे खुश रखें? ( बनायें व्यवाहिक जीवन खुशहाल ) 16 Ways Best Guide
- शादी के बाद पति-पत्नी रात को क्या करते हैं? ( 14 बंद कमरे के रहस्य ) Best Guide
- शादी से पहले फोन पर बात करे? ( 14 महत्वपूर्ण टॉपिक्स ) Best Guide
FAQ
अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बना सकते हैं?
अगर आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट को खुद के लिए बनाना चाहतें है तो ऐसे में आप किसी अच्छे डेवलपर को पैसे देकर अपना एक अच्छा ब्लॉग बनवा सकतें है अन्यथा आप CMS प्लेटफार्म वर्डप्रेस या Blogger का उपयोग करके खुद, डेवलप कर सकतें है
इन प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए आप YouTube वीडियोस या ब्लॉग कंटेंट का उपयोग कर सकतें है
क्या वेबसाइट के बनने के बाद गूगल इसको दिखाने लगेगा?
नहीं अगर आपने किसी वेबसाइट को बनाया है तो आपको यहाँ अपने उस ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होगा जिसके बाद गूगल के बोट्स आपके वेबसाइट को गूगल में इंडेक्स करेंगी यहाँ अपने ब्लॉग पेज या होम पेज को रैंक करने में, कुछ SEO टिप्स का उपयोग भी करना होता है
मोबाइल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं?
अगर आप अपने मोबाइल पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहतें है तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको वर्डप्रेस को अच्छे से चलाना सीखना होगा क्योकि इसके बाद, ही आप अपने ब्लॉग से वर्डप्रेस वेबसाइट को अच्छे से बना सकतें है क्योकि वर्डप्रेस का मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है
क्या मैं अपनी खुद की वेबसाइट बना सकता हूँ?
हाँ, भाई, आप अपनी खुद के लिए वेबसाइट को बना सकतें है लेकिन इसके लिए आपको अच्छे से वर्डप्रेस वेबसाइट को डेवलप करना आना चाहिए क्योकि यहाँ आप बिना अधिक कोडिंग नॉलेज के भी, अपना वेबसाइट इन्टरनेट पर लाइव कर सकतें है
परन्तु डेवलपर आपके ब्लॉग को बनाने में HTML, CSS और JavaScript का उपयोग करता है
ब्लॉग बनाने में कितना समय लगता है?
अगर आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना अच्छे से आता है तो यहाँ आप बहुत जल्द मात्र कुछ ही घंटो में अपना ब्लॉग बना लेतें है ऐसे में आप डेवलपर के रूप में, या किसी CMS प्लेटफार्म का उपयोग करके अपने ब्लॉग को तैयार करतें है लेकिन अगर आप नए है
तो यह आपके समझने के ऊपर हैं कि आपको शुरू में इसके अंदर, कितना समय लगें
वेबसाइट का पहला पेज क्या होता है?
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के प्रथम पेज ( पहले पेज ) को हम उसका होम पेज कहतें है यह हर वेबसाइट के लिए उसका मुख्य पेज होता है
मैं बिना वेबसाइट बिल्डर के वेबसाइट कैसे बनाऊँ?
बिना किसी वेबसाइट बिल्डर अथार्थ वेब डेवलपर के पास जाए, आप केवल वर्डप्रेस का उपयोग करके अपने लिए एक अच्छा सा ब्लॉग बना सकतें है लेकिन इसके लिए आपको CMS प्लेटफार्म अथार्थ Blogger या WordPress पर अपने ब्लॉग को क्रिएट करना होता है
आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदमो के माध्यम से एक अच्छा ब्लॉग बनाने के बारे में बताया है यही कारण है कि यह लेख आपके लिए मुख्य रूप से उपयोगी साबित होगा
नोट – इस लेख को हमारे करियर और अनुभव के आधार पर, सभी नए ब्लॉगर के लिए, शेयर किया गया है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Apni Website Kaise Banaye? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…