Blogger To WordPress Migration in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

Blogger To WordPress Migration in Hindi ( 2025 ) सम्पूर्ण मेथड ( Best Guide )

Blogger To WordPress Migration in Hindi: – आ गए सभी लोग? आज हम बिना ट्रैफिक को Loss किये Blogger से WordPress पर माइग्रेट करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा

क्योकि अधिकतर नए ब्लॉग अपने ब्लॉग्गिंग करियर को Blogger.Com पर शुरू करते है क्योकि यहाँ पर मुफ्त में ब्लॉग को शुरू किया जा सकता है लेकिन धीरे धीरे जब ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है

तो ऐसे में ब्लॉगर ब्लॉग को WordPress ब्लॉग पर माइग्रेट करना होता है इसीलिए अगर आपका ब्लॉग Blogspot.Com पर है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है

वर्डप्रेस वेबसाइट को आप अधिक कस्टमाइज आप्शन मिलने के कारण बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते है इसीलिए Blogger Blog को WordPress पर शिफ्ट करना सही रहता है जो ब्लॉगर ब्लॉग का उपयोग करते है उनको अधिक फीचर नहीं मिलते है

Blogger To WordPress Migration in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

इसीलिए हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो सर्च इंजन गूगल में यह सर्च करते है कि ब्लॉग को माइग्रेट कैसे करे? ( Blog Migrate Kaise Kare ), Blogger Blog Ko Migrate Kaise Kare, Website Ko Migrate Kaise Kare, 

Blogger To WordPress Migration Without Traffic Loss Transfer, Blogger Website WordPress Per Kaise Laye, How to Migrate Website from Blogger to WordPress,

Blogspot Blog Ko WordPress Par Transfer Kaise Kare, ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर इम्पोर्ट कैसे करें?

यही कारण है कि NS Article पर ब्लॉगर ब्लॉग को WordPress ब्लॉग पर माइग्रेट करने के बारे में जानकारी दूंगा चलिए अब हम ब्लॉग के लिए ब्लॉगर.कॉम की भूमिका क्या है? के बारे में जान लेते है

ब्लॉग के लिए ब्लॉगर.कॉम की भूमिका क्या है?

Table of Contents

ब्लॉग एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफार्म होता है जहाँ पर हम टेक्स्ट के रूप में कंटेंट को लोगो के साथ साझा करते है इसके लिए आप डोमेन और होस्टिंग की जरुरत होती है क्योकि इसके बाद आप अपने ब्लॉग को यूजर के लिए लाइव कर सकते है

लेकिन यहाँ पर गूगल ने Blogger.Com को शुरू किया जिस पर ब्लॉगर फ्री में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है जिसके लिए आप गूगल की पावरफुल होस्टिंग सर्वर पर अपने ब्लॉग को होस्ट करते है

लेकिन ब्लॉगर.कॉम पर आपको मुफ्त ब्लॉग के लिए Blogspot.Com डोमेन का उपयोग करना होता है परन्तु अगर आप चाहे तो नया टॉप लेवल डोमेन खरीदकर ब्लॉग होस्टिंग के लिए Blogger.Com का उपयोग कर सकते है

यहाँ पर आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने का कोई टेंशन नहीं होता है

ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर माइग्रेट क्यों करे?

ब्लॉगर.कॉम पर आपको ब्लॉग को मैनेज करने में बहुत सारे परेशानी होती है क्योकि नए ब्लॉगर को कोडिंग की जानकारी नहीं होती है ऐसे में यहाँ बिना कोडिंग के ब्लॉग को बेहतर तरीके से कस्टमाइज करना मुश्किल हो जाता है

लेकिन वर्डप्रेस एक प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप Themes और Plugin का उपयोग करके अपने ब्लॉग को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते है जिसके बाद आप ब्लॉग्गिंग करके बहुत आगे बढ़ सकते है

इसीलिए जो लोग WordPress का उपयोग करते है उनको ब्लॉगर और वर्डप्रेस के अंदर का फर्क पता होता है

Blogger To WordPress Migration in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

हाँ, ब्लॉगर.कॉम पर आपका ब्लॉग बनाना एक ब्लॉगर के ब्लॉग्गिंग में शुरुआत करने का सही तरीका है लेकिन आप केवल ब्लॉगर.कॉम से अपने ब्लॉग को अधिक उचाई तक नहीं लेकर जा सकते है इसीलिए लोग अपने ब्लॉगर ब्लॉग को WordPress पर माइग्रेट करते है

नोट – ब्लॉग्गिंग को अगर आप सीरियस लेंगे तो ऐसे में आपका ब्लॉग एक सफल ब्लॉग बनेगा नहीं तो आप केवल समय बर्बाद करके ब्लॉग्गिंग छोड़ देंगे

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के नुकसान और फायदे क्या होते है?

ब्लॉगर.कॉम पर अपना ब्लॉग बनाने के कई सारे नुकसान और फायदे होते है जिन सभी के बारे में हमने नीचे बताया है –

  • ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाने में सबसे बड़ा फायदा नए ब्लॉगर को यह मिलता है कि यहाँ पर आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं होती है डोमेन में यह आपको कुछ इस तरह का डोमेन नाम देता है उदहारण yoursite.blogspot.com.
  • ब्लॉगर के ब्लॉग का यूआरएल .Html पर ख़तम होता है लेकिन वर्डप्रेस पर आपको SEO फ्रेंडली यूआरएल देखने को मिलते है
  • इसके साथ यह गूगल का प्लेटफार्म है इसीलिए इसके ऊपर आँख बंद करके ट्रस्ट किया जा सकता है अथार्थ यह बहुत सुरक्षित है इसकी सुरक्षा गूगल के हाथो में होती है यही कारण है कि दुनिया का कोई हैकर इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है

लेकिन यहाँ पर आप प्लगइन का उपयोग नहीं कर सकते है जिसके कारण आपको अपने ब्लॉग पर हर फीचर के लिए कोडिंग की जरुरत होती है इसीलिए आपको थोड़ी बहुत कोडिंग की जरुरत होती है

  • अगर आपके ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक है तो ऐसे में यहाँ आपका ब्लॉग डाउन नहीं हो सकता है क्योकि इसके पीछे गूगल का सर्वर है इसीलिए यहाँ पर आपको डिस्क के स्पेस की कोई परेशानी नहीं होती है

Blogger To WordPress Migration in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

लेकिन आपको Google Rules & Regulations को फॉलो करना होगा क्योकि ऐसा नहीं करने पर गूगल आपके ब्लॉग को रिमूव करने का अधिकार रखता है

  • इसके साथ ब्लॉगर पर आप केवल लॉग इन करके डैशबोर्ड से पुरे ब्लॉग को मैनेज कर लेते है यहाँ आपको CPanel को मैनेज नहीं करना होता है लेकिन यहाँ पर आप इस ब्लॉग के खुद मालिक नहीं है क्योकि आपके पास CPanel नहीं है यह गूगल केवल के पास होता है
  • ब्लॉगर.कॉम और WordPress की लड़ाई में कुछ WordPress के ऐसे लाभ जो ब्लॉग के लिए जरुरी है
  • हाँ आपके ब्लॉग के लिए WordPress पर आपको बहुत सारे मुफ्त थीम और प्लगइन मिलते है जिसके कारण आप अपने ब्लॉग को बेहतर डिजाईन और फीचर Add कर सकते है इसके साथ आप अधिक एडवांस लेवल के लिए प्रीमियम थीम और प्लगइन का उपयोग भी कर सकते है
  • यहाँ आप वेबसाइट के खुद ओनर है क्योकि इसमें आप Cpanel को मैनेज करते है जहाँ से आप अपने ब्लॉग के हर टेक्निकल एरर को Solve कर सकते है यह आपके ब्लॉग को मैनेज करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है
  • यहाँ आप अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को User और SEO Friendly बना सकते है इसके साथ यहाँ पर आपके ब्लॉग को कोई रिमूव नहीं कर सकता है आप समय समय पर अपने ब्लॉग का बैकअप ले सकते है

जिसके लिए आप प्लगइन का उपयोग कर सकते है इसके साथ आपके लिए होस्टिंग प्रोवाइडर भी प्लान के अनुसार ब्लॉग का बैकअप लेता है

  • वर्डप्रेस पर आप किसी भी प्रॉब्लम के लिए कस्टमर सपोर्ट ले सकते है यहाँ आप HTML और का उपयोग करके नए फीचर लगा सकते है

ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?

अगर आप अपने ब्लॉगर.कॉम ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए

  • क्योकि यह एक बहुत सीरियस काम होता है इसलिए आपको इस काम को करने में कोई जल्दी नहीं करना है सबसे पहले आप पुरे लेख को पढने के बाद सभी चीजो को समझे और फिर अपने ब्लॉग को माइग्रेट करे अन्यथा ऐसे में आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को खो सकते है
  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक Best Web Hosting खरीदनी है जिसके लिए आप हमारे ब्लॉग पर होस्टिंग से सम्बंधित लेख को पढ़कर जानकारी ले सकते है आपके पास एक खुद का डोमेन नाम होना बहुत जरुरी होता है

Blogger To WordPress Migration in Hindi? – Blogspot Blog Ko WordPress Par Transfer Kaise Kare? ( Without Loss Traffic )

अपने ब्लॉगर.कॉम ब्लॉग को वर्डप्रेस पर सफलतापूर्वक माइग्रेट करने के लिए आपको हमारे बताये गए सभी स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के ब्लॉग के कंटेंट को एक्सपोर्ट करना होता है जिसके लिए आप Blogger.Com के Dashboard को Open करके Settings पर जाकर Other में जाना है
  • जिसके बाद आप Backup Content पर क्लिक करके Download पर क्लिक करके अपने ब्लॉगर ब्लॉग के बैकअप को डाउनलोड कर लेते है जिसके बाद आप इस बैकअप को वर्डप्रेस पर Import करना है

Blogger To WordPress Migration in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने लिए होस्टिंग को खरीदते है जिसके बाद आप अपने Domain Provider में जाकर Domain के Nameserver को होस्टिंग के Nameserver से अपडेट करते है

( होस्टिंग के Nameserver को आप ईमेल या होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी का अकाउंट ओपन करके देख सकते है )

  • इसके बाद आप अपने डोमेन और होस्टिंग को एक दुसरे से कनेक्ट कर देते है जिसके बाद आप अपने ब्लॉग पर वर्डप्रेस को इनस्टॉल करके वर्डप्रेस डैशबोर्ड लॉग इन करते है जिसके बाद आप Tools में Import में जाकर Blogger पर क्लिक करके Install Now पर क्लिक कर देते है
  • अब यहाँ आपको Blogger Importer Plugin Install करना है जिसके बाद आप Activate Plugin & Run Importer पर क्लिक करते है यहाँ पर आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग के डाटा फाइल्स को Import करेंगे

Blogger To WordPress Migration in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

  • इसके लिए आपको Choose a file from a computer पर जाकर Upload File & Import पर क्लिक करके अपनी ब्लॉगर फाइल को अपलोड कर देना है जिसके बाद आपका पूरा डाटा वर्डप्रेस पर इम्पोर्ट होता है यहाँ आप New Author Assign करके आगे बढ़ते है

अगर आपके ब्लॉगर ब्लॉग की फाइल का साइज़ अधिक है तो ऐसे में आपको Error देखने को मिल जाता है इसके लिए आपको File Upload Limit को Cpanel का उपयोग करके बढ़ाना होगा यहाँ आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग की सभी पोस्ट को WordPress पर देख सकते है 

  • अब आपको अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट के पर्मालिंक को सेट करना होगा जिसके लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड से Settings में जाकर Permalinks में जाना है इसके बाद आपको यहाँ Blogspot के यूआरएल को बदलना नहीं है

इसके लिए आप Custom Structure को Select करके Save Changes पर क्लिक कर सकते है ( URL का सही होना बहुत जरुरी है क्योकि इसके बाद आपका यूजर आपके पोस्ट पर आ सकता है )

  • अब आपको यहाँ WordPress का Setup करना है क्योकि इसके बाद आपके ब्लॉगर ब्लॉग का ट्रैफिक आपके WordPress ब्लॉग पर लैंड होगा ( ऐसा करके आप सर्च इंजन को यह बता देते है कि आपके ब्लॉगर ब्लॉग को दुसरे WordPress ब्लॉग पर Redirect कर दिया है
  • यहाँ आपको हर अलग अलग पोस्ट को वर्डप्रेस पर उसी पोस्ट पर यूजर को Redirect करना है जो एक है इससे पहले आप नीचे दिए कोड को अपने ब्लॉगर ब्लॉग में Add करते है इसके लिए आपको ब्लॉगर डैशबोर्ड में जकार Settings में जाकर Template में जाना है
  • जिसके बाद आप Revert To Classic Templates पर क्लिक करके नीचे दिए कोड में nsarticle.com में अपने डोमेन का यूआरएल Add करके उस कोड को पूरा कोड हटाकर Blogger Edit Template Hlml में पेस्ट करना है
<!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">&lt;html&gt; &lt;head&gt; &lt;title&gt;&lt;$BlogPageTitle</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;&lt;/title&gt; &lt;script&gt; &lt;MainOrArchivePage&gt; window.location.href="https://nsarticle.com/" &lt;/MainOrArchivePage&gt; &lt;Blogger&gt; &lt;ItemPage&gt; window.location.href="https://nsarticle.com/?blogger=&lt;$BlogItemPermalinkURL</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;" &lt;/ItemPage&gt; &lt;/Blogger&gt; &lt;/script&gt; &lt;MainPage&gt; &lt;link rel="canonical" href="https://nsarticle.com/" /&gt; &lt;/MainPage&gt; &lt;Blogger&gt; &lt;ItemPage&gt; &lt;link rel="canonical" href="https://nsarticle.com/?blogger=&lt;$BlogItemPermalinkURL</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;" /&gt; &lt;/ItemPage&gt; &lt;/Blogger&gt; &lt;/head&gt; &lt;body&gt; &lt;MainOrArchivePage&gt; &lt;h1&gt;&lt;a href="https://nsarticle.com/"&gt;&lt;$BlogTitle</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;&lt;/a&gt;&lt;/h1&gt; &lt;/MainOrArchivePage&gt; &lt;Blogger&gt; &lt;ItemPage&gt; &lt;h1&gt;&lt;a href="https://nsarticle.com/?blogger=&lt;$BlogItemPermalinkURL</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;"&gt;&lt;$BlogItemTitle</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;&lt;/a&gt;&lt;/h1&gt; &lt;$BlogItemBody</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt; &lt;/ItemPage&gt; &lt;/Blogger&gt; &lt;/body&gt; &lt;/html&gt;</pre><!-- /wp:preformatted -->
  • इसके बाद आप Save Templete पर क्लिक कर देते है अब आप Redirect के लिए WordPress डैशबोर्ड में Appearence में जाकर Editor में Function.php में नीचे दिए कोड को वहां कॉपी करके पेस्ट करना है
function blogger_query_vars_filter( $vars ) { $vars[] = "blogger"; return $vars;} add_filter('query_vars', 'blogger_query_vars_filter'); function blogger_template_redirect() { global $wp_query; $blogger = $wp_query->query_vars['blogger']; if ( isset ( $blogger ) ) { wp_redirect( get_wordpress_url ( $blogger ) , 301 ); exit; }} add_action( 'template_redirect', 'blogger_template_redirect' ); function get_wordpress_url($blogger) { if ( preg_match('@^(?:https?://)?([^/]+)(.*)@i', $blogger, $url_parts) ) { $query = new WP_Query ( array ( "meta_key" => "blogger_permalink", "meta_value" => $url_parts[2] ) ); if ($query->have_posts()) { $query->the_post(); $url = get_permalink(); } wp_reset_postdata(); } return $url ? $url : home_url();}
  • इसके बाद आप Upload File पर क्लिक करते है बस इसके बाद जब आपके ब्लॉगर ब्लॉग के सभी यूजर आपके WordPress ब्लॉग पर पहुच जाते है इसके बाद आप Feed Settings को बदलते है इसमें आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग Feed को वर्डप्रेस ब्लॉग Feed पर Redirect करना है
  • इसके लिए आप ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाकर Settings में Other में जाकर अपने WordPress ब्लॉग की फीड यूआरएल को यहाँ लिखना है बस अब आपका पूरा काम ख़तम हो गया है
  • अब अगर आपके WordPress ब्लॉग पर ब्लॉगर ब्लॉग के पेज देखने को नहीं मिलते है तो ऐसे में आपको PAGES को भी शिफ्ट करना होगा इसके लिए आप एक एक करके WordPress पर ब्लॉगर ब्लॉग के जैसे हर पेज को खुद क्रिएट करते है
  • इसके बाद आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के डिजाईन को सेटअप करने के लिए थीम को इनस्टॉल करके उसमे Widgets को लगा सकते है

नोट – आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के Sitemap को दुबारा Submit करना है जिसके बाद आप अपने ब्लॉग की Robots.txt फाइल को भी दुबारा अपडेट करते है इसके साथ आपको अपनी ब्लॉग का सही से SEO करना है

नोट – यहाँ आपको अन्य कई काम करने होंगे जिसमे सब्सक्राइब बटन लगाना, सोशल शेयर बटन लगाना, फूटर का सेटअप करना आदि काम शामिल है 

Read This Articles:- 

FAQ

क्या ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर ब्लॉग को माइग्रेट करने के लिए प्लगइन उपलब्ध है?

नहीं, क्योकि ब्लॉगर.कॉम सर्च इंजन गूगल का प्लेटफार्म है जिसके कारण गूगल ऐसे प्लगइन को बनाने की अनुमति नहीं देता है

वर्डप्रेस ब्लॉग पर ब्लॉगर ब्लॉग को क्यों माइग्रेट करे?

वर्डप्रेस ब्लॉग पर ब्लॉगर ब्लॉग को माइग्रेट करने के कई कारण होते है लेकिन अधिकतर लोग अपने ब्लॉग्गिंग करियर को प्रोफेशन और आसन बनाने के लिए वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉगर.कॉम के ब्लॉग को माइग्रेट करते है

वर्डप्रेस पर ब्लॉग को कैसे अपलोड करे?

वर्डप्रेस पर ब्लॉग को अपलोड करने के लिए ब्लॉग के बैकअप को Cpanel या Hpanel में File Manager में Public.html के फोल्डर में सभी फाइल्स को अपलोड करना होता है

जिसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद उसको आपस में लिंक करके वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना जरुरी होता है

क्या ब्लॉगर के ब्लॉग को बिना रैंकिंग डाउन किये माइग्रेट कर सकते है?

हाँ, आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में बिना रैंकिंग डाउन किये वर्डप्रेस पर माइग्रेट कर सकते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग के सभी पेज को वर्डप्रेस पेज पर Redirect करना है आप हमारे इस लेख में बताए सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉगर.कॉम का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉगर.कॉम का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यहाँ पर नए ब्लॉगर को ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग लेने की जरुरत नहीं होती है यहाँ केवल एक टॉप लेवल डोमेन को खरीदकर ब्लॉग को मुफ्त में होस्ट किया जा सकता है

क्या ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर माइग्रेट के लिए सर्विस लेनी चाहिए?

अगर आप एक ऐसे ब्लॉगर है जिसको अधिक नॉलेज नहीं है तो ऐसे में आपको अपने ब्लॉग को लगभग $300 डोलर तक Invest करने की जरुरत नहीं होती है इसीलिए नहीं ब्लॉगर से मेरा कहना है कि आपको शुरू में Hostinger या BlueHost से होस्टिंग और डोमेन लेकर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहिए

नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉगर.कॉम का सबसे बड़ा नुकसान क्या है?

देखा जाए तो नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉगर.कॉम का कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन यहाँ पर ब्लॉग को मैनेज करना बहुत शुरू में मुश्किल होता है इसके साथ यहाँ पर अगर आपका ब्लॉग Google Rules & Regulations को फॉलो नहीं करता है

तो ऐसे में गूगल आपके ब्लॉगर ब्लॉग को रिमूव कर सकता है

आपने क्या सीखा

आज के इस लेख में मैंने आपको ब्लॉगर.कॉम के ब्लॉग को वर्डप्रेस पर बिना सर्च इंजन रैंकिंग डाउन किये माइग्रेट करने का सम्पूर्ण प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट खुद कर सकते है

नोट – अगर आपको अपने ब्लॉग को माइग्रेट करने में किसी तरह की प्रॉब्लम आ रही है तो ऐसे में आप अपनी समस्या को कमेंट में पूछ सकते है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Blogger To WordPress Migration in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top