Blog Me Featured Image Kaise Set Karen? Best Complete Guide 2023

Blog Me Featured Image Kaise Set Karen? Best Complete Guide 2024

Blog Me Featured Image Kaise Set Karen:-  आज हम WordPress Blog me Featured Image kaise set karen in hindi, Blogger Post me Featured Image Kaise Lagaye, Blogger Post me Featured Image Kaise Add Kare आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? अगर हम ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल की बात करे तो एक Featured Image पूरी ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल में जान डाल देती है और SEO के लिए भी एक इमेज लगभग 1000 शब्दों के बराबर होती है

अगर आप किसी भी आर्टिकल में यूजर को अच्छे से समझाना चाहते है तब आपको एक अच्छी और Attractive फीचर्ड इमेज बनानी चाहिए अगर आप WordPress पर काम करते है तब आपको वहां फीचर्ड इमेज का आप्शन मिल जाता है

Blog Me Featured Image Kaise Set Karen? Best Complete Guide 2023

लेकिन Blogger में आपको यह नहीं मिलता है इसीलिए आज हम Blogger Post me Featured Image Kaise Add Kare के बारे में भी बात करेंगे Blogger में आपको खुद ही फीचर्ड इमेज को Add करना पड़ जाता है जिसको आप Code के जरिये करते है

अगर आप ऐसा नहीं करते है तब Blogger खुद ही पोस्ट में इस्तेमाल हुई पहली इमेज को फीचर्ड इमेज में ले लेता है

Featured Image Kya Hai?

“Featured Image” एक मीडिया फाइल होती है जोकि यूजर का ध्यान आर्टिकल पढने के लिए अपनी ओर खीचती है इसको Thumbnail भी कहा जाता है जब भी आप ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल को किसी ओर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते है तब यह इमेज वहां पर भी दिखाई देती है

ब्लॉग में फीचर्ड इमेज का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?

ब्लॉग में फीचर्ड इमेज का इस्तेमाल होम पेज पर ब्लॉग पोस्ट को दिखने के लिए किया जाता है फीचर्ड इमेज का साइज़ आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के थीम पर निर्भर करता है जो कि छोटा या बड़ा हो सकता है

Featured Image Regenerate Kaise Karen ? Best Complete Guide in Hindi 2022

Blogger Post me Featured Image Kaise Lagaye? | Blogger Post me Featured Image Kaise Add Kare?

ब्लॉगर की ब्लॉग पोस्ट में फीचर्ड इमेज को Add करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करो –

  • सबसे पहले आपको अपने Thumbnail या फीचर्ड इमेज को बना लेना है
  • इसके बाद आप जैसे नार्मल तरीके से इमेज को Add करते है अपने कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट में आपको कर लेना है और अपनी फीचर्ड इमेज का URL कॉपी कर लेना है
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए कोड में अपनी फीचर्ड इमेज का URL और AlT tage डालकर इस कोड को कॉपी कर लेना है
  • इसके बाद आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल के फर्स्ट पैराग्राफ के Niche Html Editor में इसको पेस्ट कर देना है
  • HTML Editor का आप्शन आपको HTML View के नाम से ब्लॉगर में आपके Left Hand की तरफ मिल जाता है

Copy This Code = <img alt=”Your Alt Tag Here” src=”Your Image Address Here” style=”display: none;” />

Code में क्या क्या चेंज करे?

  1. आपको ALT TAG में अपने Focus Keyword को डालना है
  2. इसके बाद आपको Your Image Address Here की जगह में जिस भी इमेज को फीचर इमेज में डालना है उसका URL पेस्ट कर देना है

फीचर्ड इमेज के लाभ क्या है?

फीचर्ड इमेज के लाभ निमंलिखित है जैसे –

  • फीचर्ड इमेज से ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक लाया जाता है क्योकि यह यूजर को आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट पढने के लिए Attract करती है
  • क्योकि Social media पर भी जब हम अपने आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट का लिंक देते है तब हमारी फीचर्ड इमेज दिखाई देती है जिससे सोशल मीडिया का भी ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है
  • जब यूजर हमारी वेबसाइट पर आता है तब वह इन फीचर्ड इमेज के जरिये से बाकि जरुरी आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट भी पढता है

सावधान = आपको फीचर्ड इमेज में कुछ और कंटेंट में कुछ ऐसा नहीं करना है इससे आपका बाउंस रेट भी बढ़ सकता है

WordPress Blog Me Featured Image Kaise Set Karen?

WordPress की ब्लॉग पोस्ट में फीचर्ड इमेज को Add करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करो –

  • सबसे पहले आपको अपने WordPress के एडमिन पैनल में लॉग इन कर लेना है
  • अब आपको Post के आप्शन में जाकर Add New पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको Right Hand की तरफ फीचर्ड इमेज का बॉक्स मिल जाता है इसमें आपको Set Featured Image पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नयी Window ओपन हो जाती है इसमें आपको Upload पर क्लिक करना है और अपनी फाइल्स में से इमेज फाइल को चुन कर यहाँ अपलोड कर देना है
  • इतना करने के बाद अब इमेज अपलोड हो गयी है इसके बाद आपको राईट साइड में ALT Text का आप्शन मिल जाता है
  • जिसमे आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के फोकस Keyword को दाल देना है इसके बाद आप इमेज का कैप्शन भी दे सकते है इसके लिए आपको ALT Text के आप्शन के नीचे आपको Caption का आप्शन मिलता है इसमें आपको Caption Text दाल देना है
  • इसके बाद आपको सेलेक्ट “Select” के बटन को दबा देना है बस अब आपकी ब्लॉग पोस्ट में फीचर्ड इमेज आ गई है
  • आप अगर चाहे तो Preview पर क्लिक करके देख सकते है कि यह फीचर्ड इमेज ब्लॉग पोस्ट पब्लिश होने के बाद कैसी लगेगी

Read This Articles:- 

FAQ

फीचर्ड इमेज क्या है?

“फीचर्ड इमेज” एक मीडिया फाइल होती है जोकि यूजर का ध्यान आर्टिकल पढने के लिए अपनी ओर खीचती है इसको Thumbnail भी कहा जाता है जब भी आप ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल को किसी ओर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते है तब यह इमेज वहां पर भी दिखाई देती है

क्या ब्लॉग पोस्ट में फीचर्ड इमेज डालना जरुरी है?

हाँ अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में फीचर्ड इमेज नहीं डालते है तब है आपकी वेबसाइट के SEO के लिए भी सही नहीं होता है साथ ही यह यूजर के लिए भी सही नहीं होता है यूजर का ध्यान ब्लॉग पोस्ट पर लाने के लिए फीचर्ड इमेज जरुरी होती है

ब्लॉगर में फीचर्ड इमेज डालने का HTML कोड क्या है?

Copy This Code = <img alt=”Your Alt Tag Here” src=”Your Image Address Here” style=”display: none;” />

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Blog Me Featured Image Kaise Set Karen, WordPress Blog me Featured Image kaise set karen in hindi, Blogger Post me Featured Image Kaise Lagaye, Blogger Post me Featured Image Kaise Add Kare आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Featured Image” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Blog Me Featured Image Kaise Set Karen? Best Complete Guide 2024”

  1. Pingback: Copyright Material Kya Hota Hai ? Best Complete Guide 2022 » NS Article

  2. Pingback: Best SEO Blogging Tools In Hindi? 18 Best SEO Tools For Blogging In Hindi » NS Article

  3. Pingback: First Blog Post Kaise Likhe? | Blog Post Kaise Likhte Hai Best Guide 2023 » NS Article

  4. Pingback: Facebook Profile Lock Kaise Kare? Best Tips Complete Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top