Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? इस लेख का टाइटल पढ़ने के बाद आप सब समझ गए होंगे कि आज हम किस विषय पर चर्चा करेंगे जी हाँ, आज का लेख हर ब्लॉगर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है
क्योकि आज हम Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए? के बारे में जानकारी देंगे
क्योकि ज्यादातर ब्लॉगर इसमें बहुत गलती करते है ऐसे में हमारा इस विषय पर लिखना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कुछ ब्लॉगर को ब्लॉग पोस्ट लिखकर पब्लिश करने के बाद लगता है कि बस उनका काम ख़तम हो गया है जोकि आगे चलकर एक बहुत बड़ी गलती बन जाती है
ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद किये जाने वाले काम का महत्व सबसे ज्यादा होता है क्योकि अगर ऐसा नहीं होता है तो जो अच्छे लेखक होते है वह ब्लॉग्गिंग में कभी भी एक सफल ब्लॉगर नहीं बन पाते है
अब आप समझ गए होंगे कि यह लेख आपके लिए कितना महत्वपूर्ण हैआजकल ब्लॉग्गिंग में ऐसे बहुत सारे काम है जिनमें से कुछ काम को ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले किया जाता है और कुछ काम को ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद किया जाता है
यह सभी काम आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाने में अपनी भूमिका निभाते है
इन काम के बाद आपके ब्लॉग के सफल होने के चांस बढ़ जाते है कुछ ट्रिक्स है जिनके बारे में भी मैं आज आपको बताऊंगा जिनका आप उपयोग कर सकते है लेकिन इसके साथ आप जिस विषय पर लिख रहे है आपको उसमे अपनी सोच को भी डालना होगा
आपको बता दू कि एक सर्वे के अनुसार यह पता चला है कि पुरे एक दिन में लगभग दस लाख से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट पब्लिश की जाती है ऐसे में कंटेंट पढ़ने वाले लोगो की संख्या के बारे में आप अपना अंदाजा लगा सकते है
चलिए अब हम Blog Post Publish Karne Se Phele Kya Kare के बारे में जान लेते है –
Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? ( 20 Tips )
Blog Post Likhne Se Phele Kya Kare? – ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले क्या करे?
जब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखना शुरू करेंगे उससे पहले आपको नीचे बताए गए कामो को करना है –
- ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले कंटेंट रिसर्च करे
- अपने कंटेंट के लिए कीवर्ड रिसर्च करे
- ब्लॉग पोस्ट के लिए Long Tail Keywords का उपयोग करे
ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले कंटेंट रिसर्च करे
जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट को लिखना स्टार्ट करेंगे उसके लिए आपको सबसे पहले कंटेंट की रिसर्च करनी है क्योकि आप एक ब्लॉगर है तब आपका यह फर्ज है कि आप अपने यूजर को किसी भी विषय के बारे में सही और सटीक जानकारी दे
इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखने से पहले उसको रिसर्च करते है जिसमे वह उस विषय के बारे में खुद सम्पूर्ण जानकारी को हासिल करते है क्योकि ब्लॉगर को वह टॉपिक सही प्रकार से समझ आना जरुरी है जिसको वह लिखना चाहता है
अपने कंटेंट के लिए कीवर्ड रिसर्च करे
हर ब्लॉगर इस बारे में जरूर बात करता है क्योकि यह एक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण पॉइंट है जब आप ब्लॉग्गिंग में नया ब्लॉग बनाकर अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू करते है तब आपको कीवर्ड रिसर्च पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होता है
क्योकि नए ब्लॉग के लिए सही कीवर्ड को टारगेट करके आप अपने नए ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक होने के चांस को बढ़ा देते है इसके लिए आप Ubbersuggest, Google keyword planner जैसे टूल का उपयोग कर सकते है
ब्लॉग पोस्ट के लिए Long Tail Keywords का उपयोग करे
यह ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करने में मदत करता है आप अपने मुख्य कवर्ड को एक लॉन्ग टेल कीवर्ड के रूप में बदल सकते है इससे आप कीवर्ड पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को जल्द से जल्द रैंक करा सकते है
इसके लिए आप कीवर्ड रिसर्च टूल से उस कीवर्ड के डाटा को ट्रैक कर सकते है
Blog Post Publish Karne Se Phele Kya Kare? – ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले क्या क्या करना चाहिए?
किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले आप नीचे बताए गए कामो को कर सकते है –
- ब्लॉग पोस्ट को एक बार यूजर की तरह जरूर पढ़े
- ब्लॉग पोस्ट की Headings को दुबारा पढ़कर चेक करे
- ब्लॉग पोस्ट का plagiarism चेक करे
- ब्लॉग पोस्ट में इमेज का उपयोग करे
- ब्लॉग पोस्ट में FAQ जरूर डाले
- पुराने लेख की नए लेख में इंटरनल लिंकिंग जरूर करे
- Newsletter Signup Forms का उपयोग करे
- सही समय पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करे
- ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO जरूर करे
- ब्लॉग पोस्ट का preview जरूर चेक करे
ब्लॉग पोस्ट को एक बार यूजर की तरह जरूर पढ़े
जब आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट को लिख लेते है उसके बाद आपको उसे एक बार जरूर यूजर की तरह पढ़कर देखना चाहिए जिसके बाद आप अपनी सभी Grammer Mistakes को ढूंढकर उनको ठीक भी कर सकते है
क्योकि कई बार यूजर को पोस्ट पढ़ते समय गलती मिलने पर उसको दुबारा पढ़ने का मन नहीं करता है इसलिए आपको उसकी सभी स्पेल्लिंग्स और ग्रामर मिस्टेक को पढ़कर ठीक करना है
कुछ ब्लॉगर इसके लिए Chrome एक्सटेंशन grammarly का उपयोग करते है जोकि कभी कभी गलती नहीं पकड़ पाता है इसीलिए ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले एक बार पढ़ना बहुत जरुरी हो जाता है
ब्लॉग पोस्ट की Headings को दुबारा पढ़कर चेक करे
किसी ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग पर हर बड़ा बड़ा ब्लॉगर फोकस करता है क्योकि उसको इसका महत्व पता होता है जब आप अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग्स को आकर्षक बनाते है तब आपके यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा ध्यान से पढ़ते है
ब्लॉग पोस्ट की हेडिंग्स को जितना ज्यादा अच्छा रखेंगे आपकी वह ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन गूगल के Featured Snippets में दिखाई देगी आजकल ज्यादातर यूजर ब्लॉग पोस्ट की हैडिंग को पढ़कर उस पोस्ट को पूरा पढ़ते है
ब्लॉग पोस्ट का plagiarism चेक करे
जब आप अपनी पूरी ब्लॉग पोस्ट को लिख लेते है तब आपको उसको एक बार Plagiarism चेक करना चाहिए यह आप किसी ऑनलाइन टूल के माध्यम से कर सकते है इसमें आपके कंटेंट के किसी और ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट से मैच होने को देखा जाता है
अगर आप अपना लेख किसी राइटर से लिखवा रहे है तब आपको यह जरूर चेक करना चाहिए इसके अलावा भी आप अपने लेख को चेक करे क्योकि कई बार आप भी कुछ Plagiarism कंटेंट या टेक्स्ट का उपयोग कर लेते है
ब्लॉग पोस्ट में इमेज का उपयोग करे
अगर आप एक ब्लॉगर है तब आपको कंटेंट में इमेज के उपयोग के महत्व को जरूर समझना चाहिए इमेज यूजर को कंटेंट को सही से समझने में अपनी भूमिका निभाती है आकर्षक इमेज को देखकर यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ते है
ब्लॉग पोस्ट में FAQ जरूर डाले
ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल में FAQ का अपना महत्त्व होता है क्योकि FAQ यूजर की Query को Solve करने का सटीक उत्तर देते है इससे आपके ब्लॉग पर यूजर का Engagement बढ़ता है
ऐसे करके आप अपने यूजर के लेख पढ़े के बाद के सभी Query को FAQ के माध्यम से नीचे मेंशन कर सकते है
पुराने लेख की नए लेख में इंटरनल लिंकिंग जरूर करे
यह स्टेप आपकी वेबसाइट के बाउंस रेट और सही रखने और वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है लगभग सभी सफल ब्लॉगर इस काम को जरूर करते है क्योकि इससे आपकी वेबसाइट की बाकि ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन रैंकिंग बूस्ट मिलता है
ऐसा करके आप अपने यूजर की सभी Query को अपने ब्लॉग के माध्यम से ही Solve कर देते है इसके लिए आपका यूजर किसी दूसरी वेबसाइट पर विजिट नहीं करता है
Newsletter Signup Forms का उपयोग करे
ब्लॉग में Newsletter Signup Forms का उपयोग करना चाहिए क्योकि ऐसा करने से आप अपने ब्लॉग के यूजर की contact details को प्राप्त कर सकते है यह हर वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होता है
क्योकि यूजर की contact details होने से आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है इसमें आप यूजर की Emails के माध्यम से उनको अपनी नए कंटेंट का नोटिफिकेशन दे सकते है
सही समय पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करे
नए ब्लॉगर को यह पॉइंट एकदम बेकार लग सकता है लेकिन एक सही समय पर Blog Post का पब्लिश किया जाना एक महत्वपूर्ण पॉइंट बन जाता है क्योकि किसी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करने के लिए सही समय पर पब्लिश है
आप अपने ब्लॉग के अनुसार analysis या एक्सपेरीमेंट करके अपनी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के सही समय के बारे में पता लगा सकते है जिसके बाद आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करने का एक निश्चित समय तय कर सकते है
ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO जरूर करे
ब्लॉग का ON पेज SEO करना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि इसमें आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करने के लिए ऑप्टिमाइज़ करते है इसमें आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के Title, Description और Permalink, कीवर्ड Density, हैडिंग आदि को ऑप्टिमाइज़ करते है
अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में है तब आपको इसके लिए SEO प्लगइन की मदत मिल जाती है ब्लॉगर के लिए आप हमारा ऑन पेज SEO तकनीक वाले लेख को पढ़कर सभी ऑन पेज SEO की तकनीक को अप्लाई कर सकते है
ब्लॉग पोस्ट का preview जरूर चेक करे
आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले उसका preview चेक कर सकते है क्योकि यह एक जरुरी काम है इसके माध्यम से आप अपनी ब्लॉग पोस्ट की सभी चीजों को उनके सही जगह पर होने के लिए चेक कर सकते है
इसमें आपको देखना है कि क्या आपकी Blog Post यूजर के पढ़ने के लिए बिकुल तैयार है क्या यूजर को इस ब्लॉग पोस्ट में सभी चीजे सही प्रकार से दिखाई और समझ आ रही आपको आपको इस ब्लॉग पोस्ट का मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों प्रीव्यू को देखना हैं
अगर आप किसी शॉर्टकट को अप्लाई करके अपनी ब्लॉग पोस्ट प्रीव्यू देखना चाहते है तब आप अपने कीबोर्ड में Ctrl + Shift + I के बटन को दबा सकते है
Blog Post Publish Karne Ke Baad Me Kya Kare? – ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद में क्या करे?
किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद आप नीचे बताए गए कामो को कर सकते है –
- अपनी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करे
- ब्लॉग पोस्ट को डायरेक्ट्रीज में सबमिट करे
- अपनी ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे
- ब्लॉग पोस्ट पर आने वाले कमैंट्स का रिप्लाई जरूर दे
- अपने ब्लॉग के सब्सक्राइबर को Email नोटिफिकेशन जरूर दे
- ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित Question का उत्तर Question/Answer प्लेटफार्म पर दे
- बाकि ब्लॉग पर कमेंट करे
अपनी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करे
यह सबसे पहला स्टेप है इसमें जब आप अपने ब्लॉग पर Blog Post को पब्लिश कर देते है इसके बाद आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को गूगल सर्च कंसोल के url inspection में सबमिट करना है
जिसके बाद आप इस Blog Post की इंडेक्सिंग के लिए Request डाल देते है
ब्लॉग पोस्ट को डायरेक्ट्रीज में सबमिट करे
आपको अपनी Blog Post को हाई अथॉरिटी डायरेक्ट्रीज वेबसाइट में सबमिट करना चाहिए ऐसा करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग को बैकलिंक लेकर बढ़ाते है इसके साथ आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन में रिपोटशन बनती है
आपकी वेबसाइट पर अलग अलग वेबसाइट को क्रॉल करते समय क्रॉलर बैकलिंक के माध्यम से आपकी वेबसाइट को भी क्रॉल करते है जिसके बाद आपका Blog Post इंडेक्स हो जाता है
अपनी ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे
ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके आप अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया के ट्रैफिक को बढ़ाते है इससे आपके ब्लॉग पर High Quality Content होने का पता चलता है जिसके बाद गूगल भी आपकी Blog Post को टॉप पर रैंक करता है
ब्लॉग पोस्ट पर आने वाले कमैंट्स का रिप्लाई जरूर दे
ऐसा करके आप अपने ब्लॉग का उपयोग करने वाले यूजर और अपने ब्लॉग के बीच एक अच्छा सम्बन्ध बनाते है ऐसे करने से ब्लॉग पर आने वाले बाकि यूजर भी आपकी Blog Post पर यूजर की कमैंट्स को देखर आपका लेख पढ़ते है
इसलिए ब्लॉग पर आने वाले हर कमेंट का रिप्लाई तुरंत देना चाहिए क्योकि आपको अपने ब्लॉग पर यूजर के ट्रस्ट को बढ़ाना है
अपने ब्लॉग के सब्सक्राइबर को Email नोटिफिकेशन जरूर दे
यह आपकी Blog Post को आपके पुराने यूजर को बताने के लिए कि यह लेख आपके ब्लॉग पर पब्लिश कर दिया गया है के लिए होता है इसमें जिन यूजर ने आपके ब्लॉग को ईमेल के द्वारा सब्सक्राइब किया हुआ होता है आप उन सभी को ईमेल भेजते है
ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित Question का उत्तर Question/Answer प्लेटफार्म पर दे
यह Blog Post का ट्रैफिक बढ़ाने का एक अच्छा तरीका इस तरीके का उपयोग हम भी करते है इसमें आप Question/Answer वेबसाइट पर अपने लेख से सम्बंधित सभी प्र्शन के उत्तर दे सकते है
जिसमे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक देकर यूजर को उस पर भी बुला सकते है
बाकि ब्लॉग पर कमेंट करे
आप अपने Niche से सम्बंधित ब्लॉग पर कमेंट कर सकते है ऐसा करके आप अपने कॉम्पिटिटर से अच्छा रिलेशन बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको एक उपयोगी और सही कमेंट करना है अन्यथा आपके कमेंट को अप्रूवल नहीं दिया जाता है
Read This Articles:-
- 500+ Web 2.0 Submission Website List
- 100+ Social Bookmarking Website List
- 630+ Profile Creation Website List
- 30+PR Submission Website List
- 100+ PDF Submission Website List
- 50+ Image Submission Website List
- गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं? सम्पूर्ण इनफार्मेशन ( Benefits )
- 600+ Forum Submission Website List
- 170+ Directory Submission Website List
- 970+ Article Submission Website List
FAQ
ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले क्या करना चाहिए?
ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले आपको उसका ऑन पेज SEO, ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना, हेडिंग्स को सही करना, PLAGIARISM चेक करना, इमेज लगाना, FAQ जोड़ना, इंटरनल लिंकिंग करना और ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले उसका Preview जरूर चेक करे
ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद क्या करना चाहिए?
ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के बाद आपको उसका डायरेक्टरी सबमिशन, यूआरएल को सर्च कंसोल में सबमिट करना, सोशल मीडिया पर शेयर करना, बैकलिंक बनाना, यूजर को ईमेल नोटिफिकेशन देना, सभी कमैंट्स का रिप्लाई देना आदि काम करने चाहिए
ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले क्या करे?
ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको उस विषय के कंटेंट की रिसर्च करनी है जिसको आप लिखना चाहते है इसके बाद आपको उसकी कीवर्ड रिसर्च करके उसके लिए लॉन्ग टेल कीवर्ड को ढूंढना है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare, ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले क्या करे, ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले क्या क्या करना चाहिए , ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद में क्या करे आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Astra Theme Review In Hindi? Best Complete Guide 2023 » NS Article