तो आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकते है आजकल के समय में कुछ लोग ऐसे होते है जोकि अपनी पुरानी Car के जरिये लाखो रुपए महीना पैसे कमाते है इसीलिए आज के इस लेख में मैं आपको Car से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानकारी दूंगा |
Car Se Paise Kaise Kamaye? | कार से पैसे कैसे कमाए?
कार से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताये गए कुछ तरीको का उपयोग कर सकते है क्योकि यह सभी तरीके वो है जिनके माध्यम से लोग अपनी Car से अच्छे पैसे कमा रहे है क्योकि आपके पास पुरानी कार है इसीलिए आपका इन सभी तरीको के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है
OLA या UBER ड्राइवर बनकर कार से पैसे कमाए
क्या आप OLA या UBER जैसी लोकप्रिय सर्विस के बारे में आपको पता होगा यह आज के समय में भारत के ज्यादातर शहर में अपनी सर्विस को प्रोवाइड करती है आप आप ऐसे कंपनी के जरिये अपनी कार से अच्छे पैसे कमा सकते है
क्योकि यह भारत की पुरानी और पॉपुलर कंपनी है इसीलिए यह एक Trusted कंपनी बन जाती है इन कंपनी के साथ अपनी कार के लिंक करने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है जिसके बाद आप इनसे कनेक्ट हो सकते है
यह एक ऑनलाइन प्रोटोकॉल है इसीलिए आप ऑनलाइन इनकी वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है जिसके कुछ समय बाद कंपनी आपसे कांटेक्ट करके आपकी Car को अपनी सर्विस पर लगा सकती है |
लेकिन OLA या UBER पर अपनी कार को लगवाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, गाडी की RC, गाड़ी का बीमा, पुलिस सत्यापन, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट आदि की जरुरत पड़ती है इसके साथ इसके कुछ फायदे है जिनको नीचे पॉइंट के माध्यम से बताया गया है
- यहाँ पर आपको रोजाना पेमेंट का विकल्प मिलता है जोकि आपको रोजाना कमाई प्राप्त करने की सुविधा देता है
- यहाँ पर भारत का लगभग हर शहर इस सर्विस के लिए अवेलेबल है इसके साथ इसमें आपको 24/7 हेल्पलाइन का सपोर्ट मुख्य रूप से मिलता है
- आप अपनी मर्जी के अनुसार काम करने का समय तय करते है इसके साथ इसमें आपको फ़ोन पर ही बुकिंग ऑर्डर्स मिल जाते है
OLA Website – ज्वाइन लिंक पर जाने के लिए क्लिक करे
UBER Website – ज्वाइन लिंक पर जाने के लिए क्लिक करे
अपनी कार को सरकारी विभाग में लगा सकते है
हाँ, क्या आपने सरकारी बड़े बड़े अधिकारियो को Car में घूमते हुए देखा है आपकी जानकारी के लिए बता दू कि सरकारी विभाग में यह कार उनको सरकार देती है ऐसे में आप अपने कार को सरकारी विभाग में लगवाकर पैसे कमा सकते है
क्योकि जब आप एक बार अपनी कार को सरकारी विभाग में लगवाने में सफल हो जाते है तो ऐसे में आपकी कमाई महीने के रेंट पर तय होती है जोकि सरकार आपके साथ एग्रीमेंट को कई साल के लिए करती है
क्योकि इस तरीके में कार की देख भाल सरकार के हाथ में होती है इसीलिए कार से पैसे कमाने का यह तरीका लोगो के लिए बेस्ट होता है
अपनी कार को कॉल सेंटर के लिए लगा सकते है
आजकल अपनी कार से पैसे कमाने का यह भी एक कारगार तरीका है क्योकि आज के समय में ऐसी बहुत कंपनी है जोकि अपने एम्प्लॉएंस को Pickup और Drop करने का बेनिफिट्स भी देती है मुख्य रूप से यह सुविधा Night में कॉल सेंटर पर काम करने वाले लोगो के लिए होती है
यह कार भी रेंट पर ही ली जाती है अगर आप चाहे तो आप इन कंपनी में भी अपनी Car को लगाकर पैसे कमा सकते है आप ऐसी कंपनी को Quikr, Olx या JustDial पर ढूंढ सकते है ऐसा करके आप अपनी कार से 40 से 50 हजार महीना कमा सकते है
आजकल ऐसे भी बहुत सारे लोग होते है जोकि लोकल एरिया में अपनी कार को रेंट पर देकर अच्छे पैसे कमाते है
रेंट पर अपनी कार को लोकल एरिया में लगाए
यह भी पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है आप लोकल एरिया में अपनी Car को रेंट पर चलाने के लिए दे सकते है इसमें भी आप अपनी कार से अच्छे पैसे कमा लेते है बस आपको अपनी कार को लोकल एरिया पर रेंट पर देने के लिए अपने लोकल एरिया में मार्केटिंग करनी होगी
जिसके बाद आपके पास रेगुलर कस्टमर बन जाते है फिर आपके पास कार है जोकि आप लोगो को रेंट पर देते है यह पता लगाना शुरू हो जायेगा बस इसके बाद आपका यह काम अच्छा चलता है
OLX के माध्यम से कार से पैसे कमाए
आप अपनी कार के माध्यम से OLX से भी पैसे कमा सकते है जोकि अपनी कार को बेचकर पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका आज के समय में माना जाता है क्योकि OLX एक लोकप्रिय कंपनी है जिसके माध्यम से आप अपने पुराने लगभग हर सामान को बेच सकते है
बस आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना है जिसके बाद आप अपनी कार की फोटो को शेयर करके उसकी कीमत और अन्य डिटेल्स को Add कर सकते है फिर इसके बाद जिसको भी आपसे वह कार खरीदनी होगी वह आपसे कंटेंट करेगा
लोकल में टूरिज्म सर्विस में अपनी कार को लगाए
हाँ, आप अपनी पुरानी Car को लोकल एरिया में टूरिज्म की सर्विस के लिए भी लगा सकते है इसके साथ आप एक से ज्यादा कार से अपनी टूरिज्म सर्विस कंपनी भी शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले लोकल टूरिज्म के लाइसेंस को लेना होगा
जिसके बाद आप अपने इस बिज़नेस को आसानी से स्टार्ट कर सकते है यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप अपनी कार से लाखो रुपए कमा सकते है आप टूरिज्म सर्विस पर कार को देने के लिए RentalCars.com, ZoomCar.com का उपयोग कर सकते है
FAQ
क्या हम ड्राइवर के बिना ओला को कार दे सकते हैं?
नहीं, यह संभव नहीं है क्योकि आप बिना ड्राइवर के उबेर या ओला जैसे प्लेटफार्म पर अपनी कार को नहीं दे सकते है क्योकि इन वेबसाइट और आपको अपनी कार को ड्राइवर दोनों को देना होगा
ओला, उबर ड्राइवर एक दिन में कितने पैसे कमा लेता है?
ओला, उबर पर ड्राइवर 1000 से लेकर 5000 रोजाना की कमाई कर सकते है
कंपनी में कार कैसे लगाये?
कंपनी में Car को लगाने के लिए आप अपने एरिया में कंपनी को Quikr, Olx या JustDial पर ढूंढ सकते है जिसके बाद आपने जरूर डॉक्यूमेंट के साथ रेजिस्टशन के फॉर्म को भरकर अपनी कार को दे देना है जिसका प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपकी कार उस कंपनी में लग जाती है
ओला में अपनी कार को कैसे लगाये?
OLA या UBER पर अपनी कार को लगाने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है जिसके बाद आप अपने जरुरी डॉक्यूमेंट और इनफार्मेशन को लगाकर इस पर ऑनलाइन फॉर्म भरते है जिसके बाद यह कंपनी प्रोसेस पूरा होने पर आपसे कांटेक्ट करती है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Car Se Paise Kaise Kamaye, कार से पैसे कमाने के तरीको, कार के माध्यम से पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Car Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? 9 Best Ways Whatsapp Complete Guide » NS Article
Pingback: Dollar Me Paise Kaise Kamaye? ( कमायें अनलिमिटेड $ ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? 8 Ways Best Complete Guide 2023 » NS Article