Blog Post vs Page in Hindi: – आज हम Blog Post Kya Hai, वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट क्या है, Blog Page Kya Hai, वर्डप्रेस ब्लॉग पेज क्या है?, ब्लॉग पोस्ट और ब्लॉग पेज में क्या अंतर है? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Blog Post VS Page आज का यह आर्टिकल सभी नए ब्लॉगर के लिए महत्वपूर्ण है हमारे बहुत सारे यूजर ऐसे है जिनको WordPress Posts and Pages Kya Hai की सम्पूर्ण जानकारी चाहिए
WordPress Posts vs. WordPress Pages के बारे में बात होगी ब्लॉग पोस्ट और ब्लॉग पेज में क्या अंतर है नए ब्लॉगर को पता नहीं होता है
आपको बता दू कि जब आप अपना Blogging Career शुरू करते है तब आप WordPress VS Blogger किसी पर भी अपनी वेबसाइट को शुरू करे वहां आपको Page और Post क्रिएट करने के अलग अलग सेक्शन दिए जाते है
- Blogging करियर का सही रोडमैप क्या है
- Blogging Niche Kya Hai?
- Blog Niche Kaise Chune?
- Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan ?
- Single Niche vs Multi Niche Blog?
वर्डप्रेस पर नए ब्लॉगर को इनको समझने में अपने ब्लॉग का पहला पेज और पोस्ट लिखने में कुछ समझ नहीं आता है इसलिए आज मैं आपको WordPress Post और Page की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब ब्लॉग पोस्ट क्या है के बारे में जान लेते है
Blog Post Kya Hai | वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट क्या है?
“ब्लॉग पोस्ट” वेबसाइट के उन वेब पेज को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है जिनमे हम किसी विषय की जानकारी को आर्टिकल या कंटेंट के रूप में लिखा कर वेबसाइट पर पब्लिश किया जाता है इंटरनेट पर उपलब्ध हर वेबसाइट या ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट को नियमित रूप से पब्लिश करा जाता है
“वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट” वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले वेब पेज में जब किसी विषय की जानकारी को लिखा जाता है वह उस वर्डप्रेस वेबसाइट की वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट कहलाती है
ब्लॉग पर जितनी भी पुरानी ब्लॉग पोस्ट होती है उनमे दी गई जानकारी को अपडेट किया जाता है जिसके कारण वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट के द्वारा पब्लिश किये गए कंटेंट को dynamic content publish कहते है
ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस में वेबसाइट पर पब्लिश की गई ब्लॉग पोस्ट को descending date order के रूप में पब्लिश किया जाता है जिसमे नयी ब्लॉग पोस्ट सबसे ऊपर दिखाई देती है


जब किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा आर्टिकल हो जाते है तब यूजर के सुविधा के अनुसार आर्टिकल को Category के अनुसार वेबसाइट पर रखा जाता है इसके अलावा भी यूजर को हर वेबसाइट या ब्लॉग में Query को सर्च करने के लिए Search Box दिया जाता है
Blog Page Kya Hai | वर्डप्रेस ब्लॉग पेज क्या है?
“ब्लॉग पेज” वेबसाइट के उन वेब पेज को ब्लॉग पेज कहा जाता है जिनमे हम static कंटेंट को पब्लिश करते है जिसमे कंटेंट पब्लिश करने बाद हमे इसको अपडेट करने की जरुरत बहुत कम पड़ती है
क्योकि इसमें वेबसाइट के महत्वपूर्ण वेब पेज जैसे – About Us, Contact Us, Privacy Policy, Terms & Conditions, Disclaimer आदि आते है वेबसाइट में ब्लॉग पेज को नियमित रूप से नहीं बनाया जाता है
“वर्डप्रेस ब्लॉग पेज” वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले वेब पेज में जब static कंटेंट को लिखा जाता है वह उस वर्डप्रेस वेबसाइट का वर्डप्रेस ब्लॉग पेज कहलाता है
इसके लिए वर्डप्रेस पर WordPress के Pages ऑप्शन का उपयोग किया जाता है ब्लॉग पेज के माध्यम से पब्लिश किया गया कंटेंट timeless होता है जोकि कभी Useless नहीं होता है
Blog Post vs Page in Hindi? | ब्लॉग पोस्ट और ब्लॉग पेज में क्या अंतर है?
जब आप अपने ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस और Blogger के डैशबोर्ड को लॉग इन करते है तब आपको वहां Posts और Pages के ऑप्शन जरूर दिखाई देते है अगर आप इनके एडिटर डैशबोर्ड को देखेंगे तब आपको यहाँ दोनों एक जैसे दिखाई देते है
ऐसे में आप में से बहुत सारे नए ब्लॉगर दोनों को अच्छे से समझ नहीं पाते है इसलिए आपको Blog Post और Blog Page में अंतर को समझना होगा क्योकि WordPress Posts और WordPress Pages का आउटपुट भी एक जैसा होता है
WordPress Blog Post ( वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट ) | WordPress Blog Page ( वर्डप्रेस ब्लॉग पेज ) |
ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप वेबसाइट पर dynamic कंटेंट पब्लिश करते है जोकि अपडेट करने वाला कंटेंट होता है | ब्लॉग पेज के माध्यम से आप वेबसाइट पर Static कंटेंट पब्लिश करते है जोकि अपडेट करने वाला कंटेंट नहीं होता है |
ब्लॉग पोस्ट को वेबसाइट में बनाई गई केटेगरी और टैग के ग्रुप में रखा जाता है | ब्लॉग पेज को वेबसाइट में बनाई गई केटेगरी और टैग के ग्रुप में नहीं रखते है |
हर ब्लॉग पोस्ट को बनाने का उद्देश्य सर्च इंजन में रैंक कराने का होता है | हर ब्लॉग पेज को बनाने का उद्देश्य सर्च इंजन में रैंक कराने का नहीं होता है |
ब्लॉग पोस्ट को वेबसाइट में रेगुलर पब्लिश किया जाता है | ब्लॉग पेज को वेबसाइट में रेगुलर पब्लिश नहीं किया जाता है |
ब्लॉग पोस्ट को वेबसाइट के लेटेस्ट पोस्ट लिस्ट में रेगुलर नई ब्लॉग पोस्ट को अपडेट किया जा सकता है उदहारण के लिए न्यूज़ आर्टिकल, कैसे करे, क्या है आदि के कंटेंट लिखे जाते है | ब्लॉग पेज को वेबसाइट के मेनूबार, साइडबार, हैडर और फुटर में लिंक के रूप में लगाया जाता है उदहारण के लिए About US, Content US, Terms & Conditions, Disclaimer, Privacy Policy आदि कंटेंट आते है |
ब्लॉग पोस्ट में दी गई इनफार्मेशन को अपडेट करते रहना होता है क्योकि इसमें Useless कंटेंट होता है | ब्लॉग पेज में दी गई इनफार्मेशन को अपडेट नहीं करते रहना पड़ता है क्योकि इसमें Timeless कंटेंट होता है |
FAQ
एक ब्लॉग में कितने पेज और पोस्ट बना सकते हैं?
आप वेबसाइट में अपनी आवश्यकता के अनुसार जितनी चाहे ब्लॉग पोस्ट और वेब पेज बना सकते है क्योकि इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं होती है यह असीमित होता है
एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट क्या बनाता है?
एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट यूजर का आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रस्ट बनाता है क्योकि जब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में यूजर की Query को सबसे अच्छे तरीके से Solve या समझा देते है तब आपकी वेबसाइट यूजर के लिए उपयोगी वेबसाइट बनती है
लेकिन कभी भी अपनी ब्लॉग पोस्ट में कोई ऐसा टाइटल या मेटा डिस्क्रिप्शन या कोई ऐसी बात न करे जिसको आप पूरा न कर पाए अन्यथा आपकी वेबसाइट पर यूजर को वह जानकारी न मिलने पर वो आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ाकर चला जाता है
ब्लॉग पोस्ट और ब्लॉग पेज में मुख्य अंतर क्या है?
ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप वेबसाइट पर dynamic कंटेंट पब्लिश करते है जोकि अपडेट करने वाला कंटेंट होता है जबकि ब्लॉग पेज के माध्यम से आप वेबसाइट पर Static कंटेंट पब्लिश करते है जोकि अपडेट करने वाला कंटेंट नहीं होता है
वर्डप्रेस के अंतरगट पोस्ट और पेज में क्या अंतर है?
“वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट” वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले वेब पेज में जब किसी विषय की जानकारी को लिखा जाता है वह उस वर्डप्रेस वेबसाइट की वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट कहलाती है
जबकि “वर्डप्रेस ब्लॉग पेज” वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले वेब पेज में जब static कंटेंट को लिखा जाता है वह उस वर्डप्रेस वेबसाइट का वर्डप्रेस ब्लॉग पेज कहलाता है
पेज और पोस्ट में क्या अंतर है?
“ब्लॉग पोस्ट” वेबसाइट के उन वेब पेज को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है जिनमे हम किसी विषय की जानकारी को आर्टिकल या कंटेंट के रूप में लिखा कर वेबसाइट पर पब्लिश किया जाता है इंटरनेट पर उपलब्ध हर वेबसाइट या ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट को नियमित रूप से पब्लिश करा जाता है
जबकि “ब्लॉग पेज” वेबसाइट के उन वेब पेज को ब्लॉग पेज कहा जाता है जिनमे हम static कंटेंट को पब्लिश करते है जिसमे कंटेंट पब्लिश करने बाद हमे इसको अपडेट करने की जरुरत बहुत कम पड़ती है
ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते हैं?
ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले Blogger.com पर जाना है और अपनी Email id के माध्यम से लॉग इन कर लेना है
- इसके बाद आपके सामने ब्लॉगर का डैशबोर्ड ओपन हो जाता है इसके बाद आपको लेफ्ट हैंड साइड में New Post का ऑप्शन दिखाई देता है आपको उस पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने ब्लॉग पोस्ट एडिटर ओपन हो जाता है जिसके बाद आप यहाँ अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिख कर पब्लिश कर सकते है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Blog Post vs Page in Hindi, Blog Post Kya Hai, वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट क्या है, Blog Page Kya Hai, वर्डप्रेस ब्लॉग पेज क्या है?, ब्लॉग पोस्ट और ब्लॉग पेज में क्या अंतर है? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blog Post vs Page in Hindi” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
2 thoughts on “Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide 2023”