Blogger Vs WordPress in Hindi ? Best Platform For Blogging 2022

Blogger Vs WordPress in Hindi ? Best Platform For Blogging 2024

Blogger Vs WordPress in Hindi: – आज हम Blogger Kya Hai, WordPress Kya Hai, Blogger vs WordPress कौन बेहतर है?, Blogger Pr Blogging Karne Ke Fayde?,

WordPress Pr Blogging Karne Ke Fayde?, Blogger vs WordPress ब्लॉग कहाँ शुरू करे? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? Blogger और WordPress में कौन सा ज्यादा अच्छा Platform है? जब लोग अपने Blogging Career को शुरू करते है तब उनको सही जानकारी नहीं होती है ऐसे में उनके मन में यह सवाल सबसे शुरू में ही आ जाता है कि ब्लॉग बनाने के लिए Blogger चुनें या वर्डप्रेस |

सभी ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए अपना ब्लॉग चालू करते है ऐसे में Blogger Vs WordPress का चुनाव एक शुरुआती स्टेप रहता है क्योकि यह एक सफल ब्लॉगर बनने में अपनी भूमिका निभाता है इसीलिए यह एक महत्वपूर्ण बात हो जाती है

कुछ ब्लॉगर अपनी Blogging जर्नी में अपना Blog Blogger पर शुरू करते है क्योकि शुरू में ब्लॉग्गिंग में पैसे इन्वेस्ट करना हर कोई नहीं चाहता है और यह प्लेटफार्म ब्लॉग्गिंग के लिए एकदम फ्री रहता है

Blogger Vs WordPress in Hindi ? Best Platform For Blogging 2022

कुछ ब्लॉगर अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी को WordPress पर शुरू करते है इसमें लोगो का बहुत खर्चा होता है साथ ही यह आपको किसी न किसी तरह से बाकि चीजो में भी पैसे खर्च करवाता है

ऐसे में नए ब्लोग्गेर्स जो अपनी ब्लॉग्गिंग करियर को एक लाइफटाइम करियर बनना चाहते है उनको इसका निर्णय लेना बहुत मुश्किल लगता है

हर सफल ब्लॉगर के लिए Blogger vs WordPress सही प्लेटफार्म चुनना बहुत जरुरी होता है यह आपके ब्लॉग्गिंग करियर को आगे ले जाने के लिए जरुरी होता है चलिए अब हम Blogger Kya Hai के बारे में जान लेते है

Blogger Kya Hai ? | What is Blogger in Hindi?

“Blogger” एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिसको सर्च इंजन गूगल ने बनाया है इसके माध्यम से बिना पैसे इन्वेस्ट किये ब्लॉगर अपने ब्लॉग को क्रिएट कर लेते है गूगल के इस Blogging Platform पर आपको Domain Name और Web Hosting की जरुरत नहीं होती है

इस प्लेटफार्म के द्वारा बनी हर वेबसाइट गूगल के सर्वर पर होस्ट की जाती है जिसके कारण ब्लोग्गेर्स को वेबसाइट सिक्यूरिटी का ध्यान रखने की जरुरत भी नहीं होती है लेकिन अगर आप ब्लॉगर पर बिना किसी Domain Name को ख़रीदे अपनी वेबसाइट बनाते है

तब ऐसे में आपको आपकी वेबसाइट के Root Domain के बाद .Blogspot.Com लिखा हुआ डोमेन मिलता है अगर आप ऐसा नहीं चाहते है तब भी आप एक Domain Name खरीद कर इस Blogging Platform में डाल सकते है

शुरू में जयादातर ब्लॉगर अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी के लिए गूगल के Blogger Platform का उपयोग करते है इसके लिए आपको Html व जावास्क्रिप्ट की जानकारी होना सही रहता है इससे आप अपनी वेबसाइट को ज्यादा अच्छे से कस्टमाइज कर सकते है

WordPress Kya Hai ? | What is WordPress in Hindi?

WordPress” एक एडवांस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिसका उपयोग वेबसाइट को बनाने और कंटेंट को मैनेज करने के लिए किया जाता है यह प्लेटफार्म एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है लेकिन इसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग को खरीदना पड़ता है

यह एक CMS “Content Management System” है इसको PHP और MySQL के द्वारा बनाया गया है वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स सिस्टम है जिसको किसी भी होस्टिंग में इंस्टाल करा जा सकता है

जिसमे आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर को एक प्रोफेशनल करियर बना सकते है इसमें बनाई हर वेबसाइट का यूजर इंटरफ़ेस आसान होता है इसका उपयोग करने के लिए आपको कोडिंग की ज्यादा जानकारी होने की जरुरत नहीं है

इसमें आप बहुत सारे अलग अलग फीचर वाले Themes और Plugins मिलते है जो आपकी वेबसाइट को एक्स्ट्रा फीचर देने में अपनी भूमिका को निभाते है इनके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के डिजाईन और फीचर को एक प्रोफेशन लुक दे सकते है

Blogger Vs WordPress in Hindi ? Best Platform For Blogging 2022

Blogger Vs WordPress तुलना करने पर एक सर्वे के अनुसार पता चला कि दुनिया की 35% वेबसाइट Blogging Platform WordPress पर ही बनाई गयी है जो कि बाकि Blogging Platform जैसे – Joomla, Drupal, Shopify, Wix, Blogger, Magento से ज्यादा है

WordPress में आपको WordPress.com और WordPress.org दो वर्शन देखने को मिलते है जिसमे एक Free होता है जबकि एक में आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है

Blogger Vs WordPress in Hindi | Best Platform For Blogging

“Blogger” गूगल का एक सिंपल और आसान ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जबकि “WordPress” एक एडवांस और हाई फीचर वाला प्लेटफार्म है जिसको समय समय पर अपडेट किया जाता रहता है जिसके माध्यम से प्रोफेशनल वेबसाइट को एक्सेस करना बहुत आसान है

जब Blogger Vs WordPress in Hindi की बात आती है तब हमें इनके ऐसे सर्वश्रेष्ठ अंतर को जानना चाहिए जो इन दोनों पोपुलर Blogging Platform को Best बनाते है चलिए यह भी जान लेते है

1. Blogger Vs WordPress तुलना करने पर सबसे पहले आपको इनके खर्चो के अंतर को जानना चाहिए क्योकि गूगल के Blogging Platform Blogger पर आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होती है

इसमें बस अगर आपको एक Top Level Domain पर अपनी वेबसाइट बनानी है तब आप उस डोमेन को खरीद कर Blogger पर अपनी वेबसाइट शुरू कर सकते है

लेकिन जब आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तब आपको इसके लिए शुरू में Domain + Hosting पर पैसे खर्च करने पड़ते है इसके बाद भी आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर आवश्यकता के अनुसार पैसे खर्च करने पड़ते है

2. Blogging Platform Blogger गूगल का ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म होने के कारण इसमें आपको सिक्यूरिटी स्ट्रोंग मिलती है

जबकि अगर WordPress Blogging Platform पर आप अपनी वेबसाइट बना रहे है तब आपको इसकी एक्स्ट्रा सिक्यूरिटी के लिए एक्स्ट्रा प्रीमियम प्लगइन का उपयोग करना पड़ सकता है

3. Blogger Vs WordPress तुलना करने पर Blogger पर थीम में बदलाव के लिए आपको कोडिंग की जानकारी जरुरी हो जाती है क्योकि इसमें आप प्लगइन या प्रोफेशनल थीम का उपयोग नहीं कर सकते है

जबकि आपको वर्डप्रेस पर लाखो फ्री थीम और प्लगइन मिल जाते है जिनके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक दे सकते है

4. SSL Certificate आपको Blogger पर पहले से ही एक्टिव होता है अगर आप एक डोमेन अलग से खरीद कर Blogger पर Add करते है तब आपको उसमे SSL सर्टिफिकेट लगाने की जरुरत होती है

जबकि वर्डप्रेस पर आपको SSL सर्टिफिकेट अलग से एक्टिव करना होता है ब्लॉग पर SSL सर्टिफिकेट आप Cloudflare के माध्यम से फ्री में लगा सकते है

5. Blogger Vs WordPress तुलना करने पर जब आप Blogger Website पर कोई फीचर Add करना चाहते है तब आपको उसके लिए कोडिंग करनी पड़ती है जबकि WordPress Website पर आप इसके लिए प्लगइन का उपयोग कर सकते है

Blogger vs WordPress कौन बेहतर है?

Blogger Vs WordPress में WordPress एक एडवांस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर को आसान और सफल बना सकते है यह एक अच्छा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म बन चूका है आज दुनिया में लगभग 35% वेबसाइट वर्डप्रेस के द्वारा ही बनाई जाती है

Blogger Vs WordPress तुलना करने पर WordPress ज्यादा फ़ास्ट है अगर आप एक अच्छी वेब होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग शुरू करते है तब आप अपने ब्लॉग का SEO बहुत आसानी से कर सकते है

Blogger Vs WordPress तुलना करने पर WordPress आपको समय समय पर अपडेट देता है जबकि Blogger में ऐसा कुछ नहीं होता है इसमें आप एक वेब सर्वर से दुसरे वेब सर्वर पर अपनी वेबसाइट को ट्रान्सफर कर सकते है क्योकि आप इसमें अलग से वेब होस्टिंग लेते है

Blogger Vs WordPress in Hindi ? Best Platform For Blogging 2022

अगर आप Blogger Website पर किसी प्रकार का Eligle Content डालते है तब आपका ब्लॉग गूगल Blogger पर से डिलीट कर देता है अगर WordPress पर आपकी वेबसाइट बनाई गई है तब आपको Google Adsense Approval लेना आसान हो जाता है साथ ही वर्डप्रेस पर आपका SEO भी Mobile Friendly होता है

NOTE – अगर आप ब्लॉग्गिंग में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है तब आप Blogger Vs WordPress में से वर्डप्रेस में अपने ब्लॉग को शुरू करे अगर आप शुरू में पैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकते है तब आप Blogger Vs WordPress में से Blogger पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है

Blogger Pr Blogging Karne Ke Fayde? | ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या है?

गूगल के ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग करने के फायदे निमंलिखित है –

  • इसमे आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होती है इसमें आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर को फ्री में शुरू कर सकते है
  • इसमें आपको किसी Hosting Plan खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है इस पर बनी हर वेबसाइट Google के सर्वर पर Host रहती है
  • गूगल के सर्वर पर होस्ट होने के कारण इसकी सिक्यूरिटी एकदम हाई होती है
  • गूगल के ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger पर आप जितनी चाहे उतनी वेबसाइट को बना सकते है जिसमे इसमें एक गूगल अकाउंट से 100 ब्लॉग या वेबसाइट को बनाया जा सकता है
  • इस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के लिए आपको कोडिंग की जानकारी होना जरुरी होता है जिससे आपको यहाँ ब्लॉग्गिंग करने में बहुत मदत मिल जाती है
  • ब्लॉगर पर आपको कई वेबसाइट थीम मिल जाते है जिनका उपयोग आप अपनी वेबसाइट पर कर सकते है

WordPress Pr Blogging Karne Ke Fayde? | वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या है?

वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग करने के फायदे निमंलिखित है –

  • इसमें आप जैसी चाहे वेबसाइट बना सकते है बिना किसी कोडिंग जानकारी के
  • वर्डप्रेस पर आप अपनी वेबसाइट को आकर्षक और प्रोफेशन लुक दे सकते है
  • वर्डप्रेस पर आप अलग अलग प्लगइन के माध्यम से अपनी वेबसाइट में एक्स्ट्रा फीचर को लगा सकते है साथ ही अपनी वेबसाइट को Modify कर सकते है

Blogger vs WordPress ब्लॉग कहाँ शुरू करे?

अगर आप ब्लॉग्गिंग में कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते है तब आपको मैं WordPress का उपयोग करने की सलाह दूंगा क्योकि मैं खुद WordPress का उपयोग करता है जिससे मेरे लिए Blog को Manage करना बहुत आसान हो जाता है

जब मैं WordPress पर इन्वेस्ट की बात करू तब आप इसके लिए कम से कम 1 Year के होस्टिंग प्लान के साथ अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी की शुरुआत कर सकते है क्योकि इतना समय हर नए ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने में लग जाता है

बाकि ऐसा नहीं है कि गूगल का फ्री प्लाफोर्म Blogger एक ख़राब प्लेटफार्म है लेकिन आपको इसके लिए एडवांस लेवल में काम करने के लिए कोडिंग की जरुरत पड़ती है हाँ शुरुआत मैंने भी Blogger से ही करी थी जिसके बाद में अपनी बढती नॉलेज की साथ WordPress पर आ गया था

FAQ

क्या Wix एक अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है?

Yes Wix एक अच्छा Blogging Platform है जो आपको बहुत सारे आकर्षक डिज़ाइन और टेम्पलेट देता है यह एक ऑल-अराउंड ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिसमे ब्लॉगिंग की अधिकांश जरूरत पुरी हो जाती है

आपने क्या सिखा?

अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत करना चाहते है और आप ब्लॉग्गिंग में इन्वेस्ट नहीं कर सकते है या आप पहले देखना चाहते है कि क्या आप उस विषय पर लेख लिख पा रहे है या नहीं जिसकी आपकी गहरी नॉलेज है

तब आप अपना बिना समय बर्बाद करे Blogger पर शुरुआत कर दीजिये धीरे धीरे जब आपको आपके ब्लॉग्गिंग करियर में रूचि होती जाएगी आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करके WordPress पर शिफ्ट हो सकते है

आज मैंने आपको Blogger Vs WordPress in Hindi, Blogger Kya Hai, WordPress Kya Hai, Blogger vs WordPress कौन बेहतर है?, Blogger Pr Blogging Karne Ke Fayde?, WordPress Pr Blogging Karne Ke Fayde?, Blogger vs WordPress ब्लॉग कहाँ शुरू करे? आदि के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blogger Vs WordPress” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

27 thoughts on “Blogger Vs WordPress in Hindi ? Best Platform For Blogging 2024”

  1. Pingback: 29 Best WordPress Plugin In Hindi For Blog Beginners Complete Guide » NS Article

  2. Pingback: WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings? ( 40+ वर्डप्रेस महत्वपूर्ण सेटिंग ) Best Guide » NS Article

  3. Pingback: Blog Ko Design Kaise Kare ? ( 11 स्टेप्स सम्पूर्ण जानकारी ) Best Guide » NS Article

  4. Pingback: Blog Me Author Box Kaise Lagaye ? WordPress और Blogger Best Guide 2022 » NS Article

  5. Pingback: Blogger Or WordPress Me XML Sitemap Kaise Submit Kare? Best Guide 2022 » NS Article

  6. Pingback: Micro Niche Blog Kya Hai, कैसे बनाए, 20 Best Micro Niche Blog Idea In Hindi » NS Article

  7. Pingback: Pro Best Blogging Tips In Hindi? | 29 Tips Successful Blogging Tips In Hindi Best Guide » NS Article

  8. Pingback: Vlog Kya Hai In Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide » NS Article

  9. Pingback: Old Post Ko Present Date Me Kaise Kare? वर्डप्रेस और ब्लॉगर ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2023 » NS Article

  10. Pingback: Blogger.Com Kya Hai? फायदे, नुकसान, सीमाएं, विशेषताए Best Guide 2023 » NS Article

  11. Pingback: Technical SEO Kya Hai In Hindi ? Technical SEO Checklist Best Guide 2023 » NS Article

  12. Pingback: Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi? 14 Best Ways Complete Guide » NS Article

  13. Pingback: Kya Blogging Apke Liye Sahi Hai? सम्पूर्ण जानकरी Best Guide 2023 » NS Article

  14. Pingback: Content Writing Kya Hai? Content Writing Kaise Sikhe Best Guide 2023 » NS Article

  15. Pingback: Dofollow Or Nofollow Backlink Ka Pata Kaise Kare Best Guide 2023 » NS Article

  16. Pingback: Website Google Me Rank Kyu Nahi Hoti Hai ( 18 Reasons ) Best Guide » NS Article

  17. Pingback: Blog Post Vs Page In Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide 2023 » NS Article

  18. Pingback: WordPress Theme Kya Hai ? उपयोग और इनस्टॉल कैसे करे? Best Guide 2023 » NS Article

  19. Pingback: Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article

  20. Pingback: Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2023 Beginner Best Guide » NS Article

  21. Pingback: Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2023 » NS Article

  22. Pingback: Website Se Paise Kaise Kamaye? 21 Ways Best Complete Guide » NS Article

  23. Pingback: Google AMP Kya Hai ? क्या फायदे और नुकसान है सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2023 » NS Article

  24. Pingback: Robots.txt File Kya Hoti Hai ? कैसे बनाए और कैसे उपयोग करे Best Guide 2023 » NS Article

  25. Pingback: Best WordPress Theme In Hindi? 16 Best WordPress Theme Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top