Blogging Career Kya Hai: – आज हम Blogging Career Kya Hai ?, ब्लॉग्गिंग फुल टाइम करे या पार्ट टाइम?, Blogging Career Ke Fayde Kya Hai, आजकल ब्लॉग्गिंग में लोग क्यों आना चाहते है?,
क्या ब्लॉग्गिंग में सफलता के लिए कोई फार्मूला है?, ब्लॉगिंग से कितने पैसे कम सकते हैं?, क्या Blogging Career सिक्योर है? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? मैं जानता हु कि आप सभी लोग Blogging Career बनाने के बारे में सोच रहे है आजकल का Youth ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहता है
- Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan?
- Blogging Niche Kya Hai?
- Blog Niche Kaise Chune?
- Multi Blog Niche Vs Single Blog Niche?
आपने बहुत सारे ब्लॉगर के बारे में सुना होगा जोकि हर महीने लाखो रुपए आज के समय में कमा रहे है लेकिन इसके लिए बहुत समय लगता है
लोगो के लिए ब्लॉग्गिंग एक अच्छा आप्शन बनता है जब आप पूरी तरह से इस को करते है चलिए अब Blogging Career को आगे बढ़ाते हुए Blogging Career Kya Hai के बारे में जानते है
Blogging Career Kya Hai?
“Blogging Career” एक करियर आप्शन है जिससे आप किसी भी विषय की जानकारी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के द्वारा लोगो तक पंहुचा सकते है
यह एक ऐसा करियर आप्शन है जिसमे आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं पड़ती है आप जैसे चाहे जब चाहे अपना काम घर पर रहकर ही कर सकते है
Blogging के लिए आपको केवल दो चीजो की ज्यादा जरुरत रहती है लैपटॉप और इन्टरनेट कनेक्शन | जो लोग यह समझते है कि ब्लॉग को आजकल कौन पढता है लेकिन आज भी जो आपको YouTube पर नहीं मिलता है वह आपको ब्लॉग के जरिये गूगल पर मिल जाता है


सभी Youtubers आज भी Video के Content की स्क्रिप्ट ब्लॉग से ही पढ़कर बनाते है हाँ आज ब्लॉग्गिंग में आपको बहुत ज्यादा कम्पटीशन देखने को मिल जाता है लेकिन अगर आपका कंटेंट गूगल की नजरो में एक क्वालिटी कंटेंट है तब आपके आर्टिकल को रैंकिंग जरुर मिलती है
ब्लॉग्गिंग फुल टाइम करे या पार्ट टाइम?
वैसे तो कोई भी काम फुल टाइम करना ही आपको जल्दी सफल बनाता है लेकिन अगर पार्ट टाइम में भी आप स्टार्ट करते है और अच्छे से काम करते है तब आपको ब्लॉग्गिंग में रिजल्ट मिलते है मैं ऐसे बहुत से ब्लॉगर को जानता हु जो ब्लॉग्गिंग को पार्ट टाइम करते है और उनको इसके अच्छे रिजल्ट मिलते है
Professional Blogging की बात करू तो आप फुल टाइम करके ही एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते है जयादातर सभी बड़े बड़े ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग को फुल टाइम ही करते है रोफ़्फ़ेसिओनल ब्लॉगर के लिए “ब्लॉग्गिंग एक जूनून” होता है
Blogging Career Ke Fayde Kya Hai?
Blogging Career के फायदे निमंलिखित है जैसे –
- Blogging Career से आप अपनी एक पहेचान बना सकते है
- सही ब्लॉग्गिंग करने से आप पैसे कमा सकते है
- ब्लोगिंग को आप जहाँ चाहे वहां पर आसानी से कर सकते है
- Blogging Career से आपका सोशल नेटवर्क भी बनता है
- Blogging Career को आप एक बिज़नस के रूप में भी देख सकते है
- ब्लॉग्गिंग आपको एक अच्छा Content Writer बना देती है
- Blogging Career से आप अपनी ब्रांड वैल्यू को आगे ला सकते है
- Blogging Career से आप बड़े बड़े ब्रांड से साथ अच्छे कांटेक्ट बना सकते है
आजकल ब्लॉग्गिंग में लोग क्यों आना चाहते है?
लोग ब्लॉग्गिंग में दो वजह से ज्यादा आते है पहली यह होती है कि उनको इसमें अपना Blogging Career बनाना होता है मतलब उन लोगो को ब्लॉग्गिंग का जूनून होता है और दूसरी वजह यह होती है कि ब्लॉग्गिंग से लोगो को सबसे ज्यादा पैसा कमाना होता है
जो लोग जूनून के साथ ब्लॉग्गिंग करते है उनमे से ज्यादातर लोग एक सफल ब्लॉगर बनकर उभरते है लेकिन जो लोग केवल ज्यादा पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग करते है
उनमे से ज्यादातर ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में असफल हो जाते है और यही कारण है कि आजकल सभी लोग ब्लॉग्गिंग में अच्छे पैसे कमाने के लिए आते है और ब्लॉग्गिंग में कामयाब नहीं हो पाते है
“आप काम करे रिजल्ट अपने आप देखने को मिल जाते है और रिजल्ट से ही पैसा मिलता है”
Content is King | Content is Key of Blogging
हर सफल ब्लॉग की जान उसका कंटेंट होता है अगर आप इतनी छोटी सी बात को समझ जाते है तब आप ब्लॉग्गिंग के 50% रास्ते के बारे में जान जाते है “Content is The Most Important Part of Blog”
Content के लिए कुछ जरुरी टिप्स: –
- आपने आर्टिकल को खुद लिखे और डिटेल्स में लिखे
- आपको अपने आर्टिकल को कम से कम 1200-1500 वर्ड्स का रखना चाहिए
- आपको अपने आर्टिकल में हैडिंग को अच्छे से एक्सप्लेन करना जरुरी होता है
- अपना आर्टिकल लिखने में कम से कम गलतियाँ करे
- Image और Videos का प्रयोग जरुर करे
ब्लॉग्गिंग में डिसिप्लिन क्यों जरुरी होता है?
आप नीचे कमेंट करे और बताये कि किस काम को आप बिना डिसिप्लिन के कर सकते है और उससे अच्छे पैसे भी कमा सकते है?
Blogging Career बनाने की बात जब होती है तब आपको अपना एक डिसिप्लिन होना जरुरी है तभी आप अपने वाले समय में एक सफल ब्लॉगर की लिस्ट में अपने नाम को भी जोड़ सकते है
अगर आप अपने लिए डिसिप्लिन नहीं बना सकते है तब आपको मेरी सलाह है आप ब्लॉग्गिंग से पहले डिसिप्लिन के ऊपर जरुर काम करे इससे आपके काम को आपकी तरफ से एक इम्पोर्टेंस मिलती है
एक सफल ब्लॉगर की कमाई उसकी मेहनत होती है अगर में आपकी बात बताऊ तो मुझे बुक्स पढना बहुत अच्छा लगता है एक ब्लॉगर को अपनी फील्ड की नॉलेज को एक हाई लेवल देना होता है
आप रोजाना 3 घंटे तो अपने Blogging Career को जरुर दे अगर आप कोई और भी काम करते है तब भी आप 3 घंटे तो दे ही सकते है बाकि धीरे धीरे आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार टाइम बड़ा सकते है इसके लिए आपको अपना Blogging Goal बनाना बहुत जरुरी होता है
Blogging Goal कैसे सेट करना है?
“Blogging Career” के लिए Blogging Goal बनना बहुत जरुरी होता है नए ब्लॉगर ऐसा नहीं करते है फिर उनको रिजल्ट भी नहीं मिल पता है
ब्लॉग्गिंग के Goal में आपको टारगेट सेट करना चाहिए फिर उसी के अनुसार अपना काम करना चाहिए जैसे किसी भी काम या बिज़नस के लिए हमारा एक टारगेट होता है और हम पुरे एक साल उसके लिए अपने काम को करते है
अगर आप एक नए ब्लॉगर है और शुरू में आपका मन नहीं लगता है या चीजे समझ नहीं आती है तब टेंशन न ले यह लगभग सभी के सकत होता है ऐसे में आपको अपने Goal को ज्यादा बड़ा नहीं रखना है
आप कुछ इस तरह का Blogging Goal रख सकते है जैसे कि – मैंने 1 महीने में कम से कम 10 – 15 आर्टिकल जरुर लिखूंगा/लिखूंगी
Note – नए ब्लॉगर अपने आप को कोई ऐसा टारगेट न दे जिसके रिजल्ट न मिलने पर आपको demotivate लगने लगे जैसे कि मैं 1 मैंने में इतने रुपए कमा कर दिखाऊंगा
Blogging लिए सबर क्यों जरुरी होता है?
ब्लॉग्गिंग में सबर का न होना आपको एक असफल ब्लॉगर की तरफ लेकर जाता है “ब्लॉग्गिंग को आप जल्द से जल्द नहीं कर सकते है” हर काम एक प्रोटोकॉल के जरिये से किया जाता है
अब आप सब जानते ही होंगे कि Google Adsense के लिए आपको लगभग 25 आर्टिकल की जरुरत होती है यह एक प्रोटोकॉल है आप के अन्दर अगर बिलकुल भी सबर नहीं है
तब भी आपको लगभग 25 आर्टिकल को डालने ही होंगे हाँ वो अलग बात है कई सफल ब्लॉगर 15 आर्टिकल में भी Google Adsense का अप्रूवल ले लेते है पर ऐसा ब्लॉग्गिंग में लम्बे समय का एक्सपीरियंस होने की वजह से होता है
क्या ब्लॉग्गिंग में सफलता के लिए कोई फार्मूला है?
सफलता आपके काम पर निर्भर करती है गूगल के लिए ऐसा कोई भी फार्मूला नहीं है जिससे आप ब्लॉग्गिंग में सफल हो सकते है लेकिन एक रास्ता है जिसको हर कोई इस्तेमाल करता है जिससे आप अपने Blogging Career को एक नया रूप दे सकते है और सफलता की तरफ धीरे धीरे बढ़ भी सकते है
आपको हर समय अपने आप को एक्टिव रखना होगा साथ ही नयी नयी चीजो को सीखते है इसके साथ ही हिम्मत कभी नहीं हारे नहीं तो इसका असर रिजल्ट पर पड़ता है
ब्लॉग्गिंग में सफलता का रास्ता –
- Content
- Traffic
- Monetize
बड़े बड़े ब्लॉगर या यह बोलो मेरा भी यही मानना है कि आप सबसे पहले Content और Traffic को सही करो बाकि Monetize तो अपने आप ही सही हो जाता है जब आप अपने कंटेंट को सही करेंगे तब आपको ट्रैफिक भी सही मिलेगा
ब्लॉगिंग से कितने पैसे कम सकते हैं?
इसका जवाब मैं आपको दूंगा लेकिन केवल एक मोटिवेशन के लिए आप पैसो को लेकर शुरू में इतना परेशान न हो हाँ काम करने से पहले उससे होने वाली कमाई के बारे में जानना जरुरी होता है
लेकिन हर कोई आपको एक लगभग में ही उत्तर दे सकता है क्योकि बाकि सभी चीजे आपके Blogging Career पर निर्भर करती है मैं आपको एक्सपीरियंस के साथ इसका जवाब दे रहा हु
ऐसा नहीं है कि इंग्लिश ब्लॉग में अच्छी कमी होती है बहुत से हिंदी ब्लॉग भी ज्यादा महनत करके एक अच्छी कमिया कर रहे है इंग्लिश ब्लॉग्गिंग के लिए आपको इंग्लिश की नॉलेज होना बहुत जरुरी होता है
बहुत से बसे बसे ब्लॉगर एक महीने में $500 – $5,000 प्रति माह तक कमाते है और शुरू में ब्लॉगर $100 – $500 प्रति माह कमाना शुरू करते है
क्या Blogging Career सिक्योर है?
जब Blogging Career की बात आती है तब सभी नए ब्लॉगर अपने मन में यह सवाल जरुर रखते है कि Blogging Career कितना सिक्योर है? क्योकि किसी भी काम को करने से पहले सभी लोग इस काम के ख़तम होने के बारे में पहले सोचते है
Blogging की शुरुआत वर्ष 1994 से हो गई थी आज इसको इतना ज्यादा समय हो चूका है एक रिपोर्ट के अनुसार आज केवल वर्डप्रेस पर 36 मिलियन ब्लॉग उपलब्ध है
अब केवल 28 सालो में इतना पोपुलर करियर है अब आप सोचो क्या यह कभी ख़त्म होगा | नहीं गूगल पर कंटेंट को पढना लोग कभी भी कम नहीं करेगे
अगर वर्डप्रेस की ही बात करू तो वर्डप्रेस के अनुसार हर महीने लगभग 20.7 बिलियन से भी ज्यादा लोग वेब पेज को पढ़ते करते है इसके साथ ही हर महीने लगभग 136.2 मिलियन न्यू पोस्ट को बनाया जाता है
ऐसे में ब्लॉग्गिंग के ख़तम होने का तो सवाल भी नहीं आता है हाँ गूगल के अपडेट आते रहते है लेकिन अगर आप मेहनत से अपना काम करेंगे तब आपको गूगल की किसी भी अपडेट से डरने की भी जरुरत नहीं है
जैसा मैंने ऊपर भी बताया था कि सभी Youtubers आज भी Video के Content की स्क्रिप्ट ब्लॉग से ही पढ़कर बनाते है ऐसे में अगर ब्लॉग ख़तम हुए तब कम से कम 80% YouTube चैनल भी बंद हो जाएंगे
Blogging Career kise cunana chahiye ?
Blogging Career हर उस इंसान के लिए अच्छा रहता है जिसको नयी नयी चीजे सीखने और पढने की आदत होती है अगर आपको लिखना और पढना पसंद है
तब आप इस फील्ड में आ सकते है बस आपको अपने ब्लॉग टॉपिक की नॉलेज को हाई लेवल तक ले जाना बहुत जरुरी हो जाता है बाकि मेहनत आपको रोज करनी पड़ती है
क्या ब्लॉग्गिंग से रातो रात अच्छे पैसे कमाए जा सकते है?
नए ब्लॉगर कुछ ऐसा ही मानते है आजकल YouTubers की बातो में आकर नए ब्लॉग्गिंग इतनी High Earning देखकर ब्लोगिंग में रातो रात आमिर बनने का सपना देखते है लेकिन अभी मैं आपके सपने को तोड़ने वाला हु क्योकि ऐसा नहीं होता है
हाँ बड़े बड़े ब्लॉगर अच्छे पासी कमाते है लेकिन उसके लिए बहुत मेहनत और समय लगता है और YouTuber आपको सबकुछ एकदिन में बताकर बिलकुल चड़ा देते है
ब्लॉग्गिंग मे आप जितना ज्यादा सबर रखेंगे आपको रिजल्ट अच्छे मिलते है आजकल ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना किसी सपने से कम नहीं है ऐसी सोच वाले नए ब्लॉगर 3 से 7 महीनो के बीच में Blogging को छोड़ देते है हर करियर आप्शन को आपको लम्बा लेकर चलना पड़ता है
क्या ब्लॉग्गिंग के लिए नौकरी छोड़ देनी चाहिए?
नहीं, यह बिलकुल गलत है ऐसे में आप पार्ट टाइम में ब्लॉग्गिंग के बारे में जानना, पढना और खुद एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर सकते है ऐसा इसीलिए भी क्योकि ब्लॉग्गिंग में समय लगता है और बिना नौकरी के आप अपना समय केवल ब्लॉग्गिंग को नहीं दे सकते है
Note – Please आप ब्लॉग्गिंग के लिए अपनी नौकरी को न छोड़े ऐसा करना एक बहुत बड़ी गलती है ऐसा करने से आप पर फॅमिली का Pressure के साथ साथ कम इनकम की समस्या भी सामने आ सकती है
क्या केवल ब्लॉग्गिंग पर निर्भर रहना चाहिए?
नहीं, सभी ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग के साथ साथ और भी काम करते है अगर आप केवल ब्लॉग्गिंग पर निर्भर रहने की सोच रहे है तब आप ऐसा कर सकते है लेकिन इसके साथ ही अगर आप किसी और काम में भी अपना समय दे सकते है तब ऐसा जरुरु करे दूसरी जगह या कामो से भी इनकम करने के रास्तो को बनाना लाइफ में जरुरु होता है
FAQ
ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाएं?
ब्लॉग्गिंग में करियर के लिए आपको कंटेंट लिखना होगा जिसके बाद आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको डोमेन नाम, होस्टिंग की जरुरत पड़ती है
ब्लॉगर क्या काम करता है?
Blogger एक फ्री वेबसाइट होस्टिंग प्लेटफार्म है जिसमे आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है और पैसे कमा सकते है नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉग्गिंग करने के लिए यह सबसे एक अच्छा आप्शन रहता है
ब्लॉग से कमाई कैसे होती है?
एक ब्लॉग से कमाई एफिलिएट मार्केटिंग, E- Commerce से ऑनलाइन स्टोर के जरिये, Google Adsense आदि के जरिये की जाती है
ब्लॉगिंग का मतलब क्या होता है?
किसी वेबसाइट या ब्लॉग के जरिये से किसी विषय पर जानकारी देना ब्लॉग्गिंग कहलाता है
ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?
बहुत से बसे बसे ब्लॉगर एक महीने में $500 – $5,000 प्रति माह तक कमाते है और शुरू में ब्लॉगर $100 – $500 प्रति माह कमाना शुरू करते है
शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉग कैसे लिखें?
शुरूआती लोगो के लिए फ्री वेबसाइट होस्टिंग प्लेटफार्म Blogger पर ब्लॉग लिखे जा सकते है
ब्लॉग के लिए कंटेंट कैसे लिखें?
ब्लॉग के लिए क्वालिटी कंटेंट लिखना होता है
ब्लॉग पोस्ट लिखने में कितना समय लगता है?.
1016 ब्लॉगर की एक रिसर्च के अनुसार एक लगभग 1376 Words की ब्लॉग पोस्ट को लिखने में 4 घंटे 10 मिनट का समय लगता है
ब्लॉग क्या है इससे हमें क्या लाभ है?
ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये से आप अपनी जानकारी और विचारो को इन्टरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुचा सकते हो जिसके बाद हम Google Adsense और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसे कमा सकते है
ब्लॉग कब शुरू हुआ?
17 दिसम्बर को वर्ष 1997 में जोर्न बर्गर द्वारा वेबलॉग वर्ड का इस्तेमाल करा गया था जिसको हम शोर्ट रूप में आज ब्लॉग के नाम से जानते है
भारत में ब्लॉग लेखन की शुरुआत कब हुई?
भारत में ब्लॉग लेखन को वर्ष 2002 में शुरू किया गया था
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको Blogging Career Kya Hai ?, ब्लॉग्गिंग फुल टाइम करे या पार्ट टाइम?, Blogging Career Ke Fayde Kya Hai, आजकल ब्लॉग्गिंग में लोग क्यों आना चाहते है?,
क्या ब्लॉग्गिंग में सफलता के लिए कोई फार्मूला है?, ब्लॉगिंग से कितने पैसे कम सकते हैं?, क्या Blogging Career सिक्योर है? आदि के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blogging Career” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Aapka article bahut accha hai Thank You Nitin Sir
Welcome
Kya Mai Blogging ke liye apni Job ko chod du bhai main ek naya blogger hu
अरुण जी अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब मेरी सलाह है कि आप ऐसा न करे क्योकि ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने में समय लगता है ऐसे में अगर आप अपनी महत्त्वपूर्ण जॉब को छोड़ देते है तब आप ब्लॉग्गिंग का प्रेसर अपने ऊपर लेने लग जायेंगे क्योकि आप एक नए ब्लॉगर है तब आपको सभी चीजों को समझने में समय लग सकता है