Blog Ko Design Kaise Kare – आ गए सारे नए ब्लॉगर? ब्लॉग को कैसे डिज़ाइन करे? आजकल हर नया ब्लॉगर अपने Blog को सबसे अलग और आकर्षक लुकिंग देना चाहता है लेकिन उनको वेबसाइट को डिज़ाइन करने के बारे में अधिक जानकारी न होने की वजह से वह परेशांन हो जाते है
क्योकि किसी भी वेबसाइट का डिज़ाइन लुक उस वेबसाइट या ब्लॉग की पहेचान बनता है वेबसाइट का डिज़ाइन नेविगेशन ब्लॉग के यूजर एक्सपीरियंस को ख़राब करता है अगर आपकी वेबसाइट का डिज़ाइन अच्छा है तब यह आपके वेबसाइट पर यूजर को रुकने के लिए मजबूर करता है
इसलिए आज मैं आपको Blog Ko Design Kaise Kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हु चलिए अब हम वेबसाइट को डिज़ाइन कैसे करे के बारे में जान लेते है
Blog Ko Design Kaise Kare? | वेबसाइट को डिज़ाइन कैसे करे?
वेबसाइट या ब्लॉग को डिज़ाइन करना बहुत आसान है इसके लिए मैं आपको नीचे सभी स्टेप्स को बता रहा हु Blogger Vs WordPress दोनों ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर आप इन स्टेप्स (Best Blog Designing Tips) को फॉलो करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट को आकर्षक लुक दे सकते है
- ब्लॉग में लगभग 12 से 15 ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करे
- ब्लॉग पोस्ट को Category में जरूर Add करे
- वेबसाइट के सभी महत्वपूर्ण पेज बनाए
- ब्लॉग के लिए बेस्ट थीम को चुन लेना है
- वेबसाइट के Header को सेट करे
- ब्लॉग के Logo और Favicon को बनाकर अपलोड करे
- वेबसाइट के Footer को सेट करे
- ब्लॉग के Sidebar को डिज़ाइन करे
- वेबसाइट के होम पेज को डिज़ाइन करे
- ब्लॉग के कंटेंट पेज को डिज़ाइन करे
- ब्लॉग में आकर्षक दिखने वाले Font का करे
ब्लॉग में लगभग 12 से 15 ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करे
जब आप अपना Blogging Career शुरू करके अपना पहला ब्लॉग बनाते है तब आपको अपने ब्लॉग में कुछ ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करना उसके डिज़ाइन का सेटअप करने के लिए जरुरी होता है इससे आपकी वेबसाइट की Real Looking आप देख सकते है
क्योकि बिना ब्लॉग पोस्ट के किसी ब्लॉग को डिज़ाइन आप सही प्रकार से नहीं कर पाते है जब हम अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करते है तब आपको Header, Footer, Sidebar में ब्लॉग पोस्ट के लिंक लगाने की जरुरत पड़ती है
ब्लॉग पोस्ट को Category में जरूर Add करे
ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए आपको अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को Category में Add करके सुव्यवस्थित रखना जरुरी होता है आप अपने Blog Niche के अनुसार अपने ब्लॉग में केटेगरी क्रिएट कर सकते है
ऐसा करने से आपको अपनी वेबसाइट के नेविगेशन मेनू को डिज़ाइन करने में हेल्प मिलती है
वेबसाइट के सभी महत्वपूर्ण पेज बनाए
जब आप अपनी वेबसाइट को Google Adsense के अप्रूवल के लिए भेजते है तब आपको अपने ब्लॉग में कुछ महत्वपूर्ण वेब पेज जैसे – Home, Contact Us, About Us, Disclaimer, Privacy Policy, Terms & Conditions आदि को बनाए इसके बाद अपनी वेबसाइट के नेविगेशन मेनू में अपने इन वेब पेज के लिंक को लगा सकते है
ब्लॉग के लिए बेस्ट थीम को चुन लेना है
वेबसाइट या ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक बेस्ट थीम की जरुरत होती है लेकिन आपको अपने ब्लॉग के लिए फ़ास्ट ओपन होने वाले थीम को चुनना है आपके थीम का Mobile Friendly, SEO Friendly, User Friendly और Responsive होना महत्वपूर्ण है
ब्लॉग का थीम एकदम लाइटवेट, प्रोफेशनल, आकर्षक, स्टाइलिश, अधिक कस्टमाइज फीचर वाला होना चाहिए वर्डप्रेस में आप GeneratePress, Ribbon, Aastra, Newspaper जैसे थीम्स का उपयोग कर सकते है आपके थीम का कलर कॉम्बिनेशन सिंपल होना सही रहता है
ब्लॉग का बैकग्राउंड कलर आप वाइट रख सकते है वेबसाइट पर एक बार थीम सेट करने के बाद आपको उसका डिज़ाइन बार बार नहीं बदलना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को कम करते है
वेबसाइट के Header को सेट करे
अब आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Header को Set करना है जिसमे आप अपने ब्लॉग हैडर में अपने महत्वपूर्ण पेज और केटेगरी के लिंक को अपने मेनूबार के अनुसार सुव्यवस्थित कर सकते है जिसके बार आपका हैडर मेनूबार Drop Down होने लगता है
वेबसाइट या ब्लॉग में मेनूबार होने से यूजर आपकी वेबसाइट को एक्सेस आसानी से कर सकता है आप अपने मनुबार में Search Bar लगा सकते है क्योकि ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर यूजर अपनी Query को सर्च कर सकता है
ब्लॉग के Logo और Favicon को बनाकर अपलोड करे
वेबसाइट का Logo हर वेबसाइट या ब्लॉग की पहेचान होता है क्योकि इससे इंटरनेट का उपयोग करने वाले यूजर जब आपकी वेबसाइट का उपयोग करते है वह आपके ब्लॉग की पहेचान आपकी वेबसाइट के Logo को बना लेते है
आप अपने ब्लॉग के Logo को किसी ऑनलाइन टूल के माध्यम या खुद भी क्रिएट कर सकते है इसके साथ आपको अपनी वेबसाइट के Favicon को भी अपलोड करना है आपके ब्लॉग के यह दोनों आइकॉन एक हो सकते है
लेकिन SEO के लिए वेबसाइट पर Favicon का होना महत्वपूर्ण होता है क्योकि इसके बिना आपके ब्लॉग को Google News का अप्रूवल नहीं मिल सकता है ब्लॉग का फ़ेविकॉन वेबसाइट के एड्रेस बार के पास दिखाई देता है
ब्लॉग के Logo को आप Header में अपलोड करते है और ब्लॉग के Favicon को आपको वर्डप्रेस में Appeararnce के Title के सेक्शन में जाकर अपलोड करना होता है Favicon का साइज आपको 512×512 pixels रखना है
वेबसाइट के Footer को सेट करे
वेबसाइट के फुटर को सेट करना बहुत महत्वपूर्ण होता है आप अपनी वेबसाइट के फुटर में इम्पोर्टेन्ट पेज और लेटेस्ट पोस्ट के लिंक्स को लगाना है, आप अपने ब्लॉग के फुटर में Email subscribe बॉक्स, कॉपीराइट डिटेल्स को रिमूव करना है
क्योकि ब्लॉग के फुटर में आपके थीम के डेवलपर का कॉपीराइट मार्क होता है जिसको आपको रिमूव करके अपने ब्लॉग का नाम लिखना है इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के बारे में शार्ट में अपने फुटर सेक्शन में बताना है
ब्लॉग के Sidebar को डिज़ाइन करे
ब्लॉग या वेबसाइट के साइडबार Widget को डिज़ाइन करना वेबसाइट की लुकिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसमें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के Follow Us लिंक को सोशल मीडिया आइकॉन के Widget को अपने साइडबार में लगा सकते है
इसके बाद आप अपने ब्लॉग की लेटेस्ट और ट्रेंडिंग पोस्ट की लिस्ट को अपने ब्लॉग के साइडबार सेक्शन में लगा सकते है इसके बाद आपको अपने साइडबार में अपने ब्लॉग की केटेगरी Widget को लगाना है
आपको अपनी वेबसाइट में डबल साइडबार ( Left & Right Sidebar ) का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योकि ऐसा करने से आपके यूजर को आपका कंटेंट सही प्रकार से समझ नहीं आता है
वेबसाइट के होम पेज को डिज़ाइन करे
वेबसाइट या ब्लॉग का होम पेज हर वेबसाइट की शान होता है आपको अपने ब्लॉग के होम पेज को लेटेस्ट पोस्ट शो करने के लिए उसकी Homepage Setting में Your latest posts को चुनना है
इसके बाद आपको अपने होम पेज में दिखाई जाने वाली ब्लॉग पोस्ट के Excerpt Word Count को कम करना है आप अपनी वेबसाइट में Excerpt Word Count को 15 – 20 Word तक रख सकते है
इसके बाद आपको ब्लॉग पोस्ट के Excerpt बाद Read More के बटन को Enable करना है जिसके बाद जब यूजर किसी ब्लॉग पोस्ट के Read More बटन पर क्लिक करता है तब उसके सामने वह ब्लॉग पोस्ट खुल जाती है
इसके बाद आपको अपने होम पेज में Next और Previous के ऑप्शन को Enable करना है जिसके बाद यूजर आपकी वेबसाइट की सभी ब्लॉग पोस्ट को देख सकता है
ब्लॉग के कंटेंट पेज को डिज़ाइन करे
वेबसाइट के कंटेंट पेज को डिज़ाइन करना सबसे महत्वपूर्ण काम है क्योकि हर यूजर आपके ब्लॉग के कंटेंट पेज पर आता है ऐसे में आपको अपने कंटेंट पेज में Table of Content का उपयोग करना है ब्लॉग या वेबसाइट में Table of Content का उपयोग करना ब्लॉग के SEO के लिए सही होता है
जिसके माध्यम से यूजर कम समय में डायरेक्ट वह जानकारी ले सकता है जिसकी उसको जरुरत है इसके बाद आपको अपने कंटेंट पेज में कंटेंट के शुरू और लास्ट में सोशल शेयर बटन लगाने है आप अपने ब्लॉग के कंटेंट के बीच में सोशल शेयर बटन लगा सकते है
ऐसा करने से आपकी वेबसाइट के कंटेंट को लोग ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है जिसके बाद आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग Improve होती है
इसके बाद आपको कंटेंट के लास्ट में ऑथर बॉक्स को Add करना है जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट के Google EAT स्कोर को बढ़ा सकते है आपके ब्लॉग के ऑथर बॉक्स के अंदर ऑथर की शार्ट इनफार्मेशन आती है
इसके बाद आप आपके कंटेंट के बाद Related Post के सेक्शन को लगाकर आप अपने ब्लॉग के बाकि वेब पेज के लिंक देकर उनपर भी ट्रैफिक को बढ़ा सकते है आपके ब्लॉग के इस सेक्शन में आपकी पोस्ट से मिलती जुलती पोस्ट आती है यह आपकी वेबसाइट के Bounce Rate को कम करता है
ब्लॉग में आकर्षक दिखने वाले Font का करे
वेबसाइट का ब्लॉग में आकर्षक Font का उपयोग करके आप अपने यूजर को आकर्षित कर सकते है जिसके बाद यूजर को आपकी वेबसाइट की इनफार्मेशन को पढ़ने में बहुत मजा आता है
लेकिन यहाँ पर कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग को ज्यादा स्टाइलिश दिखाने के चक्कर में बेकार और न समझ आने वाला Font अपने ब्लॉग में उपयोग कर लेते है जिसके बाद यूजर को उनकी वेबसाइट का कंटेंट सही प्रकार से समझ में नहीं आता है
FAQ
क्या ब्लॉग डिजाईन करने के लिए कोडिंग आनी चाहिए?
अगर आपकी वेबसाइट गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger पर है तब आपको वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए थोड़ी बहुत कोडिंग की जरुरत पड़ती है क्योकि वर्डप्रेस पर आपको इसके लिए बहुत सारे कस्टमाइज थीम ऑप्शन और प्लगइन मिल जाते है
एक अच्छा ब्लॉग डिजाइन क्या बनाता है?
एक अच्छा ब्लॉग डिज़ाइन आपके ब्लॉग की पहेचान बनता है यह वेबसाइट के यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनता है क्योकि इसके बाद आपके यूजर आपकी वेबसाइट का उपयोग आसानी से कर लेते है
क्योकि यह आपके ब्लॉग के कंटेंट को पढ़ना, देखना और समझना आसान बनता है इसके साथ यूजर आपकी वेबसाइट पर आकर्षक होकर ज्यादा से ज्यादा समय आपके ब्लॉग पर बिताता है
वर्डप्रेस ब्लॉग डिजाईन करने के लिए सबसे बेस्ट टेम्प्लेट कौन सा है
वर्डप्रेस में आजकल आपको बहुत सारे प्रोफेशनल और अच्छे थीम मिल जाते है यहाँ आपको आपके ब्लॉग के लिए प्रीमियम थीम भी देखने को मिलते है आजकल ज़्यदातर बड़े बड़े ब्लॉगर अपने ब्लॉग में GeneratePress वर्डप्रेस थीम का उपयोग करते है
क्योकि यह एकदम लाइटवेट और सिंपल गुड लुकिंग होता है वर्डप्रेस के इस थीम की लोडिंग स्पीड आपको अच्छी मिलती है इसके साथ यह थीम आपको अत्यधिक कस्टमाइज ऑप्शन देता है आप इसके फ्री और पेड दोनों वर्शन का उपयोग अपनी वेबसाइट के लिए कर सकते है
ब्लॉग को कस्टमाइज कैसे करें?
ब्लॉग को कस्टमाइज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Blogger पर जाना है इसके बाद वहां आप अपने Blogger Dashboard को लॉगइन कर लेते है अब आपको यहाँ लेफ्ट मेनूबार में Theme के ऑप्शन में अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करने के लिए सभी कस्टमाइज ऑप्शन देखने को मिल जाते है
आप यहाँ पर Edit HTML के माध्यम से अपने थीम के डिज़ाइन को कस्टमाइज कर सकते है यहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए किसी थीम को डाउनलोड करके अपलोड भी कर सकते है जिसके बाद आपको अपने सभी Changes को Save कर देना है
ब्लॉग कैसा दिखना चाहिए?
आपका ब्लॉग यूजर को एकदम सुन्दर, सिंपल, आसानी से उपयोग किये जाने वाला दिखना चाहिए क्योकि ऐसे ब्लॉग को इंटरनेट का उपयोग करने वाले यूजर सबसे ज्यादा पसंद करते है क्योकि ऐसे ब्लॉग का उपयोग करना और वहां से किसी जानकारी को ढूँढना बहुत आसान होता है
आपने क्या सीखा?
आज आपको मैंने Blog Ko Design Kaise Kare, ब्लॉग को कैसे डिज़ाइन करे, Best Blog Designing Tips आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको दी है अगर आपको फिर भी Blog Ko Design करने में कोई दिक्कत होती है तो आप Comments भी कर सकते है
उमीद करता हू कि मेरे Blog Ko Design Kaise Kare आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए आवश्यक साबित होगी | अगर आप पोस्ट के लेखक से संपर्क करना चाहे तो instragram पर हमारे लेखक से contact कर सकते है
Article Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Mobile Se Blogging Karne Ke Liye Apps? 14 Useful Apps Best Guide » NS Article
Pingback: Generatepress Theme Review In Hindi? फायदे, इंस्टालेशन, Complete Best Guide » NS Article
Pingback: Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? 20 Best Tips Complete Guide » NS Article
Pingback: Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article
Pingback: Newspaper Theme Review In Hindi? Feature & Use Best Complete Guide 2023 » NS Article