Traffic Badhane Ke Liye Blog Promotion Kaise Kare Hindi: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाए? यह लेख हर ब्लॉगर के लिए महत्वपूर्ण है क्योकि इसमें ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए बात की जाएगी जोकि हर ब्लॉगर के लिए ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए जरुरी होता है
अगर आप एक नए ब्लॉगर होकर यह सोचते है कि ब्लॉग्गिंग में केवल आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखनी है तब यह एकदम गलत है क्योकि Blog Promotion बहुत जरुरी है इसलिए Blog Promotion कैसे करे? के बारे में आपको पता होना चाहिए
ब्लॉग्गिंग में एक सफल ब्लॉगर बनाने के लिए आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से आर्गेनिक ट्रैफिक होना बहुत जरुरी होता है इसके लिए आपके ब्लॉग पर यूनिक लेख होना अनिवार्य है जिसको हम High Quality Content कहते है
अगर आपके अंदर धैर्य है और आप ब्लॉग्गिंग में कठिन मेहनत बिना पैसे मिले कर सकते है तो आप ब्लॉग्गिंग करियर में जरूर सफल होते है लेकिन आपको अपने ब्लॉग पर वाइट हैट SEO और ब्लैक हैट SEO का ध्यान रखना जरुरी है
बिना Blog Promotion किये आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपना कंटेंट या ब्लॉग नहीं पंहुचा सकते है Blog Promotion करने का मुख्य उद्देश्य ब्लॉग पर ऑडियंस को बढ़ाना और ब्लॉग को लोकप्रिय या मशहूर करना होता है
Traffic Badhane Ke Liye Blog Promotion Kaise Kare Hindi? 18 Tips | ब्लॉग को प्रमोट कैसे करे?
ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है क्योकि नीचे मैं आपको सभी Blog Promotion tips देने वाला हु
- ब्लॉग पर महीने में 15 से 20 लेख जरूर पब्लिश करे
- सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड पर ही आर्टिकल लिखे
- ब्लॉग पर बड़े आर्टिकल या लेख जरुरी है
- ब्लॉग पर हाई Quality और Unique Article लिखे
- दूसरे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करके अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक प्राप्त करे
- ब्लॉग को SEO के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करे
- ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO जरूर करे
- अपने Blog Niche से सम्बंधित ब्लॉग पर कमेंट करके बैकलिंक बनाए
- दूसरे High अथॉरिटी ब्लॉग को अपने ब्लॉग पर मेंशन करे
- फेमस इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर के ऊपर ट्रैफिक लिखे
- ब्लॉगर के ब्लॉग के साथ क्रॉस प्रमोशन करना
- वेबसाइट पर सोशल मीडिया बटन को लगाए
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे
- सोशल मीडिया पर ग्रुप की कम्युनिटी से जुड़कर ब्लॉग प्रमोट करना
- Quora के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
- वेब मेंशन के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
- दूसरे ब्लॉगर से Link Exchange के लिए रिक्वेस्ट करे
- ब्लॉग का Paid प्रमोशन कराए
ब्लॉग पर महीने में 15 से 20 लेख जरूर पब्लिश करे
यह एक महत्वपूर्ण पॉइंट है इसमें आप अपने ब्लॉग पर महीने में कम से कम 15 से 20 लेख या ब्लॉग पोस्ट जरूर लिखे यह सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को रैंक करके ट्रैफिक लाने की पुरानी तकनीक है ऐसा करके आप अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है
ज्यादातर नए ब्लॉगर यह काम करने में आलास दिखाते है लेकिन यह आपके ब्लॉग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आर्टिकल की संख्या आप कम से कम हफ्ते में 2 से 4 जरूर रखे अन्यथा आपके अंदर लेख लिखने और ब्लॉग्गिंग करने का मन भी भटक सकता है
सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड पर ही आर्टिकल लिखे
अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब आपके ब्लॉग के लिए इस चीज का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योकि Blog Promotion करने का मतलब ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होता है ऐसे में अगर आप बिना सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड पर आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे
तब आपके ब्लॉग पर बिल्कुल भी ट्रैफिक नहीं आएगा जिसके कारण आप एक दिन ब्लॉग्गिंग छोड़कर चले जायेंगे
ब्लॉग पर बड़े आर्टिकल या लेख जरुरी है
बड़ा कंटेंट सर्च इंजन और यूजर दोनों को अधिक वैल्यू देता है इसीलिए आपको अपने ब्लॉग पर वैल्यू कंटेंट के रूप में बड़े बड़े लेख को लिखना है ऐसे लेख में आप किसी टॉपिक पर यूजर को सम्पूर्ण जानकारी दे सकते है SEO के अनुसार आपका आर्टिकल 1200 से 2000 वर्ड्स का होना जरुरी है
क्योकि बड़े कंटेंट को सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग मिलती है इसीलिए आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने के चांस होते है अथार्थ सर्च इंजन गूगल बड़े आर्टिकल को अधिक प्रमोट करता है छोटे कंटेंट में गूगल एडसेंस का अप्रूवल भी नहीं मिलता है
ब्लॉग पर हाई Quality और Unique Article लिखे
आर्टिकल या लेख हर ब्लॉग के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योकि आपके ब्लॉग पर यूजर लेख को पढ़ने के लिए आते है इसलिए आपका कंटेंट या आर्टिकल एकदम यूनिक होना चाहिए अगर आप किसी दूसरे ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के बारे में सोच रहे है
तब यह आपका केवल समय बर्बाद करता है क्योकि आज सर्च इंजन गूगल का अल्गोरिथम ऐसी चीजों को पकड़ कर आपके ब्लॉग की रैंकिंग हमेशा के लिए डाउन कर सकता है ऐसे में आपके ब्लॉग को ब्लॉक भी करा जा सकता है
इसलिए आपको किसी अन्य ब्लॉग के कंटेंट या इमेज को अपने ब्लॉग पर उपयोग नहीं करना है
दूसरे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करके अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक प्राप्त करे
यह काम किसी भी ब्लॉग को ग्रो करने के लिए बहुत जरुरी है क्योकि जब आप किसी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करके बैकलिंक लेते है तब यह आपके ब्लॉग के लिए एक High Quality बैकलिंक मिलता है इसलिए आप अपने Blog Niche से सम्बंधित पॉपुलर ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है
जिसके बदले में आप अपने ब्लॉग के लिए एक Do Follow बैकलिंक ले सकते है इस बैकलिंक से आपको बहुत ज्यादा क्वालिटी ट्रैफिक मिलता है जिससे आपके ब्लॉग के उपयोगी होने का सिग्नल सर्च इंजन को जाता है और आपके ब्लॉग का DA और PA भी बढ़ता है
ब्लॉग को SEO के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करे
यह आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योकि आप अपने ब्लॉग को बिना SEO के अनुसार ऑप्टिमाइज़ किए सर्च इंजन गूगल में रैंक होने के लिए नहीं बना सकते है
ब्लॉग को SEO के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करने में वेबसाइट की लोडिंग स्पीड, Robots.txt फाइल अपडेट करने जैसे वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए महत्वपूर्ण काम आते है यह सभी काम हमको ब्लॉग के Technical SEO में देखने को मिलता है
ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO जरूर करे
ऐसा करके आप अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन गूगल में रैंक करने के लिए ऑन पेज SEO के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करते है जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट पर आर्गेनिक ट्रैफिक और सर्च इंजन गूगल में रैंकिंग बढ़ती है
अपने Blog Niche से सम्बंधित ब्लॉग पर कमेंट करके बैकलिंक बनाए
यह ब्लॉग कमेंटिंग है इसमें आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित Niche वाले ब्लॉग पर कमेंट करके अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाते है क्योकि इसमें आपको सम्बंधित विषय ब्लॉग से बैकलिंक मिलता है इसलिए आपको इस बैकलिंक से Quality ट्रैफिक मिलता है
लेकिन आपको उस ब्लॉग से बैकलिंक बनाना है जोकि एक पुराना और लोकप्रिय हाई अथॉरिटी ब्लॉग है क्योकि ऐसे बैकलिंक से आपके ब्लॉग की अथॉरिटी भी बढ़ती है
दूसरे High अथॉरिटी ब्लॉग को अपने ब्लॉग पर मेंशन करे
यह भी वेबसाइट के लिए एक उपयोगी मेथड होता है क्योकि इसमें आप बड़े बड़े ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर मेंशन करके उन ब्लॉगर से कांटेक्ट करते है जिसके बाद आप बड़े बड़े ब्लॉगर से अपना सम्बन्ध को मजबूत करते है इसके साथ आपके ब्लॉग को वह ब्लॉगर भी प्रमोट करते है
फेमस इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर के ऊपर ट्रैफिक लिखे
यह एक अच्छा तरीका है इसमें आप फेमस इन्फ्लुएंसर के बारे में लेख लिखकर अपने ब्लॉग की पॉपुलैरिटी को बढ़ा सकते है जिससे आपके ब्लॉग के ट्रैफिक पर असर पड़ता है इसके साथ आप बड़े बड़े ब्लॉगर के ऊपर भी लेख लिखकर पब्लिश कर सकते है
जिसके बाद आप उन ब्लॉगर से कांटेक्ट करके उनका इंटरव्यू ले सकते है यह ब्लॉग को प्रमोट करने का एक बेस्ट तरीका है
ब्लॉगर के ब्लॉग के साथ क्रॉस प्रमोशन करना
यह एक सही तरीका है अपने नेटवर्क को बिल्ड करके Blog Promotion करने के लिए आप दूसरे ब्लॉग और ब्लॉगर के साथ क्रॉस प्रमोशन कर सकते है इसमें आप अपने ब्लॉग पर दूसरे ब्लॉग का और दूसरा ब्लॉग आपके Blog Promotion करता है
इसके लिए आप दूसरे ब्लॉग के ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए invite कर सकते है जिसके बाद आप भी उसके ब्लॉग पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करा सकते है
वेबसाइट पर सोशल मीडिया बटन को लगाए
यह ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाकर Blog Promotion करने का एक आटोमेटिक तरीका होता है क्योकि इसमें आप अपने ब्लॉग सोशल मीडिया के बटन को लगा देते है जिसके बाद आपके ब्लॉग का उपयोग करने वाले यूजर आपके ब्लॉग की इनफार्मेशन को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है
ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है जिससे आपका ब्लॉग एक पॉपुलर ब्लॉग की केटेगरी में जल्दी आ जाता है
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को शेयर करके आप अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया से ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है जिसके बाद आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा Blog Promotion किया जाता है
इससे आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक यूजर आते है जिससे आपके ब्लॉग का ज्यादा engagement रहता है। हर ब्लॉगर अपने Blog Promotion करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा जरूर लेता है
सोशल मीडिया पर ग्रुप की कम्युनिटी से जुड़कर ब्लॉग प्रमोट करना
सोशल मीडिया पर आप अपने आप ग्रुप कम्युनिटी ग्रुप से जोड़कर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त करके उसका Blog Promotion कर सकते है इसके भी आप सोशल मीडिया पर अपनी कम्युनिटी को बनाकर अपने ब्लॉग के यूजर को उसमे ऐड करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
Quora के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
Blog Promotion करने के लिए आप Quora का भी उपयोग कर सकते है यह आजकल Blog Promotion करने के लिए एक लोकप्रिय तरीका बन चूका है इसमें आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित Question और Answer का उत्तर दे सकते है
जिसमे आप अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट के लिंक को देकर उस पर ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है
वेब मेंशन के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
यह YouTube और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वेब मेंशन के माध्यम से Blog Promotion करने का तरीका है क्योकि इसके माध्यम से मिला बैकलिंक एक पावरफुल हाई क्वालिटी बैकलिंक होता है जिससे आपके ब्लॉग को ट्रैफिक मिलता है
दूसरे ब्लॉगर से Link Exchange के लिए रिक्वेस्ट करे
यह भी ब्लॉग को फ्री में प्रमोट करने का एक अच्छा तरीका है क्योकि इसमें आप अपने ब्लॉग के लिए दूसरे ब्लॉगर से टेलीग्राम और Whatsapp कम्युनिटी के माध्यम से जुड़कर उनसे बैकलिंक एक्सचेंज के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है
यह अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनने और ट्रैफिक बढ़ने का एक अच्छा तरीका है लेकिन आपको सभी ब्लैक हैट SEO की गाइडलाइन्स का पालन करना है
ब्लॉग का Paid प्रमोशन कराए
यह एक बहेतर तरीका है अपने ब्लॉग को प्रमोट करने का क्योकि इसमें आप अपने ब्लॉग को Paid Blog Promotion के माध्यम प्रमोट कर सकते है अगर आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते है तब आप यह काम जरूर करे
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Traffic Badhane Ke Liye Blog Promotion Kaise Kare Hindi, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blog Promotion Kaise Kare Hindi” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Free Me Website Promote Kaise Kare ? ( बेस्ट 22 तरीके ) Best Guide » NS Article
Pingback: Social Media Se Paise Kaise Kamaye? 14 Ways Best Complete Guide » NS Article
Pingback: FAQ Kya Hota Hai ? FAQ Schema Markup Kya Hai ? Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Website Se Paise Kaise Kamaye? 21 Ways Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Backlink Kya Hai In Hindi 2023 High Quality Backlink Best Trick Complete Guide
Pingback: Instagram Reels Video Viral Kaise Kare? 14 Important Factors Best Guide 2023 » NS Article