Chingari Se Paise Kaise Kamaye: – आ गए सभी लोग? वर्तमान में चिंगारी ऐप का नाम दुनिया में हर व्यक्ति को पता है क्योकि कंपनी इसका सबसे अधिक प्रचार कर रही है यह एक शोर्ट विडियो एप्लीकेशन है
क्योकि भारत में टिक टोक के बेन होने के बाद शोर्ट विडियो कंटेंट के लिए लोगो के बीच बढती डिमांड को देखकर इस Chingari App को लांच किया गया हाँ, अगर आप एक रील्स स्टार है तो ऐसे में आप चिंगारी पर रील्स बनाकर पैसे कमा सकते है
साधारण भाषा में बात करू तो यह ऐप मोज एप्लीकेशन की तरह है यही कारण है कि वर्तमान में अनेक भारतीय लोग Chingari एप्लीकेशन पर अपना कंटेंट अपलोड करते है
इसीलिए हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन्टरनेटके माध्यम सेसर्च इंजनके सर्च बॉक्स में यह सर्च करते है कि चिंगारी ऐप क्या है? ( What is Chingari App in Hindi ),
चिंगारी ऐप से पैसे कैसे कमाए? ( Changari App Se Paise Kaise Kamaye ),
How to Earn Money From Chingari App, Chingari App Download Kaise Kare?, Chingari App Ka Upyog Kaise Kare, Chingari Par Account Kaise Banaye, Chingari App In Hindi,
यही कारण है कि आज हम NS Article पर आपको Chingari App Kya Hota Hai के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे चलिए अब हम Chingari App Kya Hai के बारे में जान लेते है
Chingari App Kya Hai in Hindi? ( चिंगारी ऐप क्या है? हिंदी में )
“चिंगारी” एक शोर्ट विडियो कंटेंट को रिकॉर्ड करके पब्लिश करने वाला एक मोबाइलएप्लीकेशन है इस ऐप को वर्ष 2018 में सुमित घोष और बिस्वात्मा नायक ने शुरू किया लेकिन उस समय टिक टोक के कारण यह फेमस नहीं हो पाया
लेकिन टिक टोक के बेन होने के बाद सबसे अधिक फायदा इसी मोबाइलएप्लीकेशन को मिला वर्तमान में इस ऐप का उपयोग 50 मिलियन से अधिक लोग करते है यही कारण है कि आज इस ऐप को Play Store पर 4.0 Rating प्राप्त है
आपको जानकारी खुशी होगी कि यह ऐप एक भारतीय मोबाइल एप्लीकेशन है यही कारण है कि यह ऐप 14 भारतीय भाषा में उपलब्ध है इसीलिए आप इस ऐप का उपयोग भारतकी हिंदी भाषा में कर सकते है
यहाँ आप कॉमेडी, मोटिवेशन, डांस, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, फैक्ट्स आदि से सम्बंधित शोर्ट विडियो बनाकर अपलोड करते है जिसके बाद आप Chingari ऐप से पैसे कमा सकते है चलिए अब हम चिंगारी को डाउनलोड कैसे करे के बारे में नीचे जान लेते है
Chingari App Download Kaise Kare? ( चिंगारी ऐप को डाउनलोड कैसे करे? )
चिंगारी ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसान काम है इसके लिए आप हमारा बताया हुआ तरीका नीचे दिए स्टेप्स से फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store या App Store में आना है जिसके बाद आप यहाँ ऊपर Search Box में Chingari App लिखकर सर्च करते है
- अब यहाँ आपको Chingari – Watch & Earn GARI नाम का मोबाइल एप्लीकेशन दिखाई देता है जिसके सामने आप Install का बटन देखते है आपको इस Install बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद यह ऐप आपके मोबाइल फ़ोन में Download होना शुरू हो जाता है जिसके बाद यह फाइल आटोमेटिक डाउनलोड होने के बाद Install हो जाती है
चिंगारी एप्लीकेशन किन भाषा को सपोर्ट करता है?
चिंगारी ऐप वर्तमान में लगभग 14 भारतीय भाषाओ को सपोर्ट करता है जिसमे हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी, बंगाली, ओडिया, गुजराती, इंग्लिश, भोजपुरी, मराठी, तेलगु, तमिल, मलयालम आदि शामिल है
Chingari App Me Account Kaise Banaye? ( चिंगारी ऐप पर अकाउंट कैसे क्रिएट करे? )
चिंगारी ऐप पर अकाउंट क्रिएट करना बहुत आसान काम है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको Play Store या App Store से Chingari App को Download करके Install करना है जिसके बाद आप इस ऐप को ओपन करके यहाँ भाषा का चुनाव करते है
- जिसके बाद आप Sign Up पर क्लिक्क करना है जहाँ आपको Phone Number और Google Account दोनों तरह से Sign Up करने की सुविधा मिलती है
- आप यहाँ अपने अनुसार मेथड का चुनाव करे ( हम यहाँ मोबाइल नंबर का चुनाव कर रहे है लेकिन अगर आपने गूगल अकाउंट का चुनाव किया है तो ऐसे में आपको ईमेल आईडी भरकर उस पर प्राप्त OTP Code Verify करना है
- अब यहाँ आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर भरना है जिसके बाद आप Register Now पर क्लिक कर देते है
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTPको भरना है जिससे आपके मोबाइल नंबर को Verify किया जा सके अब आपको यहाँ Gender का चुनाव करना है इसके बाद आप अपना नाम भरकर Save And Proceed पर क्लिक करे
बस इतना काम करने के बाद आप अपने लिए चिंगारी ऐप पर अकाउंट को सफलतापूर्वक क्रिएट कर लेते है जिसके बाद आप इस ऐप का उपयोग कर सकते है
Chingari App Ka Upyog Kaise Kare? ( चिंगारी ऐप का उपयोग कैसे करते है? )
चिंगारी ऐप में आपको कई फीचर देखने को मिलते है जिनमे से कुछ आप्शन के बारे में हमने नीचे बताया है –
- Chingari ऐप में आपको होम पेज पर Symbol और Message का आप्शन मिलता है जिनमे से आप Symbol वाले आप्शन में जाकर यह चेक करते है कि आपने चिंगारी ऐप से कितने पैसे कमाए है
- क्योकि यहाँ आपका Chingari App Wallet है यह एक तरह से रुपए के चिन्ह जैसा दिखाई देता है इसके साथ Message के आइकॉन के माध्यम से आप Follower और Following व अन्य Chingari User के आने वाले मेसेज को Read कर सकते है उसके साथ Chat कर सकते है
- अब चिंगारी ऐप में नीचे आपको कुछ आप्शन दिखाई देते है जिसमे Profile, Search, More, Upload और Home शमिल है इसमें Home के विकल्प पर क्लिक करके आप सभी क्रिएटर के Short Video को देखकर उनको Like Comment, Share, Save कर सकते है
- इसके साथ Profile के आप्शन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल को Edit करके उसमे कुछ जानकारी बदल सकते है इसके साथ आपको यहाँ सभी अपलोड की गई Short Video दिखाई देती है इसके साथ आपके Follow और Followers की संख्या आपको देखने को मिलती है
- इसके साथ Search के आइकॉन पर जाकर आप किसी भी अन्य Chingari User के अकाउंट को ढूंडकर उसकी सामग्री अथार्थ अपलोड की गई Short Video को देख सकते है
- आप Upload के आप्शन से आप अपने अकाउंट पर शोर्ट विडियो कंटेंट को अपलोड कर सकते है यहाँ से आप अपने लिए कैमरा से विडियो क्रिएट करके Edit करके अपलोड कर सकते है
- इसके बाद आपको More के आप्शन में कई फीचर मिलते है जिसमे भाषा बदलना, Settings, Notification, Refer & Earn आदि शामिल है
Chingari App Se Paise Withdrawal Kaise Kare? ( चिंगारी ऐप से पैसे कैसे Withdrawal करे? )
चिंगारी ऐप से पैसे निकालना बहुत आसान काम है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को Follow कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chingari App को Open करना है जिसके बाद आप होम पेज में रुपए वाले Symbol पर क्लिक करते है क्योकि यहाँ पर आप चिंगारी से पैसे कितने कमाए यह जान सकते है
- जिसके बाद आपको यहाँ दिखाई देने वाले Withdrawal के विकल्प पर क्लिक करना है अब आपको यहाँ से पैसे अपने Paytm वॉलेट में ले लेने है
Chingari App Me Video Share Kaise Kare? ( चिंगारी पर विडियो कैसे सेव करते है? )
चिंगारी ऐप पर विडियो को सेव करना बहुत आसान काम है इसके लिए आप हमारे नीचे सिये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chingari App को ओपन करना है जिसके बाद आप सेव करने वाले विडियो पर जाते है
- अब यहाँ आपको साइड में More के आप्शन पर क्लिक करके Save To Device पर क्लिक करना है इसके बाद कुछ समय बाद यह विडियो आपके मोबाइल में Save हो जाता है
Chingari Se Paise Kaise Kamaye? ( चिंगारी ऐप से पैसे कैसे कमाए? )
चिंगारी एप्लीकेशन से पैसे कमाने के कई तरीके है जिन सभी के बारे में हमने नीचे बताया है आप इन सभी तरीको का उपयोग करके घर बेठे पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने अकाउंट को Grow करना होगा –
नोट – चिंगारी ऐप में आपको 1000 Coins के बदले में लगभग 1 रुपए भुगतान मिलता है जिसको आप अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है
- चिंगारी पर विडियो बनाए और पैसे कमाए
- चिंगारी ऐप पर Collaboration करे और पैसे कमाए
- चिंगारी ऐप पर एफिलिएट मार्केटिंग करे और पैसे कमाए
- चिंगारी ऐप पर ट्रेंडिंग Hashtag पर विडियो क्रिएट करके पैसे कमाए
- चिंगारी ऐप में विडियो देखकर पैसे कमाए
- चिंगारी ऐप पर स्पोंसोर्शिप से पैसे कमाए
- चिंगारी एप्लीकेशन को Refer करके पैसे कमाए
- चिंगारी ऐप की क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाए
- चिंगारी ऐप में अपनी विडियो को रिकॉर्ड करे और पैसे कमाए
- चिंगारी ऐप को Join ( Sign In ) करके पैसे कमाए
- चिंगारी ऐप से सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर Followers बढाकर पैसे कमाए
चिंगारी पर विडियो बनाए और पैसे कमाए
हाँ, क्योकि चिंगारी एक ऑनलाइन शोर्ट विडियो पब्लिशिंग प्लेटफार्म है इसीलिए आप यहाँ पर आप विडियो बनाए जिसके बाद आप हर महीने लाखो रुपए कमाई करना शुरू कर सकते है
इसमें आपको विडियो क्रिएट करने से लेकर एडिट करके अपलोड करने तक का काम नियमित रूप से करना होता है
लेकिन आपको अपनी विडियो की Quality को High रखना होगा जिसके बाद आप अपने विडियो कंटेंट पर अधिक Views प्राप्त कर सकते है जिससे आपके Chingari अकाउंट के Followers की संख्या निरंतर बढती रहती है
फिर आप कई तरीको का उपयोग करके चिंगारी ऐप से पैसे कमा सकते है जिसमे पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड को प्रमोट करना आदि शामिल है यह लाखो रुपए हर महीने कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है
- ऑनलाइन जॉब कैसे करें?
- इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें?
चिंगारी ऐप पर Collaboration करे और पैसे कमाए
आप चिंगारी ऐप पर कोलैबोरेशन करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके Chingari ऐप पर अधिक Followers होने जरुरी होते है जिसके बाद आप किसी भी ब्रांड के लिए विडियो क्रिएट करके पैसे कमाते है
इसके साथ आप अन्य चिंगारी क्रिएटर के साथ मिलकर विडियो बनाते है जिसके बाद यहाँ आप दोनों के Followers साझा कंटेंट क्रिएट करने पर बढ़ते है
नोट – अगर आपके चिंगारी ऐप पर 20 हजार से अधिक Followers है तो ऐसे में आप अपने अकाउंट से कोलैबोरेशन करके पैसे कमा सकते है
चिंगारी ऐप पर एफिलिएट मार्केटिंग करे और पैसे कमाए
हाँ, अगर आपके चिंगारी अकाउंट पर अधिक Followers है तो ऐसे में आप अपने चिंगारी अकाउंट से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आप कई तरह के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना होगा
जिसके बाद आप उसके एफिलिएट लिंक को चिंगारी ऐप पर लोगो के साथ साझा करते है इसके बाद जितने लोग आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदते है आपको उतनी बेहतर कमाई होती है
चिंगारी ऐप पर ट्रेंडिंग Hashtag पर विडियो क्रिएट करके पैसे कमाए
अगर आप चिंगारी एप्लीकेशन पर ट्रेंडिंग Hashtag पर अपने अकाउंट से विडियो कंटेंट को क्रिएट करके लगभग 3000 Coins प्राप्त करते है जिसको आप अपने Chingari वॉलेट से बैंक अकाउंट में ले सकते है
लेकिन आपको यहाँ अपने विडियो को ट्रेंडिंग Hashtag पर अप्रूवल करना होगा
चिंगारी ऐप में विडियो देखकर पैसे कमाए
हाँ, यह चिंगारी ऐप आपको विडियो देखने के Coin देता है लेकिन इसके लिए आपको Videos को Like, Comment और Share करने होते है लेकिन आप इस तरीके से बहुत कम पैसे कमा सकते है
लेकिन जिन लोगो को विडियो देखना पसंद है वह इस तरीका का अधिक उपयोग करते है
चिंगारी ऐप पर स्पोंसोर्शिप से पैसे कमाए
अगर आपके चिंगारी ऐप पर अकाउंट में अधिक Followers है तो आप यहाँ से Sponsorship के माध्यम से कमाई कर सकते है इसमें आप कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके उसका प्रमोशन करना होता है
जिसके बदले में आप कंपनी से अपने Followers और इंगेजमेंट के अनुसार पैसे लेते है
चिंगारी एप्लीकेशन को Refer करके पैसे कमाए
यह चिंगारी ऐप आपको Refer करके पैसे कमाने का मोका देता है लेकिन इस काम को करने के लिए आपके पास अधिक ऑडियंस होनी बहुत जरुरी है जिसके बाद आप इस ऐप से रेफरल लिंक क्रिएट करके उसको लोगो के साथ साझा करते है
इसके बाद जितने लोग आपके लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करके इसका उपयोग करते है आपको यहाँ उतना फायदा होता है क्योकि इस ऐप को refer करके आप लगभग 2500 रुपए तक कमाई कर सकते है यह बढ़ता घटता रहता है
चिंगारी ऐप की क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाए
आप चिंगारी ऐप की क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमा सकते है क्योकि हाल ही में चिंगारी ऐप ने GARI Token के नाम से नयी क्रिप्टो करेंसी को बनाया है जिसका दाम लगभग ₹30 है यह अगर आप लगातार 15 मिनट तक वीडियो देखते है
तो आपको चिंगारी ऐप हर हफ्ते दो GARI Token क्रिप्टोकरेंसी देता है
चिंगारी ऐप में अपनी विडियो को रिकॉर्ड करे और पैसे कमाए
जिन लोगो को गाने का शोक है या जिनकी आवाज अच्छी वह अपनी आवाज में यहाँ 60 सेकंड तक का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते है जिसको आप Chingari Library में अपलोड करते है इसके बाद आपको Chingari ऐप लगभग 100 Coins देता है
चिंगारी ऐप को Join ( Sign In ) करके पैसे कमाए
आप चिंगारी ऐप को ज्वाइन करके उस पर अकाउंट बनाते है तो यहाँ पर आपको 100 Coins मिलते है जिससे आप पैसे कमा सकते है
चिंगारी ऐप से सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर Followers बढाकर पैसे कमाए
आप अपने चिंगारी ऐप पर नियमित रूप से विडियो कंटेंट को क्रिएट करके अपने अन्य सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते है जिसके बाद आप उन सोशल मीडियाअकाउंट से पैसे कमा सकते है
Read More Articles: –
- मेटा फोर्स से पैसे कैसे कमाए?
- मेटा फ़ोर्स से लखपति कैसे बनें? 1 लाख + इनकम?
- फोर्सेज बिजनेस क्या है?
- दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- Whatsapp से पैसे कैसे कमायें?
FAQ
क्या चिंगारी इंडियन ऐप सेफ है?
हाँ, क्योकि चिंगारी ऐप की कंपनी के अनुसार यह एप्लीकेशन सुरक्षित है यहाँ भारतीय कम्पनी सभी लोगो के डाटा को सुरक्षित तरह से गुप्त रखती है क्योकि यह भारत देश की एप्लीकेशन इसीलिए आप इस ऐप पर भरोसा कर सकते है
सलमान खान का चिंगारी ऐप से क्या सम्बन्ध है?
सलमान खान का चिंगारी कंपनी के साथ ब्रांड प्रचारक के रूप में समबन्ध है क्योकि सलमान खान ने इस चिंगारी ऐप का प्रचार किया है
चिंगारी का क्या उपयोग है?
चिंगारी ऐप का उपयोग विडियो कंटेंट क्रिएट करके अपलोड करने के लिए किया जाता है यहाँ पर सभी क्रिएटर अपने अकाउंट पर विडियो कंटेंट अपलोड करते है जिसके बाद आप यहाँ अपने Followers को बढाकर पैसे कमाते है
चिंगारी ऐप किस देश की एप्लीकेशन है?
चिंगारी मोबाइल ऐप एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसको वर्ष 2018 में सुमित घोष और बिस्वात्मा नायक ने मिलकर शुरू किया था वर्तमान में इसका उपयोग लगभग 50 मिलियन से अधिक लोग करते है
क्या चिंगारी ऐप हमे विडियो देखने के लिए पैसे देता है?
हाँ, यहाँ आपको चिंगारी ऐप पर विडियो देखने पर कुछ कॉइन मिलते है जिसको आप पैसो में बदल सकते है
चिंगारी ऐप में रजिस्टर करने के कितने कॉइन मिलते है?
हाँ, चिंगारी ऐप में रजिस्टर करने पर आपको 100 कॉइन मिलते है जिसको आप पैसो में बदलकर paytm में ट्रान्सफर कर सकते है
चिंगारी ऐप से ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करे?
चिंगारी ऐप से ज्यादा पैसे कमाने के आपको यहाँ नियमित रूप से शोर्ट विडियो कंटेंट करते करना है जिसके बाद आपके Followers बढ़ते है अब आप यहाँ से कमाई करना शुरू कर सकते है जिसमे एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्रमोट करके,
विडियो रिकॉर्ड करके, ऑडियो रिकॉर्ड करके, Refer & Earn करके, सोशल मीडिया पर Followers बढाकर, Sponsorship करके, चिंगारी क्रिप्टो करेंसी से, चिंगारी और ट्रेंडिंग Hashtag पर विडियो कंटेंट बनाकर,
कोलैबोरेशन करके, चिंगारी ऐप को ज्वाइन करके आदि तरीको से पैसे कमा सकते है
क्या चिंगारी ऐप पैसे देती है?
नहीं चिंगारी एप्लीकेशन अपने यूजर या क्रिएटर को डायरेक्ट पैसे नहीं देती है लेकिन यहाँ आपको Coins मिलते है जिसको आप पैसो में बदलकर पैसे कमा सकते है इसके साथ आप चिंगारी ऐप से एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्रमोट करके, विडियो
रिकॉर्ड करके, ऑडियो रिकॉर्ड करके, Refer & Earn करके, सोशल मीडिया पर Followers बढाकर, Sponsorship करके, चिंगारी क्रिप्टो करेंसी से, चिंगारी और ट्रेंडिंग Hashtag पर विडियो कंटेंट बनाकर,
कोलैबोरेशन करके, चिंगारी ऐप को ज्वाइन करके आदि तरीको से पैसे कमा सकते है
चिंगारी एप्प से पैसे कैसे कमाए?
चिंगारी ऐप से पैसे कमाने के लिए आपने 60 सेकंड तक के शोर्ट विडियो कंटेंट को क्रिएट करके अपलोड करना है जिसके बाद आपको लगभग 100 Coins मिलते है इसके साथ आप चिंगारी ऐप से एफिलिएट मार्केटिंग,
प्रोडक्ट प्रमोट करके, विडियो रिकॉर्ड करके, ऑडियो रिकॉर्ड करके, Refer & Earn करके, सोशल मीडिया पर Followers बढाकर, Sponsorship करके, चिंगारी क्रिप्टो करेंसी से, चिंगारी और ट्रेंडिंग Hashtag पर विडियो कंटेंट बनाकर,
कोलैबोरेशन करके, चिंगारी ऐप को ज्वाइन करके आदि तरीको से पैसे कमा सकते है
चिंगारी ऐप पर 1000 Coins में कितने पैसे मिलते है?
चिंगारी ऐप पर 1000 Coins के 1 रुपए मिलता है
आपने क्या सीखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…