चालाकी से बात करने का तरीका? ( 18 उपयोगी तरीके ) Best Guide 2023

चालाकी से बात करने का तरीका? 17 उपयोगी तरीके 2024 में बनेगा काम

Chalaki Se Baat Karne Ke Tarike: – चालाकी से बात करने का तरीका क्या है? आ गए सभी लोग? आज के समय में हर किसी मनुष्य को बातें करने का हुनुर आना चाहिए मनुष्य के बात करने का गुण उसको लोगो के सामने प्रसिद्धि देता है

जब किसी मनुष्य के शब्दों में ताकत होती है तो यह हर मनुष्य को आपकी बात अच्छे से समझा सकती है हर मनुष्य के शब्द लोगो को उसके दुश्मन और दोस्त बनाते है यही कारण होता है कि जिस मनुष्य के पास यह गुण है वह दुनिया में सबसे ताकतवर व्यक्ति होता है

हर कोई मनुष्य बातें कर लेता है लेकिन सही तरह से बहुत कम लोग बातें करते है ऐसे में आपकी बात किसी को बुरी लग जाती है, कुछ आपके पीठ पीछे बुराई करते है, कुछ बातें को महत्त्व नहीं देते है, ऐसा हम सबके साथ होता रहता है

चालाकी से बात करने का तरीका? ( 18 उपयोगी तरीके ) Best Guide 2023

हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो सर्च इंजन गूगल में यह सर्च करते है कि समाज में चालाकी से बातें करने का तरीका, How To Talk People In Hindi, चालाकी से बात करने का तरीका बताएं, चालाकी से बोलना कैसे सीखे,

यही कारण है कि आज हम NS Article पर चालाकी से बात करने का तरीके बताऊंगा चलिए अब हम यह जान लेते है कि क्या हर कोई मनुष्य चालाकी से बात कर सकता है?

क्या हर कोई मनुष्य चालाकी से बात कर सकता है?

Table of Contents

हर मनुष्य अपने जीवन के अनुभव और शिक्षा के हिसाब से बातें करता है यही कारण है कि मनुष्य के पास जितना अनुभव है वह उतना चालाकी से बातें करने में सक्षम है यही कारण है कि अगर किसी मनुष्य को अपने बात करने के तरीके को अपने गुण में शामिल करना होता है

वह अपने अनुभव को बढ़ाना शुरू कर देता है ऐसे में आपके लिए हमारे द्वारा इस लेख में बताये गए सभी बातें करने के तरीके आपकी बाते को वैल्युएबल बना सकते है जिससे आपके अंदर बात करने का हुनर डेवेलप होता रहता है

शब्द क्या क्या कर सकते है?

आज के समय में दुनिया में सबसे अधिक ताकत हमारे शब्द में होती है क्योकि इनके अलग अलग तरह से उपयोग करने पर मनुष्य अपने जीवन में कई स्तिथि को जन्म देता है जैसे –

  • शब्द अच्छे और बुरे संबध बनाते है
  • शब्द अच्छे और ख़राब व्यवहार को दिखा सकते है
  • शब्द दोस्त और दुश्मन बनाते है
  • शब्द जीवन में सुख और दुःख ला सकते है
  • शब्द खुशियाँ और गम देते है
  • शब्द हिम्मत जोड़ने और तोड़ने का काम करतें है
  • शब्द हँसा और रुला सकते है
  • शब्द रिश्तो को जोड़ और तोड़ सकते है
  • शब्द मनुष्य को सफल और असफल बनाते है
  • शब्द पूरी दुनिया को बर्बाद कर सकते है

सफल लोग चालाकी से बातें करना कैसे सीखते है?

सफल लोग चालाकी से बातें करने के लिए अपनी सफलता का उपयोग मुख्य रूप से करते है ऐसे में यह थोड़ी सफलता के बाद असफल लोगो से जुड़ते है जिससे यह अधिक अनुभव लेते है ऐसा करके वह बातें करने के गुण और जीवन में अधिक सफलता को हासिल करते है

शब्दों का जादू क्या होता है?

हाँ, यह सच है कि हमारे शब्दों में जादू होता है इसीलिए लोग कहते है कि बातें का हुनर जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योकि यह जीवन में हर मनुष्य को सफल बनाने, व्यवहार बेहतर बनाने के लिए बहुत जरुरी है हाँ, यह एक कला है

जिसको अनुभव को बढ़ाते हुए धीरे धीरे सीखा जा सकता है जिसके बाद आप पूरी दुनिया को अपने शब्दों से जीत सकते है शब्दों का खेल ऐसा है कि अगर आप किसी से अपने बारें में बात करते है तो कोई नहीं सुनेगा लेकिन अगर आप दुसरे के बारें में बात करते है

चालाकी से बात करने का तरीका? ( 18 उपयोगी तरीके ) Best Guide 2023

तो लोग अपना इंटरेस्ट दिखाते है इसीलिए अगर आपको शब्दों का सही तरह से खेल समझ आ जाता है तो आप पूरी दुनिया में हर किसी के सामने बेहतर बात करके खुद को अच्छा साबित कर सकते है यह अपनी पहेचान बनाने के लिए सबसे अच्छा होता है

किसी से बातें करतें समय किन बातें को ध्यान रखना चाहिए?

अगर आप किसी मनुष्य के साथ बातें कर रहे है तो ऐसे में आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजो का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए इन सभी बातें के बारे में मैंने नीचे बताया है –

  • किसी मनुष्य से बातें करने के लिए मिलते समय अपना बर्ताव फ्रेंडली रखे क्योकि ऐसा होने से सामने वाले मनुष्य को ऐसा लगता है कि आप उनको पहले से जानते है

यह आप दोनों की बोंडिंग को मजबूत करता है और एक अच्छी बातें होने के लिए सही रहता है ऐसा होने पर सामने वाला मनुष्य आपके साथ खुलकर बातें कर लेता है

  • जब भी आप किसी से बात करे तो आपके चेहरे के एक्सप्रेशन बहुत महत्वपूर्ण होते है हल्की स्माइल चेहरे के लिए सही रहती है यह आप दोनों को पॉजिटिव वाइब्स देती है इसीलिए इसे बनाये रखे
  • आपको किसी से बातें करते समय सबसे पहले अपनी बातें को ताजा बनाने के लिए करंट टॉपिक के ऊपर चर्चा करनी चाहिए ऐसा करने से आप सामने वाले मनुष्य को अपडेटेड लगते है
  • किसी मनुष्य से बातें करते समय आपके शब्दों का उच्चारण सही से होना चाहिए इसे ठीक करने के लिए आप बुक की रीडिंग करना शुरू कर सकतें है क्योकि यह एक कामयाब तरीका है
  • आपको हमेशा अपने शहर में क्या चल रहा है इस विषय के ऊपर हमेशा अपडेटेड इनफार्मेशन होनी चाहिए क्योकि ऐसा होने की संभावना बहुत अधिक होती है कि हम किसी से मिले और वह हमसे शहर में चल रहे टॉपिक पर बात करे
  • किसी व्यक्ति से बातें करते समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे कि आप उसको खुद की बातें से बिल्कुल भी बोर न करे ऐसा होने से सामने वाला व्यक्ति आपकी बातें में अपने इंटरेस्ट को कम कर देता है
  • किसी से बातें करते समय Eye Contact के ऊपर भी ध्यान दे क्योकि यह आपके कॉन्फिडेंस को बढाता है जिससे हर मनुष्य आपकी बातें को ध्यान से सुनना चाहता है बस यहाँ नेचुरल तरह से देखना है जिससे आपका गलत इम्प्रैशन न पड़े
  • किसी से बातें करते समय अगर आपको कोई ऐसा मनुष्य मिलता है जो आपके जीवन को बदल सकता है या आप उसके साथ अपने संबंध बेहतर करना चाहते है तो आपको उसके पहल करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए
  • जब आप किसी मनुष्य के साथ बातें करते है तो ऐसे में कभी कभी कई लोग ऐसे होतें है जो शर्माने लगते है लेकिन यह करके आप किसी भी व्यक्ति से बेहतर तरीके से बातें नहीं कर सकते है इसीलिए यह काम बातें करते समय न करे
  • जब आप एक से अधिक लोगो से बातें करते है तो आपने टारगेट व्यक्ति की बातें पर अपना इंटरेस्ट दिखाए जिससे वह आपकी बातें को अधिक समझे
  • किसी व्यक्ति से बातें करते समय आपको हमेशा प्यार और नार्मल आवाज का उपयोग करना चाहिए क्योकि ऐसा यह बात करने का एक अच्छा तरीका होता है अन्यथा अगर आप ऊँची या धीमी आवाज में बातें करेंगे तो यह सही नहीं होगा

Chalaki Se Baat Karne Ke Tarike Kya Hai? | चालाकी से बात करने का तरीका क्या है?

चालाकी से बातें करने के बहुत सारे ऐसे उपयोगी तरीके है जिनका उपयोग आपके जीवन को वैल्यू, नाम, प्रसिद्धि, लोकप्रियता आदि दे सकता है इसीलिए आप हमारे इन सभी तरीको को पढ़कर इनका उपयोग करे 

  1. बोलने समय मन में सोचना
  2. चालाकी से किस विषय पर बातें करे
  3. आपको कम बोलना चाहिए
  4. हँसमुख बातें करना ( मुद्दे की बातें )
  5. इम्प्रेस करना चालाकी से बातें करना नहीं होता
  6. लोगो के मूड को समझना
  7. हमेशा दिमाग में इनफार्मेशन को बढ़ाना
  8. बात को टालना सही नहीं होता
  9. बातें में वैल्यू डालना सीखे
  10. मनुष्य को बॉडी लैंग्वेज का उपयोग करना
  11. मनुष्य की शारीरक क्षमता बढ़ना
  12. बातें को ख़तम करने का तरीका
  13. मनुष्य के कॉन्फिडेंस का बढना
  14. लोगो के एक्सप्रेशन को समझना
  15. लोगो से बहस करने से बचना
  16. बातें करते समय तारीफ करना
  17. चालाकी से भावनात्मक तरीके से बातें करना

बोलने समय मन में सोचना

यह समझदारी या चालाकी से बातें करने में सबसे महत्वपूर्ण तरीका है अधिकतर जिम्मेदार लोग यह काम करते है इसमें यह लोग किसी व्यक्ति से कोई बात कहने से पहले उसको अपने मन में सोचकर उसके शब्दों के ऊपर विचारो करते है ऐसा करके यह पता चलता है कि आपकी बात कैसे लगेगी?

ऐसा होने से आपकी बात बेहतर तरीके से सामने वाले व्यक्ति को समझ आती है यह सम्पूर्ण प्रोसेस जल्द ही लोग अपने दिमाग में कर लेते है लेकिन बस इसके लिए आपको प्रैक्टिस की जरुरत है लेकिन जो लोग बिना सोचे बातें करते है वह चालाकी से कभी बाते करने को समझ नहीं पातें है

चालाकी से किस विषय पर बातें करे

जब आप यह सोचते है कि आपको इस मनुष्य से बाते करनी है तो यहाँ आपके दिमाग में यह सवाल होता है कि मैं इससे किस विषय पर बातें करूँगा हाँ आप अपनी बातें को Hy या Hello से शुरू कर देते है

चालाकी से बात करने का तरीका? ( 18 उपयोगी तरीके ) Best Guide 2023

लेकिन इसके बाद आप क्या करेंगे ऐसे में आप उस मनुष्य के इंटरेस्ट या पसंदीदा विषय पर बातें कर सकते है या आप वर्तमान के टॉपिक्स पर बातें कर सकते है यह चालाकी से बातें करने का एक अच्छा तरीका होता है

आपको कम बोलना चाहिए

अधिक बोलने वाला मनुष्य अपने शब्दों को कीमती समझता है यह चालाकी से बातें करने वालो की सोच होती है यह लोग कम बातें करने से अधिक उपयोगी ( तर्क वाली बातें ) करने में अधिक विश्वाश रखते है ऐसा होने से आपकी छोटी से बात लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जातें है

यहाँ जिस विषय का आपको अनुभव नहीं है तो ऐसे में उसके ऊपर ज्ञान नहीं देना चाहिए अथार्थ ऐसे मुद्दों से हमेशा बचना सही होता है हाँ, लेकिन जो लोग राजनीति में है उनके लिए यह एक सही कदम नहीं है क्योकि कम बोलकर वह लोगो को खुद की सोच और रणनीति को नहीं समझा सकते है

हँसमुख बातें करना ( मुद्दे की बातें )

कभी कभी ऐसा होता है कि हमे हँसमुख बातें करनी होती है यह मनुष्य के साथ बात करते समय अच्छे व्यवहार को बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है ऐसा करके आप सामने वाले मनुष्य के साथ जल्द घुल मिल जातें है

चालाकी से बात करने का तरीका? ( 18 उपयोगी तरीके ) Best Guide 2023

जिसके बाद आप अपनी मुद्दे की बातें करके उससे अपने काम के लिए हाँ करा सकते है लेकिन आपका मजाक किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए इसके साथ बातें करते समय अधिक बातें को घुमाए नहीं क्योकि यह आप दोनों के समय को अधिक बर्बाद करता है

इम्प्रेस करना चालाकी से बातें करना नहीं होता

ऐसे बहुत लोग है जो इम्प्रेस करने को चालाकी से बातें करना समझते है लेकिन यह सच नहीं है क्योकि अगर आप किसी को इम्प्रेस करने के बारे में विचार करेंगे तो आपको उससे बात करने में दिक्कत होगी क्योकि यहाँ आपका दिमाग यह सोचेगा कि कही मैं गलत बातें तो नहीं कर रहा हूँ?

लेकिन अगर दिमाग में इम्प्रेस करने के उद्देश्य नहीं होगा तो आपका दिमाग रिलैक्स होकर सभी महत्वपूर्ण और कम बातें करेगा

लोगो के मूड को समझना

यह भी बातें करने के हुनर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योकि जब आप किसी से बातें करते है तो आपको सामने वाले मनुष्य के मूड के बारें में इनफार्मेशन होनी चाहिए ऐसा होने पर आप उसके हिसाब से अपनी बातें को करते है अथार्थ कोई मनुष्य ख़ुशी है

तो ऐसे में आप उसके साथ उसी तरह बातें करते है जिससे वह अधिक खुश हो जाए यह चालाकी से बातें करने का अच्छा गुण है

हमेशा दिमाग में इनफार्मेशन को बढ़ाना

हर मनुष्य अपने जीवन की हर उम्र में सीखता है यही कारण है कि लोग कहते है सिखने की कोई उम्र नहीं होती है आपके दिमाग को हर समय इनफार्मेशन लेते रहना चाहिए क्योकि ऐसा करने से आप अपनी नॉलेज को बढाते रहते है

यह काम आप ऑनलाइन आर्टिकल पढ़कर, बुक्स पढ़कर, YouTube विडियो देखकर कर सकते है जब आप यह काम करते रहते है तो आप अपने अनुभव को बढाते है जिसका असर आपकी बातें में देखने को मिलता है

हाँ, यह सच है कि सफल लोगो की बातें को लोग सुनना पसंद करतें है लेकिन हर सफलता असफलता और संघर्ष के बाद मिलती है

बात को टालना सही नहीं होता

हाँ, अगर आपके अंदर यह बात है कि आप बातें को टालते है तो यह बातें करने के हुनर में आपके इम्प्रैशन को ख़राब करती है हाँ, कभी कभी हम किसी मनुष्य से बातें नहीं करना चाहते है लेकिन ऐसे में उसके सामने बात को टालना सही नहीं ऐसे में आप कम बातें करे

लेकिन करे यहाँ आप किसी बात को टालने के लिए कोई बहाना बनाकर इमोशनल होकर मना कर सकते है

बातें में वैल्यू डालना सीखे

अगर आपको चालाकी से बातें करने के हुनर को अपने अंदर डालना है तो ऐसे में आपको अपनी बातें में वैल्यू को जोड़ना सीखना होगा यह आपके दिमाग का अनुभव करता है लेकिन कभी कभी लोग किसी काम को करने का वादा करते है

चालाकी से बात करने का तरीका? ( 18 उपयोगी तरीके ) Best Guide 2023

जिसके बाद वह पूरा नहीं होता है ऐसे में इसका असर भी आपकी बातें की वैल्यू को लोगो के सामने कम करता है यही कारण है कि जो नेता राजनीति में अपने वादों को पूरा करते है उनकी बातें में वैल्यू होती है जिसको लोग सुनते है

मनुष्य को बॉडी लैंग्वेज का उपयोग करना

हाँ, अगर आप चालाकी से बातें करने का गुण सीख रहे है तो ऐसे में आपको बॉडी लैंग्वेज की बेहतर नॉलेज होना जरुरी होता है यह आपके लोगो को समझने के अनुभव को मजबूत करती है क्योकि ऐसे में आप सामने वाले मनुष्य की बॉडी लैंग्वेज को पहेचान करना शुरू कर देते है

मनुष्य की शारीरक क्षमता बढ़ना

अगर कोई मनुष्य यह कहता है कि मैं चालाकी से बातें करने का हुनर सीखना चाहता हूँ तो ऐसे में मनुष्य की शारीरक क्षमता बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योकि यह अन्य लोगो को आपके बात करने पर आकर्षित करती है

यही कारण है कि बातें करते समय शारीरिक बॉडी का अच्छा होना सही होता है क्योकि यह आपकी बातें को वैल्यू देता है

बातें को ख़तम करने का तरीका

जिन लोगो को चालाकी से बातें करने का हुनर आता है वह बातें को ख़तम करने के तरीके के ऊपर भी अपना फोकस रखते है जब आपकी बातें पूरी हो जातें है तो बातें को ख़तम करने में आपको इंटरेस्ट दिखाना चाहिए

लेकिन अगर आप बिना इंटरेस्ट के बातें को ख़तम करते है तो यहाँ आप सामने वाले व्यक्ति से बातें करके कैसा लगा यह कह सकते है यह बातें ख़त्म होने के बाद सामने वाले के ऊपर आपका अच्छा इम्प्रैशन डालते है

मनुष्य के कॉन्फिडेंस का बढना

आपको हमेशा बातें करते समय अपने कॉन्फिडेंस को बेहतर रखना चाहिए क्योकि यह आपको हिम्मत देता है लेकिन कभी कभी लोग ऐसा करते है कि जिस विषय के बारे में उनको इनफार्मेशन या अनुभव नहीं होता है

उस विषय के बारे में वह लोगो से जीतना चाहते है लेकिन यह चालाकी से बातें करने का सही तरीका नहीं होता है आपको हर समय अपनी बातें को कम लेकिन तर्क के साथ करना सबसे बेस्ट रहता है ऐसे में आपका कॉन्फिडेंस हमेशा बना रहता है

लोगो के एक्सप्रेशन को समझना

चालाकी से बातें करने के लिए यह काम आप अपने घर बेठे सीख सकते है इसमें आप अपने टीवी को म्यूट करे और उसमे चल रही चीजो को समझने की कोशिश करे यहाँ आप लोगो के एक्सप्रेशन और लिप्सिंग से वहां क्या चल रहा है

यह समझने लगते है यह चालाकी से बातें करते समय आपकी लोगो को observe करने में मदत करता है इससे आप अपनी बातें के प्रभाव को जान सकते है

लोगो से बहस करने से बचना

आपको हमेशा लोगो से बातें में बहस करने से बचना चाहिए क्योकि कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ लोग आपकी तरह सोच नहीं रखते है यह लोग आपसे बात करते समय आपकी सोच को अपनी तरह कर देंगे

जिसके बाद यह आपको बहस में हारने की कोशिश करते है लेकिन ऐसे लोगो से बहस करने का कोई फायदा नहीं है

बातें करते समय तारीफ करना

कभी कभी यह किसी व्यक्ति से बातें करते समय चालाकी से बातें करने का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है आप सब जानते है कि तारीफ सुनना हर किसी को पसंद होता है यह आपकी बातें के ऊपर अपना पॉजिटिव असर डालता है

चालाकी से बात करने का तरीका? ( 18 उपयोगी तरीके ) Best Guide 2023

यही कारण है कि हम चालाकी से बातें करने के तरीको में इस मुख्य पॉइंट को शामिल कर रहे है

चालाकी से भावनात्मक तरीके से बातें करना

कभी कभी ऐसी स्थिथि होती है कि हमे सामने वाले व्यक्ति के साथ भावनात्मक तरीके से बातें करना होता है इसमें आपके बातें करते समय शब्दों में भावनाओ को भरते है

जिससे आप सामने वाले मनुष्य को अपनी स्थिथि और बात को अच्छे से समझा पातें है अगर आपको इस तरह सही से बातें करना आता है तो आप ऐसे में किसी भी मनुष्य के दिल को आसानी से छु सकते है यही मुख्य रूप से शब्दों का जाबु कहलाता है

Read More Articles: – 

FAQ

चालाकी से बात कैसे करतें है?

चालाकी से बात करने के लिए आप हमारे इस लेख में बताये गए सभी तरीके को फॉलो कर सकते है जिसके बाद आप अपने बात करने की स्किल को बेहतर कर सकते है

बात करने का सही तरीका क्या है?

बात करने का सही तरीके लोगो से हमेशा प्यार से बात करने का माना जाता है क्योकि हम सभी बेहतर व्यवहार के लिए हर किसी से हमेशा प्यार से बातें करते है

आप चतुराई से कैसे बात करते है?

चतुराई से बातें करने के लिए अनुभव बहुत महत्वपूर्ण होता है यही कारण है कि कोई मनुष्य उतना अधिक चतुराई से बात कर सकता है जितना वह शिक्षित है क्योकि यहाँ उसको नॉलेज की जरुरत होती है

बिना डरे कैसे बात करते है?

बिना डरे बातें करने के लिए आपको खुद के अंदर कॉन्फिडेंस की जरुरत होती है यहाँ अगर मनुश्य्य उस विषय पर बातें करता है जिसका उसको अनुभव है तो उसके अंदर आत्मविश्वाश देखने को मिलता है

ठीक से बोलना क्यों जरुरी है?

ठीक से बोलना हर मनुष्य के व्यवहार को अच्छा बनाने के लिए बहुत जरुरी होता है ऐसा होने पर आप हर मनुष्य से बात करके अच्छे संबंध बनाते है जो आपके हर काम को प्यार से पूरा करने के अपनी अहम भूमिका निभातें है

आपने का सीखा

आज हमने इस लेख में आपको चालाकी से बातें करने के लिए सभी उपयोगी तरीको के बारे में महत्वपूर्ण इनफार्मेशन शेयर की है जिसका उपयोग आपके जीवन में बात करने के तरीके को धीरे धीरे बेहतर करना शुरू कर सकता है

नोट – इस लेख को लिखने में हमारे लेख और लेखिका ने अपने अनुभव और बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट के अनुभव के साथ अपने यूजर के लिए इनफार्मेशन को बनाया है

आप इस लेख में बताये सभी तरीको का उपयोग अपने जीवन में शुरू करके चालाकी से बातें करने के हुनर को सीख सकते है 

मुझे उमीद है कि आप सभी को चालाकी से बात करने का तरीका के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top