Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye :- आ गए सारे नए ब्लॉगर? आर्गेनिक ट्रैफिक क्या है, अपने ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे बढ़ाए? Organic Traffic हर ब्लॉग या वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण होता है
अगर किसी नए ब्लॉगर के ब्लॉग को आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं मिलता है तब ऐसी स्थिति में वह ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग को छोड़ देता है ब्लॉग पर बिना आर्गेनिक ट्रैफिक के आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे नहीं कमा सकते है
इसलिए मैं आपको Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye, how to increase organic traffic in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा आजकल हर नए ब्लॉगर अपने Blogging Careerमें एक Successful Blogger बनने के लिए अपने ब्लॉग पर पूरी मेहनत करता है
परन्तु इसके बाद भी जब Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye के बारे में नहीं पता होता है तब उसको बहुत सारी छोटी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है आज के समय में ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाना मुश्किल काम है
लेकिन अगर आप सही strategies के साथ काम करते है तब आपके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है हर ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल खुद आर्गेनिक ट्रैफिक भेजता है बस आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? की strategies के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए
चलिए अब हम Organic Traffic Kya Hai के बारे में जान लेते है –
Organic Traffic Kya Hai? | आर्गेनिक ट्रैफिक क्या है?
“आर्गेनिक ट्रैफिक” किसी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन के रिजल्ट पेज के माध्यम से मिलने वाला ट्रैफिक ( विजिटर ) ब्लॉग का आर्गेनिक ट्रैफिक कहलाता है इसमें आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के रिजल्ट पेज पर रैंक कराकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेते है
जब कोई इंटरनेट यूजर सर्च इंजन में अपनी Query को डालता है तब सर्च इंजन उसकी Query के Keyword के अनुसार Quality Content पेज को अपने सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखाता है उसके बाद यूजर उन वेबसाइट पर जाता है और अपनी Query को Solve कर लेता है
वेबसाइट पर आने वाले यही विजिटर वेबसाइट के आर्गेनिक ट्रैफिक में आते है क्योकि यह ट्रैफिक किसी ब्लॉग पर डायरेक्ट सर्च इंजन के माध्यम से आता है इसलिए यह ट्रैफिक बहुत पावरफुल ट्रैफिक होता है
इसमें जब आपका ब्लॉग सर्च इंजन में किसी हाई वॉल्यूम कीवर्ड पर रैंक हो जाता है तब आपके ब्लॉग पर बहुत अधिक ट्रैफिक आ जाता है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के Technical SEO को सही करना पड़ता है
इसके साथ आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के ON Page SEO और OFF Page SEO पर ध्यान देना होता है
वेबसाइट या ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक क्यों जरुरी है? | Blog Me Organic Traffic Ke Fayde Kya Hai?
जब कोई नया ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग शुरू करता है तब वह आर्गेनिक ट्रैफिक, पेड ट्रैफिक और सोशल मीडिया ट्रैफिक के नाम सुनता है जिसके बाद वह यह सोचता है कि जब हम Paid ट्रैफिक या सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लॉग पर ट्रैफिक ले सकते है तो हमारे ब्लॉग ऑर्गनिक ट्रैफिक क्यों जरुरी है
लेकिन हर ब्लॉग के लिए ऑर्गनिक ट्रैफिक बहुत जरुरी होता है आप नीचे बताई गई बातो को पढ़कर इसके महत्वपूर्ण होने के बारे में पता कर सकते है ब्लॉग में Organic Traffic लाने के फायदे निम्नलिखित है जैसे –
- अगर आप अपने ब्लॉग से गूगल Adsense के माध्यम से पैसे कामना चाहते है तब आपको ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती है क्योकि अगर आप Paid ट्रैफिक या सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लॉग पर ट्रैफिक लेते है तब आपके Adsense में Ad Limit लग सकती है
- यह एकदम फ्री ट्रैफिक होता है जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने के जरुरत नहीं पड़ती है
- इस ट्रैफिक से आप गूगल Adsense के माध्यम अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि इसमें आपको अच्छा CPC और RPM मिल जाता है
- आर्गेनिक ट्रैफिक से आपके ब्लॉग की अथॉरिटी और ट्रस्ट वैल्यू बढ़ती है
- आर्गेनिक ट्रैफिक से आप अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते है
- आर्गेनिक ट्रैफिक से आपके ब्लॉग को Quality, Relevant, High ऑडियंस मिलता है
- इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग की ब्रांडिंग करके आप अपने ब्लॉग को लोकप्रिय बना सकते है
Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye? | Blog Pr Organic Traffic Kaise Badhaye?
वेबसाइट या ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको नीचे बताये गए मेथड को फॉलो करना है लेकिन जब आप अपना नया ब्लॉग बनाते है तब उस पर आर्गेनिक ट्रैफिक आने में कुछ महीनो का समय लगता है
क्योकि ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ाना होगा इसलिए आप अपने ब्लॉग पर नीचे बताए गए तरीको से आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ा सकते है
- सर्च इंजन गूगल में अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ाए
- ब्लॉग पर गूगल वेब स्टोरी बनाकर अपने आर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ाए
- गूगल के People Also Ask सेक्शन से आर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करे
- गूगल Question Hub के माध्यम से ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाए
- गूगल Discover के माध्यम से ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाए
- गूगल इमेज के माध्यम से ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाए
- गूगल न्यूज़ के माध्यम से वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाए
- Google my business के माध्यम से वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाये
सर्च इंजन गूगल में अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ाए
जब किसी ब्लॉग पर Organic Traffic को बढ़ाने की बात आती है तब सबसे पहले सर्च इंजन गूगल का नाम आता है क्योकि किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने में गूगल रैंकिंग सबसे पावरफुल तरीका माना जाता है
अगर सर्च इंजन गूगल के रिजल्ट पेज में टॉप 3 में आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंक करती है ऐसे में आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर सबसे अधिक आर्गेनिक ट्रैफिक आता है अगर आपके ब्लॉग को किसी हाई वॉल्यूम कीवर्ड पर रैंकिंग मिल जाती है
तब आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन गूगल से अच्छा Organic Traffic मिल जाता है इसलिए अब अगर आपको अपने ब्लॉग पर Organic Traffic गूगल रैंकिंग के माध्यम से लाना है तब आपको सर्च इंजन में अपनी ब्लॉग पोस्ट को टॉप पेज में रैंक करना होगा
इसके लिए गूगल ने बहुत सारे गूगल रैंकिंग फैक्टर बनाये है जिसके माध्यम से वह हर ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करता है जिसमे यूजर के एक्सपीरियंस को सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट माना जाता है इसके लिए आपको Quality Content पर काम करना होगा
इसके साथ आपको अपने ब्लॉग पर कंटेंट को पढ़ने के लिए उस ऑडियंस की जरुरत है जिसको वो जानकारी चाहिए जिसके बारे में आपने बताया है इसलिए आपको अपने ब्लॉग को ऐसी ऑडियंस तक शेयर करना है
Note – अगर आपके ब्लॉग पर यूजर ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे है पोस्ट को पूरा पढ़कर कमेंट कर रहे है इन सभी को देखता है इसलिए अगर आपकी ब्लॉग पोस्ट यूजर के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी होती है तब कुछ समय बाद उसको सर्च इंजन में रैंक होने से कोई नहीं रोक सकता है
ब्लॉग पर गूगल वेब स्टोरी बनाकर अपने आर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ाए
गूगल वेब स्टोरी आज के समय में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का बहुत अच्छा माध्यम है सर्च इंजन गूगल खुद गूगल वेब स्टोरी को प्रोमोट करता है आज लगभग हर ब्लॉगर इसके माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ले रहा है
गूगल वेब स्टोरी में ब्लॉगर अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट के लिंक दे सकते है जिससे ट्रैफिक उनकी ब्लॉग पोस्ट पर भी आता है अगर आपकी कोई वेब स्टोरी डिस्कवर में आती है तब वहां से आपको बहुत सारा Organic Traffic प्राप्त हो जाता है
आप इसमें अपने गूगल Adsense के एड्स लगाकर कमाई कर सकते है इसीलिए यह आज के समय में नए ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छा माध्यम बन गया है
गूगल के People Also Ask सेक्शन से आर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करे
जब आप सर्च इंजन गूगल में किसी Query को सर्च करते है तब आपको गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर People Also Ask का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमे Question/ Answer की तरह अलग अलग सेक्शन होते है
यह सर्च रिजल्ट पेज पर आपको लगभग 3 से 4 रिजल्ट के बाद देखने को मिल जाता है यहाँ पर आपको अलग अलग वेबसाइट इन Question के उत्तर को देती हुई दिखाई देगी यहाँ से इन ब्लॉग पर Organic Traffic आता है इसके लिए आप FAQ स्कीमा का उपयोग कर सकते है
गूगल Question Hub के माध्यम से ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाए
यह सर्च इंजन गूगल का एक टूल है जिसके माध्यम से हम यूजर के सवालों के जवाब अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को सबमिट करके दे सकते है यह एकदम फ्री टूल है यहाँ आपको लगभग हर विषय से सम्बंधित ऐसे सवाल मिल जाते है जिनको लोग गूगल में ढूंढते है
इसलिए आप उन सभी सवालों के जवाब आपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक को सबमिट करके दे सकते है जिससे आपको आपके ब्लॉग पर Organic Traffic प्राप्त होता है यह टूल गूगल ने खास हम जैसे ब्लॉगर के लिए डेवलप किया है इसीलिए आप इसको ज्वाइन कर सकते है
गूगल Discover के माध्यम से ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाए
Google Discover के माध्यम से आप Organic Traffic अपने ब्लॉग पर ला सकते है जब आप अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करते है तब आपको वहां कुछ आर्टिकल की लिस्ट मिलती है यहाँ पर आपको आपके Interest के अनुसार वेबसाइट के आर्टिकल की लिस्ट देखने को मिल जाती है
लेकिन इसमें आपको अपने आर्टिकल को लाने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है इसके लिए आपको Google EAT के अलगोरिथम को फॉलो करना होगा अगर एक बार आपका कोई आर्टिकल इसमें आ जाता है तब आपको इससे बहुत सारा ट्रैफिक मिलता है
यह गूगल की एक तरह की फीड है जो केवल यूजर के मोबाइल डिवाइस में ही दिखाई जाती है यहाँ आपको गूगल वेब स्टोरी भी देखने को मिलती है
गूगल इमेज के माध्यम से ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाए
आप सर्च इंजन गूगल के गूगल इमेज सेक्शन के माध्यम से अपने ब्लॉग पर Organic Traffic ला सकते है जब आप अपने आर्टिकल को पब्लिश करते है तब उसमे उपयोग की जाने वाली इमेज का SEO करके आप उनको गूगल इमेज के सेक्शन में रैंक करा सकते है
सर्च इंजन गूगल पर ऐसे बहुत सारे यूजर है जिनको इमेज देखना पसंद है अगर ऐसे यूजर आपके ब्लॉग की इमेज को देखकर उसके ऊपर क्लिक कर देते है तब वह आपके ब्लॉग पर आ जाते है
गूगल न्यूज़ के माध्यम से वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाए
गूगल न्यूज़ के बारे में आज कौन नहीं जानता है यह गूगल का एक न्यूज़ प्लेटफार्म है जहाँ गूगल न्यूज़ वेबसाइट को रैंक करता है जब आप अपने डिवाइस में गूगल को ओपन करते है तब आपको वहां गूगल न्यूज़ का सेक्शन मिल जाता है जिसमे आप अपनी Query के अनुसार न्यूज़ को पढ़ सकते है
यह आपके ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाने का बहुत अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपको Google News का अप्रूवल लेना होता है इसके साथ आपको नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करना होगा
Google my business के माध्यम से वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाये
अगर आप किसी बिज़नेस के अनुसार केटेगरी में आते है तब आप गूगल माय बिज़नेस का फायदा उठा सकते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के लिए गूगल माय बिज़नेस पर अकाउंट बनाना है जिसके बाद आप उसमे अपनी वेबसाइट का लिंक देते है
जिसके कारण आपको एक High Quality बैकलिंक मिल जाता है इसके साथ आपके ब्लॉग पर यहाँ से Organic Traffic भी आता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
ब्लॉग में ऑर्गनिक ट्रैफिक आने में कितना समय लगता है?
अगर आप एक नए ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाना चाहते है तब आपको इसमें कम से कम 6 महीने तक का समय लग सकता है लेकिन अगर आप अपने काम को रेगुलर, कीवर्ड रिसर्च करके नहीं कर रहे है तब आपको इसमें 6 महीने से अधिक समय भी लग सकता है
अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना होगा इसके साथ आपको अपने ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक करना होगा जिसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर Quality Content लिखना होगा
इसके साथ आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality बैकलिंक बना सकते है जिससे आपके ब्लॉग की सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ती है इसके अलावा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का प्रमोशन करके उस पर ट्रैफिक ला सकते है
ब्लॉग में ऑर्गनिक ट्रैफिक क्या होता है?
“आर्गेनिक ट्रैफिक” किसी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन के रिजल्ट पेज के माध्यम से मिलने वाला ट्रैफिक ( विजिटर ) ब्लॉग का आर्गेनिक ट्रैफिक कहलाता है इसमें आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के रिजल्ट पेज पर रैंक कराकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेते है
न्यूज़ वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
किसी भी न्यूज़ वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए आपको उस पर कंटेंट को पब्लिश करना होता है इसके लिए आपको High Quality Content की जरुरत पड़ती है आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट में यूनिक न्यूज़ पब्लिश करके भी आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते है
इसके साथ आपको एक न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखना चाहिए जिससे आपके न्यूज़ ब्लॉग को जल्द से जल्द रैंकिंग और ट्रैफिक मिल सके इसके अलावा आपको ब्लॉग के लिए बैकलिंक की जरुरत पड़ती है
इसके साथ आप अपने न्यूज़ ब्लॉग में नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करते रहे, SEO करे, ब्रोकन लिंक को रिमूव करे, गूगल के अल्गोरिथ्म्स को फॉलो करते रहे
ऑर्गेनिक सर्च ट्रैफिक क्या है?
जब कोई इंटरनेट यूजर सर्च इंजन में अपनी Query को डालता है तब सर्च इंजन उसकी Query के Keyword के अनुसार Quality Content पेज को अपने सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखाता है उसके बाद यूजर उन वेबसाइट पर जाता है और अपनी Query को Solve कर लेता है
वेबसाइट पर आने वाले यही विजिटर वेबसाइट के आर्गेनिक सर्च ट्रैफिक में आते है क्योकि यह ट्रैफिक किसी ब्लॉग पर डायरेक्ट सर्च इंजन के माध्यम से आता है इसलिए यह ट्रैफिक बहुत पावरफुल ट्रैफिक होता है
साइट ट्रैफिक क्या होता है?
किसी वेबसाइट या ब्लॉग को पढ़ने या देखने के लिए आने वाले विजिटर ( यूजर ) को उस साइट का ट्रैफिक कहते है यह कई प्रकार का होता है जैसे – आर्गेनिक ट्रैफिक, सोशल मीडिया ट्रैफिक, डायरेक्ट ट्रैफिक, रेफरल ट्रैफिक आदि
कौन सी युक्ति ट्रैफिक को एक साइट से दूसरी साइट पर डायवर्ट करती है?
आप किसी वेबसाइट के ट्रैफिक को दूसरी वेबसाइट पर एक्सटर्नल लिंक में माध्यम से डायवट कर सकते है क्योकि ऐसा करके हम किसी एक वेबसाइट के वेब पेज में किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक देते है जिसके बाद उस वेबसाइट के वेब पेज का ट्रैफिक दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye, आर्गेनिक ट्रैफिक क्या है, अपने ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे बढ़ाए? Organic Traffic हर ब्लॉग या वेबसाइट के लिए क्यों महत्वपूर्ण होता है आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Organic Traffic Kaise Badhaye” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: SEMrush Review In Hindi? फायदे, नुकसान, 7 Days फ्री ट्रायल Best Guide » NS Article
Pingback: Best SEO Blogging Tools In Hindi? 18 Best SEO Tools For Blogging In Hindi » NS Article
Pingback: Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide » NS Article
Pingback: International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Quora Kya Hai In Hindi? फायदे, ज्वाइन कैसे करे, पैसे कैसे कमाए Best Guide » NS Article
Pingback: Forum Posting Kya Hai? 600+ Forum Submission Website List In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 16 + तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide » NS Article
Pingback: SEO Kya Hai ? What Is SEO In Hindi Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Domain Authority DA PA Kya Hai ? 8+ DA / PA Tips Best Guide In Hindi » NS Article
Pingback: 18 Best Tips Traffic Badhane Ke Liye Blog Promotion Kaise Kare Hindi » NS Article
Pingback: Google Se Keyword Research Kaise Kare? 8 Best Tool Best Guide » NS Article
Pingback: White Hat SEO Kya Hai? Black Hate SEO?, ( Best SEO Technique ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide » NS Article
Pingback: Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2023 » NS Article