CDN Ko Blogging Me Kyun Use Karen:- आज हम CDN Kya Hai, CDN का फुल फॉर्म क्या होती है?, CDN Kaam Kaise Karta Hai?, कौन से CDN का इस्तेमाल करना चाहिए?, बिना CDN के होस्ट सर्वर कैसे काम करता है,
CDN के साथ होस्ट सर्वर कैसे काम करता है? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गये सारे नए ब्लॉगर? ब्लॉगर के लिए सीडीएन के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है आज इन्टरनेट पर रोज ब्लॉग्गिंग के लिए नए नए ब्लॉगर अपना ब्लॉग बना रहे है ऐसे में सीडीएन के बारे में उनको सही जानकारी होना बहुत जरुरी होता है
वेबसाइट की लोडिंग स्पीड वेबसाइट की रैंकिंग के लिए एक बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है अगर आपकी वेबसाइट Slow है तब यह यूजर के एक्सपीरियंस को बेकार बनता है सर्च इंजन Slow Load होने वाली Site को अच्छी रैंकिंग देता है
LandStorm Cloud Load Testing Tool की रिपोर्ट के सर्वे के अनुसार अगर आपकी वेबसाइट का लोडिंग टाइम 4 सेकंड से ज्यादा हो जाता है तब आपकी वेबसाइट के लगभग 25% विजिटर आपकी वेबसाइट को पसंद नहीं करते है और दूसरी वेबसाइट पर चले जाते है
इसके साथ ही अगर Mobile की Loading स्पीड 5 सेकंड से ज्यादा हो जाती है तब आपकी वेबसाइट के 75% विजिटर आपकी वेबसाइट को पसंद नहीं करते है
दूसरी वेबसाइट पर चले जाते है इनमे से लगभग 45% विजिटर आपकी वेबसाइट पर कभी वापस ही नहीं आते है ऐसे में सीडीएन बहुत काम आता है
CDN का फुल फॉर्म क्या होती है?
CDN की फुल फॉर्म Content Delivery Network होती है
CDN Kya Hai | What is CDN in Hindi?
“CDN” कई सर्वर का एक समूह होता है यह आपकी वेबसाइट के कंटेंट को तेजी के साथ यूजर को देखाता है जिससे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है इसके इन सर्वर को Cache Server कहा जाता है
ब्लॉग या वेबसाइट का खुलने में ज्यादा समय लेना वेबसाइट के यूजर को वापस भेज देता है इसीलिए सभी सफल ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर सीडीएन का इस्तेमाल करते है
आप जानते होंगे कि विजिटर आपके ब्लॉग के डाटा को Hosting के जरिये से ही लाइव देख पाते है लेकिन जैसे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा यूजर आ जाते है वैसे आपके सर्वर पर लोड पड़ता है जिससे सर्वर क्रैश भी हो जाता है
अगर आपकी इस वेबसाइट या ब्लॉग पर सीडीएन होता है तब आपके कंटेंट सीडीएन के सर्वर में स्टोर होते है आपको पता होना चाहिए कि सीडीएन का नेटवर्क पूरी दुनिया में फेला हुआ है
अब जैसे ही यूजर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आता है तब यह सीडीएन आपकी वेबसाइट को यूजर के नजदीकी सर्वर से जोड़ देता है जिससे यूजर आपकी वेबसाइट के कंटेंट को आसानी से और जल्दी एक्सेस कर लेता है
अपनी वेबसाइट के वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट की Image और Videos को जल्दी लोड करवाने के लिए सीडीएन का इस्तेमाल सभी ब्लॉगर करते है
क्या सीडीएन का इस्तेमाल Web Host की जगह भी किया जा सकता है?
नहीं आप ऐसा नहीं कर सकते है क्योकि सीडीएन का काम आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट करना नहीं होता है यह आपकी वेबसाइट के कंटेंट के Cache को सर्वर पर जोड़ता है
जिससे यूजर को आपकी वेबसाइट का कंटेंट पढने में आसानी हो जाती है जबकि Web Host आपकी वेबसाइट का घर है जहाँ आपकी वेबसाइट के डाटा की सभी फाइल्स रहती है
Blog में सीडीएन का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? | CDN Ko Blogging Me Kyun Use Karen
ब्लॉग में सीडीएन का इस्तेमाल करना इसीलिए जरुरी होता है क्योकि –
- वेबसाइट की स्पीड को बढ़ने के लिए सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए या वेबसाइट का लोडिंग टाइम कम करने के लिए सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए
- वेबसाइट की BandWidth Cost कम करने के लिए सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए
- वेबसाइट के Origin सर्वर पर ज्यादा लोड नहीं पड़ने के लिए सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए
- वेबसाइट का ट्रैफिक लोड कम करने के लिए सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए
- वेबसाइट के SEO को अच्छा बनाने के लिए सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए
- वेबसाइट की सिक्यूरिटी को बढ़ाने के लिए सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए
- वेबसाइट का सर्वर क्रेश होने से बचाने के लिए सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए
- वेबसाइट के यूजर का अनुभव अच्छा करने के लिए सीडीएन का प्रयोग करना चाहिए
CDN Kaam Kaise Karta Hai?
मान लेते है आपकी एक वेबसाइट है जोकि Example.Com है आपकी यह वेबसाइट इंडिया के किसी सर्वर पर होस्ट होती है ऐसे में जब आपकी वेबसाइट पर इंडिया के यूजर आते है तब यह सर्वर उन यूजर की लोकेशन इंडिया होने से उनको आपका कंटेंट जल्दी देखा देता है
लेकिन यही अगर आपकी वेबसाइट पर बाकि कंट्री जैसे Us से यूजर आते है तब यह सर्वर की लोकेशन से दूर हो जाते है इसीलिए आपका कंटेंट लोड होने में समय लग जाता है
यहाँ सीडीएन अपनी भूमिका को निभाता है और आपकी वेबसाइट के कंटेंट को उस Us की लोकेशन वाले यूजर को उसके नजदीकी सर्वर से जोड़ देता है
बिना सीडीएन के होस्ट सर्वर कैसे काम करता है
अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में सीडीएन नहीं है तब आपकी वेबसाइट के हर यूजर को ( यूजर पूरी दुनिया में कही भी हो सकता है ) आपका होस्ट सर्वर डायरेक्ट एक्सेस करता है इसमें 3 सेकंड तक का समय लग जाता है
सीडीएन के साथ होस्ट सर्वर कैसे काम करता है?
अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में सीडीएन है तब आपकी वेबसाइट के यूजर को ( जो यूजर होस्टिंग सर्वर से दूर है ) आपका सीडीएन सर्वर उसको नजदीकी सर्वर के जरिये एक्सेस देता है इसमें 1 सेकंड का समय लग जाता है
कौन से सीडीएन का इस्तेमाल करना चाहिए?
आजकल मार्किट में बहुत सारे सीडीएन सर्वर प्रोवाइडर कंपनी मोजूद है जैसे – Cloudflare, Akamai, Max CDN, KeyCDN, CacheFly CDN आदि Cloudflare आपको फ्री में सीडीएन सर्वर प्रोविडे करा देता है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
CDN उदाहरण क्या है?
सीडीएन का उदहारण CloudFlare है यह सीडीएन सर्वर प्रोवाइडर है ज्यादातर वेबसाइट इसी के सीडीएन का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में करते है
कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क कैसे काम करता है?
कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क आपके यूजर को आपकी वेबसाइट के कंटेंट को जल्दी दिखाने का काम करता है सीडीएन यूजर को उसके नजदीकी सर्वर से कनेक्ट करके वेबसाइट के कंटेंट को जल्दी दिखा देता है
सीडीएन क्या है और यह कैसे काम करता है?
“CDN” कई सर्वर का एक समूह होता है यह आपकी वेबसाइट के कंटेंट को तेजी के साथ यूजर को देखाता है जिससे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है इसके इन सर्वर को Cache Server कहा जाता है
कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क आपके यूजर को आपकी वेबसाइट के कंटेंट को जल्दी दिखाने का काम करता है सीडीएन यूजर को उसके नजदीकी सर्वर से कनेक्ट करके वेबसाइट के कंटेंट को जल्दी दिखा देता है
सीडीएन का फुल फॉर्म क्या होती है?
CDN की फुल फॉर्म Content Delivery Network होती है
क्या मुझे सीडीएन चाहिए?
हाँ अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग का इस्तेमाल करते है तब आपको सीडीएन का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड भी बढती है जिससे यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होता है साथ ही यह आपकी वेबसाइट के सर्वर पर भी लोड को कम करता है
क्या फ्री में सीडीएन का इस्तेमाल किया जा सकता है?
हाँ आप Cloudflare से फ्री में सीडीएन का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कर सकते है
क्या सीडीएन का इस्तेमाल Web Host की जगह भी किया जा सकता है?
नहीं आप ऐसा नहीं कर सकते है क्योकि सीडीएन का काम आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट करना नहीं होता है यह आपकी वेबसाइट के कंटेंट के Cache को सर्वर पर जोड़ता है
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको CDN Ko Blogging Me Kyun Use Karen, CDN Kya Hai, CDN का फुल फॉर्म क्या होती है?, CDN Kaam Kaise Karta Hai?, कौन से CDN का इस्तेमाल करना चाहिए?,
बिना CDN के होस्ट सर्वर कैसे काम करता है, CDN के साथ होस्ट सर्वर कैसे काम करता है? आदि के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “CDN” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings? ( 40+ वर्डप्रेस महत्वपूर्ण सेटिंग ) Best Guide » NS Article
Pingback: Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2023 » NS Article