Blogger.Com Kya Hai:- आज हम Blogger.com का इतिहास क्या है, Blogger.Com क्या है, Blogger.Com के फायदे क्या है, Blogger.Com के नुकसान क्या है, Blogger.com की सीमाएं क्या है, Blogger.com की विशेषताएं क्या है आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Blogger.Com क्या है? क्या आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाना चाहते है क्या आप फ्री में अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू करना चाहते है Blogger.com के माध्यम से आप अपनी नॉलेज को इंटरनेट पर लोगो तक पंहुचा सकते है
कुछ Bloggers होते है जो शुरू में ब्लॉग्गिंग में पैसे इन्वेस्ट करना नहीं चाहते है ऐसे में यह Blogger.com एक बेस्ट फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है क्योकि जब आपको इंटरनेट और अपना ब्लॉग बनाना होता है तब आप Blogger Vs WordPress का नाम सुनते है
क्योकि आज ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म WordPress और Blogger है इसलिए आज मैं आपको गूगल के इस Blogger.Com के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जिसके बाद आप अपना ब्लॉग Blogger.Com पर शुरू कर सकते है
Blogger.com का इतिहास क्या है?
Blogger.Com का अविष्कार Pyra Labs के द्वारा वर्ष 1999 में 23 अगस्त को हुआ था सर्वप्रथम इसका नाम Blogspot.com था जहाँ पर फ्री में ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश किया जाता था
लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सर्च इंजन गूगल ने वर्ष 2003 में फरवरी में Pyra Lab से Blogspot.com को खरीदा जिसके बाद गूगल ने इसमें बदलाव करके इसको फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger के रूप में बनाया
इसके बाद शुरू में इसका नाम Blogspot.com ही था लेकिन कुछ समय बाद सर्च इंजन गूगल ने इसका नाम बदलकर ब्लॉगर कॉम रख दिया जिसके बाद आज तक गूगल के इस Blogger ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म को ब्लॉगर कॉम के नाम से जाना चाहता है
Blogger.Com Kya Hai? | Blogger.Com क्या है
“Blogger.Com” एक फ्री कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप फ्री ब्लॉग बनाकर अपनी नॉलेज की को इंटरनेट पर अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है इस फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के माध्यम से आप टेक्स्ट, इमेज, विडियो और ऑडियो को शेयर कर सकते है
गूगल के इस फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म ब्लॉगर कॉम को CMS में गिना जाता है क्योकि यह आपके ब्लॉग के कंटेंट को Yearly, Monthly, Weekly, Daily आदि के अनुसार मैनेज करता है इसका उपयोग करने के लिए आपको जीमेल Id की जरुरत पड़ती है
यहाँ पर आपको Subdomain फ्री मिल जाता है जोकि blogspot.com के रूप में मिलता है जिसके साथ आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है लेकिन यहाँ पर आप अपने कस्टम डोमेन को Add करके भी अपना ब्लॉग बना सकते है
ब्लॉगर कॉम का सुब डोमेन गूगल के सर्वर पर होस्ट होते है जिसके कारण आपकी वेबसाइट के हैक होने का खतरा नहीं होता है Google डायरेक्ट हर यूजर को अपना सर्वर एक्सेस करने की परमिशन नहीं देता है
लेकिन यह आपको Blogger डैशबोर्ड का पूरा एक्सेस देता है यहाँ आपको बहुत सारे फ्री टेम्पलेट मिल जाते है जिनका उपयोग आप अपने ब्लॉगर कॉम के ब्लॉग को आकर्षक बनाने के लिए कर सकते है
जिन ब्लॉगर को कोडिंग लैंग्वेज जैसे – Java, CSS, HTML की नॉलेज है वह अपने Blogger.com ब्लॉग को प्रोफेशनल लुकिंग देते है सभी नए ब्लॉगर के ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए यह एक बेस्ट फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म होता है
मैंने भी अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरआत ब्लॉगर कॉम के माध्यम से की थी अगर आप यहाँ Blogspot.com के subdomain की जगह Country Specifit Domain Name जैसे इंडिया के लिए .in ( blogspot.in ) लगा सकते है जिसके बाद गूगल खुद इसको Redirect कर देता है
Blogger.Com के फायदे क्या है? | Blogger Pr Blog Banane Ke Fayde Kya Hai?
ब्लॉगर कॉम के फायदे निम्नलिखित है जैसे –
- ब्लॉगर कॉम पर ब्लॉग बनाने की सभी सर्विस फ्री है
- इसमें आपको होस्टिंग लाइफटाइम के लिए बिलकुल फ्री मिलती है
- यहाँ पर आपको Blogspot.com का सुब डोमेन फ्री मिल जाता है
- Blogger.Com पर आप अपने कस्टम डोमेन के साथ भी फ्री ब्लॉग शुरू कर सकते है बस आपको अपना डोमेन हर साल खरीदना पड़ता है
- इस फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म ब्लॉगर कॉम पर ब्लॉग्गिंग करना आसान होता है
- Blogger.Com पर ब्लॉग की सिक्योरिटी हाई होती है क्योकि इसमें गूगल का सर्वर होता है जिसके बाद आपकी वेबसाइट के हैक होने की डर नहीं रहता है
- इसमें आप अपने ब्लॉग को गूगल के हर प्रोडक्ट जैसे – गूगल सर्च कंसोल, Google Analytics, Google AdSense आदि को आसानी से Integration कर सकते
- यहाँ पर आपको फ्री और प्रीमियम बहुत सारे थीम मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉगर कॉम ब्लॉग को आकर्षक बना सकते है
Blogger.Com के नुकसान क्या है? | Blogger Pr Blog Banane Ke Nuksan Kya Hai?
ब्लॉगर कॉम के नुकसान निम्नलिखित है जैसे –
- Blogger.Com पर ब्लॉग बनाने के बाद आपको वेबसाइट की स्पीड, SEO, Push Notification, सोशल शेयर बटन लगाना आदि काम खुद टेक्निकल तरीके से करने पड़ते है
- ब्लॉगर कॉम पर अपनी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO करने की आपको जानकारी होना जरुरी होता है
- यहाँ पर आपको WordPress की तरह लगभग हर काम को करने के लिए प्लगइन नहीं मिलते है
- इसके लिए आपको CSS, java Script और HTML लैंग्वेज की जानकारी होना जरुरी होता है
- Blogger.com पर आप अपने सर्वर को पूरी तरह से कण्ट्रोल नहीं कर सकते है
- इसमें आप एक जीमेल Id से 100 ब्लोग्स बना सकते है
- ब्लॉगर कॉम के ब्लॉग पर आपका पूरा कण्ट्रोल नहीं होता है अगर आप गूगल की गाइडलाइन्स के अनुसार कोई गलत कंटेंट पब्लिश कर देते है तब ऐसी स्थिति में गूगल खुद आपके ब्लॉग को रिमूव कर देता है
Blogger.com की सीमाएं क्या है?
क्योकि आप सभी लोग जानते है कि Blogger Google का प्रोडक्ट है ऐसे में गूगल ने इसकी कुछ सीमाएं बनाई है
- Blogger का विकास और प्रबंधन सर्च इंजन गूगल के द्वारा किया जाता है इसलिए यूजर को इसके सर्वर का एक्सेस देने की अनुमति नहीं होती है
- इसमें बनाए जाने वाले ब्लॉग का Blog Title 90 Characters से कम होना चाहिए
- इसके एक ब्लॉग पर आप केवल 20 Blog Page को पब्लिश कर सकते है
- Blogger के Blog Name में आप 37 Characters का उपयोग ही कर सकते है
- ब्लॉगर कॉम ब्लॉग डिस्क्रिप्शन में आप 500 Characters लिख सकते है
- Blogger में आप एक जीमेल Id के माध्यम से केवल 100 ब्लोग्स क्रिएट कर सकते है
Blogger.com की विशेषताएं क्या है?
आज लगभग हर सफल ब्लॉगर अपने ब्लॉग्गिंग करियर में Blogger का उपयोग जरूर करता है आजकल नया ब्लॉगर अपना पहला ब्लॉग Blogger शुरू करना चाहता है क्योकि यह एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है
इसलिए इसका उपयोग हर कोई ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग कर सकता है या नहीं यह देखने के लिए करता है आप भी अपना ब्लॉग यहाँ शुरू कर सकते है जिसके बाद आप धीरे धीरे अपने ब्लॉग को WordPress पर शिफ्ट कर सकते है Blogger Blogging Platform की कुछ विशेषताऍ के बारे में जान लेते है
Content Management System ( CMS ) – Blogger एक फ्री कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसके माध्यम से लेख को लोगो तक पहुंचा सकते है जिसको आप खुद मैनेज कर सकते है क्योकि इसमें आपको Content को View, Edit, Publish, Delete करने के ऑप्शन मिलते है
फ्री डिज़ाइन टेम्पलेट – Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Free Blogger Templates मिल जाते है जिनको आप अपने ब्लॉग में अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है अगर आपको प्रीमियम थीम चाहिए तब उनको आप अपने ब्लॉग के लिए खरीद सकते है
फ्री डोमेन नाम – Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको फ्री Domain Name मिलता है लेकिन उसमे आपको blogspot.com का सुब डोमेन मिलता है आप अपना कस्टम डोमेन खरीदकर अपना ब्लॉग Blogger पर भी शुरू कर सकते है
मैनेज करना आसान – Blogger पर बने ब्लॉग को मैनेज करना बहुत आसान होता है इसमें आप सभी ब्लॉग को एक Blogger Dashboard के माध्यम से चला सकते है
होस्टिंग का पैसा नहीं लगता – जैसे Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको सुब डोमेन का डोमेन फ्री मिलता है वैसे आपको यहाँ अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए गूगल का सर्वर फ्री मिलता है जिसका एक्सेस गूगल के पास होता है
सुरक्षित ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म – सुरक्षा के मामले में आपको Blogger पर परेशान होने की जरुरत नहीं होती है क्योकि इस पर बनाये गए सभी ब्लोग्स गूगल के सर्वर पर होस्ट रहते है इसलिए इसकी सिक्योरिटी बहुत हाई होती है
मुफ्त सेवाएं – आज मार्किट में बहुत सारे ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिनका उपयोग करने के लिए आपको उन्हें खरीदना पड़ता है लेकिन Blogger पर ब्लॉग बनाने के लेकर इसको चलाने तक सब कुछ फ्री होता है
तेज ब्लॉग स्पीड – अगर आप एक ब्लॉगर है तब आपको यह जरूर पता होगा कि ब्लॉग की लोडिंग स्पीड एक रैंकिंग फैक्टर है इसीलिए गूगल का यह ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म स्पीड को फ़ास्ट रखता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
ब्लॉगर से कमाई कैसे होती है?
Blogger से कमाई Google Adsense के एड्स के माध्यम से की जाती है कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग किसी E – Commerce वेबसाइट के साथ जुड़कर अपना ऑनलाइन मार्किट स्टोर बना लेते है जिसमे वह प्रोडक्ट्स को बेचकर अपनी कमाई करते है
ब्लॉगर कॉम क्या है और यह कैसे काम करता है?
ब्लॉगर कॉम गूगल के द्वारा बनाया गया एक फ्री कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप फ्री ब्लॉग बनाकर अपनी नॉलेज की को इंटरनेट पर अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है इस फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के माध्यम से आप टेक्स्ट, इमेज, विडियो और ऑडियो को शेयर कर सकते है
यह किसी विषय की जानकारी जिसमे टेक्स्ट, इमेज, विडियो और ऑडियो आते है उनको दुनिया के कोने कोने तक पहुंचने के लिए ब्लॉग बना कर उसमे ब्लॉग पोस्ट लिख कर प्रकाशित करने का काम करता है
ब्लॉगर कॉम का उद्देश्य क्या है?
वर्ष 2003 में फरवरी में Pyra Lab से Blogspot.com को गूगल ने खरीद लिया था ब्लॉगर कॉम को बनाने के पीछे गूगल का उद्देश्य ब्लॉगर के लिए फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म को शुरू करना था जिससे वह ब्लॉगर के माध्यम से उपयोगी जानकारी को अपने यूजर तक पंहुचा सके
इसमें गूगल Blogger पर चलने वाले सभी ब्लोग्स को होस्ट करता है जिसमें वह फ्री सुब डोमेन blogspot.com देता है Blogger के ब्लॉग को एक्सेस करने के लिए आप Blogger Dashboard का उपयोग करते है
ब्लॉगर कॉम पर ब्लॉग कैसे बनाये?
ब्लॉगर कॉम पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले www.Blogger.com पर जाना है इसके बाद आपको यहाँ अपनी जीमेल Id से Sign Up करना है अब यहाँ पर आपको Google Profile और Blogger Profile के ऑप्शन दिखाई देते है
जिनमे से आपको किसी एक को चुनकर अपनी प्रोफाइल को बना लेना है इसके बाद आपको Create Blog पर क्लिक करके अपने ब्लॉग का टाइटल और यूआरएल डालकर ब्लॉगर कॉम पर अपने ब्लॉग को क्रिएट कर लेना है
ब्लॉग क्या होता है उदाहरण दीजिए?
ब्लॉग इंटरनेट पर उपस्थित एक वेबसाइट होती है जिसके माध्यम से लोग किसी विषय पर अपने अनुभव को ब्लॉग पोस्ट प्रकर्शित करके लोगो तक पहुंचाते है ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट में दी जाने वाली जानकारी को टेक्स्ट, इमेज, विडियो, ऑडियो आदि के रूप में दिया जाता है
जैसे उदहारण के लिए मुझे ब्लॉग्गिंग, टूरिज्म, पैसे कमाने, शेयर मार्किट, डिजिटल मार्केटिंग, बिज़नेस आइडियाज, करियर ऑप्शन जैसे विषयो की गहरी नॉलेज है क्योकि मुझे पढ़ना बहुत पसंद है इसलिए मैं अपने अनुभव को लोगो के साथ NS Article के माध्यम से साझा करता हु
ब्लॉग कैसे पोस्ट करें?
ब्लॉग को पोस्ट करने के लिए सबसे Blogger.Com पर जाना है जिसके बाद आपको यहाँ अपनी जीमेल Id से लॉगइन कर लेना है अब आपको यहाँ पर अपना ब्लॉग चुनना है इसके बाद आपको लेफ्ट मेनू बार में New Post के ऑप्शन पर जाना है
अब आप यहाँ अपनी पोस्ट को लिखते है पोस्ट को पूरी तरह से लिखकर उसका ON Page SEO करके राइट साइड में पब्लिश के बटन को दबा देना है
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको Blogger.Com Kya Hai, Blogger.com का इतिहास क्या है, Blogger.Com के फायदे क्या है, Blogger.Com के नुकसान क्या है, Blogger.com की सीमाएं क्या है, Blogger.com की विशेषताएं क्या है आदि के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blogger.Com” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Yes, This Content is Very Useful For Bloggers
Pingback: Bigrock Se Domain Kaise Kharide? केवल 99 रुपए में डोमेन कैसे ख़रीदे Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Mobile Se Blogging Karne Ke Liye Apps? 14 Useful Apps Best Guide » NS Article
Pingback: Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Pro Best Blogging Tips In Hindi? | 29 Tips Successful Blogging Tips In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Blogger Me Domain Add Kaise Kare? इसके फायदे क्या है Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Micro Niche Blog Kya Hai, कैसे बनाए, 20 Best Micro Niche Blog Idea In Hindi » NS Article
Pingback: Travel Blogger Kaise Bane? पैसे कैसे कमाए, 12 Best Travel Blogging Blogs In Hindi » NS Article
Pingback: केवल 7 दिन में आप Blogging Kaise Sikhe, पैसे कैसे कमाए सम्पूर्ण जानकारी Best Guide » NS Article
Pingback: Blogger To WordPress Migration In Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023 » NS Article