Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide

Blogging Kaise Shuru Kare? Blogging Kaise Kare 2024 Beginner Best Guide

Blogging Kaise Shuru Kare in Hindi :- आज हम Blogging Kya Hai, Blogging शरू करने के लिए क्या करे?, Blogger Vs WordPress ब्लॉग कहाँ बनाए?, WordPress Blog Kaise Shuru Kare, Blogger Blog Kaise Shuru Kare,

ब्लॉग्गिंग में कमाई किन – किन माध्यम से करते है?, Blogging बिज़नेस क्या है कैसे शुरू करें?, Blogging शुरू करने के फायदे क्या हैं?, Blog Post Kaise Likhni Chahiye? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? “Blogging कैसे शुरू करे” यह आर्टिकल सभी नए ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत उपयोगी है आज Google के माध्यम से Blogging करके पैसे कामना हर कोई चाहता है

लेकिन जब Blogging Kaise Shuru Kare? का सवाल आता है तब कुछ समझ नहीं आता है ब्लॉगिंग क्या है?, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? ऐसे सवाल हर  किसी के मन में होते है

Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide

जब लोग सफल Bloggers की कमाई के बारे में सुनते है तब वह Blogging करने का मन बना लेते है लेकिन Blogging में करियर बनाने का सही रोडमैप नए ब्लोग्गेर्स के पास नहीं होता है Blogging करके आज लोग लाखो रुपए कमा रहे है

भारत में आज के समय में Blogging करना एक पैशन बनता जा रहा है इसलिए रोजाना लाखो ब्लॉग बनाए जाते है नए ब्लोग्गेर्स को यह बात समझ लेनी चाहिए कि ब्लॉगर बनाना आसान है लेकिन एक सफल ब्लॉगर बनाने में समय लगता है

नए ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करनी है इसकी समझ नहीं होती है जिससे परेशान होकर ब्लोग्गेर्स ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है इस आर्टिकल में मैं आपको Blogging Kaise Kare के बारे में बताऊंगा आज YouTube पर बहुत Videos है जो आपको ब्लॉग्गिंग सिखाते है लेकिन सही जानकारी आपको ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ही मिल पाती है

Blogging Kya Hai? | What  is Blogging in Hindi?

Table of Contents

“Blogging” एक ऑनलाइन करियर है जिसमे टेक्स्ट कंटेंट के रूप में क्रिएटर अपनी जानकारी को दुनिया के लोगो के साथ साझा करता है ब्लॉग्गिंग में सभी ब्लोग्गेर्स के पास एक Blog होता है जिस पर वह अपने विषय की जानकारी को पब्लिश करते है

Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide

राइटर के लिए Blogging एक अच्छा करियर होता है Blogging में हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर दिखाई जाने वाली Ads  के माध्यम से अपनी कमाई करता है हर लैंग्वेज में आप ब्लोग्गेर्स ब्लॉग्गिंग कर सकते है

Blogging शरू करने के लिए क्या करे?

Blogging शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉग्गिंग करना सीखना होगा जिसमे आप Content Writing, On Page SEO, OFF Page SEO, Technical SEO, Photo Editing आदि करना सीखना होगा

इसके साथ ही आपको Blogging के बारे में जानकारी पड़ते रहना पड़ता है Blogging करने में ब्लॉग शुरू करने से लेकर पैसे कमाने तक का प्रोसेस रहता है जोकि हर कोई नहीं कर पता है इसके कारण बहुत सारे होते है लेकिन एक सफल ब्लॉगर बनने में सालो की मेहनत लगती है

Note – एक सफल ब्लॉगर बनने का रास्ता लम्बा होता है इसको आप बिना एक्सपीरियंस के कम समय में पूरा नहीं कर सकते है एक नए ब्लॉगर को ब्लॉग से कमाई शुरू करने में लगभग 1 – 2 साल का समय लग सकता है एक एक्सपीरियंस ब्लॉगर ब्लॉग से 6 – 12 महीनो में कमाई करना शुरू कर देता है। 

Blogger Vs WordPress ब्लॉग कहाँ बनाए?

आज ब्लॉग बनाने के लिए दो प्लेटफार्म सबसे ज्यादा लोकप्रिय और विश्वशनीय है Blogger Vs WordPress. जिनमे Blogger गूगल के द्वारा बनाया गया एक फ्री प्लेटफार्म है वही WordPress एक प्रीमियम प्रोफेशनल प्लेटफार्म है जिसका उपयोग पूरी दुनिया की लगभग 35% वेबसाइट करती है

WordPress – यहाँ पर आपको प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग करने का मौका मिल जाता है इसके लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होते है जिसके बाद ही आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को ऐसेस कर सकते है इसके लिए आपको होस्टिंग प्लान की जरुरत पड़ती है

Blogger – यह एक फ्री प्लेटफार्म है यहाँ आप अपनी वेबसाइट को फ्री में शुरू करते है  चाहे तो डोमेन खरीद कर इस पर फ्री अपना ब्लॉग बना सकते है या आप .blogspot का फ्री डोमेन लेकर यहाँ ब्लॉग्गिंग शुरू करते है इसमें आपको इतने एडवांस फीचर नहीं मिलते है

Note – यह दोनों ही प्लेटफार्म एक अच्छे प्लेटफार्म है इसका निर्णय आप खुद ले सकते है इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक वाले आर्टिकल को  पढ़ सकते है 

WordPress Blog Kaise Shuru Kare? | वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे शुरू करे?

Blogging Kaise Kare ब्लॉग्गिंग के लिए वर्डप्रेस एक प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है अगर आप होस्टिंग खरीदकर अपना ब्लॉग बना रहे है तब आप वर्डप्रेस को इंस्टाल कर सकते है

Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide

जिसके माध्यम से आप अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी को आसान और प्रोफेशनल बना सकते है मैं आपको होस्टिंगर की होस्टिंग खरीद ने पर स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताऊंगा

  • सबसे पहले अपनी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी Hostinger से होस्टिंग खरीद लेनी है
  • इसके बाद आपको अपनी होस्टिंग के HPanel में आ जाना है ( इसके लिए आप होस्टिंगर पर जा कर अपनी Email Id और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है )
  • अब आपको Softaculous Auto Installer के ऑप्शन पर जाना है यहाँ आपको बहुत सारे प्लेटफार्म ऑप्शन मिलते है जिसमे आपको WordPress का ऑप्शन भी दिखाई देता है
  • आपको WordPress पर क्लिक करना है इसके बाद आप इनस्टॉल के ऊपर क्लिक कर सकते है
  • अब इनस्टॉल होने की प्रोसेसिंग में कुछ समय लगता है कुछ समय बाद जब आपका WordPress इनस्टॉल हो जाता है तब आपको WordPress Dashboard लॉग इन करने के लिए Administrative URL दिखता है
  • Administrative URL पर क्लिक करने के बाद आप डैशबोर्ड पर Redirect कर दिए जाते है

इतना करने के बाद आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को कण्ट्रोल करने के लिए डैशबोर्ड तक पहुंच जाते है इसके बाद आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट को डिज़ाइन करना होता है उसमे जरुरी पेज लगाने होते है जो हम फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेफॉर्म Blogger Blog Kaise Shuru Kare के बाद जानेंगे

Blogger Blog Kaise Shuru Kare? | ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करे?

Blogging Kaise Kare जब ब्लॉग्गिंग शुरू कैसे करे? का सवाल आता है तब बहुत ब्लोग्गेर्स गूगल के प्लेटफार्म Blogger पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है क्योकि यहाँ पर ब्लोग्गेर्स को डोमेन और होस्टिंग का खर्चा नहीं उठाना पड़ता है यहाँ पूरा प्रोसेस फ्री होता है इसके लिए हम स्टेप बाई स्टेप बात करते है –

  • सबसे पहले आपको गूगल पर blogger.com पर जाना है इसके बाद आपको “ब्लॉग बनाए” पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप अपनी Gmail id से यहां लॉग इन करना होता है (ध्यान रहे आप Blogger  Dashboard में इसी Gmail id से हर बार लॉग इन कर पाएंगे)
  • इसके बाद जिस नाम से आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है आपको वह नाम यहाँ डालना है नाम डालने के बाद Next के बटन को दबा दे
  • अब आपको यहाँ अपनी ब्लॉग के URL को बनाना है ( यहाँ अपने ब्लॉग नाम और यूआरएल नाम को एक जैसा रखे ) यूआरएल डालने के बाद Next के बटन को दबा  देना है
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के राइटर का नाम देना है जिसके नाम पर आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को डालना चाहते है अगर आप इस ब्लॉग के राइटर है तब आप अपना नाम यहाँ डाल सकते है

इतना करने के बाद आपका ब्लॉग बन जाता है और आपको Blogger के डैशबोर्ड पर Redirect कर दिया जाता है अब आप नीचे दिए गए ऑप्शन View Blog पर जाकर अपना यह ब्लॉग देख सकते है अपने Blogger के इस डैशबोर्ड के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते है

Blogging Kaise Shuru Kare in Hindi? | Blogging Kaise Kare?

Blogging Kaise Kare ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप आसानी से स्टेप बाई स्टेप  सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के टॉपिक या Niche को चुनना होगा
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के विषय की लैंग्वेज को चुनना है
  • इसके बाद आपको Domain Name खरीदना होगा
  • अब आपको सही होस्टिंग को खरीदना होगा
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर SSL सर्टफिकेटे को एक्टिवेट करना है
  • अब आपको अपनी वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली डिज़ाइन करना होगा
  • अब आप About Us, Contact Us, Disclaimer, Terms & Conditions और Privacy Policy पेज को क्रिएट करना होगा
  • इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाना है
  • अब आपको Google Search Console से अपनी वेबसाइट को लिंक करना है
  • इसके बाद आपको Google Analytics से अपनी वेबसाइट को लिंक करना है
  • इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट पर SEO Friendly Article लिखने है
  • अब आप Ads नेटवर्क Google Adsense Monetization करा सकते है

Blogging Niche – Blogging Kaise Kare नए ब्लॉगर को बता दू कि आप जिस विषय पर Blog पर कंटेंट डालते है हम उस विषय को उस Blog का Niche कहते है इसके लिए Pro Tip यह है कि आपको जिस विषय पर कंटेंट लिखना पसंद है या आपको जिस विषय की अच्छी नॉलेज है

Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide

आप उस विषय पर अपना ब्लॉग क्रिएट करे लेकिन आपको उस विषय पर गूगल सर्च करके यह देख लेना है कि क्या उस विषय को लोग पड़ते है, उस विषय पर  कितना कम्पटीशन है क्योकि Niche का कम्पटीशन आपको सफलता की अवधि निर्धारित करता है

Note  – किसी सफल ब्लॉगर की वेबसाइट के Niche को देख कर ब्लॉग्गिंग करना न शुरू करे क्योकि Blogging में Content is King होता है ऐसे में आप अपने ब्लॉग से लाखो रुपए कामना मुश्किल हो सकता है 

Blog Language – आप अपने ब्लॉग में जिस लैंग्वेज में कंटेंट लिखते है वह आपकी ब्लॉग लैंग्वेज होती है हाँ आज HIndi Blog के मुकाबले में English Blog से ज्यादा कमाई होती है लेकिन मेरी Pro Tip है कि आप जिस लैंग्वेज में अच्छा लिख सकते है आपको उस पर जल्दी सफलता मिलती है

क्योकि आप एक नए ब्लॉगर है तब आपको किसी और लैंग्वेज में ब्लॉग्गिंग करना असलता की ओर ले जा सकता है इसलिए शुरू में ऐसा न करे Hindi Language एक अच्छी Blog Language है

Domain Name – नए ब्लोग्गेर्स को बता दू कि पहले हम लोग वेबसाइट की पहचान करने के लिए IP Address का उपयोग करते थे बाद में Domain Name System लागु किया गया

जिसके बाद लोगो के लिए इंटरनेट पर अलग अलग वेबसाइट की पहचान करना आसान हो गया जैसे – हमारी वेबसाइट का Domain Name nsarticle.com है

आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा डोमेन नाम खरीद सकते है Pro Tip है कि आप अपने डोमेन नाम को जितना हो सके छोटा रखे अगर आप अपने ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड डोमेन नाम रखते है तब यह भी सही रहता है

Doamin Name Price – 300 से 700 रुपए लगभग ( 1 year )

Right Hosting – नए  ब्लॉगर शरू में इस स्टेप पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है ऐसे में उनको बाद में अपने ब्लॉग्गिंग करियर में होस्टिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट की सभी फाइल्स को होस्टिंग में होस्ट किया जाता है

यह कई तरह कि होती है Pro Tip है कि अगर आप एक नए ब्लॉगर है और आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं है तब आप Shared Hosting खरीद सकते है क्योकि आपको अभी ट्रैफिक लाने में एक साल का समय लग सकता है

Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide

इसलिए आपको ज्यादा पॉवरफुल होस्टिंग की जरुरत नहीं है बाद में जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है आप अपनी होस्टिंग को बदल सकता है

Shared Hosting Price – 5000 लगभग ( 1 year )

Note – अगर आप फ्री में Domain और होस्टिंग का उपयोग करके ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तब आपको गूगल के ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger पर फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते है अगर आप चाहे तो एक डोमेन नाम लेकर Blogger में अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते है 

SSL Certificate – आपकी वेबसाइट से यूजर के डाटा का लेन देन सुरक्षित करने के लिए SSL सर्टिफिकेट का उपयोग किया जाता है जिन वेबसाइट में यह सर्टिफिकेट नहीं लगा होता है उन वेबसाइट को सर्च इंजन गूगल रैंक नहीं करता है

User Friendly – जब आप डोमेन और होस्टिंग को आपस में लिंक करते है इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करना होता है आपकी वेबसाइट का डिज़ाइन इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली होना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट का उपयोग आपका यूजर आसानी से कर सकता है

यूजर को आपकी वेबसाइट का पूरा नेविगेशन समझ में आना चाहिए इसके साथ ही अगर आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को बना रहे है तब आपको वहां बहुत सारे फ्री थीम मिल जाते है

Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide

जिनका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को एक अच्छा लुक दे सकते है लेकिन आपको यह देख लेना चाहिए कि आप जिस थीम का उपयोग कर रहे है क्या वह Mobile Friendly है क्योकि आजकल इंटरनेट पर ज्यादातर लोग मोबाइल डिवाइस से ही ब्लॉग पोस्ट पड़ते है

अगर आप प्रीमियम थीम का उपयोग करते है तब आप ज्यादा अच्छे से अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते है लेकिन इसमें आपको थीम खरीदना पड़ता है

Note – अगर आप अपनी वेबसाइट को सही प्रकार से डिज़ाइन नहीं करेंगे तब आपकी वेबसाइट का Bounce Rate बढ़ जायेगा जिससे आपकी वेबसाइट के उपयोगी वेबसाइट नहीं बन सकती है जिसके बाद आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो सकती है 

Important Pages – जब आप किसी वेबसाइट को बनाते है तब आपकी वेबसाइट में कुछ महत्वपूर्ण पेज का होना जरुरी होता है जैसे कि – About Us, Contact Us, Disclaimer, Terms & Conditions और Privacy Policy.

वेबसाइट पर Google Adsense के अप्रूवल के लिए भी यह पेज बहुत जरुरी होते है इन सभी पेज से आपकी वेबसाइट की वैल्यू बढ़ती है क्योकि जब यूजर आपकी वेबसाइट के बारे में जानना चाहता है तब आपकी वेबसाइट के About Us पेज पर जाता है यह पेज आपको खुद बनाना है

इसमें आप अपने और अपने ब्लॉग के बारे में यूजर को जानकारी दे सकते है जब यूजर आप से कंटेंट करना चाहता है तब वह Contact Us पेज पर जाता है यह पेज आप वर्डप्रेस पर Content Fourm 7 के प्लगइन के माध्यम से बना सकते है

Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide

इसके बाद Disclaimer, Terms & Conditions और Privacy Policy पेज आप अपनी वेबसाइट के लिए ऑनलाइन टूल के माध्यम से बना सकते है

इन ऑनलाइन टूल के लिंक मैंने नीचे दिए है बस आपको वहां अपनी वेबसाइट की कुछ डिटेल्स देनी है और वहां से इन पेज के कंटेंट टेक्स्ट को कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर पेज बनाकर पेस्ट कर देना है

Privacy Policy – Click Here

Disclaimer – Click Here

Terms & Conditions – Click Here

Website Loading Speed – यह वेबसाइट की रैंकिंग को बढाती है इसलिए आपको वेबसाइट को अच्छे से डिज़ाइन करने के बाद उसकी लोडिंग स्पीड को बढ़ाना जरुरी होता है

इसके लिए आप वर्डप्रेस में प्रेममियम प्लगइन WP Rocket और W3 Total Cache Plugin का उपयोग कर सकते है Pro Tip है कि एक अच्छी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड ज्यादा से ज्यादा 2 सेकंड की होनी चाहिए

Google Search Console – जब आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ा लेते है तब आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console से लिंक करना होता है जहाँ आप अपनी वेबसाइट के ट्रफिक के बारे में जानकारी  है

जब आप यहाँ अपनी वेबसाइट को लिंक कर देते है तब आप अपनी वेबसाइट का sitemap यहाँ सबमिट करते है जिसके बाद आपकी वेबसाइट कि हर नई पोस्ट का गूगल को पता चल जाता है जिसके बाद वह आपकी वेबसाइट को क्रॉल करता है

जिसको Web Crawling कहते है इसके बाद सर्च इंजन Indexing करता है जिसके बाद आपके वेब पेज को Ranking दी जाती है

Google Analytics – वेबसाइट या ब्लॉग को Google Search Console से लिंक करने के बाद आपको Google Analytics से लिंक करना होता है यहाँ आप अपनी वेबसाइट के Traffic को देख सकते है

यह आपको बहुत कुछ बताता है अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते है तब आपको इसकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अपनी वेबसाइट में बदलाव और ट्रैफिक बढ़ा सकते है इससे आप यूजर की हर एक्टिविटी का पता लगा सकते है

SEO Friendly Article – जब आप अपनी वेबसाइट का पूरा स्टेप कर लेते है तब आपको  ब्लॉग पर SEO Friendly Article लिखने है आपका आर्टिकल 600 से 2500 Words तक का होना अनिवार्य है

Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide

साथ ही Quality Content लिखे अगर आप वर्डप्रेस का उपयोग करते है तब आपको SEO प्लगइन Rank Math और Yoast SEO Plugin का उपयोग कर सकते है इसके अलावा आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में Image और Videos का उपयोग कर सकते है ऐसा करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट की क्वालिटी बढ़ती है

Note – अगर आप कॉपी पेस्ट करके आर्टिकल ब्लॉग पर डालते है तब आपको इससे कोई फायदा नहीं होता है यह एक तरह कि Auto Blogging हो जाती है 

Google Adsense – जब आप अपनी वेबसाइट पर 25 Quality Content पब्लिश कर देते है तब आप अपनी वेबसाइट पर Google Adsense की कंडीशन को पूरा करके अपने ब्लॉग को Monetize  सकते है वेबसाइट Approve होने के बाद आपकी वेबसाइट पर Ads दिखने लगते है

ब्लॉग्गिंग में कमाई किन – किन माध्यम से करते है?

जब आप सही रोडमैप का उपयोग करके अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू करते है इसके लगभग 1 साल बाद आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लग जाता है

जिससे आप कमाई करना चालू कर सकते है ब्लॉग्गिंग में आप Advertisement, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन कोर्स सेल, बैकलिंक सेल आदि तरीको के माध्यम से कमाई कर सकते है

Advertisement – इसमें आप Ads के माध्यम से कमाई करते है जिसके लिए आप ज्यादातर Google Adsense का उपयोग करते है

जिसमे आपकी वेबसाइट को कुछ कंडीशंस जैसे – Important Pages, SEO Optimize Articles, High Quality & Unique Content, Fast Loading Speed आदि को पूरा करके अप्रूवल मिल जाता है लेकिन किसी कारण से आपकी वेबसाइट को इसका अप्रूवल नहीं मिलता है

तब भी आप बाकि Ads Network जैसे – Media.Net, Propeller Ads, Infolinks, Ezoic आदि का अप्रूवल लेकर भी Ads के माध्यम से कमाई कर सकते है इन Ads Network की कंडीशंस कम होती है

Affiliate Marketing – आजकल इस तरीके का उपयोग ब्लॉग्गिंग में हर कोई करता है इसमें बस आप प्रोडक्ट रिव्यु देकर उसका एफिलिएट लिंक देना है इसके बाद जब भी कोई उस लिंक से उसको खरीदता है तब आपको कमिशन मिल जाता है

Sell Online Courses – इसमें आप अपने द्वारा बनाए गए कोर्स को यूजर को सेल करते है जिसके लिए आप अपनी वेबसाइट में उस कोर्स की जानकारी देकर यूजर को कोर्स पूरी डिटेल्स देते है जिसके लिए कुछ ब्लॉगर वीडियो का भी उपयोग करते है जिससे यूजर को पूरा मामला अच्छे से समझ आ सके

Backlink Sell – बहुत ब्लॉगर इसके माध्यम से भी कमाई करते है इसमें आप अपनी वेबसाइट पर दूसरी वेबसाइट का लिंक देकर पैसे कमाते है

Blogging बिज़नेस क्या है कैसे शुरू करें?

ऑनलाइन दुनिया में Blogging एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको पैसे लगाने की जरुरत है पड़ती है बल्कि आप इसमें हर साल कुछ पैसे इन्वेस्ट करते है और लाखो रुपए कमाते है

Blogging Kaise Kare ब्लॉग्गिंग बिज़नेस के लिए आपको किसी डिग्री की जरुरत नहीं होती है बस आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिसको आप अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पंहुचा सकते है

Blogging शुरू करने के फायदे क्या हैं?

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के फायदे निम्नलिखित है जैसे –

  • ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप लाखो रुपए की कमाई कर सकते है
  • ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप अपने ज्ञान को बड़ा सकते है
  • ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप लोगो के सामने अपनी पहचान बना सकते है

इसके लिए आप नीचे बातए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको Keyword Research करनी है ( नए ब्लोग्गेर्स कम कम्पटीशन और लॉन्ग टेल कीवर्ड का उपयोग करे )
  • इसके बाद आपको SEO के अनुसार Title, URL और Meta डिस्क्रिप्शन बनना है ( अपने फोकस कीवर्ड को यहाँ जरूर Add करे )
  • अब आपको अपने आर्टिकल में Image और Videos का उपयोग भी करना है
  • इसके बाद आपको Quality Content लिखना है ( Content में Heading का उपयोग जरूर करे )
  • कंटेंट लिखने के बाद आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग जरूर करे
  • इसके बाद आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में विषय से रिलेटेड FAQ डाल सकते है

Note – अपनी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले एक बार आप एक यूजर की तरह उसको पढ़ कर जरूर देखे 

Read This Articles:- 

FAQ

Blogging क्यों शुरू करना चाहिए?

अपनी नॉलेज की दुसरो तक पहुंचाने का ब्लॉग्गिंग एक अच्छा माध्यम है बहुत सारे कंटेंट राइटर, लेखक, टीचर आज ब्लॉग्गिंग करते है कुछ ब्लोग्गेर्स नाम बनाने के लिए ब्लॉग्गिंग शुरू करते है और कुछ ब्लोग्गेर्स लिखना पसंद होता है तब वह ब्लॉग्गिंग शुरू करते है

अपने Blog पर Traffic कैसे लाये?

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना होता है जिसके बाद आप उस  SEO करके उसे सर्च इंजन में रैंक करते है जिसके बाद आपको वहां से ट्रैफिक मिलता है

इसके अलावा भी आप सोशल मीडिया, गूगल क्वेश्चन हब, बकलिंक्स, Quora आदि के माध्यम से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते है

आजकल Web Story से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का भी एक अच्छा तरीका है इसमें आपको कंटेंट लिखने की जरुरत नहीं होती है आप Images, Videos और Short टेक्स्ट के स्टोरी बनाते है  जिसके बाद आपकी वह वेब स्टोरी वायरल होती है और लोग आपकी वेबसाइट पर आते है

Blogging से पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के आज कई तरीके है जैसे – Advertisement, Affiliate Marketing, Paid Backlinks, Course Sell आदि

लेकिन ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योकि ऐसा करने से आपकी वेबसाइट का आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है इसके साथ ही सोशल मीडिया से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ले

ब्लॉग से कितना कमाया जा सकता है?

ब्लॉग से आप लाखो रुपए तक की कमाई कर सकते है अगर आपकी वेबसाइट पर महीने का 1 लाख ट्रैफिक का ट्रैफिक आता है तब आपको महीने के लगभग 40 से 50 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते है

शुरूआती के लिए ब्लॉगिंग टिप्स क्या है

शुरुआती ब्लॉग्गिंग टिप्स में आप सभी सोशल मीडिया पर आप अपने अकॉउंट को अपनी वेबसाइट से लिंक कर  सकते है और आप LSI Keyword का उपयोग कर सकते है साथ ही आप अपने आर्टिकल को अपडेट करते रहे और आप अपने कॉम्पिटिटर से अच्छा क्वालिटी आर्टिकल लिखे

क्या मुझे 2022 में Blogging शुरू करना चाहिए?

हाँ आप 2022’में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है जिसके बाद आप एक सफल ब्लॉगर बनकर नाम और पैसा कमा सकते है

मैं पैसे कमाने के लिए Blogging कहाँ से शुरू करू WordPress Vs Blogger?

अगर आप ब्लॉग्गिंग को एक प्रोफेशनल लेवल देकर पैसे कामना चाहते है तो आप WordPress पर अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग में कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है

Blogging की शुरूआत कैसे करे?

इसके लिए आप अपने ब्लॉग के टॉपिक को तय करने के बाद एक डोमेन और होस्टिंग खरीद कर उसका पूरा सेटअप करके अपने ब्लॉग के विषय से रिलेटेड लॉन्ग टेल कीवर्ड पर अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है

आपने क्या सिखा?

अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत करना चाहते है और आप ब्लॉग्गिंग में इन्वेस्ट नहीं कर सकते है या आप पहले देखना चाहते है कि क्या आप उस विषय पर लेख लिख पा रहे है या नहीं जिसकी आपकी गहरी नॉलेज है

तब आप अपना बिना समय बर्बाद करे Blogger पर शुरुआत कर दीजिये धीरे धीरे जब आपको आपके ब्लॉग्गिंग करियर में रूचि होती जाएगी आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करके WordPress पर शिफ्ट हो सकते है

आज मैंने आपको Blogging Kaise Shuru Kare in Hindi, Blogging Kya Hai, Blogging शरू करने के लिए क्या करे?, Blogger Vs WordPress ब्लॉग कहाँ बनाए?, WordPress Blog Kaise Shuru Kare,

Blogger Blog Kaise Shuru Kare, ब्लॉग्गिंग में कमाई किन – किन माध्यम से करते है?, Blogging बिज़नेस क्या है कैसे शुरू करें?, Blogging शुरू करने के फायदे क्या हैं?, Blog Post Kaise Likhni Chahiye? के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blogging Kaise Shuru Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Blogging Kaise Shuru Kare? Blogging Kaise Kare 2024 Beginner Best Guide”

  1. Pingback: Dofollow Or Nofollow Backlink Ka Pata Kaise Kare Best Guide 2022 » NS Article

  2. Pingback: WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings? ( 40+ वर्डप्रेस महत्वपूर्ण सेटिंग ) Best Guide » NS Article

  3. Pingback: Blogger Blog Ko Delete Kaise Kare ? ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2022 » NS Article

  4. Pingback: India’s Best Technology Blog In Hindi ? 18+ Hindi Tech Blog Complete Guide » NS Article

  5. Pingback: Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2022 » NS Article

  6. Pingback: Mobile Se Blogging Kaise Kare? नुकसान, लाभ, फ्री ब्लॉगर मोबाइल ब्लॉग Best Guide 2022 » NS Article

  7. Pingback: SEMrush Review In Hindi? फायदे, नुकसान, 7 Days फ्री ट्रायल Best Guide » NS Article

  8. Pingback: Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare Complete Best Guide In Hindi 2023 » NS Article

  9. Pingback: Website Traffic Kaise Badhaye ? | ( रोजाना लाए 10K Visitor ) Best Complete Guide » NS Article

  10. Pingback: Schema Markup Kya Hai ? वेबसाइट में Schema Markup कैसे लगाए Best Guide 2023 » NS Article

  11. Pingback: Time Kitna Ho Raha Hai India Mein? | गूगल टाइम कितना हो रहा है Best Guide 2023 » NS Article

  12. Pingback: Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi? 14 Best Ways Complete Guide » NS Article

  13. Pingback: India's Best Share Market Blog In Hindi? टॉप 12 शेयर मार्किट ब्लॉग Best Guide » NS Article

  14. Pingback: High Quality Content Kaise Likhe? क्या है और क्यों जरुरी है Best Guide 2023 » NS Article

  15. Pingback: Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 16 + तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide » NS Article

  16. Pingback: Vlog Kya Hai In Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide » NS Article

  17. Pingback: Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide » NS Article

  18. Pingback: Canonical Tag Kya Hota Hai? फायदे और उपयोग, कैसे बनाए Best Guide 2023 » NS Article

  19. Pingback: 29 Best WordPress Plugin In Hindi For Blog Beginners Complete Guide » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top