Blogging Kaise Sikhe: – आज हम ब्लॉग्गिंग क्या है, हिंदी ब्लॉग्गिंग का क्या इतिहास है, ब्लॉग्गिंग कैसे सीखते है, ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए, शुरुआती ब्लॉगर के ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए टिप्स क्या है,
ब्लॉग्गिंग सिखने के फायदे क्या है, ब्लॉग्गिंग सिखने के नुकसान क्या है, ब्लॉग्गिंग कैसे सीखे हिंदी में आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? क्या आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है? आजकल हर कोई एक सफल ब्लॉगर बनना चाहता है लेकिन इसमें Blogging Kaise Sikhe का सवाल आ जाता है
ब्लॉग्गिंग अगर आपको लिखना पसंद है और आपको किसी विषय की गहरी नॉलेज है तब आप अपना Blogging Career शुरू कर सकते है आज भारत में लगभग हर व्यक्ति के पास उसका स्मार्टफोन उपलब्ध है
जिसके बाद अपने स्मार्टफोन के माध्यम से गूगल पर सबसे ज्यादा अलग अलग चीजे सर्च की जाती है जिसको ब्लॉगर के ब्लॉग के माध्यम से यूजर की Query को Solve किया जाता है आप अपनी स्किल और ज्ञान को यहाँ अधिक उचाई तक लेकर जा सकते है
हाँ ब्लॉग्गिंग करना आसान है लेकिन एक सफल ब्लॉगर बनना बहुत मुश्किल काम है इसके लिए आपको बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसे में केवल कुछ दिनों में इसको सीखना असंभव है लेकिन अगर आपको सही रोडमैप बता दिया जाये
तब आप जल्द से जल्द अपने ब्लॉग्गिंग करियर को सफल बना सकते है मैंने NS Article को एक Blogging Hub बनाने के लिए आपके साथ कई विषयो पर लेख साझा किए है जिनके माध्यम से आप रोजाना ब्लॉग्गिंग में कुछ नया सिख सकते है
Blogging Kya Hai? | ब्लॉग्गिंग क्या है?
“ब्लॉग्गिंग” जब किसी वेबसाइट पर किसी विषय से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट या कंटेंट को पब्लिश और मैनेज किया जाता है उसको हम ब्लॉग्गिंग करना कहते है इसमें आपको एक ब्लॉग की जरुरत पड़ती है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने लेख के माध्यम से जानकारी को पंहुचा सकते है
हिंदी ब्लॉग्गिंग का क्या इतिहास है? | History of Hindi Blogging in Hindi?
वर्ष 2003 में भारत में हिंदी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत हुई थी इंटरनेट पर सबसे पहला हिंदी ब्लॉग श्री आलोक जी ने “नौ दो ग्यारह” के नाम से शुरू किया था जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे हिंदी ब्लॉग की संख्या सर्च इंजन गूगल पर बढ़ती गई
ब्लॉग्गिंग एक ऐसा बेस्ट ऑनलाइन करियर ऑप्शन है जिसमे आपको सरकारी नौकरी से भी ज्यादा कमाई हो जाती है आज मार्किट में ऐसे बहुत सारे टूल आ गए है जिन्होंने ब्लॉग्गिंग करना आसान बना दिया है
आज मार्किट में SEO के लिए बहुत सारे टूल्स और प्लगिन्स उपलब्ध है जिन्होंने ब्लॉग का ON Page SEO करना बहुत आसान बना दिया है
ब्लॉग्गिंग कैसे सीखते है?
ब्लॉग्गिंग को कोई एक दिन में नहीं सिख सकता है इसके लिए आपको रोजाना कुछ नया सीखना पड़ता है आपको अपनी एक फ्री वेबसाइट बनानी है जिसके बाद आपको धीरे धीरे सभी चीजों को सीखना है
आप हर काम को करके ही सीखते है यहाँ ब्लॉग्गिंग में भी ऐसा ही है यह एक ऐसी फील्ड है जहाँ पर आपको रोजाना कुछ न कुछ समस्या का सामना करना पड़ता है अगर आपके पास कोई सफल ब्लॉगर है तब आप यह काम जल्द से जल्द सिख सकते है
क्योकि उसमे आपको उस ब्लॉगर का एक्सपीरियंस मिल जाता है जिससे आपका समय और दिमाक दोनों बचता है लेकिन अगर आपके पास कोई ब्लॉगर नहीं है तब आप ज्यादा समय, धैर्य और मेहनत की जरुरत है अब ब्लॉग्गिंग सिख सकते है
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए? | ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है जैसे – एड्स नेटवर्क Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट को प्रमोट करके, सर्विस को बेचकर, गेस्ट पोस्टिंग, बैकलिंक बेचकर आदि
शुरुआती ब्लॉगर के ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए टिप्स क्या है?
शुरूआती ब्लॉगर के ब्लॉग्गिंग करने के लिए टिप्स निम्नलिखित है जैसे –
- आपको अपने Blog Niche में अपनी पसंदीदा विषय को चुनना है
- अपने Blog Niche का उपयोग करते हुए अपने डोमेन नाम को जितना हो सके छोटा और यूनिक चुने
- अपने ब्लॉग के लिए अच्छी वेब होस्टिंग का उपयोग करे
- SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करे
- SEO की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए
- ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने पर ध्यान देना है
- वेबसाइट को सर्च इंजन गूगल में रैंक करने पर ध्यान दे
- क्वालिटी बैकलिंक बनाए
- वेबसाइट को प्रमोट करे
यह भी पढ़े
- ब्लॉग Niche क्या है?
- ब्लॉग Niche कैसे चुने?
- ऑन पेज SEO क्या है?
- टेक्निकल SEO क्या है?
- ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाना है?
- वेबसाइट गूगल में रैंक क्यों नहीं होती है?
- बैकलिंक क्या है
- SEO में बैकलिंक्स क्यों जरूरी है?
- फ्री में वेबसाइट को प्रमोट कैसे करे?
Blogging Sikhne Ke Fayde Kya Hai? | ब्लॉग्गिंग सिखने के फायदे क्या है?
ब्लॉग्गिंग सिखने के फायदे निम्नलिखित है जैसे –
- ब्लॉग्गिंग में आप खुद मालिक है क्योकि इसमें आपको किसी के पास काम करने की जरुरत नहीं पड़ती है आप अपनी मर्जी के अनुसार काम करना है या नहीं यह तय कर सकते है
- ब्लॉग्गिंग में आपको काम करने के लिए किसी निश्चित समय को देखना नहीं पड़ता है अगर आपका मन है तब आप काम करिये
- ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको किसी विशेष डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती है
- ब्लॉग्गिंग करके आप अपना नाम बना सकते है
- ब्लॉग्गिंग करके आप लाखो रुपए तक की कमाई हर महीने कर सकते है
- इससे आपके लिखने की स्किल अच्छी बनती है जिससे आप एक अच्छे राइटर बन सकते है
Blogging Sikhne Ke Nuksan Kya Hai? | ब्लॉग्गिंग सिखने के नुकसान क्या है?
ब्लॉग्गिंग सिखने के नुकसान निम्नलिखित है जैसे –
- ब्लॉग्गिंग में आप लैपटॉप का उपयोग करते है जिसके कारण आपकी आखो की रौशनी ख़राब हो सकती है
- इससे आपकी मानसिक शांति भंग हो सकती है
- ब्लॉग्गिंग करने से आप ( ब्लॉग पोस्ट लिखने, ट्रैफिक आने, पैसे कमाने ) के डिप्रेशन में आ सकते है
- इससे आपका दिमाक स्थिर नहीं रह पाता है
- ब्लॉग्गिंग करने के बाद आप अपने परिवार, मित्रो से दूर हो सकते है
- इससे आपको कमर दर्द, सिर दर्द जैसी स्वस्थ सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है
- ब्लॉग्गिंग में आप लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग करते है जो आपके स्वस्थ के लिए सही नहीं होता है
Blogging Kaise Sikhe in Hindi? | ब्लॉग्गिंग कैसे सीखे हिंदी में
आजकल ब्लॉग्गिंग में बहुत सारे नए ब्लॉगर आना चाहते है और वह ऑनलाइन फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है इसलिए आज ब्लॉग्गिंग में कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है ऐसे में नए ब्लोग्गेर्स के लिए वेबसाइट को गूगल में रैंक करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है
लेकिन नीचे बताए तरीको के माध्यम से आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर में बहुत कुछ सिख सकते है इसके आपको इस फील्ड में हमेशा सीखते रहना पड़ता है
- ब्लोग्स को विजिट करके देखे
- सफल और अनुभवी ब्लॉगर की मदत लेनी चाहिए
- ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट लिखना सीखे
- NS Article के ब्लॉग्गिंग कोर्स के माध्यम से ब्लॉग्गिंग सीखे
- Hindime.net की Ebook को पढ़कर ब्लॉग्गिंग सीखे
ब्लोग्स को विजिट करके देखे
जब आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तब आपको दूसरे ब्लोग्स को देखना है और उनसे सीखना है इसके साथ आपको उन ब्लोग्स के कंटेंट को पढ़ना है जिससे आपकी उस विषय की नॉलेज बढ़ती है
आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका पता चलता है आपको अपना दिमाक लगाना है कि दूसरे ब्लोग्स ने किस तरह काम किया हुआ है ऐसे करके आप अपने ब्लॉग में बदलाव करेंगे आपको नए नए तरीके और Idea मिलेगा
जिसके बाद आप उसके बारे में गूगल और YouTube के माध्यम से जानकारी प्राप्त करेंगे ऐसा करके आप रोजाना कुछ न कुछ सिखने को मिलता है वीडियो की तुलना में लेख पढ़कर आपको अधिक जानकारी मिल सकती है
सफल और अनुभवी ब्लॉगर की मदत लेनी चाहिए
यह एक बेस्ट तरीका होता है क्योकि अगर आपको ब्लॉग्गिंग में किसी सफल और अनुभवी ब्लॉगर की मदत मिल जाती है क्योकि ऐसा करने से आपकी ब्लॉग्गिंग जर्नी आसान बन जाती है
आज सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर जो लाइव आकर नए ब्लॉगर के सवालो के जवाब देते है आप उनको फॉलो कर सकते है
ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट लिखना सीखे
ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट हर ब्लॉग की जान होता है क्योकि क्वालिटी कंटेंट आपकी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करता है जिससे आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन के माध्यम से आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है
लेकिन आप बड़े बड़े पोस्ट लिखते है और वह क्वालिटी कंटेंट नहीं है ऐसी में आपका ब्लॉग सर्च इंजन गूगल में कभी रैंक नहीं हो पाता है
NS Article के ब्लॉग्गिंग कोर्स के माध्यम से ब्लॉग्गिंग सीखे
आजकल आपको लगभग हर वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग कोर्स मिल जाता है जिसमे आपको ब्लॉग्गिंग को सिखाया जाता है लेकिन किसी फेक वेबसाइट के माध्यम से आपको कोर्स नहीं लेना है ऐसे में आपके साथ धोका भी हो सकता है
लेकिन NS Article के ब्लॉग्गिंग सेक्शन में आपको फ्री में ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित बहुत सारे लेख पढ़ने को मिल जाते है जिसके लिए आप एक पैसा देने की जरुरत नहीं है और आप अपने ब्लॉग्गिंग सम्बंधित प्र्शन कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमारे लेख Nitin Soni से पूछ सकते है
क्योकि उनको Blogging का बहुत एक्सपीरियंस है इसके साथ आप मुझे किसी टॉपिक के बारे फ्री में लेख लिखकर पब्लिश करने के लिए कह सकते है मैं हमारे लेख Nitin Soni से उस विषय पर लेख लिखने के लिए जरूर रिक्वेस्ट करूँगा
Note – अगर आप हमारे लेख से सम्पर्क करके किसी विषय पर कंटेंट के रूप में NS ARTICLE के माध्यम से जानकारी लेना चाहते है तब आप हमारे लेखक से इंस्ट्राग्राम पर itznitinsoni यूजरनाम लिखकर डायरेक्ट मैसेज कर सकते है इंस्ट्राग्राम पर हमारा यूजरनाम nsarticle है
Hindime.net की Ebook को पढ़कर ब्लॉग्गिंग सीखे
Hindime.net इंटरनेट पर उपस्थित एक लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग है जिसके बारे में हर कोई जानता है इन्होने Blogging Kaise Sikhe के ऊपर के EBook बनाई है जो हर ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग की नॉलेज को बढ़ाती है
ब्लॉग्गिंग को फुल टाइम करना है या पार्ट टाइम इसका जीकर भी इस EBook में किया गया है इसको अलग अलग अध्ययन में बाटा गया है जिसमे केवल 7 चैप्टर है
जिसको आप रोजाना एक चैप्टर पढ़ सकते है इनकी इस Ebook का वर्तमान मूल्य केवल Rs.25/कॉपी है जिसको आप इनकी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है इसके साथ आप इस बुक की सभी Query को हमारे कमेंट सेक्शन में या इनकी वेबसाइट पर जाकर पूछ सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
ब्लॉगिंग सिखने में कितना समय लगता है?
ब्लॉग्गिंग सिखने में लगने वाला समय 1 महीने से 1 साल के बीच का हो सकता है इसके साथ ही आपको सफल ब्लॉगर बनाने के लिए आपको 6 महीने से 2 साल या इससे अधिक समय भी लग सकता है
ब्लॉगिंग कैसे सीख सकते हैं?
ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए आपको गूगल के Blogger.com ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर अपना एक फ्री ब्लॉग शुरू करना है और 2-3 महीनें Blogging ब्लॉग्गिंग सीखनी है इसके बाद आप अपने ब्लॉग में कुछ पैसे इन्वेस्ट करके वर्डप्रेस पर शिफ्ट हो सकते है
फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखें?
फ्री में ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको Blogger.com पर जाना है और अपनी जीमेल Id के माध्यम से Sign Up करके लॉग-इन करना है जिसके बाद आप वहां अपनी प्रोफाइल बना सकते है
इसके बाद आपको Create Blog पर क्लिक करके अपने ब्लॉग का नाम और डोमेन नाम डालकर अपना फ्री ब्लॉग बना लेना है इसके बाद आप Blogger Dashboard पर आ जाते है जहाँ से आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करके अपने पेज और पोस्ट को पब्लिश कर सकते है
एक अच्छा ब्लॉगर कैसे बने?
एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए आपको एक अच्छा और उपयोगी कंटेंट लिखना आना चाहिए इसके साथ आपको अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने, पोस्ट करने, ऑन पेज SEO करने, ब्लॉग का टेक्निकल SEO सही करने की जानकारी होनी चाहिए
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Blogging Kaise Sikhe, ब्लॉग्गिंग क्या है, हिंदी ब्लॉग्गिंग का क्या इतिहास है, ब्लॉग्गिंग कैसे सीखते है, ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए, शुरुआती ब्लॉगर के ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए टिप्स क्या है, ब्लॉग्गिंग सिखने के फायदे क्या है, ब्लॉग्गिंग सिखने के नुकसान क्या है, ब्लॉग्गिंग कैसे सीखे हिंदी में आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
अगर आपका ध्यान ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने पर है तब आपको एक सफल ब्लॉग बनाने में बहुत मुश्किल हो सकती है इसीलिए आपको ब्लॉग्गिंग पर ध्यान रखना है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blogging” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni।
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide » NS Article
Pingback: 12 Tips Blog Post Ke Liye Powerful Headline Kaise Likhe? Best Guide » NS Article
Pingback: Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi? 14 Best Ways Complete Guide » NS Article