Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye: – आज हम Blog Post Kitne Shabdo Ki Honi Chahiye?, एक Lengthy Blog Post ( लम्बी ब्लॉग पोस्ट ) कैसे लिखे?, गूगल के अनुसार ब्लॉग पोस्ट में कितने वर्ड्स होने चाहिए? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Blog Kitne Words Ka Hona Chahiye? क्या यह सवाल आपके मन में भी आता है सभी ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले यह तय नहीं कर पाते है कि हमारा Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye
जब नए ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखते है और उनकी ब्लॉग पोस्ट लम्बे समय तक गूगल में रैंक नहीं होती है इसके बाद उनको Blog Post Kitne Shabdo Ki Honi Chahiye के ख्याल मन में आने लग जाते है
जब कोई ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखता है तब वह यह जरुर तय करता है कि मुझे यह ब्लॉग पोस्ट कितने शब्दों की लिखनी चाहिए इसके बाद ही वह अपने ब्लॉग पर पोस्ट को लिखना शुरू करता है |
नए ब्लॉगर को यह शक रहता है कि क्या उनकी ब्लॉग पोस्ट कम शब्द की होने की वजह से सर्च इंजन में रैंक नहीं हुई क्या ब्लॉग पोस्ट से गूगल में रैंकिंग में कोई फरक पड़ता है?,
क्या गूगल कम शब्दों वाली पोस्ट को penalized कर सकते है, क्या हम सही ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई कुछ ब्लॉगर को इन बातो के भी जवाब चाहिए होते है
आजकल किसी न किसी वजह से हर कोई ब्लॉग्गिंग कर रहा है कोई पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग कर रहा है तो कोई अपनी जानकारी को लोगो तक पहुचने के लिए ब्लॉग्गिंग कर रहा है ब्लॉग्गिंग आज एक अच्छा प्रोफेशन बन चूका है |
मैं भी जब एक नया ब्लॉगर था तब इसके बारे में सोचा करता था लेकिन धीरे धीरे मुझे ब्लॉग्गिंग में इन सभी चीजो का अनुभव होने लगा और आज मुझे इस बारे में आपको डिटेल में बताने में बहुत खुशी होगी चलिए अब हम Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye के बारे में जान लेते है
Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye?
- Health ब्लॉग पोस्ट आप 2000 – 2300 Words तक लिख सकते है
- Tech ब्लॉग पोस्ट आप 1000 – 1500 Words तक लिख सकते है
- Finance ब्लॉग पोस्ट आप 2100 – 2500 Words तक लिख सकते है
- Travel ब्लॉग पोस्ट आप 1000 – 2000 Words तक लिख सकते है
- Fashion ब्लॉग पोस्ट आप 1000 – 1200 Words तक लिख सकते है
- House ब्लॉग पोस्ट आप 1000 – 1500 Words तक लिख सकते है
- Food ब्लॉग पोस्ट आप 1200 – 2000 Words तक लिख सकते है
- Company ब्लॉग पोस्ट आप 1500 – 2000 Words तक लिख सकते है
Note – किसी भी Blogging Niche की ब्लॉग पोस्ट को यूजर को अच्छे से समझाना बहुत जरुरी चीज है अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते है तो आप ब्लॉग पोस्ट के वर्ड्स की टेंशन न ले
सभी सफल ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट को कितने शब्दों का रखना है यह दो चीजो को ध्यान में रख कर करते है
- Topic ( विषय क्या है )
- User Search Intent ( यूजर क्या जानना चाहता है )
Topic ( विषय क्या है ) – जब ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखते है तो वह सबसे पहले अपने टॉपिक को देखते है क्योकि टॉपिक क्या है से ही यह पता चलता है कि इस ब्लॉग पोस्ट में क्या क्या लिखना होगा
Example – मान लेते है आज आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में HTML लैंग्वेज के बारे में बताने वाले है अब आप इस विषय में बहुत चीजो को कवर करेंगे जैसे – HTML क्या है, HTML का इतिहास, HTML में क्या क्या आता है ऐसे आपका यह विषय एक लम्बा विषय है
जिसके लिए आपको ज्यादा शब्दों की ब्लॉग पोस्ट लिखनी होगी क्योकि एक यूजर को HTML लैंग्वेज के बारे में सभी जरुरी चीजो को आपको बताना होगा
अब अगर मान लेते है कि आप HTML लैंग्वेज में Comment Out कैसे करे? के बारे में अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले है अब ऐसे में आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में केवल इसी के बारे में बतायंगे
यहाँ आपको HTML क्या है, HTML का इतिहास, HTML में क्या क्या आता है आदि के बारे में जानकरी देने की जरुरत नहीं है क्योकि इस पोस्ट को वही यूजर पढ़ेगा जिसको केवल Comment Out करना सीखना है
इसीलिए यह एक छोटा आर्टिकल होने वाला है लेकिन अगर आप इसको 3000+ शब्दों का बना देंगे वो भी HTML क्या है, HTML का इतिहास, HTML में क्या क्या आता है आदि की जानकारी डालकर तब यह ब्लॉग पोस्ट विषय के अनुसार उपयोगी नहीं रह जाता है क्योकि ऐसे आर्टिकल को यूजर नहीं पढ़ते है
User Search Intent ( यूजर क्या जानना चाहता है ) – यह भी सभी ब्लॉगर ध्यान में रखते है क्योकि जब ब्लॉगर अपने आर्टिकल को लिखते है और उनको यह पता चल जाता है कि यूजर को इस टॉपिक में क्या क्या चाहिए इससे आपके उस विषय पर लिखे जाने वाले आर्टिकल की लम्बाई कम या ज्यादा बन सकती है
Blog Post Kitne Shabdo Ki Honi Chahiye?
ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई के बारे में आकड़े क्या कहते है? हर किसी को पता है कि Blog Post में Words की कोई लिमिट नहीं है लेकिन कुछ कंपनी के सर्वे के अनुसार हम ब्लॉग पोस्ट में वर्ड्स लिमिट को देख लेते है
Yoast SEO Company के अनुसार –
अगर आप एक ब्लॉगर है तब आप इसके बारे में तो जानते ही होंगे Yoast SEO एक प्लगइन है इसके अनुसार सर्च इंजन में ब्लॉग पोस्ट रैंक करने के लिए ब्लॉग पोस्ट कम से कम 300 शब्द की होना जरुरी है
Rank Math SEO Company के अनुसार –
इसका नाम भी आपने सुना होगा यह एक SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) प्लगइन है इस SEO प्लगइन कंपनी के अनुसार एक SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट जो गूगल में रैंक होती है वह कम से कम 600 शब्द की हो सकती है
Hubspot Company के अनुसार –
इस कंपनी के सर्वे के अनुसार वर्ष 2021 में ब्लॉग पोस्ट रैंक करने वाली ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई का एवरेज 2100 से लेकर 2400 वर्ड्स तक का रहा
Note – ब्लॉग पोस्ट की क्वालिटी के आगे ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई सर्च इंजन गूगल में पोस्ट रैंक करने के लिए मायने नहीं रखती है फिर भी नए ब्लॉगर अपनी पिलर पोस्ट का एक एवरेज 4000 Words तक का रख सकते है
लेकिन आप एक नार्मल पोस्ट का एवरेज 2000 Words तक का रख सकते है साथ ही आपके विषय के अनुसार यह एवरेज कम या ज्यादा भी हो सकता है आपको अपने ब्लॉग पर कुछ पोस्ट्स 5000 से 6000 वर्ड्स तक की भी लिखनी चाहिए
एक Lengthy Blog Post ( लम्बी ब्लॉग पोस्ट ) कैसे लिखे?
एक लम्बी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको एक अच्छा टॉपिक रिसर्च कर लेना है इसके बाद आपको इस टॉपिक के सभी महत्वपूर्ण कीवर्ड को ढूँढना है
- इसके बाद आपको इस टॉपिक की सभी Sub Headings को बना लेना है अपनी Sub Heading में आप रिलेटेड Keywords का उपयोग करे
- इसके बाद आपको उस टॉपिक के बारे में सभी महत्वपूर्ण और सही जानकारी को ढूँढना है आप कोशिश करे कि कम शब्दों में आप यूजर को ज्यादा अच्छे से समझा सके
- इसके बाद आपको कंटेंट से रिलेटेड सभी जानकारी को अपने टॉपिक में मेंशन करना है
- इसके बाद आप अपने कंटेंट से रिलेटेड FAQ को बना सकते है
गूगल के अनुसार ब्लॉग पोस्ट में कितने वर्ड्स होने चाहिए?
आप सभी लोग इस बात का ही इंतज़ार कर रहे थे आप सभी यह जरुर जानना चाहते है कि गूगल के अनुसार Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye जिससे वह सर्च इंजन गूगल में अच्छे से रैंक कर सके
अगर दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की बात करू तो गूगल ने ऐसा कुछ भी तय नहीं किया है कि रैंकिंग के लिए ब्लॉग पोस्ट कितने वर्ड्स की होनी चाहिए
गूगल के अनुसार Blog Post का Word Count सर्च इंजन में कोई रैंकिंग कारक या फैक्टर नहीं है जब यह सवाल गूगल के वेब मास्टर से करा गया तब उन्होंने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी –
I agree With You & Mihai :). Word Count is Not Indicative of Quality. Some Pages have a lot of words that say nothing. Some Pages have very Few words that are very Important & Relevant to queries. You know your content best (hopefully) and can decide whether it needs the details.
John Mueller’s Tweet Hindi Translate
Translation results
मैं आपसे और मिहाई से सहमत हूं :)। शब्द गणना गुणवत्ता का सूचक नहीं है। कुछ पेज में बहुत सारे शब्द होते हैं जो नोटिंग कहते हैं। कुछ पेजों में बहुत कम शब्द होते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण और प्रश्नों के लिए प्रासंगिक होते हैं। आप अपनी सामग्री को सबसे अच्छी तरह से जानते हैं (उम्मीद है) और यह तय कर सकते हैं कि उसे विवरण की आवश्यकता है या नहीं।
Nitin Soni’s Opinion
अपने यूजर को पॉइंट टू पॉइंट विषय को समझाना बहुत जरुरी होता है यही एक सफल ब्लॉगर का काम होता है हाँ ज्यादा शब्दों की ब्लॉग पोस्ट की क्वालिटी और रैंकिंग के चांसेस ज्यादा रहते है
क्योकि उसमे यूजर को ज्यादा जानकारी मिलती है लेकिन इसके साथ ही ऐसा नहीं ही कि ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट में बिना किसी कारण के अपनी पोस्ट की लम्बाई को बड़ा रहे है
अगर कम शब्दों की ब्लॉग पोस्ट में ज्यादा क्वालिटी कंटेंट है तब वह कम शब्दों की ब्लॉग पोस्ट भी सर्च इंजन गूगल में अच्छी पोजीशन में रैंक करती है
जैसे आप किसी टॉपिक के बारे में यूजर को जानकारी देते है तब आप उसमे आटोमेटिक ही LSI या सम्बंदित कीवर्ड का उपयोग कर लेते है जोकि ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड को एक नेचुरल तरीके से डालता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
ब्लॉग कितने शब्द का होना चाहिए?
ब्लॉग के कंटेंट की वैल्यू के अनुसार आपकी ब्लॉग पोस्ट लम्बी होना जरुरी होता है लेकिन आपकी पोस्ट की लम्बाई इतनी होनी चाहिए कि यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े साथ ही वह आपकी पोस्ट को पढता हुआ बोर न हो इसके लिए आप 2000 वर्ड्स तक के आर्टिकल्स लिख सकते है
एक ब्लॉग में अधिकतम और न्यूनतम कितने शब्द होने चाहिए?
ब्लॉग पोस्ट को आप SEO के अनुसार 600 से लेकर 10000 वर्ड्स तक भी लिख सकते है लेकिन आपकी पोस्ट बहुत ज्यादा यूजर का ध्यान खीचने वाली होनी चाहिए नहीं तो आपकी पोस्ट को यूजर ज्यादा नहीं पढ़ते है
Google AdSense अप्लाई करने के लिए पोस्ट कितनी और कितने शब्दों की होनी चाहिए?
Google AdSense अप्लाई करने के लिए आपके ब्लॉग में 20 – 25 ब्लॉग पोस्ट का होना जरुरी होता है साथ ही आपकी हर ब्लॉग पोस्ट 1000-2000-2500 वर्ड्स तक की होनी चाहिए
शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉग कैसे लिखें?
शुरूआती लोग Blogger.Com पर फ्री में अपना ब्लॉग लिख सकते है इससे शुरूआती लोगो का ब्लॉग लिखने में धीरे धीरे मन लगना चालू हो जायेगा साथ ही आप ब्लॉग कैसे लिखते है को समझने भी लग जायेंगे
1000 वर्ड्स की ब्लॉग पोस्ट में कितनी बार कीवर्ड का उपयोग करे?
1000 वर्ड्स में आप कीवर्ड को 1 से 2% तक उपयोग कर सकते है इसके साथ ही आप अपने फोकस कीवर्ड से रिलेटेड कीवर्ड का उपयोग भी जरुर करे यह सब कुछ नेचुरल तरीके से करना होगा
ब्लॉग पोस्ट में कम से कम कितने शब्द होने चाहिए?
ब्लॉग पोस्ट के अन्दर कम से कम 600 शब्द होने चाहिए
एडसेंस अप्रूवल के लिए ब्लॉग पोस्ट कितने शब्दों का होना चाहिए?
एडसेंस अप्रूवल के लिए ब्लॉग पोस्ट की कोई वर्ड लिमिट नहीं है क्योकि Adsense वर्ड्स की संख्या को देखकर अप्रूवल नहीं देता है आप ब्लॉग पोस्ट को 2000 – 2500 वर्ड तक का लिख सकते है
गूगल में रैंक करने के लिए ब्लॉग पोस्ट कितने शब्दों का लिखें?
गूगल में रैंक करने के लिए ब्लॉग पोस्ट के शब्दों की कोई लिमिट नहीं है क्योकि कम शब्दों की ब्लॉग पोस्ट भी गूगल में रैंक होती है लेकिन बड़ी बड़ी SEO वेबसाइट के सर्च में बताया गया है कि गूगल में रैंक करने के लिए ब्लॉग पोस्ट का 2100 से 2400 वर्ड तक हो सकती है
आपने क्या सीखा
आज मैंने Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye, Blog Post Kitne Shabdo Ki Honi Chahiye?, एक Lengthy Blog Post ( लम्बी ब्लॉग पोस्ट ) कैसे लिखे?, गूगल के अनुसार ब्लॉग पोस्ट में कितने वर्ड्स होने चाहिए? आदि जानकारी आपको दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Article Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: High Quality Content Kaise Likhe? क्या है और क्यों जरुरी है Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide » NS Article