Heading Tags Kya Hai | Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare ? Best Guide 2022

Heading Tags Kya Hai? Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare? Best Guide 2024

Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare: – आज हम Heading Tags Kya Hai ?, Heading Tags कितने होते हैं?, Heading Tags के क्या लाभ है?, SEO Ke Liye Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare,

Heading Structure Kya Hai, Heading Tags क्यों महतवपूर्ण होते है?, Blogger Me Heading Tag Kaise Insert Kare?, WordPress Me Heading Tag Kaise Insert Kare? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? Headings हर ब्लॉग पोस्ट में एक बहुत बड़ा रोल प्ले करती है जब भी हम कुछ लिखते है तब हम उसमे हैडिंग का उपयोग जरुर करते है ब्लॉग्गिंग में हर ब्लॉगर को अपनी ब्लॉग पोस्ट में हैडिंग को Heading Tag के रूप में लिखते है

Heading Tags Kya Hai | Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare ? Best Guide 2022

अगर आप एक ब्लॉगर है तब आपको पता होना चाहिए कि सबसे पहले सर्च इंजन गूगल हमारी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल की Web Crawling करता है

जिसके बाद Indexing करी जाती है फिर सर्च इंजन रैंकिंग देता है इसके इस रैंकिंग वाले प्रोसेस में हैडिंग टैग के कीवर्ड का बहुत बड़ा रोल होता है

आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट में Headings Tags का होना बहुत जरुरी होता है यह आपकी वेबसाइट के यूजर को आपका आर्टिकल किस विषय में है यह जानने में मदत करता है साथ ही इससे आपका आर्टिकल अच्छा दिखता है

आर्टिकल यया ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करने के लिए हेडिंग टैग SEO के लिए जरुरी है इस आर्टिकल में मैं आपको H1 व H2 के सही उपयोग के बारे में भी जानकारी दूंगा

Heading Tags Kya Hai ? | Header Tags Kya Hai ?

Heading Tag” एक Code Snippet है जिससे Blog Post के Structure को तैयार किया जाता है Header Tags को HTML Element पर लिखा जाता है इससे वेब ब्राउज़र को पता चलता है कि इस पेज के कंटेंट टेक्स्ट को कैसे समझना है इन Heading Tag को हम Header Tags भी कहते है

SEO के लिए Heading Tags टैग का एक क्रम होता है सर्च इंजन Heading Tags टैग के इस क्रम को बहुत इम्पोर्टेंस देते है यह H1 – H6 तक का क्रम होता है जिसमे H1 Tag की वैल्यू सबसे ज्यादा होती है और H6 Tag की वैल्यू सबसे कम होती है

Heading Tags Kya Hai | Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare ? Best Guide 2022

Heading Tags कितने होते हैं?

Heading Tags छः प्रकार के होते है जैसे –

  • H1 Heading
  • H2 Heading
  • H3 Heading
  • H4 Heading
  • H5 Heading
  • H6 Heading

Heading Tags के क्या लाभ है?

Heading Tags के लाभ निमंलिखित है जैसे –

  • हैडिंग टैग्स से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के आर्टिकल यूजर को Attractive और Professional रखते है जिससे विजिटर आपकी वेबसाइट पर Return आते है
  • हैडिंग टैग्स आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के आर्टिकल यूजर को समझने में मदत मिलती है
  • हैडिंग टैग्स आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग को इनक्रीस करते है क्योकि इससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट के कंटेंट को समझ लेते है जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है
  • हैडिंग टैग्स के कंटेंट में मैच होने से आपकी वेबसाइट को गूगल Featured Snippets? में दिखा देता है
  • हैडिंग टैग्स को Break करने से विजिटर को अच्छा लगता है इससे आपकी वेबसाइट के विजिटर बोर नहीं होते है

SEO Ke Liye Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare

जब भी ब्लोग्गेर्स एक SEO Friendly Article लिखते है तब उसके हैडिंग टैग को SEO के अनुसार लिखते है नए ब्लॉगर को Header Tags SEO कैसे करें पता नहीं होता है

SEO में आपको Heading Tags के लिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के ON Page SEO के बारे में पता होना जरुरी होता है इसमें OFF Page SEO और Technical SEO का कोई महत्व नहीं होता है साथ ही इसके कुछ नियम होते है जैसे –

Heading Structure Kya Hai

“Heading Structure” जब भी आप ब्लॉग पोस्ट क्या आर्टिकल लिखते है तब हैडिंग टैग का एक स्ट्रक्चर होता है जिसको आपको फॉलो करना होगा इसको आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट के अनुसार रखते है यह स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार होता है –

H1 Heading Tag

यह सभी हेडिंग टैग में एक बहुत महत्वपूर्ण टैग होता है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा जरुरी होता है H1 हेडिंग टैग में हम अपनी Post, Page के Post Title या Page Name को रखते है

जब भी आप WordPress पर किसी थीम को इंस्टाल करते है तब वहां पर आपको सभी पोस्ट का पेज में H1 हैडिंग टैग पहले से ही मोजूद होता है

Heading Tags Kya Hai | Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare ? Best Guide 2022

सभी हेडिंग टैग में H1 का उपयोग केवल एक बार ही किया जाता है आप अपने कीवर्ड को H1 हेडिंग टैग में डालकर सर्च इंजन में रैंकिंग के चांस को बड़ा सकते है यह H1 हेडिंग टैग लगभग 20 से 70 चरक्टेर्स होते है

H2,  H3 Heading Tags

H2, H3 हैडिंग टैग का उपयोग पोस्ट या पेज के कंटेंट को समझाने के लिए किया जाता है इन दोनों हैडिंग टैग को हम Sub Headings कहते है

जिस भी कीवर्ड को लोग गूगल में सर्च करते है हम उसको अपनी पोस्ट या पेज के H2, H3 हैडिंग टैग्स में रखते है साथ ही हमें यह भी पता होना चाहिए कि H2, H1 की Sub Heading होती है और H3, H2 की Sub Heading होती है

H4,  H5, H6 Heading Tags

यह टैग्स भी Subheadings होते है जैसे – H4, H3 की Sub heading होती है, H5, H4 की Sub heading होती है, H6, H5 की Sub heading होती है  जब पोस्ट या पेज की लम्बाई ज्यादा हो जाती है तब हमें इन Heading टैग का भी इस्तेमाल करना पड़ता है

Heading Tags क्यों महतवपूर्ण होते है?

Heading Tags  हर वेबसाइट या ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट या पेज में बहुत जरुरी होती है क्योकि बिना Heading टैग्स के आप किसी भी टॉपिक को अच्छे से समझ नहीं सकते है ऐसे में आपको उस टॉपिक के Sub टॉपिक्स कहाँ है यह भी पता नहीं चल सकता है

जब यूजर Heading टैग्स को पढता है तब आपको कंटेंट पढने में मदत मिलती है और टाइम भी बचता है ठीक इसी तरह गूगल के Crawlers को भी आपकी वेबसाइट के कंटेंट के टॉपिक को समझने में मदत मिलती है जिससे आपका कंटेंट सर्च इंजन में अच्छा रैंक करता है

Heading Tags Kya Hai | Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare ? Best Guide 2022

WordPress Me Heading Tag Kaise Insert Kare?

वर्डप्रेस में हैडिंग टैग को Insert करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग इन कर लेना है इसके बाद आपको जिस भी पोस्ट में हैडिंग टैग डालने है आपको उसको ओपन कर लेना है
  • अब आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Alt + Shift + (Heading Tag Size) Type करना है यह Keyword Shortcut है इसमें जैसे आपको H2 हैडिंग टैग Insert करना है तब आपको Alt + Shift + 2 का बटन दबाना है
  • अगर आप Code लिखकर हैडिंग टैग Insert करना चाहते है तब आपको Code Editor में अपनी हैडिंग टैग के Snippet Code को लिखना है
  • अगर आप एक और Keyword Shortcut का इस्तेमाल करके हैडिंग टैग Insert करना चाहते है तब आपको # Keys का उपयोग करना है इसमें आप जिस नंबर की हैडिंग को Insert करना चाहते है आपको H4 के लिए अपने कीबोर्ड की # Key को चार बार दबाना है
  • अगर आप किसी Advance Editor का उपयोग नहीं करते है तब आपको लेफ्ट साइड में ब्लू बॉक्स में + पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Block Editor में हैडिंग टैग का आप्शन मिल जाता है

HTML में Heading Tags का कैसे लिखते है?

इसके लिए आपको कोड में हैडिंग टैग को लिखना होता है जैसे आपको H1 हैडिंग टैग को लिखना है तब आप इमेज में बाताये हुए HTML Code के जरिये लिख सकते है

Heading Tags Kya Hai | Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare ? Best Guide 2022

Heading Tags Kya Hai | Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare ? Best Guide 2022

Blogger Me Heading Tag Kaise Insert Kare?

जब भी आप फ्री वेबसाइट होस्ट टूल Blogger में अपनी पोस्ट या वेब पेज को लिखते है तब आपको Title Box में 4 फॉर्मेट आपको मिल जाते है जैसे – Heading, Subheading, Minor Heading, Normal.

अब इसमें आप डायरेक्ट टाइटल में H1 टैग का इस्तेमाल करेंगे इसके बाद आप पोस्ट में H2, H3, H4 आदि या Subheading, Minor Heading, Normal का प्रयोग कर सकते है

अब हम स्टेप By स्टेप समझते है –

  • सबसे पहले आपको अपने Blogger के डैशबोर्ड को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में पोस्ट के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको यहाँ नीचे की तरफ आपको (➕) icon मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है आप आपकी वेबसाइट का Post write डैशबोर्ड ओपन हो जाता है
  • इसके बाद आपको ऊपर 3 dots दिखते है आपको उस पर क्लिक करना होगा इसके बाद paragraph format पर क्लिक करना है इसके बाद आपको सभी हेडिंग के आप्शन शो होने लगते है आप अपने आर्टिकल के अनुसार अपनी हैडिंग जोड़ सकते है

Read This Articles:- 

FAQ

हेडिंग और सब हेडिंग कैसे लिखते हैं?

जिस भी विषय के बारे में हम कोई लेख लिखते है वह हमारी हैडिंग कहलाती है और उस विषय से सम्बंधित महतवपूर्ण पॉइंट्स को हम सब हेडिंग कहते है जैसे – स्पैम स्कोर हमारी हेडिंग है और स्पैम स्कोर कैसे कम करे यह हमारी सब हेडिंग कहलाती है

हेडिंग टैग क्या है?

हैडिंग टैग एक प्रकार का HTML कमांड है जिसका उपयोग हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग के टाइटल या पोस्ट या वेब पेज के टाइटल के लिए करते है

हेडिंग कैसे लिखें?

हैडिंग टैग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की पोस्ट या पेज के टॉपिक को Represent करता है इसीलिए आप जिस भी विषय पर अपना लेख लिखते है आपको उसी को अपनी हैडिंग के रूप में लिखना होता है जैसे – हम स्पैम स्कोर के विषय पर लेख लिखेंगे तो हमारी हैडिंग स्पैम स्कोर क्या है? यह होगी

हेडिंग टैग* का उदाहरण क्या है?

हैडिंग टैग छः प्रकार के होते है जोकि एक क्रम में होते है जैसे – H1, H2, H3, H4, H5, और H6 इनमे सबसे महत्वपूर्ण हैडिंग टैग H1 होता है 

हेड और हेडर टैग्स में क्या अंतर है?

किसी भी वेबसाइट का हेड उसका सिर होता है जिसमे उसका टाइटल, नेविगेशन मेनू आदि आते है और इन टाइटल और नेविगेशन मेनू जैसी स्क्रिप्ट के HTML कोड को हैडर टैग कहा जाता है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare, Heading Tags Kya Hai ?, Heading Tags कितने होते हैं?, Heading Tags के क्या लाभ है?, SEO Ke Liye Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare,

Heading Structure Kya Hai, Heading Tags क्यों महतवपूर्ण होते है?, Blogger Me Heading Tag Kaise Insert Kare?, WordPress Me Heading Tag Kaise Insert Kare? आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Heading Tags के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top