Blog Vs Website in Hindi – आज हम ब्लॉग क्या है, ब्लॉग की पहेचान कैसे होती है, वेबसाइट क्या है, वेबसाइट की पहेचान कैसे होती है, ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है, क्या हम वेबसाइट और ब्लॉग दोनों बना सकते हैं, ब्लॉग और वेबसाइट दोनों में से क्या बेहतर है आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? नए ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटिंग के कुछ नए लोगो को ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर पता नहीं होता है लेकिन जैसे जैसे आप अपने करियर में आगे बढ़ते रहते है वैसे वैसे आपको ब्लॉग और वेबसाइट की सम्पूर्ण जानकारी होती जाती है
सभी लोगो को ब्लॉग एक तरह से वेबसाइट लगती है लेकिन यहाँ अगर ब्लॉग वेबसाइट है तब ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है? क्योकि इन दोनों में होडिंग और डोमेन की जरुरत होती है इसके साथ इन दोनों में यूआरएल होते है
वेबसाइट और ब्लॉग दोनों में ही हम कंटेंट में text, image, videos और graphics और links का इस्तेमाल करते है कुछ लोग यह सोचते है कि वो वेबसाइट बनाये या ब्लॉग।
आज मैं आपको Blog Vs Website में वेबसाइट और ब्लॉग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से दूंगा चलिए अब हम ब्लॉग क्या है के बारे में जान लेते है
Blog Kya Hai in Hindi? | ब्लॉग क्या है?
“ब्लॉग” वेबसाइट की वह टर्म है जिसके अंदर आप कंटेंट को reverse chronological order में रखते है अथार्थ जो कंटेंट लेटेस्ट होता है वह पहले रहता है जिनको नियमित रूप से अपडेट करना पड़ता है बहुत सारे ब्लॉगर आज अपने ब्लॉग पर रोजाना कई लेख पब्लिश करते है
गूगल का फ्री कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म जिसके माध्यम से आप फ्री ब्लॉग बना सकते है इसको वर्ष 1999 में Blogger.com के नाम से शुरू किया इसके साथ ही एक लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस जिसके माध्यम से आप प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है
इसको वर्ष 2003 में शुरू किया गया था यह Blogger Vs WordPress आज ब्लॉग्गिंग करियर बनाने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है आज पूरी दुनिया के लगभग 70% ब्लॉगर WordPress का उपयोग ब्लॉग बनाने के लिए करते है
क्योकि इसमें आपको ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देने के लिए अधिक कस्टमाइज ऑप्शन देखने को मिल जाते है लोग अपना ब्लॉग अपने इंटरेस्ट वाले विषय पर बनाते है ब्लॉग कोई अकेला व्यक्ति या एक से ज्यादा व्यक्ति का समहू चलता है
आजकल बहुत सारी कंपनी अपनी वेबसाइट में ब्लॉग को भी चलते है जिसमे वह अपनी कंपनी से सम्बंधित विषय और प्रोडक्ट के ऊपर अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखते है जिसके बाद वह उस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाते है
ब्लॉग की पहेचान कैसे होती है? | कैसे पता करे कि यह एक ब्लॉग है?
- हर ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट के रूप में कंटेंट को लिखकर पब्लिश किया जाता है
- ब्लॉग में कंटेंट को अलग अलग केटेगरी के अनुसार सुव्यवस्थित किया जाता है
- ब्लॉग में सबसे लेटेस्ट पोस्ट को सबसे ऊपर reverse chronological order में रखा जाता है
- ब्लॉग की हर ब्लॉग पोस्ट के नीचे आपको कमेंट करने का ऑप्शन मिलता है
- ब्लॉग में इन्फोर्मटिव कंटेंट पब्लिश किए जाते है
- ब्लॉग के कंटेंट को नियमित रूप से अपडेट करते रहना पड़ता है
Website Kya Hai in Hindi? | वेबसाइट क्या है?
“वेबसाइट” एक या एक से अधिक वेब पेज का समहू होता है जिनको वेबसाइट पर पब्लिश करने के बाद कभी कभी अपडेट किया जाता है वेबसाइट को कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम जैसे – Blogger या WordPress पर भी बनाया जाता है
वेबसाइट को सभी छोटी – बड़ी कम्पनियाँ, सरकारी एजेंसी, प्राइवेट एजेंसी, बिज़नेस आर्गेनाइजेशन, पर्सनल व्यक्ति बनाते है आजकल इंटरनेट पर उपस्थित हर छोटी या बड़ी कंपनी की वेबसाइट जरूर होती है ऐसा करके कोई कंपनी यूजर या लोगो के अपनी वेबसाइट या कंपनी के ऊपर ट्रस्ट को बढ़ाती है
ऐसा करके कंपनी धीरे धीरे अपने आप को एक Brand के रूप में बना लेती है जिसके बाद उस कंपनी या बिज़नेस की दुनिया के सभी लोगो के बीच एक पहेचान बन जाती है
इंटरनेट पर कुछ लोकप्रिय वेबसाइट के उदहारण अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, ट्विटर, फेसबुक, Quora, Medium आदि है
वेबसाइट की पहेचान कैसे होती है? | कैसे पता करे कि यह एक वेबसाइट है?
वेबसाइट की पहेचान करने के लिए आप नीचे बताई गई बातो का ध्यान रख सकते है
- वेबसाइट की लुकिंग बहुत ज्यादा प्रोफेशनल होती है क्योकि अलग अलग कंपनी या आर्गेनाइजेशन अपनी वेबसाइट को अलग-अलग लुक देती है
- कुछ वेबसाइट जोकि किसी संस्था, स्कूल, यूनिवर्सिटी की होती है वह लोगो को अपने पाते, काम, कंटेंट इनफार्मेशन, सुविधा, प्राइस आदि के बारे में जानकारी देती है
- यहाँ आप आपको लगभग हर वेबसाइट में लॉग-इन और रजिस्टर का फीचर देखने को मिलता है
- कुछ वेबसाइट में आपको रेजिस्टशन करने के लिए फॉर्म मिलते है
- E – Commerce या किसी कंपनी जो अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेचती है आपको उसकी वेबसाइट में उसकी प्रोडक्ट या सर्विस की सम्पूर्ण जानकारी और उसको ऑनलाइन माध्यम से खरीदने का ऑप्शन भी मिलता है
- कुछ वेबसाइट पर आपको कंटेंट करने के लिए Contact Form और Live Chat ऑप्शन देखने को मिलते है
ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है? | Blog Vs Website in Hindi
ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर निम्नलिखित है जैसे –
Blog ( ब्लॉग ) | Website ( वेबसाइट ) |
ब्लॉग के कंटेंट को reverse chronological order में रखते है अथार्थ जो कंटेंट लेटेस्ट होता है वह पहले रहता है | वेबसाइट में कंटेंट को reverse chronological order में नहीं रखते है |
ब्लॉग गतिशील होते है | वेबसाइट गतिशील नहीं होती है वह स्थिर होती है |
ब्लॉग का उपयोग किसी विषय के विशेषज्ञ के द्वारा उस विषय की जानकारी लोगो तक पहुंचने के लिए किया जाता है | वेबसाइट का उपयोग किसी आर्गेनाइजेशन या कंपनी द्वारा उसके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने के लिए किया जाता है |
ब्लॉग वेब पेज ( ब्लॉग पोस्ट ) को हम नियमित रूप से अपडेट करते है | वेबसाइट में वेब पेज की इनफार्मेशन को कभी कभी अपडेट किया जाता है |
ब्लॉग में ज्यादा वेब पेज ब्लॉग पोस्ट के रूप में पब्लिश होते है | वेबसाइट में ब्लॉग की तुलना में कम वेब पेज को पब्लिश किया जाता है |
ब्लॉग को आप वेबसाइट कह सकते है | वेबसाइट को आप कह सकते है |
ब्लॉग में आप अधिक इनफार्मेशन देते रहते है | वेबसाइट में आप ज्यादा इनफार्मेशन नहीं देते है |
क्या हम वेबसाइट और ब्लॉग दोनों बना सकते हैं?
हाँ, आप अपने लिए ब्लॉग और वेबसाइट दोनों बना सकते है क्योकि आप अपनी वेबसाइट को अपने बिज़नेस के लिए बना सकते है जिससे आप अपने बिज़नेस को ब्रांड के रूप में अपनी वेबसाइट में अपना प्रोफेशनल Logo लगाकर अपने बिज़नेस से सम्बंधित सर्विस को बेच सकते है
इसके साथ अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है तब आप अपने लिए एक ब्लॉग को शुरू कर सकते है जिसमे आप उस विषय की जानकारी लोगो तक साझा कर सकते है जिसके आप विशेषज्ञ है
ब्लॉग और वेबसाइट दोनों में से क्या बेहतर है? वेबसाइट बनाएं या ब्लॉग?
आप इसका फैसला खुद ले सकते है क्योकि ब्लॉग और वेबसाइट दोनों को अलग अलग उद्देश्य से बनाया जाता है आप अपने लिए ब्लॉग बनाना है या वेबसाइट इसका फैसला नीचे बताई गई बातो को ध्यान में रखकर ले सकते है जैसे –
- ब्लॉग को वेबसाइट की तुलना में ज्यादा अपडेट करना पड़ता है ( ब्लॉग को अपडेट करना आसान होता है )
- जिन लोगो को लिखना पसंद है उनके लिए ब्लॉग बनाना एक बहुत अच्छा ऑप्शन होता है लेकिन अगर आप किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन को शुरू कर रहे है तब आप उस स्थिति में अपनी वेबसाइट शुरू कर सकते है
- आप जिस चीज का बिज़नेस करते है अगर आपको उसकी गहरी नॉलेज है तब आप उसके लिए वेबसाइट और उस बिज़नेस के विषय को Blog Niche बनाकर ब्लॉग शुरू कर सकते है या आप अपनी वेबसाइट में वेबसाइट और ब्लॉग दोनों को शुरू कर सकते है
- अगर आप एक बार अपने बिज़नेस के लिए कंटेंट लिखकर उसको Evergreen कंटेंट मानकर काम करते है तब आप अपनी वेबसाइट को बना सकते है क्योकि उसमे वेब पेज को बार बार अपडेट करने की जरुरत नहीं है
- अगर आप किसी प्रोडक्ट को बेचते है तब आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर उसका प्रोडक्ट ऑनलाइन माध्यम से बेच सकते है इसके लिए आपको E Commerce वेबसाइट बनाने की जरुरत होती है
- किसी एक विषय के विषज्ञ के लिए ब्लॉग बनाकर उस विषय पर ब्लॉग्गिंग करना एक बेस्ट ऑप्शन है
- अगर आप कोई प्रोफेशनल काम करते है तब आप अपने portfolio के लिए वेबसाइट बना सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
ब्लॉग क्या होता है?
“ब्लॉग” वेबसाइट की वह टर्म है जिसके अंदर आप कंटेंट को reverse chronological order में रखते है अथार्थ जो कंटेंट लेटेस्ट होता है वह पहले रहता है जिनको नियमित रूप से अपडेट करना पड़ता है बहुत सारे ब्लॉगर आज अपने ब्लॉग पर रोजाना कई लेख पब्लिश करते है
वेबसाइट क्या होती है?
“वेबसाइट” एक या एक से अधिक वेब पेज का समहू होता है जिनको वेबसाइट पर पब्लिश करने के बाद कभी कभी अपडेट किया जाता है वेबसाइट को कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम जैसे – Blogger या WordPress पर भी बनाया जाता है
वेबसाइट को सभी छोटी – बड़ी कम्पनियाँ, सरकारी एजेंसी, प्राइवेट एजेंसी, बिज़नेस आर्गेनाइजेशन, पर्सनल व्यक्ति बनाते है आजकल इंटरनेट पर उपस्थित हर छोटी या बड़ी कंपनी की वेबसाइट जरूर होती है ऐसा करके कोई कंपनी यूजर या लोगो के अपनी वेबसाइट या कंपनी के ऊपर ट्रस्ट को बढ़ाती है
ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है?
ब्लॉग में वेब पेज के कंटेंट को नियमित रूप से अपडेट करना होता है जबकि वेबसाइट में वेब पेज के कंटेंट को कभी कभी अपडेट करना होता है हर ब्लॉग एक वेबसाइट होती है लेकिन हर वेबसाइट एक ब्लॉग नहीं होती है
कौन सा बेहतर ब्लॉग या वेबसाइट है
जिस व्यक्ति को किसी एक विषय की गहरी नॉलेज है या वह उस विषय का विशेषज है और उसको लिखना और पढ़ना पसंद है वह इंटरनेट पर अपना ब्लॉग बना सकता है लेकिन किसी व्यक्ति के बिज़नेस, कंपनी, आर्गेनाइजेशन के लिए वेबसाइट को बनाया जाता है
जिसके माध्यम से उस बिज़नेस को इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाया जा सके और अगर कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचने वाला बिज़नेस है तब ऐसे में उसके प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने के लिए वेबसाइट को बनाया जाता है
ब्लॉग और व्लॉग का क्या अर्थ है?
ब्लॉग के माध्यम से आप किसी विषय की जानकारी को एक कंटेंट जिसमे टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और ऑडियो शामिल है उसको अपने ब्लॉग पर इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा से जयादा लोगो तक पहुंचाया जाता है इसके लिए आप सर्च इंजन का उपयोग करते है
जबकि व्लॉग में आप किसी विषय की जानकारी को एक वीडियो कंटेंट के रूप में क्रिएट करके उसको YouTube जैसे सर्च इंजन के माध्यम से लोगो तक पहुंचते है इसमें आपको अपनी ब्लॉग वीडियो को वीडियो पब्लिशिंग प्लेटफार्म जैसे YouTube पर पब्लिश करना होता है
ब्लॉग को हिंदी में क्या कहा जाता है
ब्लॉग को हिंदी में एक प्रकार की डिजिटल डायरी कहा जाता है जिस पर लोग अपने अनुभव अपने विचार और जानकारियाँ टेक्स्ट, इमेज, विडियो आदि के रूप में ब्लॉग के माध्यम से लोगो के साथ साझा करते है
क्या बिना वेबसाइट के ब्लॉग हो सकता है?
नहीं आप बिना वेबसाइट के ब्लॉग को शुरू नहीं कर सकते है क्योकि ब्लॉग वेबसाइट का एक रूप है जिसमे नियमित रूप से किसी एक विषय के कंटेंट को पब्लिश किया जाता है
ब्लॉग कैसे लिखता है?
ब्लॉग लिखने के लिए आपको सबसे पहले Blogger.com पर जाना है जिसके बाद आपको वहां अपनी ईमेल के माध्यम से लॉगइन करके अपना ब्लॉग बना लेना है इसके बाद आपको Blogger Dashboard पर भेज दिया जाता है जहाँ से आप अपना ब्लॉग लिख सकते है
इसके लिए आपको लेफ्ट साइड मेनू बार में New Post का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप ब्लॉग के एडिटर पर चले जाते है जहाँ आप अपना कंटेंट लिखते है
इसके बाद आपको यहाँ publish का बटन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है
ब्लॉग के फायदे क्या है?
ब्लॉग बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आप अपने लिखने की कला को अधिक उचाई तक पंहुचा सकते है और एक अच्छे ब्लॉगर के रूप में अपना नाम बना सकते है
ब्लॉग कितने प्रकार के होते है?
ब्लॉग कई प्रकार के होते है जैसे – Personal Blog (निजी ब्लॉग), Group Blog (समूह ब्लॉग), Niche Blog (विषय आधारित ब्लॉग), Multi Niche Blog (कई विषयों पर बना ब्लॉग), Micro Niche Blog (सूक्ष्म विषय पर आधारित ब्लॉग), Corporate Blog (कॉर्पोरेट ब्लॉग), Affiliate Blog (एफिलिएट ब्लॉग) आदि
ब्लॉग में क्या लिखते हैं?
ब्लॉग में लिखने से पहले आपको उस विषय की गहरी जानकारी होना जरुरी है जिस पर आपने अपना ब्लॉग बनाया हुआ है क्योकि इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर आसानी से ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है
इसके बाद आपको उस विषय से सम्बंधित Keywords पर अपना ब्लॉग लिखना है जिसमे आप टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और ऑडियो का उपयोग कर सकते है
ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए?
SEO के अनुसार ब्लॉग पोस्ट का 600- 1000 words का होना जरुरी होता है एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट 1500 – 2500 वर्ड्स के बीच में होती है आप अपने ब्लॉग पर किसी लेख को केवल वर्ड्स बढ़ाने के आधार पर न लिखे आपको अपने अनुसार एक क्वालिटी कंटेंट लिखना है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Blog Vs Website in Hindi, ब्लॉग क्या है, ब्लॉग की पहेचान कैसे होती है, वेबसाइट क्या है, वेबसाइट की पहेचान कैसे होती है, ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है, क्या हम वेबसाइट और ब्लॉग दोनों बना सकते हैं, ब्लॉग और वेबसाइट दोनों में से क्या बेहतर है आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blog Vs Website” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: 100% Problem Fix Google Adsense Approve Kaise Kare In Hindi ( Best Trick )
Pingback: Junglee Rummy App Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Successful Youtuber Kaise Bane? ( 19 Best Tips ) Complete Guide » NS Article
Pingback: Exit Rate Kya Hai In Hindi ? Bounce Rate Vs Exit Rate Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: IRCTC Kya Hai In Hindi? 2 Min Me Ticket Book Kare Best Guide 2023 » NS Article