Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 17+ तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide

Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 16 + तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide

Blogging Se Paise Kaise Kamaye: – आ गए सारे ब्लॉगर? क्या आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? के बारे में NS Article के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते है जब कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग शुरू करता है तब उसके दिमाक में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के ख्याल चल रहे होते है

ऐसे में जब वह YouTube के माध्यम से यह जानकारी लेना चाहते है तब उनको वहां पर बहुत अधिक पैसे कमाने वाले ब्लॉगर का नाम सुनकर Blogging को आसान बताने की बात कही जाती है ऐसे में यह कहना सही नहीं है कि ब्लॉग्गिंग करना कोई आसान काम है। 

Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 17+ तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide

क्योकि Blogging में रोजाना नए ब्लॉगर अपना Blogging Career बनाने के लिए आते है तब उनके लिए यह जानना बहुत जरुरी होता है कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? क्योकि NS Article आज एक Blogging Hub बन चूका है

इसीलिए हमारे यूजर के लिए यह लेख लिखा जा रहा है क्योकि यह सब जानते है कि Blogging में किसी डिग्री या क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं पड़ती है इसीलिए आज Blogging में बहुत ज्यादा कम्पटीशन हो चूका है

लेकिन अगर आप किसी कम कम्पटीशन Blog Niche पर अपना ब्लॉग बनाते है तब आपके एक सफल ब्लॉगर बनने के चांस बढ़ जाते है क्योकि ऐसे ब्लॉग पर आप गूगल से ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते है लेकिन आपको धैर्य रखना होगा

इसलिए आज मैं आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye के सवाल का सही जवाब दूंगा इसके साथ आपको Blogging के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करूँगा चलिए अब हम Blogging क्या है के बारे में जान लेते है

Blogging Kya Hai? | ब्लॉग्गिंग क्या है?

Table of Contents

ब्लॉग्गिंग जब कोई व्यक्ति किसी विषय की जानकारी को इंटनेट पर एक ब्लॉग बनाकर उसमे कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट के रूप में लिखकर पब्लिश करता है इसको हम हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग कहते है

Blogging में आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल ( लेख ) को पब्लिश करते रहते है इसमें अगर आपको किसी विषय की गहरी जानकारी है तब आप उसको बाकि लोगो के साथ साझा कर सकते है आप कई विषयो पर अपना ब्लॉग बना सकते है जिनको हम Blogging Niche कहते है

Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 17+ तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide

Blogging करने से आप एक कंटेंट राइटर के रूप में अपना प्रोफेशन बना लेते है आप Blogging करने के लिए फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म जोकि सर्च इंजन गूगल ने बनाया है Blogger.Com का उपयोग कर सकते है अगर आप वर्डप्रेस Blogging शुरू करना चाहते है

तब इसके लिए आपको मात्र ₹3000 के न्यूनतम निवेश के साथ एक डोमेन नाम और  होस्टिंग को खरीदना होगा जिसके बाद आप वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग को डिज़ाइनकर सकते है 

Blogging Se Paise Kamane Ke Liye Jaruri Chije Kya Hai? | ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे क्या है?

Blogging के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ती है जिसके बाद आप अपना Blogging Career शुरू कर सकते है इन सभी चीजों के बारे में आपको नीचे बताया गया है –

  • ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Gmail ID की जरुरत होती है
  • वर्डप्रेस पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए एक डोमेन नाम और होस्टिंग की जरुरत होती है जिसके लिए आपको कम से कम ₹4000 का न्यूनतम निवेश करना पड़ता है 
  • एक बैक अकाउंट ( सेविंग या करंट अकाउंट ) की जरुरत पड़ती है
  • प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए एक प्रीमियम थीम या वेब डिज़ाइनर के जरुरत है
  • वर्डप्रेस पर आपको कुछ एडवांस फीचर वाले प्रीमियम प्लगइन की जरुरत है
  • गूगल Adsense को वेरीफाई करने के लिए आपको एक ID प्रूफ जैसे – आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत होती है 

Blogging Se Paise Kamane Ke Labh Kya Hai? | ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लाभ क्या है?

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लाभ निम्नलिखित है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –

  • आपको एक ऑनलाइन बिज़नेस मिल जाता है जिसको आप जब चाहे तब अपने घर बैठे कर सकते है ऐसे में आपको काम का प्रेसर उठाना नहीं पड़ता है
  • अगर आपके पास आपका मोबाइल फ़ोन है तब आप अपने Blogging को अपने फ्री टाइम में भी कर सकते है
  • Blogging के माध्यम से आप एड्स नेटवर्क और एफिलिएट मार्केटिंग के अलावा भी 10 से अधिक तरीको से पैसे कमा सकते है
  • आप अपने मन के मालिक खुद होते है क्योकि इसमें आपका कोई बॉस नहीं है ऐसे में आप जो चाहे वो कर सकते है
  • Blogging से कमाने वाला सारा पैसा आपका खुद का होता है इसमें किसी कोई कोई पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ती है

Blogging Se Paise Kaise Kamaye? | ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?

आज Blogging से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे मेथड ( तरीके ) उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमा सकते है हर किसी ब्लॉगर का Blogging करने का तरीका अलग अलग होता है

क्योकि इसमें ब्लॉगर का एक्सपीरियंस लगा होता है ऐसे में हर ब्लॉग अपने ब्लॉग से अलग अलग तरीको का उपयोग करके पैसे कमाते है –

  • Google एड्स नेटवर्क का उपयोग करके
  • अन्य एड्स नेटवर्क का उपयोग करके
  • Direct एड्स या बैनर एड्स लगाकर
  • एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करके
  • ब्लॉग के माध्यम से Digital Product बेचना
  • ब्लॉग के माध्यम से Physical Product बेचना
  • Sponsored Post ( स्पॉन्सर्ड पोस्ट ) के माध्यम से
  • Service ( सर्विस ) देकर ब्लॉग से पैसे कामना
  • E-book बेचकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए
  • ब्लॉग के माध्यम से Course ( कोर्स ) बेचकर
  • ब्लॉग बेचकर पैसे कमाए
  • ब्लॉग पर Backlink देकर पैसे कमाए
  • Freelancing के माध्यम से पैसे कमाए
  • Private Forum बनाकर पैसे कमाए
  • URL Shortener के माध्यम से पैसे कमाए
  • ब्लॉग पर Donation Accept करके

Google एड्स नेटवर्क का उपयोग करके

गूगल के एड्स नेटवर्क Google Adsense का उपयोग आज लगभग हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए करता है इसमें आप सबसे पहले गूगल Adsense की गाइडलाइन्स को फॉलो करके अपने ब्लॉग को एड्स शो करने के लिए monetize करते है

यह एक बेस्ट एड्स नेटवर्क है जोकि अपने उचित समय पर सभी ब्लॉगर को पैसे Pay कर देता है क्योकि यह गूगल का ही प्रोडक्ट है इसके लिए आप ब्लॉग पर 15 से 20 ब्लॉग पोस्ट लिखकर अप्रूवल ले सकते है

लेकिन हमारे लेखक के एक्सपीरियंस के अनुसार आप अपने ब्लॉग पर गूगल Adsense का अप्रूवल जब डेली 100 + विजिटर आपने लगा जाए तब आपको अपना ब्लॉग अप्रूवल करना चाहिए ऐसे में गूगल Adsense के अप्रूवल के चांस बढ़ जाते है

अन्य एड्स नेटवर्क का उपयोग करके

जब किसी ब्लॉगर के ब्लॉग पर गूगल के एड्स नेटवर्क Google Adsense का अप्रूवल किसी कारण की वजह से नहीं मिलता है ऐसे में ब्लॉगर किसी अन्य एड्स नेटवर्क जैसे Media.net का उपयोग करते है

Media.net एड्स नेटवर्क

अगर Google Adsense के बाद कोई एड्स नेटवर्क पॉपुलर है तो वह Media.net है यह एक बेस्ट अल्टरनेटिव है अगर आप ऐसे एड्स नेटवर्क का उपयोग करके अपने ब्लॉग से पैसे कामना चाहते है तब आपको इसके लिए इनकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है

Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 17+ तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide

इस एड्स नेटवर्क के ज्यादातर फीचर आपके गूगल Adsense से मिलते जुलते है अगर आपका Adsense अकाउंट बैन कर दिया गया है तब आप इसका उपयोग जरूर करे लेकिन यह केवल इंग्लिश वेबसाइट को ही अप्रूवल देता है

Ezoic एड्स नेटवर्क

यह भी Media.net की तरह एक बेस्ट एड्स नेटवर्क है इसमें भी आप गूगल adsense की तरह अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करा सकते है क्योकि यह गूगल Adsense का पार्टनर है इसलिए आपको इसके अप्रूवल के लिए सबसे पहले ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होगा 

इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर इसके एड्स को दिखा सकते है इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसका उपयोग करना होगा आप इसको अपने गूगल ऐडसेंस के साथ लिंक कर सकते है

आप इसका उपयोग करके केवल एक ब्लॉग से गूगल Adsense और Ezoic दोनों से पैसे कमाकर अपना ब्लॉग की इनकम को बढ़ा सकते है

Direct एड्स या बैनर एड्स लगाकर

आप अपने ब्लॉग पर डायरेक्ट कंपनी के बैनर और एड्स को लगाकर पैसे कमा सकते है यह एक अच्छा advertisement प्रोग्राम है लेकिन इसमें कंपनी आपको Per Click के अनुसार पैसे देती है जैसे जैसे आपका ब्लॉग एक लोकप्रिय ब्लॉग बन जाता है

तब आपको अच्छे एडवरटाइजर मिलने लग जाते है जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा आर्गेनिक ट्रैफिक होता है तब आप अपने ब्लॉग पर बैनर एड्स को लगा सकते है इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट करने के लिए सभी ऑप्शन को जरूर चालू रखे

एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करके

यह एक लोकप्रिय तरीका बन चूका है जिसका उपयोग आज के समय में लगभग हर कोई ब्लॉगर जरूर करता है एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए ब्लॉगर को बस अपनी ब्लॉग पोस्ट में अपने एफिलिएट लिंक को लगाना है

इसके लिए आपको अलग अलग कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है क्योकि इससे आपको Google Adsense से भी अधिक पैसे की कमाई हो सकती है यह एक्स्ट्रा इनकम करने के लिए पॉपुलर तरीका है

इसमें जब आपके लिंक के द्वारा यूजर प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदते है तब आपको आपका तय कमिशन मिल जाता है हमारे सर्वे के अनुसार आपको Physical Products पर  1 – 20% और software’s से संबंधित Products पर 50 – 90% तक कमिशन मिल जाता है

ब्लॉग के माध्यम से Digital Product बेचना

आप अपने ब्लॉग पर डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है इसमें यूजफुल गैजेट, सॉफ्टवेयर, कोई प्लगइन, कोई थीम, आदि आते है यह ब्लॉग से पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है इसमें आप किसी E Commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को बेच सकते है

ब्लॉग के माध्यम से Physical Product बेचना

इसमें आप अपने ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार प्रोडक्ट्स को बेच सकते है जैसे अगर आपकी वेबसाइट ब्यूटी के ऊपर है तब आप इससे सम्बंधित प्रोडक्ट्स को बेच सकते है ऐसा करके आप अपने ब्लॉग से एक्स्ट्रा इनकम को बना सकते है

Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 17+ तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide

अगर आप ऐसा करना चाहते है तब आप अपने ब्लॉग पर वू-कॉमर्स प्लगइन के माध्यम से प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग पर यूजर को लाइव दिखा सकते है 

Sponsored Post ( स्पॉन्सर्ड पोस्ट ) के माध्यम से

यह एक एक्स्ट्रा इनकम करने का बेस्ट तरीका है इसमें आप अपने ब्लॉग पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट को पब्लिश करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग का अपने Blog Niche पर लोकप्रिय होना जरुरी हो जाता है

जिसके बाद आप अपने ब्लॉग पर अच्छे पैसे लेकर स्पॉन्सर्ड पोस्ट पब्लिश कर सकते है ऐसा करके आप किसी कंपनी या प्रोडक्ट का रिव्यु कर सकते है ऐसे में आप फ्लाई आउट जोकि एक स्पॉन्सर पोस्ट को प्रदान करने वाली बेस्ट कंपनी है 

आप इसके माध्यम से अपने ब्लॉग के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट को पब्लिश करने के लिए प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाने के बाद अप्रूवल लेना है लेकिन आपके ब्लॉग पर हर महीने कम से कम 8000 विजिटर का होना जरुरी है यह एकदम फ्री है

Service ( सर्विस ) देकर ब्लॉग से पैसे कामना

इस तरीके का उपयोग आजकल लगभग हर ब्लॉगर करता है इसमें आप अपने ब्लॉग के द्वारा अपने विजिटर को अपनी सर्विस को दे सकते है जिसके लिए आप उससे कुछ पैसे चार्ज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास उस सर्विस की स्किल का होना जरुरी है

example के लिए content writing, logo creation, SEO, Site Optimization सर्विस देना इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर एक Landing Page को बना सकते है जिसमे आप अपनी सभी सर्विस के बारे में यूजर को जानकारी दे सकते है

E-book बेचकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

आप अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी E – Book को बेचकर पैसे कमा सकते है आप अपने ब्लॉग के अनुसार विभिन्न टॉपिक पर अपनी E Book को बनाकर ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से उसको बेच सकते है ऐसा करके आप अपने ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा सकते है।

आप अपने ब्लॉग के लिए डिजिटल E Book को बना सकते है जिसमे आप अपने यूजर को बुक की फाइल को प्रोवाइड करा सकते है आप अपने एक्सपीरियंस को अपनी बुक के माध्यम से लोगो के साथ साझा कर सकते है

ब्लॉग के माध्यम से Course ( कोर्स ) बेचकर

यह भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है इसमें आप अपने ब्लॉग पर Online Course को बनाकर बेच सकते है ऐसे सारे लोग है जो ऑनलाइन कोर्स को खरीदते है इसीलिए आज ऑनलाइन कोर्स की डिमांड बहुत अधिक हो गई है

ब्लॉग बेचकर पैसे कमाए

जब आप एक ब्लॉगर बन जाते है तब आपको ब्लॉग बनाना अच्छे से आ जाता है ऐसे में आप ब्लॉग को बनाकर दूसरे लोगो को बेच सकते है आप इन ब्लॉग में कुछ कीवर्ड्स को रैंक कराकर आप वह ब्लॉग गूगल Adsense से अप्रूवल लेकर उसको बेच सकते है

ब्लॉग पर Backlink देकर पैसे कमाए

यह भी एक तरीका है जिसके माध्यम से हर कोई ब्लॉग अच्छे पैसे कमाता है क्योकि बैकलिंक हर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण होता है हाई क्वालिटी बैकलिंक वाली वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग इम्प्रूव होती है

क्योकि बैकलिंक ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए सहायक होते है इनसे आप अपनी वेबसाइट का DA और PA बढ़ा सकते है इससे आपके ब्लॉग का ट्रस्ट बढ़ता है आप अपने ब्लॉग की अथॉरिटी के अनुसार अपने बैकलिंक की कीमत तय कर सकते है

Freelancing के माध्यम से पैसे कमाए

फ्रीलांसिंग के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते है इसमें आप अपनी वेबसाइट पर सेल की जाने वाली सर्विस सेल कर सकते है आप फ्रीलांसिंग के माध्यम से लोगो का ब्लॉग बनाना, SEO करना, कंटेंट राइटिंग करना आदि काम भी कर सकते है

फ्रीलांसिंग के माध्यम से लोग आपको Hire करके आपसे काम करा सकते है यह ब्लॉग्गिंग सिखने के बाद पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है

Private Forum बनाकर पैसे कमाए

आप अपनी वेबसाइट पर प्राइवेट फोरम के माध्यम से लोगो को अलग अलग सर्विस दे सकते है इसमें आप अपने यूजर की रेक़ुएरमेन्ट के अनुसार उनको सर्विस प्रदान कर सकते है इसके अंदर जो यूजर आपके ब्लॉग की प्राइम मेम्बरशिप खरीदता है आप अपनी टीम के माध्यम से उसकी मदत कर सकते है

URL Shortener के माध्यम से पैसे कमाए

यूआरएल शार्टनर के माध्यम से आप पैसे कमा सकते है इसमें अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट पर पीडीएफ डाउनलोडिंग लिंक देते है तब आप यूआरएल शार्टनर वेबसाइट का उपयोग करके अपने ब्लॉग के ट्रैफिक का इस्तेमाल करके पैसे कामा सकते है 

ब्लॉग पर Donation Accept करके

यह भी एक तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर Donation को Accept करके पैसे कमा सकते है अगर आपकी वेबसाइट लोगो के दिल को जीत लेती है तब ऐसे में बहुत सारे लोग आपको डोनेशन देने के लिए तैयार हो जाते है

Read This Articles:- 

FAQ

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको वर्डप्रेस के लिए डोमेन और होस्टिंग को खरीदने की जरुरत पड़ती है लेकिन अगर आप फ्री में ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तब आप गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger का उपयोग कर सकते है

जिसमे आपको blogspot.com का sub domain और गूगल की फ्री होस्टिंग मिल जाती है इसमें आपको Blogger पर अपने कंटेंट को मैनेज करने के लिए डैशबोर्ड मिलता है

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए कितना समय लगता है?

ब्लॉग्गिंग से पैसा कामने में नए ब्लॉगर को 6 महीने से 2 वर्ष तक का समय लग जाता है

ब्लॉगिंग में सबसे आसान पैसे कमाने का तरीका कौन सा है?

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका गूगल Adsense के एड्स नेटवर्क का उपयोग करके अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर कामना है

ब्लॉगिंग से हम कितना पैसा कमा सकते है?

ब्लॉग्गिंग से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबर रखने की जरुरत है आज ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जो ब्लॉग्गिंग करके महीने के लाखो रुपए कमा रहे है

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

सभी ब्लॉगर के ब्लॉग से कमाई अलग अलग होती है क्योकि यह हर ब्लॉग के Niche और ट्रैफिक के ऊपर निर्भर करता है यह आपके ब्लॉग पर लगने वाले एड्स के CPC और यूजर के द्वारा ब्लॉग के एड्स पर किए गए क्लिक के ऊपर भी निर्भर करता है

ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?

ब्लॉग से इनकम करने के लिए आप Google Adsense या किसी अन्य एड्स नेटवर्क का उपयोग कर सकते है इसके अलावा भी आप एफिलिएट मार्केटिंग, पेड पोस्ट, पेड बैकलिंक, E Book बेचकर, कोर्स बेचकर आदि तरीको से इनकम कर सकते है

आपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blogging Se Paise Kaise Kamaye” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

13 thoughts on “Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 16 + तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide”

  1. Pingback: Google Adsense Kya Hai? काम कैसे, पैसे कमाए और अकाउंट कैसे बनाए Best Guide 2023 » NS Article

  2. Pingback: Off Page SEO Kya Hai? | 16+ Off Page SEO Technique In Hindi Best Guide » NS Article

  3. Pingback: Hindi Vs Hinglish Vs English Blogging In Hindi? Best Guide 2023 » NS Article

  4. Pingback: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye? फायदे, उपयोग, पिन और अकाउंट कैसे बनाए Best Guide 2023 » NS Article

  5. Pingback: Car Se Paise Kaise Kamaye? 6 Best Ways Complete Guide 2023 » NS Article

  6. Pingback: Event Blogging Kya Hai?, फायदे, नुकसान, पैसे कैसे कमाए Best Complete Guide 2023 » NS Article

  7. Pingback: Time Kitna Ho Raha Hai India Mein? | गूगल टाइम कितना हो रहा है Best Guide 2023 » NS Article

  8. Pingback: Sports Betting Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article

  9. Pingback: Honeygain Se Paise Kaise Kamaye ( कमाए 15000 रुपए ) Best Guide 2023 » NS Article

  10. Pingback: Benefit Of Blogging In Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide » NS Article

  11. Pingback: Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2023 Beginner Best Guide » NS Article

  12. Pingback: Best WordPress Theme In Hindi? 16 Best WordPress Theme Best Guide 2023 » NS Article

  13. Pingback: Free Plagiarism Checker In Hindi? 8 Best Free Online Plagiarism Checker Tool In Hindi » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top