Blog Post Ke Liye Powerful Headline Kaise Likhe: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? अगर आप एक ब्लॉगर है तब आपको ब्लॉग पोस्ट में हैडिंग के महत्व का पता होगा क्योकि यह आपके ब्लॉग के लिए ट्रैफिक बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाता है
हैडिंग आपके ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को यूजर के द्वारा ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए जरुरी है
ऐसे में ब्लॉग पोस्ट में पावरफुल हैडिंग का महत्व 10 गुना बढ़ जाता है क्या आपको पता है कि Blog Post के लिए Powerful Headlines कैसे लिखें? अगर आप एक नए ब्लॉगर है और आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए बहुत मेहनत करते है
अगर आपको हैडिंग को पावरफुल बनाना नहीं आता है तो आपकी मेहनत से मिलने वाले रिजल्ट पर इसका असर पड़ता है इसलिए आपको visitors का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए attractive or powerful हैडिंग लिखनी होगी
आजकल सभी लोग जब आपके ब्लॉग पर आपकी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आते हैं तब वह आपके ब्लॉग की हेडिंग को पढ़कर ही यह तय कर लेते हैं कि आपके आर्टिकल को आगे पढ़ना है या नहीं इसीलिए आज मैं आपको ब्लॉग पोस्ट में आकर्षक हेडिंग लिखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताऊंगा
चलिए अब हम पावरफुल हेडलाइन क्या है के बारे में जान लेते हैं
पावरफुल हेडलाइन क्या है हिंदी में | Powerful Headline Kya Hai?
“पावरफुल हैडिंग” किसी ब्लॉग पर जिन हेडिंग्स को कोई यूजर या व्यक्ति बिना पढ़े नहीं रह सकता है ऐसी हेडिंग को हम पावरफुल हेडिंग्स कहते हैं आजकल इंटरनेट का उपयोग करने वाले यूजर में से ज्यादातर ( लगभग 80 % यूजर ) केवल ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग को पढ़ते हैं
केवल 20% यूजर जोकि आपकी ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं इसका मतलब हम यह कह सकते हैं कि किसी ब्लॉग पोस्ट का उपयोगी होना उसकी आकर्षक हेडिंग्स पर निर्भर करता है
Blog Post Ke Liye Powerful Headline Kaise Likhe? 12 Tips | How to Write Powerful Headlines in hindi?
अपनी ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग को आकर्षक बनाने के लिए आप नीचे बताई गई बातो का ध्यान रख सकते है आप इन सभी महत्वपूर्ण पॉइंट्स का उपयोग करके अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट में आकर्षक हैडिंग बना सकते है
- ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग्स में Numbers का उपयोग करें
- ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग में आकर्षक शब्दों का उपयोग करें
- अपने विजिटर को Clear इनफार्मेशन देकर उसको पूरी ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए मजबूर करे
- ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग में इमोशनल शब्दों का उपयोग करे
- हैडिंग में Question का उपयोग करके आकर्षक हेडलाइंस बनाए
- ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग “How To” का उपयोग करके आकर्षक बनाए
- ब्लॉग पोस्ट में यूजर को आकर्षक करने के लिए Conversational Headlines बनाए
- ब्लॉग पोस्ट में Negative Superlatives का उपयोग करे
- अपनी हैडिंग में Subject का उपयोग जरूर करे
- ब्लॉग पोस्ट की छोटी हैडिंग को आकर्षक बनाए
- ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग में अधिक ऑडियंस को लाने के लिए आईडिया का उपयोग करे
- अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए कई अच्छे टाइटल बनाए उसके बाद एक को चुने
ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग्स में Numbers का उपयोग करें
क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण पॉइंट होता है इसमें आप जब अपने ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग को लिखते हैं तब आप उसमें नंबर का उपयोग करके उसको आकर्षक बना सकते हैं क्योंकि ऐसा करने से आपका click through rate बढ़ जाता है
जब भी कोई यूजर किसी ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग में नंबर को देखता है तब वह उसको पढ़ने के लिए आकर्षित होता है उदाहरण के लिए
- ब्लॉगिंग करके कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं?
- ब्लॉगिंग करके आप 10 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं?
हमारे दोनों उदाहरण में से जिस उदाहरण में नंबर का उपयोग किया गया है यूजर को वह लेख पढ़ना ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि अपने अपनी हेडिंग ( टाइटल ) में पहले ही यूजर को यह बता दिया है कि इस ब्लॉग पोस्ट में कितने तरीके हैं जिनके द्वारा ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं
आपकी ब्लॉग पोस्ट में उपयोग की जाने वाली लिस्ट में आप जिन हेडिंग का उपयोग करते हैं उनमें नंबर ऐड कर सकते हैं ऐसा करने से आपके द्वारा लिखी गई ब्लॉग पोस्ट के लिस्ट फॉर्मेट पर को पढ़ने के लिए यूजर आकर्षित होते हैं उदाहरण के लिए
- गूगल Adsense माध्यम से 1 लाख महीना कमाए
- एफिलिएट मार्केटिंग करके रोजाना 5000 कमाए
ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग में आकर्षक शब्दों का उपयोग करें
अगर आप अपनी Blog Post की हेडिंग में अट्रैक्टिव वर्ड्स का उपयोग करते हैं तब ऐसा करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने वाले यूजर आपके आर्टिकल को पढ़ने के लिए आकर्षित होते हैं क्योंकि यह ऐसे वर्ड्स ( शब्द ) होते हैं
जोकि किसी यूजर को लेख, Blog Post या आर्टिकल पढ़ने के लिए आकर्षित करते हैं यह आकर्षक या अट्रैक्टिव शब्द किसी भी ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग को पावरफुल बनाने के लिए बहुत उपयोगी होते हैं
नीचे आपको कुछ ऐसे आकर्षक शब्दों की लिस्ट दी है जिनका उपयोग करके आप अपनी Blog Post की हेडिंग को एक पावरफूल हैडिंग बनाने के लिए कर सकते हैं अगर आपका ब्लॉग हिंदी में हैं तब भी आप इन पावरफुल वर्ड का उपयोग कर सकते हैं
- Tricks
- Tips
- Things
- Techniques
- Powerful
- Ideas
- Reasons
- Important
- Methods
- Facts
- Statistics
- Secrets
उदाहरण के लिए – आप इन आकर्षक शब्दों का उपयोग निम्नलिखित तरीके से सकते है
- आकर्षक हैडिंग बनाने के लिए Best Tricks
- आकर्षक हैडिंग बनाने के लिए 10 Best Tips
अपने विजिटर को Clear इनफार्मेशन देकर उसको पूरी ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए मजबूर करे
आपके ब्लॉग पर Blog Post को यूजर इनफार्मेशन लेने के लिए पढ़ते हैं ऐसे में अगर आप अपने यूजर को वह जानकारी दे देते हैं जिसको वह ढूंढ रहा है तब आपकी ब्लॉग पोस्ट को यूजर ज्यादा से ज्यादा पढ़ते है
इसमें आप अपनी हेडिंग्स में महत्वपूर्ण पॉइंट्स, किसी Query के सलूशन को हाईलाइट करके यूजर का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित कर सकते हैं आप अपनी हैडिंग में यूजर की उस Query को भी मेंशन कर सकते है जिसको आपका यूजर ढूंढता हुआ आया है
ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग में इमोशनल शब्दों का उपयोग करे
आप अपनी Blog Post की हेडलाइंस में इमोशनल शब्दों का उपयोग करके उसे आकर्षक बना सकते हैं क्योंकि किसी भी ब्लॉग की Blog Post को पढ़ने वाले यूजर इंसान होते हैं क्योकि हर व्यक्ति के अंदर इमोशन होते हैं
इमोशनल हेडलाइंस को बनाने के लिए आप अनोखी, अद्भुत, लुभावनी, अविश्वसनीय, आंख खोलने, चमत्कारी आदि जैसे शब्दों का उपयोग कर सकते हैं ऐसा करके आपके ब्लॉग की हेडलाइंस अधिक आकर्षक बन जाती हैं ऐसी हेडलाइंस किसी ब्लॉग को पढ़ने वाले यूजर के दिल को छू लेती हैं
उदाहरण के लिए – आप इन आकर्षक शब्दों का उपयोग निम्नलिखित तरीके से सकते है
- आकर्षक हैडिंग बनाने के लिए चमत्कारी ट्रिक
- आकर्षक हैडिंग बनाने के लिए 10 अद्भुत तरीके।
हैडिंग में Question का उपयोग करके आकर्षक हेडलाइंस बनाए
यह एक अच्छा तरीका है क्योकि इसमें आप अपनी हैडिंग को आकर्षक बनाने के लिए क्वेश्चन का उपयोग कर सकते है क्योकि जब कोई यूजर किसी टॉपिक को सर्च इंजन में सर्च करता है तब उसके मन में उससे सम्बंधित Question होते है
जोकि किसी हैडिंग में Add होने से उस हैडिंग को आकर्षक बना सकते है ऐसा करने से आपकी Blog Post की उपयोगिता बढ़ जाती है उदाहरण के लिए
- आकर्षक हैडिंग कैसे बनाए?
- आकर्षक हैडिंग क्या है?
ठीक इसी प्रकार आप अपने यूजर से अपनी हैडिंग में किसी Question को पूछ भी सकते है ऐसे में आपकी हैडिंग बहुत ज्यादा आकर्षक बन जाती है क्योकि इसमें आप आकर्षक Question Word जैसे – क्यों, कैसे, क्या, कौन, कहाँ Add करते है
- क्या आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए आकर्षक हैडिंग बनाना चाहते है?
- क्या आप केवल 7 दिन में ब्लॉग्गिंग सीख सकते है?
ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग “How To” का उपयोग करके आकर्षक बनाए
यह Blog Post की हैडिंग को आकर्षक बनने के लिए एक उपयोगी तरीका है क्योकि इसमें आप अपने हैडिंग में How To का उपयोग कर सकते है यह भी एक प्रकार की Question based हैडिंग होती है जिसको पढ़ने के बाद उसको को Kaise ( कैसे ) होने का पता चलता है
आप अपने ब्लॉग की Blog Post हैडिंग में How To का उपयोग करके उसको यूजर के पढ़ने के लिए आकर्षक बना सकते है उदाहरण के लिए
- How to Use a Phone?
- How To Use a Laptop?
जब किसी यूजर को ऐसी हैडिंग दिखाई देती है तब उसको उस ब्लॉग पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को समझाने का सिग्नल मिलता है ऐसी हैडिंग पर अधिक यूजर ट्रस्ट करके ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़ते है
ब्लॉग पोस्ट में यूजर को आकर्षक करने के लिए Conversational Headlines बनाए
यह हेडलाइंस Blog Post के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योकि इसमें आप अपनी Blog Post को पढ़ने के लिए यूजर के मन में ज्यादा उत्सुकता पैदा करते हैं जिसके कारण आपकी ब्लॉग पोस्ट को अधिक से अधिक यूजर पढ़ते है उदाहरण के लिए
- 5 वो शब्द जोकि हर व्यक्ति को सुनने में अच्छे लगते है?
- क्या SEO करना जरुरी है, नहीं करने पर क्या होगा?
ब्लॉग पोस्ट में Negative Superlatives का उपयोग करे
इसमें आप अपनी Blog Post में negative words का उपयोग करते है यह आपके ब्लॉग की हैडिंग को Strong बनाकर हैडिंग को आकर्षक बनाते है यह शब्द यूजर के मन में guilt पैदा करते है उदाहरण के लिए
- वह 10 वजह जिनके कारण लोग बिज़नेस करते है
- ब्लॉगर किस कारण की वजह से असफल हो जाते है?
अपनी हैडिंग में Subject का उपयोग जरूर करे
यह काम आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि इसमें आप अपनी Blog Post की हैडिंग में अपने आर्टिकल के सब्जेक्ट को जरूर मेंशन करते है जिससे आपके आर्टिकल को लोग किस विषय पर है यह समझ पाते है उदाहरण के लिए
- Holi Offer – Get 50% Discount on Amazone
ब्लॉग पोस्ट की छोटी हैडिंग को आकर्षक बनाए
कुछ हैडिंग ऐसी होती है जोकि छोटी होती है क्योकि इसमें कंटेंट को छोटा करके हैडिंग के रूप में बनाया जाता है उदाहरण के लिए
- लैपटॉप खरीदने से पहले 10 चीजे Check कीजिये!
- Russia जाने से पहले 10 जरुरी बाते जान लीजिये!
ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग में अधिक ऑडियंस को लाने के लिए आईडिया का उपयोग करे
क्योकि आपके ब्लॉग पर हैडिंग और टाइटल का उपयोग अधिक से अधिक यूजर को लाने के उद्देश्य से किया जाता है ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर अधिक ऑडियंस को लाने के लिए नए नए आईडिया का उपयोग कर सकते है
- गुस्से वाले दोस्तों से कैसे बात करें?
- Angry customers से कैसे बात करें?
अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए कई अच्छे टाइटल बनाए उसके बाद एक को चुने
यह एक उपयोग तरीका है मैं खुद इस तरीके का बहुत बार उपयोग करता है क्योकि कई बार ऐसा होता है कि मुझे अपनी Blog Post का क्या टाइटल रखना है यह समझ नहीं आता है ऐसे में मैं 3 से 4 आकर्षक टाइटल को बनता हु
उसके बाद मैं किसी एक अच्छे से ज्यादा आकर्षक टाइटल का उपयोग करता हु
अपनी ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग में यह Mistakes बिल्कुल न करे
आपको अपनी Blog Post की हैडिंग में नीचे बताई गई गलतिया बिल्कुल नहीं करनी है जैसे –
- अपने Blog Post के टाइटल में गलत इनफार्मेशन देना आपके यूजर के ट्रस्ट को ख़राब करता है
- टाइटल या हैडिंग को कम से कम 40 से ऊपर 70 से कम characters से कम या ज्यादा न रखे
- कंटेंट अलग और टाइटल या हैडिंग अलग ऐसा बिल्कुल न करे
- अपनी हैडिंग में कोई ऐसी स्टेटमेंट न दे जोकि आप पूरा न कर सके
- टाइटल या हैडिंग के माध्यम से अपने यूजर को कंफ्यूज बिल्कुल न करे जो भी लिखे साफ़ लिखे
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Blog Post Ke Liye Powerful Headline Kaise Likhe, Blog Post के लिए Powerful Headlines कैसे लिखें? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blog Post Ke Liye Powerful Headline Kaise Likhe” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: A2 Hosting Review In Hindi? ( 100% Useful ) Best Complete Guide 2023 » NS Article