Broken Link Kya Hai : – आज हम Broken Link बनने के क्या कारण होते है?, ब्रोकन लिंक के नुकसान क्या है?, Broken Link kaise Check Kare?, Broken Link कैसे Find करते है?, Broken Link कैसे हटाते है?, Broken Link Checker Plugin का उपयोग कैसे करे? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Broken Link? क्या आप ने इन्टरनेट पर 404 Page Not Found लिखा हुआ देखा है आपको बता दू कि यह एक प्रकार का Error होता है यह एक प्रॉब्लम होती है
जोकि हर ब्लॉगर के साथ आती है लेकिन नए ब्लॉगर को Broken Link के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है यह लिंक आपकी वेबसाइट से Break हो जाते है जिनको ब्रोकन लिंक कहा जाता है
- Backlink Kaise Check Kare?
- Backlink Kya Hai?
- SEO Me Backlink Kaise Check Kare?
- SEO Kya Hai?
- On Page SEO Kya Hai?
आज में Broken Link को Fix कैसे करे? के बारे में भी बताऊंगा ब्रोकन लिंक हर नए ब्लॉगर की वेबसाइट या ब्लॉग पर उपलब्ध होते है जोकि वेबसाइट के यूजर के लिए सही नहीं रहते है
जब आप अपनी वेबसाइट के वेब पेज को remove कर देते है तब ऐसी समस्या जरुर आती है जिससे आपकी वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक बन जाते है SEO में ब्रोकन लिंक का नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है चलिए अब हम Broken Link Kya Hai के बारे में जान लेते है
Broken Link Kya Hai? | What is Broken Link?
“Broken Link” आपकी वेबसाइट के वेब पेज का वह लिंक जिसके वेब पेज को वेबसाइट से हटा दिया गया है ऐसे लिंक Broken Link कहलाते है ऐसे वेब पेज के लिंक पर जब यूजर क्लिक करता है तब उसको 404 Page not found Error अपने ब्राउज़र में देखने को मिलता है इन लिंक को हम Dead link कहते है
अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ब्रोकन लिंक होते है तब इससे आपकी वेबसाइट के यूजर का एक्सपीरियंस ख़राब होता है साथ ही आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग भी डाउन हो जाती है


Broken Link बनने के क्या कारण होते है?
ब्रोकन लिंक बनने के निमंलिखित कारण होते है जैसे –
- वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट का डिलीट कर दिया जाना
- एक्सटर्नल लिंक वाले वेब पेज का डिलीट हो जाना
- वेब पेज या ब्लॉग का पर्मालिंक बदल देना
- कमेंट Backlink वाले वेब पेज का डिलीट हो जाना
Delete Web Page – जब आपकी अपनी वेबसाइट के किसी वेब पेज को अपनी वेबसाइट से डिलीट कर देते है तब आपकी वेबसाइट के इस वेब पेज का लिंक आपकी वेबसाइट के जितने भी वेब पेज पर उपलब्ध है वह उतने ही ब्रोकन लिंक बना देता है
External Link – जब आप अपनी वेबसाइट के वेब पेज में किसी और वेबसाइट के वेब पेज के लिंक को देते है तब यह आपकी वेबसाइट का एक एक्सटर्नल लिंक बन जाता है
ऐसे में जब इन वेबसाइट के इन वेब पेज को किसी कारण से हटा दिया जाता है या इनका पर्मालिंक बदल दिया जाता है तब यह आपकी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक बन जाते है
Change Permalink – जब आप अपनी वेबसाइट के किसी वेब पेज के पर्मालिंक को बदल देते है तब ऐसी स्थिति में आपकी वेबसाइट पर उस वेब पेज का पुराना वाला पर्मालिंक जितने भी वेब पेज पर उपलब्ध है वह उतने ही ब्रोकन लिंक बना देता है
Example –
- https://nsarticle.com/seo-kya-hai/ ( Old Permalink )
- https://nsarticle.com/seo-kya-hai-in-hindi/ ( New Permalink )
Comment Link – जब आप अपनी वेबसाइट के कमेंट को Approve करते है तब आपकी वेबसाइट के उन कमेंट में अलग अलग वेबसाइट के वेब पेज के लिंक जुड़े होते है
अगर इन वेब पेज के लिंक को इन वेबसाइट से हटा दिया जाता है या इन वेब पेज के पर्मालिंक को बदल दिया जाता है तब यह आपकी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक बन जाते है
ब्रोकन लिंक के नुकसान क्या है?
ब्रोकन लिंक के SEO के अनुसार नुकसान निमंलिखित है जैसे –
- Broken Link से आपकी वेबसाइट के यूजर का एक्सपीरियंस ख़राब हो जाता है
- इससे यूजर आपकी वेबसाइट पर ट्रस्ट करना बहुत कम कर देते है
- इससे धीरे – धीरे सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन होने लगती है
- ब्रोकन लिंक से आपकी वेबसाइट का Bounce Rate बढ़ जाता है
- Broken Link से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक कम होने लगता है
- ब्रोकन लिंक की वजह से यूजर आपकी वेबसाइट पर दुबारा विजिट नहीं करते है
Broken Link kaise Check Kare? | Broken Link कैसे Find करते है?
क्या आ[ जानते है कि ब्रोकन लिंक कैसे Find करते है ब्रोकन लिंक को आप दो तरह से Find कर सकते है –
- Use Plugin ( प्लगइन का उपयोग करके )
- Use Online Tool ( ऑनलाइन टूल का उपयोग करके )
Use Plugin ( प्लगइन का उपयोग करके ) – यह वर्डप्रेस पर एक फ्री प्लगइन है जयादातर ब्लॉगर WordPress का इस्तेमाल करते है जिसके बाद उनके लिए अपनी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक का पता लगाना बहुत आसान हो जाता है क्योकि उसमे आप प्लगइन का उपयोग कर सकते है
वर्डप्रेस में ब्रोकन लिंक को Find करने के लिए आप Broken Link Checker Plugin का उपयोग कर सकते है साथ ही आपको इन ब्रोकन लिंक को Redirect करके का भी आप्शन देता है
Broken Link Checker Plugin का उपयोग कैसे करे?
- सबसे पहले अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग इन कर ले
- इसके बाद आपको Plugin के सेक्शन में जाना है और एक नए प्लगइन को इंस्टाल करना है
- इसके लिए आप प्लगइन के सेक्शन में Broken Link Checker Plugin सर्च करना है इसके बाद आपको इस प्लगइन को अपने डैशबोर्ड में इंस्टाल करके इसे Activate कर लेना है
- इसके बाद आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में राईट साइड में Tools के आप्शन में क्लिक करना है इसके बाद Broken link के आप्शन को दबाना है
- इसके बाद आप इस प्लगइन के डैशबोर्ड में जाकर अपनी वेबसाइट के सभी ब्रोकन लिंक की लिस्ट को देख सकते है
Use Online Tool ( ऑनलाइन टूल का उपयोग करके ) – अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर है और अपनी वेबसाइट में ज्यादा प्लगइन का उपयोग नहीं करना चाहते है तब आप अपनी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक का पता लगाने के लिए ऑनलाइन टूल का उपयोग कर सकते है
Online Tool का उपयोग कैसे करे?
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में गूगल को ओपन कर लेना है
- इसके बाद आपको गूगल के सर्च बार में Broken Link Checker लिख कर सर्च करना है
- अब आपको गूगल से रिजल्ट पेज में बहुत सारे टूल मिल जाते है जिनमे आप अपनी वेबसाइट के यूआरएल को डालेंगे
- इसके बाद आप एक Captcha को Solve करेंगे जिसके बाद यह टूल आपकी वेबसाइट के सभी ब्रोकन लिंक को Find करके आपको बता देता है
Best Broken Link Check Websites
Brokenlinkcheck.com – यह वेबसाइट के ब्रोकन लिंक चेक करने के लिए एक अच्छी वेबसाइट है यह वेबसाइट आपको ब्रोकन लिंक के साथ उस वेब पेज के बारे में भी बताती है जिस पर आपका ब्रोकन लिंक Add होता है साथ ही आपको इसमें ब्रोकन लिंक का पूरा URL दिखाई देता है
Deadlinkchecker.com – यह भी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक का पता लगाने वाली एक अच्छी वेबसाइट है इसमें आप किसी भी एक वेब पेज के ब्रोकन लिंक का पता लगा सकते है
लेकिन यह आपको उस पेज के बारे में नहीं बताता है जिस पर आपका ब्रोकन लिंक उपस्थित है साथ ही यह आपकी वेबसाइट के सभी लिंक को स्कैन करके दिखता है जिससे आपको पता चल जाता है कि आपकी वेबसाइट पर कितने लिंक उपस्थित है
Broken Link कैसे हटाते है?
वेबसाइट से ब्रोकन लिंक को हटाने के लिए आप इन तरीको का उपयोग कर सकते है जैसे –
- 301 Redirection लगाकर
- दुबारा उस वेब पेज को बनाकर
301 Redirection लगाकर – यह एक परमानेंट सलूशन है सभी ब्लॉगर अपने ब्रोकन लिंक के लिए इस तरीके का उपयोग करते है इसमें आप अपने उस ब्रोकन लिंक को किसी दुसरे वेब पेज पर redirect कर सकते है
इसके लिए आप वर्डप्रेस में ऊपर बताए हुए प्लगइन का भी उपयोग कर सकते है या आप SEO Plugin Rank Math से भी यह काम कर सकते है आप अपने ब्रोकन लिंक को अपनी वेबसाइट के होम पेज पर परमानेंट Redirect कर सकते है
दुबारा वेब पेज को बनाए – यह भी एक सही तरीका है इसमें अपनी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक को हटाने के लिए आप उस वेब पेज को दुबारा बना सकते है आपके इस वेब पेज में Same पर्मालिंक होना चाहिए
जिस पर्मालिंक को ब्रोकन लिंक बन गया है वही पर्मालिंक आपके नए वेब पेज में होना चाहिए यह एक मुश्किल काम होता है
FAQ
ब्रोकन लिंक का मतलब क्या होता है?
“Broken Link” आपकी वेबसाइट के वेब पेज का वह लिंक जिसके वेब पेज को वेबसाइट से हटा दिया गया है ऐसे लिंक Broken Link कहलाते है ऐसे वेब पेज के लिंक पर जब यूजर क्लिक करता है तब उसको 404 Page not found Error अपने ब्राउज़र में देखने को मिलता है इन लिंक को हम Dead link कहते है
डेड लिंक क्या होती है?
वेबसाइट के ब्रोकन लिंक को हम उस वेबसाइट के डेड लिंक कहते है जब आप अपनी वेबसाइट पर किसी वेब पेज को डिलीट कर देते है और यह वेब पेज आपकी वेबसाइट के बाकि वेब पेज पर लिंक होते है तब वेब पेज के डिलीट होने के बाद यह लिंक वेबसाइट के डेड लिंक या ब्रोकन लिंक बन जाते है
SEO में ब्रोकन लिंक बिल्डिंग क्या है?
जब हम अपनी वेबसाइट पर उन लिंक को Add रखते है जिनको अब वेबसाइट से डिलीट कर दिया गया है ऐसे लिंक SEO में ब्रोकन लिंक बिल्डिंग कहलाते है
ब्रोकन लिंक को कैसे ढूंढे?
ब्रोकन लिंक को ढूंढने के लिए आप वर्डप्रेस में प्लगइन का उपयोग कर सकते है या आप किसी ऑनलाइन ब्रोकन लिंक चेकर टूल का उपयोग कर सकते है
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको Broken Link Kya Hai, Broken Link बनने के क्या कारण होते है?, ब्रोकन लिंक के नुकसान क्या है?, Broken Link kaise Check Kare?, Broken Link कैसे Find करते है?, Broken Link कैसे हटाते है?, Broken Link Checker Plugin का उपयोग कैसे करे? आदि के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Broken Link” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
11 thoughts on “Broken Link Kya Hai ? कैसे ढूंढे, कैसे ठीक करे? Best Guide 2023”