Blogging Kaise Likhe: – एक सफल ब्लॉगर बनने का सपना हर कोई मनुष्य देखना पसंद करता है परन्तु एक ब्लॉगर का नाम केवल उसके कंटेंट से लिया जता है अथार्थ सरल शब्दों में कहा जाए तो किसी ब्लॉगर की पहेचान केवल उसके यूजर के लिए कंटेंट को पढने से होती है
यही कारण होता है कि ब्लॉगर कंटेंट को लेकर एक कहावत कहतें है कि कंटेंट इस किंग? ऐसा होना का मुख्य कारण यह होता है कि सर्च इंजन गूगल पर अगर किसी ब्लॉग/वेबसाइट का कंटेंट अच्छा है तो ऐसा कोई कारण नहीं है जिसकी वजह से आपका ब्लॉग पोस्ट टॉप में रैंक न हो
हम सब जानतें है कि जब हम किसी विषय पर ब्लॉग पोस्ट लिखतें है तो वह हमारे ब्लॉग पोस्ट की क्वालिटी के हिसाब से सर्च इंजन के रिजल्ट पेज पर एक रैंक पोजीशन मिलती है उसी के हिसाब से हमारे ब्लॉग पर सर्च इंजन गूगल से आर्गेनिक ट्रैफिक कम ज्यादा होता है
लेकिन अधिकतर नए ब्लॉगर के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें? क्योकि उनको अच्छे से ब्लॉग लिखने के फार्मूला ( Blog Writing Format ) नहीं मालुम होता है जिसके कारण वह हमेशा परेशान होने लग जातें है
यही कारण है कि इस लेख में हमारे लेखक के द्वारा उनके एक्सपीरियंस के आधार पर आपको हिंदी ब्लॉग राइटिंग के बारे में बताया जाएगा इसीलिए अगर आपके मन में यह सवाल है कि ब्लॉग कैसे लिखें? ( Blog Kaise Likhe? ) तो ऐसी स्थिति में आप हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ सकतें है
कैसे ब्लॉगर अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिखने में कामयाब रहतें है?
अक्सर नए नए ब्लॉगर के मन में हमेशा यह संदेह देखने को मिलता है कि क्या मैं एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिख सकता हूँ? लेकिन वह ब्लॉगर हमेशा एक बेहतर ब्लॉग पोस्ट लिखने में कामयाब होतें है जो ब्लॉगर बनने से पहले उस विषय ( Blog Niche ) पर अपना ब्लॉग शुरू करतें है
जिसपर उनको अच्छी नॉलेज होती है क्योकि ऐसे विषय पर हम अपने इंटरेस्ट के कारण अधिक ध्यान देना पसंद करतें है यही कारण होता है कि ऐसे विषय से सम्बंधित हर टॉपिक को हम अच्छे से एक्सप्लेन कर सकतें है हम सब जानतें है कि किसी विषय पर लिखने के लिए,
हमारा उस विषय पर बेहतर नॉलेज होना जरुरी होता है तभी हम एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिख सकतें है
ब्लॉग पर लिखने में क्या ध्यान रखें?
अपने ब्लॉग पर लेख लिखने से पहले अक्सर ब्लॉगर के मन में कई सारे बातों के लेकर कंफ्यूजन रहता है परन्तु कुछ महत्त्वपूर्ण विशेष बातों को मैंने नीचे केवल इनफार्मेशन के लिए शेयर किया गया है –
- ब्लॉग पोस्ट लिखतें समय वर्ड काउंट पर निर्भर रहना नहीं चाहिए
- टाइटल को अधिक लंबा न रखें क्योकि गूगल में भी अधिक लम्बे टाइटल नहीं दिखतें
- कुछ इम्पोर्टेन्ट कीवर्ड को टैग्स के रूप में उपयोग कर सकतें है
- अपने यूआरएल में हिंदी भाषा का उपयोग न करके हिंगलिश भाषा का उपयोग करें
- कीवर्ड का उपयोग हैडिंग में करें क्योकि यह अच्छा रहता है
- ब्लॉग पोस्ट में रिलेटेड इंटरनल लिंक का उपयोग करें
- पोस्ट में अधिक बड़े बड़े पैराग्राफ न बनाये अथार्थ पैराग्राफ को छोटा रखें
- हमेशा सही इनफार्मेशन का उपयोग करें अपने ब्लॉग पोस्ट में
- ब्लॉग पर अपने ब्लॉग पोस्ट को हमेशा केटेगरी के अनुसार पब्लिश करें
- पोस्ट में स्कीमा मार्कअप का उपयोग करें यह गूगल रैंकिंग में मदद करता है
Blogging Kaise Likhe? ( ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें? ) – Blog Writing in Hindi?
अपने ब्लॉग पर अच्छे से ब्लॉग राइटिंग को करने के लिए आप हमारे कुछ उपयोगी स्टेप्स को फॉलो कर सकतें है जिनके बारे में हमने नीचे बताया है आप इन सभी स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकतें है –
- ब्लॉग पोस्ट के लिए Keywords को खोजें
- वर्डप्रेस पर नया पोस्ट क्रिएट करें ( टाइटल, यूआरएल का सेटअप )
- कंटेंट से रिलेटेड पोस्ट को पढ़कर अच्छे से समझें
- डिस्क्रिप्शन, इनफार्मेशन, FAQ के फार्मूला का उपयोग करें
- कंटेंट में इमेज को Add करें
- ब्लॉग पोस्ट का अच्छे से ON PAGE SEO करें
- एक बार चेक करने के बाद पोस्ट को पब्लिश करें
- उस ब्लॉग पोस्ट के लिए OFF PAGE SEO करें
ब्लॉग पोस्ट के लिए Keywords को खोजें
प्रथम स्टेप में गूगल पर हम अपने ब्लॉग के विषय ( Niche ) के अनुसार, सम्बंधित टॉपिक के लिए कुछ अच्छे Keywords को फाइंड करतें है हम जितने अधिक बड़े Keyword को ब्लॉग के शुरूआत में टारगेट करके उसका चुनाव करेंगे
तो वह हमारे ब्लॉग को रैंक होने के चांस को बढ़ा देंगे ऐसे में बहुत सारे ब्लॉगर तरह तरह के वीडियोस देखतें है लेकिन भाई आप किसी अच्छे कीवर्ड रिसर्च टूल से अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड को फंड करतें है तो यह हमारे लिए सबसे अधिक अच्छा रहता है
नोट – हम यहाँ अपने ब्लॉग पोस्ट के फोकस कीवर्ड को फाइंड करतें समय कुछ रिलेटेड कीवर्ड को भी अपने पोस्ट में जोड़ने के लिए हमें सर्च कर लेना है
वर्डप्रेस पर नया पोस्ट क्रिएट करें ( टाइटल, यूआरएल का सेटअप )
अब यहाँ आपको अपने इस ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए वर्डप्रेस पर Add New करके यहाँ अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए टाइटल और यूआरएल को SEO के अनुसार सेट करतें है अथार्थ सरल भाषा में कहा जाए तो यहाँ आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में फोकस कीवर्ड का उपयोग करना है
आप चाहे तो अपने ब्लॉग पोस्ट यूआरएल में भी फोकस कीवर्ड या अन्य रिलेटेड कीवर्ड का उपयोग कर सकतें है
कंटेंट से रिलेटेड पोस्ट को पढ़कर अच्छे से समझें
जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल और यूआरएल को सेट कर लेतें है तो इस दौरान आपको अपने कंटेंट से सम्बंधित कुछ अन्य ऐसे अच्छे कंटेंट को गूगल पर सर्च करके पढ़ना है क्योकि ऐसा करने से आप उस विषय पर अपनी इनफार्मेशन को बेहतर बनातें है
जिसके बाद आप उस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से एक्सप्लेन कर सकतें है यहाँ आप अपने फोकस कीवर्ड को भी सर्च इंजन में सर्च करके वहां पहले से रैंक कुछ कंटेंट को पढ़कर उसको अच्छे से समझ सकतें है
डिस्क्रिप्शन, इनफार्मेशन, FAQ के फार्मूला का उपयोग करें
इतना काम करने के बाद, यहाँ आपको अपने अनुसार वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखना शुरू करना है जिसके लिए आप हमारे डिस्क्रिप्शन, इनफार्मेशन, FAQ के फार्मूला का उपयोग कर सकतें है इसमें आप सबसे पहले अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए,
उसके डिस्क्रिप्शन को लिखतें हुए, ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित इनफार्मेशन को लिखना शुरू करना है जिसके बाद, अंत में हम यहाँ ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित FAQ को बनाना है जिसमे आप अपने यूजर के मन में आपके कंटेंट को पढने के बाद आने वाले सवालों के उत्तर लिखतें है
ऐसा करने से आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट को अधिक Quality कंटेंट बना सकतें है
कंटेंट में इमेज को Add करें
जब आप अच्छे से अपने कंटेंट को ब्लॉग पोस्ट के रूप में क्रिएट कर लेतें है तो ऐसा करने के बाद आपको यहाँ इमेज को कंटेंट में लगाना होता है हम सब जानतें है कि एक ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज 1000 शब्दों के बराबर होती है
यही कारण होता है कि यह आपके ब्लॉग पोस्ट की क्वालिटी को अच्छा बनाने और आपके यूजर को कंटेंट अच्छे से समझने में मदद करती है ऐसे में आप अपने कंटेंट से रिलेटेड कुछ उपयोगी इमेज यहाँ Add कर सकतें है
ब्लॉग पोस्ट का अच्छे से ON PAGE SEO करें
जब हम अपने बनाये कंटेंट में कुछ उपयोग इमेज को जोड़ लेतें है तब हमे यहाँ अपने कंटेंट के लिए ऑन पेज SEO करना होता है जिसमे हम टाइटल, यूआरएल. कंटेंट, को SEO के हिसाब से करतें है
यहाँ हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना होता है कि हमारे कंटेंट में एक ही कीवर्ड का उपयोग जरुरत से अधिक बार न हुआ हो क्योकि ऐसा होने से हमारा पोस्ट अच्छे से गूगल में रैंक नहीं हो पता है यहाँ सुविधा के लिए आप वर्डप्रेस पर, RANKMATH SEO प्लगइन का उपयोग कर सकतें है
एक बार चेक करने के बाद पोस्ट को पब्लिश करें
जब आप इस ब्लॉग पोस्ट का अच्छे से ऑन पेज seo कर लेतें है तो आपको एक बार एक यूजर की तरह अपने इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना है क्योकि ऐसा करके आप यह देखतें है कि जो आपने कंटेंट लिखा है उसको पढने में आपके ब्लॉग पर आने वाले यूजर को कोई परेशानी तो नहीं होगी
इस दौरान, आप अपनी स्पेल्लिंग मिस्टेक्स को भी सही कर लेतें है जब यह सब कुछ अच्छे से चेक हो जाता है तो आप अपने इस ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश या Schedule कर सकतें है जिसके बाद यह ब्लॉग पोस्ट आपके ब्लॉग के लिए पुरी तरह से तैयार हो जाती है
उस ब्लॉग पोस्ट के लिए OFF PAGE SEO करें
अब इतना काम करने के बाद आप अपने इस ब्लॉग पोस्ट का ऑफ पेज SEO कर सकतें है जिसमें आप इस ब्लॉग पोस्ट के लिए कुछ Quality Backlinks को बना सकतें है लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जरुरत से अधिक काम करना अच्छा नहीं होता है
Blog Writing Examples in Hindi? ( How to Write Article in Hindi? )
अक्सर कुछ नए ब्लॉगर अपने नए ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए गूगल में कुछ अच्छे उदहारण को सर्च करतें है लेकिन सरल भाषा में कहा जाए तो मेरे ब्लॉग पर हर ब्लॉग पोस्ट नए ब्लॉगर के लिए एक उदहारण से कम नहीं है
क्योकि यहाँ मैंने अपने ब्लॉगर के करियर को इन ब्लॉग पोस्ट में छुपाकर रखा हुआ है अथार्थ हम यह कह सकतें है कि हर नए ब्लॉगर को यहाँ कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है नीचे हम कुछ सिंपल स्टेप्स को समझाकर ऊपर ब्लॉग पोस्ट लिखने के तरीकें और मेथड को समझने का प्रयास करेंगे
नोट – आगे फॉर्मेट स्टेप बाई स्टेप पढने से पहले कुछ चीजों को समझें यहाँ एक बता का हमेशा ध्यान रखे कि हम ब्लॉग पोस्ट के लिए ऑन पेज एससीओ पर ब्लॉग पोस्ट का फॉर्मेट बतातें हुए अधिक ध्यान नहीं दूंगा
फोकस कीवर्ड = Girlfriend Kaise Pataye ( Dusre Ki Girlfriend Ko Kaise Pataye
रिलेटेड कीवर्ड = फोकस कीवर्ड से सम्बंधित कीवर्ड
पहला स्टेप – हमने अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Girlfriend Kaise Pataye कीवर्ड को फाइंड आउट किया ऐसा करने के साथ साथ हम कुछ एक्स्ट्रा सपोर्ट कीवर्ड को भी लिखकर रख लेतें है क्योकि यह हमारे ब्लॉग पोस्ट लिखतें समय अपने ब्लॉग में डालने के काम आयेंगे
दुसरा स्टेप – वर्डप्रेस में नए पोस्ट के लिए Add New करके हम पेज क्रिएट करतें समय यहाँ अपने कीवर्ड को टाइटल में डालकर इस बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट ( अरे भाई मैं लिखूंगा तो बेस्ट तो होगी ही ) के लिए अच्छा टाइटल ( अधिक लंबा न हो ) सेट कर लेंगे
तीसरा स्टेप – हमें यहाँ इस पोस्ट के यूआरएल में एक रिलेटेड या फोकस कीवर्ड किसी को भी लिख देना है जिसके बाद हम इन कीवर्ड को अपने ब्लॉग पोस्ट में डालने के लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर लाइन में लिख लेतें है
( क्योकि एक एक करके हम पैराग्राफ को सेट करने में इन फोकस कीवर्ड और रिलेटेड कीवर्ड को जोड़ेंगे अब इसको हम सेव कर देते है )
चौथा स्टेप – यहाँ अब आपको अपने फोकस कीवर्ड और कुछ अच्छे सम्बंधित कीवर्ड को सर्च इंजन गूगल में लिखकर सर्च करना है ऐसा करने के दौरान हम, यहाँ इस टॉपिक से सम्बंधित अन्य हाई रैंक पोस्ट को देखेंगे – पड़ेंगें और समझेगें
नोट – आप इन पोस्ट को एक तरह से पोस्ट लिखने के लिए सैंपल पोस्ट के रूप में भी देख सकतें है ऐसा करने से आप अपने पोस्ट को अधिक अच्छे से क्वालिटी के रूप में बना सकते है लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी ब्लॉग पोस्ट को कॉपी करके अपना पोस्ट न लिखें
पांचवा स्टेप – अब हम अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के पोस्ट सेक्शन में आकर यहाँ अपनी उस पोस्ट को लिखना शुरू करेंगे पोस्ट लिखने में हमेशा एक बात का ध्यान रखना है कि केवल कम शब्दों में टॉपिक को पूरा एक्सप्लेन करने पर ध्यान देना है
छठा स्टेप – पोस्ट को लिखने के लिए हम उसको तीन भागों में बाट सकतें है जिसमे पहला भाग – पोस्ट का डिस्क्रिप्शन, दुसरा भाग – पोस्ट का इनफार्मेशन भाग, तीसरा भाग – पोस्ट से सम्बंधित यूजर के लिए FAQ वाला भाग जिसमें हम अपनी पोस्ट से सम्बंधित यूजर के मन के सवाल का उत्तर देंगे
ऐसा करने से हमारा पोस्ट किसी भी इन्टरनेट उपयोगकर्ता के लिए बहुत उपयोगी बनने लगेगा अपने सभी सम्बंधित कीवर्ड को पोस्ट के तीनो भागों में सेट करके अच्छे तरीके से जोड़ेंगे जिससे पढने वाले यूजर का एक्सपीरियंस ख़राब न हो
- पहला भाग – पोस्ट का डिस्क्रिप्शन में हम कुछ सम्बंधित कीवर्ड के साथ अपने ब्लॉग पोस्ट के महत्वपूर्ण होने, क्यों पढने को कुछ शोर्ट शब्दों में एक्सप्लेन करतें है यहाँ कुछ पॉइंट वाली बातें टॉपिक से सम्बंधित लगाकर अपने डिस्क्रिप्शन में एक्स्ट्रा क्वालिटी लगा सकतें है
- दुसरा भाग – पोस्ट का इनफार्मेशन भाग में हमेशा अपने टॉपिक से सम्बंधित इनफार्मेशन को कम शब्दों में अपने यूजर को अपने हिसाब से एक्सप्लेन करें जिससे उस कीवर्ड के मतलब को अच्छे से समझा जा सकें ( हमेशा सही इनफार्मेशन देना एक ब्लॉगर होने के कारण आपका कर्तव्य है )
- तीसरा भाग – पोस्ट से सम्बंधित यूजर के लिए FAQ वाला भाग में हम मुख्य रूप से अपने टॉपिक से रिलेटेड कुछ सवालों को लेकर उत्तर के साथ लिखतें है परन्तु यहाँ उन सवालों को मेंशन करे जो लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर पूछ सकतें है
सातवा स्टेप – अब ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद आप अपने टॉपिक को अच्छे से अधिक इनफार्मेशन वाला बनाने के लिए कुछ इमेज को लगायेंगे परन्तु यह इमेज कॉपीराइटफ्री ( खुद के द्वारा क्रिएट होने वाली ) होनी चाहिए यह आपके कंटेंट की क्वालिटी को इम्प्रूव कर देंगी
नोट – बस इतना काम करने के बाद आपको एक नए ब्लॉगर होने के कारण अधिक सोचने की जरुरत नहीं है अथार्थ बस अब यहाँ अच्छे से अपना ऑन पेज SEO करें जिसके बाद आप इस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर लाइव कर सकतें है
ब्लॉगर के लिए? क्या है सलाह?
नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखने के विषय पर हमारे लेखक नितिन सोनी जी का कहना है कि एक ब्लॉगर को कभी हार नहीं माननी चाहिए और एक भारतीय ब्लॉगर को कभी रुकना नहीं चाहिए क्योकि ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो रोजाना कुछ न कुछ नया सीखता रहता है
हाँ, यह पुरी तरह से सच्चाई है कि ब्लॉगर एक दिन, महीने या कभी कभी साल में नहीं बनता है ब्लॉगर के साथ हमेशा उसका एक्सपीरियंस होता है कई बार जब नए ब्लॉगर के ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं हो पातें है तो वह हमेशा निराश होने लगतें है
परन्तु गलतियों से हमेशा सीखतें रहना एक ब्लॉगर के लिए मंजिल पाने का रास्ता होता है हाँ, पहली ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं होगी लेकिन लगातार कोशिश करते रहोगें तो आप 200 ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद खुद एक अच्छे कंटेंट राइटर बन जायेंगे
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
ब्लॉग पोस्ट को कैसे शुरू करें?
ब्लॉग पोस्ट को हमेशा एक अच्छे तालमेल के साथ शब्दों का चयन करके शुरू करना चाहिए क्योकि ऐसा करने से आप अपने ब्लॉग पर आने वाले यूजर को अपना टॉपिक अच्छे से एक्सप्लेन कर सकतें है
ब्लॉग कैसे बनाए? अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं?
अपना ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस प्लेटफार्म का उपयोग करना होगा जिसके लिए आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम और अच्छी वेब होस्टिंग को खरीदतें है यह दोनों एक दुसरे के साथ लिंक करने के बाद, आप वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर सकतें है जिसके बाद यहाँ थीम्स और प्लगइन का उपयोग करके,
अपने ब्लॉग को अच्छे से डेवलप करके उसके ऊपर ब्लॉग पोस्ट लिखकर पब्लिश करना शुरू कर सकतें है
क्या मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट लिख सकतें है?
हाँ, अपने मोबाइल फ़ोन से वेबसाइट के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखना एक मुश्किल काम होता है यही कारण होता है कि हमें हमेशा अपने लैपटॉप का उपयोग करके वर्डप्रेस वेबसाइट को अच्छे से मैनेज करके उसपर ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहिए अन्यथा आपको अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
मैं ब्लॉग लिखना कहां से शुरू कर सकता हूं?
अगर आप ब्लॉग लिखना चाहतें है तो ऐसी स्थिति में आप इसके लिए अपने ब्लॉग पोस्ट के विषय को सबसे पहले अच्छे से समझने के बाद उसको लिखना शुरू करतें है यहाँ आप अपने यूजर को सरल शब्दों,
अच्छे से उस टॉपिक को अपने अनुसार एक्सप्लेन करतें है जिसके लिए आप ब्लॉग पोस्ट को उसके डिस्क्रिप्शन के साथ शुरू करतें है
एक अच्छा ब्लॉग क्या बनाता है?
एक अच्छा ब्लॉग इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ के बीच अपनी एक अलग पहेचान बनाता है क्योकि हम सब लोग जानतें है कि एक ब्लॉग को उसके कंटेंट से जाना जाता है यह कारण होता है कि हर ब्लॉगर एक अच्छा लेखक होता है
जिसको अपने ब्लॉग के विषय का एक्सपर्ट माना जा सकता है क्योकि वह उस विषय के लिए एक विशेषज्ञ है
लेखक को कितनी बार ब्लॉग करना चाहिए?
कोई भी लेखक अपने दिनचर्य में समय के हिसाब से जितनी चाहें ब्लॉग पोस्ट लिख सकता है लेकिन एक नए ब्लॉग के लिए रोजाना एक ब्लॉग पोस्ट लिखना सही होता है
महीने में कितने ब्लॉग पोस्ट करने चाहिए?
हर ब्लॉग पर एक ब्लॉगर को महीने में लगभग 30 ब्लॉग पोस्ट जरुर लिखनी चाहिए क्योकि ऐसा करने से वह लिखने में हमेशा हर दिल अपनी रूचि बनाये रखकर रोजाना अपने विषय से सम्बंधित कुछ न कुछ नया सीखता है यह एक ब्लॉग के लिए सही रहता है
लेकिन एक महीने में किसी ब्लॉग पर कम से कम 4 ब्लॉग पोस्ट शेयर होना जरुरी हो जाता है
ब्लॉग बनाने वाले को क्या कहते हैं?
ब्लॉग बनाने वाले को हम ब्लॉगर कहतें है जैसे हमारे लेखक नितिन सोनी उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के फेमस ब्लॉगर है क्योकि वह अपने पोपुलर हिंदी ब्लॉग एनएस आर्टिकल पर डेली ब्लॉग लिखतें है परन्तु जब कोई व्यक्ति किसी YouTube चैनल के माध्यम से कोई Vlog बनाता है
तो हम उसको एक Vlogger कहतें है जैसे उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के फेमस Vlogger सौरभ जोशी |
आपने क्या सीखा
इस लेख में हमारे लेखक ने अपने एक्सपीरियंस के आधार पर कुछ उपयोगी स्टेप्स को हिंदी ब्लॉग राइटिंग में लिखने को लेकर कुछ उपयोगी टिप्स को शेयर किया है यह कारण है कि यह लेख सभी ब्लॉगर के लिए बहुत अधिक उपयोगी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Blogging Kaise Likhe के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…