Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare ? ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2022

Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare ? ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2024

Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare – आ गए सारे ब्लॉगर? क्या आपको अपना Blogger Blog Delete करना है? आजकल जब कोई ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग शुरू करता है तब वह अपना ब्लॉग्गिंग करियर गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger पर शुरू करता है Blogger पर नए ब्लॉगर को अपना ब्लॉग शुरू करना तो आता है।

लेकिन वह अपने Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare के बारे में नहीं जानते है क्योकि Blogger आपके ब्लॉग को मैनेज करने के लिए आपको Blogger Dashboard देता है जिसके द्वारा आपके ब्लॉग को मैनेज करना बहुत आसान है

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनने के समय Blogger आपकी वेबसाइट को गूगल के सर्वर पर फ्री होस्ट करता है ऐसे में जब गूगल अपने सर्वर पर सभी ब्लोग्स को होस्ट करता है तो इसका पूरा एक्सेस गूगल के पास होता है वह यूजर को नहीं दिया जाता है

Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare ? ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2022

गूगल के सर्वर पर सभी वेबसाइट होस्ट होने के कारण आपकी वेबसाइट के हैक होने का चांस बिल्कुल नहीं होता है जिसके बाद आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी ब्लॉगर पर हाई हो जाती है इसके साथ आपकी वेबसाइट पर कितना भी ट्रैफिक को यह उसको डाउन नहीं होने देता है

क्योकि Blogger एक फ्री कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है इसलिए ब्लॉगर यहाँ पर अपने कई ब्लॉग को बनाते है जिसके बाद उनको अपने Blogger Blog Delete करना होता है

लेकिन जब ब्लोग्गेर्स को Blogger के जानकारी नहीं होती है तब उनको अपना Blogger Blog Delete करने में बहुत दिक्कत आती है

इसीलिए आज आपको Blogger Blog Permanently Delete Kaise Kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा

ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

ब्लॉगर ब्लॉग को Permanently डिलीट करने के लिए आपको निम्नलिखित बातो का शयन रखना चाहिए –

  • Blogger Blog Delete करने के लिए आपको उस Blogger Blog का एडमिन होना जरुरी है अन्यथा आपको इसकी अथॉरिटी नहीं होती है
  • जब आप अपना Blogger Blog Delete कर देते है उसके बाद आप इस डिलीट किये जाने वाले ब्लॉग का उपयोग नहीं कर सकते है
  • जब आप अपने किसी Blogger Blog को डिलीट करते है तब ऐसी स्थिति में उसकी सभी (Posts, Pages, Comments) डिलीट हो जाती है अगर आपको इस ब्लॉग की किसी फाइल को अपने पास रखना है तब आप उसका अपने Blogger Blog Delete करने से पहले ले सकते है

Note – अपने ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट करने से पहले उसका बैकअप जरूर बनाए जिसके  बाद आप बेफिक्र होकर अपने इस ब्लॉग को डिलीट कर सकते है 

Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare? | Blogger Blog Permanently Delete Kaise Kare?

ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –

  • Blogger Blog Ko Delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में Blogger.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपको अपने जीमेल Id के माध्यम से अपने Blogger Dashboard को लॉग-इन कर लेना है
  • अब आपको लेफ्ट साइड मेनूबार में सबसे ऊपर आपको अपने उस ब्लॉग को चुन लेना है जिसको आप डिलीट करना चाहते है ( जिन ब्लोग्गेर्स के पास Blogger पर केवल एक ब्लॉग है और वह उसको डिलीट करना चाहते है तब वह इस स्टेप को छोड़ सकते है )
  • अब आपको लेफ्ट साइड मेनूबार में Settings के ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करना है
  • अब आपको नीचे आने पर Manage Blog का ऑप्शन दिखाई देता है जिसके नीचे आपको Remove Your Blog का ऑप्शन मिलता है
  • अब यहाँ पर आपको Remove Your Blog के बटन को दबाना है जिसके बाद यहाँ आपको एक पॉपअप दिखता है जिसमे आपको Cancel और Delete का ऑप्शन मिल जाता है
  • जिसमे आपको Download Blog का ऑप्शन भी मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने इस ब्लॉग के डाटा को डाउनलोड कर सकते है

Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare ? ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2022

  • अपने blogger Blog delete करने के लिए आपको Delete के ऑप्शन को दबा देना है जिसके बाद आपके Deleted Blogs की List में यह ब्लॉग Add हो जाता है अगर आपको अपने इस ब्लॉग को Deleted Blogs List में से डिलीट कर देते है ऐसे में यह ब्लॉग Permanently डिलीट हो जायेगा
  • Delete के बटन को दबाने के बाद आपके सामने PERMANENTLY DELETE और UNDELETE के बटन दिखाई देते है आपको PERMANENTLY DELETE के बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपको Permanently delete blog? का पॉपअप दिखाई देता है जिसमे आपको Cancel और PERMANENTLY DELETE के बटन आते है जिनमे से आपको PERMANENTLY DELETE के बटन को दबाना है जिसके बाद आपका यह ब्लॉग PERMANENTLY DELETE हो जाता है

Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare ? ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2022

Note – अगर आप अपने ब्लॉग को केवल Delete करते है तब आप ब्लॉग डिलीट करने के बाद 90 दिन तक अपने इस ब्लॉग को Restore कर सकते है 

Read This Articles:- 

FAQ

ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट कैसे करें?

ब्लॉग को डिलीट करने के लिए आपको ब्लॉगर कॉम पर जाकर अपनी जीमेल Id के द्वारा लॉगइन करके Settings के ऑप्शन पर जाकर आपको Delete Your Blog का ऑप्शन दिखाई देता है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट कर सकते है

वेबसाइट को कैसे डिलीट करें?

वेबसाइट को डिलीट करने के लिए आपको अपने Cpanel को लॉग इन करना है जिसमे आप अपने ब्लॉग की सभी फाइल्स को डिलीट करके अपनी वेबसाइट के डाटा को रिमूव कर सकते है

ब्लॉग को डिलीट करने से पहले क्या करे?

आपको अपने ब्लॉग को डिलीट करने से पहले उसकी सभी फाइल्स का बैकअप जरूर लेना है जिसके बाद आप अपने ब्लॉग को डिलीट को डिलीट करने के बाद भी उस बैकअप फाइल्स को अपलोड करके चालू कर सकते है

आपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare, ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

3 thoughts on “Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare ? ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2024”

  1. Pingback: Mobile Se Blogging Kaise Kare? नुकसान, लाभ, फ्री ब्लॉगर मोबाइल ब्लॉग Best Guide 2022 » NS Article

  2. Pingback: Micro Niche Blog Kya Hai, कैसे बनाए, 20 Best Micro Niche Blog Idea In Hindi » NS Article

  3. Pingback: Old Post Ko Present Date Me Kaise Kare? वर्डप्रेस और ब्लॉगर ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top