Cloud Hosting Kya Hai in Hindi? Best Complete Guide 2023

Cloud Hosting Kya Hai in Hindi? Best Complete Guide 2024

Cloud Hosting Kya Hai in Hindi:–  आज हम Cloud Hosting क्या है?, क्लाउड होस्टिंग काम कैसे करती है, और क्लाउड होस्टिंग कहाँ से खरीदें Cloud Hosting Advantages, Disadvantages आदि के बारे में बात करेंगे – आ गए सारे नए ब्लॉगर? जब भी आप होस्टिंग की बात करते है

तब Cloud Hosting का जीकर जरुर होता है अगर आप Hosting खरीदने जा रहे है तब आपको NS Article पर उपलब्ध सभी Web Hosting इनफार्मेशन जरुर लेनी चाहिए इस आर्टिकल में आपको Cloud Hosting की पूरी जानकारी मिलेगी अगर आप एक होस्टिंग लेने जा रहे है

तब आपको हर होस्टिंग प्रोवाइडर के यहाँ Cloud Hosting का आप्शन जरुर मिलता है अगर आप एक पुराने ब्लॉगर है तब आपको पता होगा कि क्लाउड होस्टिंग ज्यादातर ब्लॉग्गिंग इस्तेमाल करते है क्योकि एक अच्छी Performance के लिए यह एक अच्छा आप्शन होता है

Cloud Hosting Kya Hai in Hindi? | What Is Cloud Hosting in Hindi?

Table of Contents

Cloud Web Hosting को Cloud Server भी कहते है यह भी वेब सर्वर होस्टिंग होती है लेकिन इसमें डाटा को स्टोर करने के लिए अलग अलग Resources का प्रयोग किया जाता है जिसके बाद एक Virtual Server बन जाता है और जब यह सर्वर एक जगह मिलते है

Cloud Hosting Kya Hai in Hindi? Best Complete Guide 2023

तब Cloud Server या ‘Cloud Web Hosting” बना देते है अपनी वेबसाइट की अच्छी स्पीड और Load को मैनेज करने के लिए सभी अच्छे ब्लॉगर Cloud Web Hosting का ही इस्तेमाल करते है क्योकि इसमें अप्पकी वेबसाइट Multiple Virtual Server पर होस्ट की जाती है

ऐसा होने से अगर एक सर्वर पर लोड होता है तब दुसरे सर्वर से आपकी वेबसाइट यूजर को दिखाई जाती है इससे आपकी वेबसाइट हर टाइम ऑनलाइन रहती है जिससे आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस भी अच्छी रहती है और आपकी वेबसाइट डाउन नहीं होती है

क्लाउड होस्टिंग काम कैसे करती है?

“Cloud Hosting” हमारी वेबसाइट को एक Virtual Servers पर Store करती है इसमें जब भी आपके सर्वर पर किसी भी प्रकार का कोई लोड या प्रॉब्लम आती है तब यह आटोमेटिक दुसरे सर्वर पर Transfer हो जाता है

जिससे आपकी वेबसाइट कभी डाउन नहीं होती है और आपके यूजर को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत भी नहीं होती है Cloud Hosting की इस तकनीक को virtualization कहते है इसमें Physical Server कई Virtual Server में बाट दिया जाता है और Cloud Server या Cloud Hosting बनती है

Virtual Server Kya Hai?

अब आप सोच रहे होंगे? कि ये Virtual Server क्या है “Virtual Server” Physical Server का एक भाग होता है सर्वर के हर भाग में वेबसाइट का डाटा स्टोर किया जाता है यानि हर सर्वर एक होस्टिंग होता है

अब मैंने आपको ऊपर बताया है कि कई सर्वर मिलकर एक Virtual Server बनाते है अब यहाँ Main सर्वर एक ही होता है लेकिन इसको कई भागो में बाट दिया जाता है सर्वर के नेटवर्क में Virtual सर्वर का एक नेटवर्क क्लाउड सर्वर कहलाता है

Cloud Hosting कैसे बनता हैं?

अब आप समझ गए होंगे कि Cloud Hosting क्या है सर्वर के कुछ भागो का एक ग्रुप होस्टिंग प्रोवाइडर बना लेते है जिसको Cluster बोला जाता है इसीलिए जब आप क्लाउड होस्टिंग लेते है तब आपको कई सर्वर का वेब स्पेस मिलता है यानि एक Cluster मिलता है

क्लाउड होस्टिंग के फायदे क्या-क्या है? ( Advantage of Cloud Hosting? )

Cloud Hosting के फायदे निम्न है –

  • इसमें आपको High Uptime मिल जाता है जिससे आपकी वेबसाइट पर कितना भी ट्रैफिक आ जाये लेकिन आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं हो सकती है
  • इसमें आपको यह भी फायदा मिलता है कि आप जितना चाहे डाटा अपने सर्वर में स्टोर कर सकते है इससे आपको डाटा स्टोर की समस्या नहीं होती है
  • Cloud Hosting में आपको रोजाना बैकअप की सुविधा भी मिल जाती है अगर आपकी वेबसाइट का डाटा किसी कारण Loss हो जाता है तब आप कभी भी अपने डाटा का बैकअप ले सकते है इसके लिए आपको किसी प्लगइन की जरुरत नहीं पड़ती है
  • इसमें आपको सर्वर के सेफ्टी भी बहुत स्ट्रोंग मिलती है और अगर आपकी वेबसाइट सभी Malware से सुरक्षित रहती है फिर भी अगर आपकी वेबसाइट के सर्वर को पता लगता है कि आपकी वेबसाइट में Malware को भेजा जा रहा है तब यह आपकी वेबसाइट को किसी और सर्वर से कनेक्ट कर देता है लेकिन आपकी वेबसाइट को डाउन नहीं होने देता है
  • Cloud Hosting में आपको वेबसाइट की एक अच्छी स्पीड देखने को मिल जाती है जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में अच्छा रैंक करती है
  • Cloud Web Hosting की कीमत की बात करू तो इसमें आप जितने Resources का इस्तेमाल करते है आपको उतने के ही पैसे देने पड़ते है जबकि बाकि होस्टिंग Plans में आपको पुरे पैसे देने पड़ते है इसमें आप अपने Resources को डैशबोर्ड के जरिये से घटा बढ़ा भी सकते है

क्लाउड होस्टिंग के नुक्सान क्या क्या होते है? ( Cloud Hosting Disadvantages )

इसके नुकसान निम् है –

  • इसमें आपको Price ठीक ही मिलते है लेकिन नये ब्लॉगर के लिए यह महंगी होती है इसके लिए आप शुरू में किसी Shared Hosting का इस्तेमाल कर सकते है और बाद में आप Cloud Hosting पर शिफ्ट हो सकते है
  • इसके लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत होती है बिना हाई स्पीड इन्टरनेट के आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है
  • किसी भी होस्टिंग का इस्तेमाल करते समय आपको उसकी सिक्यूरिटी का ध्यान हमेशा रखना चाहिए इसके लिए आप अपने C Panel या होस्टिंग Panel के पासवर्ड को मजबूत रख सकते है

Cloud में अपने Data को कैसे सुरक्षित रखें?

अपने क्लाउड डाटा को सुरक्षित रखने के लिए करे यह काम –

  • इसके लिए आपको Cloud Hosting के यूजर अग्रीमेंट एक बार जरुर पढना चाहिए
  • इसके बाद अपनी Privacy सेटिंग के सभी आप्शन को अच्छे से चेक करे
  • आपने C Panel के पासवर्ड को मजबूत रखे
  • Two-Factor Authentication को हमेशा ON रखे इससे बिना Otp के कोई कुछ भी नहीं कर सकता है
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी के साथ भी साझा न करे
  • Anti- Malware प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करे
  • पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल करने से बचे

क्लाउड होस्टिंग को कहाँ से खरीदें?

इसके लिए आपको आज मार्किट में बहुत सारी कंपनी मिल जाएगी जिनसे आप Cloud Hosting ले सकते है जैसे –

  • Cloudways Hosting Company
  • Hostinger Hosting Company
  • Host Gator Hosting Company

Cloudways Hosting Company

क्या आप इसके बारे में जानते है? यह एक अच्छी होस्टिंग कंपनी है इसमें आपको 10$/महिना का प्लान मिल जाता है इसके साथ ही आपको 3 दिनों का फ्री ट्रायल भी यहाँ पर मिल जाता है जिसमे आपको क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स देने की भी जरुरत नहीं है

Cloudways Basic Plan Feature –

  • Unlimited Website
  • 1 GB RAM
  • 1 Core Processor
  • 25 GB Storage
  • 1 TB Bandwidth
  • Free Website Migration
  • Free SSL Certificate
  • 24/7/365 Live Support and many more

Hostinger Hosting Company

इसके बारे में तो आप जानते ही होंगे? इसमें आपको बहुत से होस्टिंग प्लान्स देखने को मिल जाते है यह कंपनी कम पैसो में अच्छी सर्विस देती है यहाँ आपको 799/महीने पर क्लाउड होस्टिंग मिल जाती है साथ ही इसमें हर समय आपको अच्छे ऑफर्स भी मिल जाते है

Hostinger Basic Plan Feature –

  • 300 Website
  • 200 GB SSD Storage
  • 3 GB RAM
  • 2 CPU
  • Free SSL
  • Free Domain
  • Free CDN
  • Daily Backup
  • Unlimited Bandwidth
  • 30 Day Money Back Policy and many more

Host Gator Hosting Company

यह भी एक अच्छी होस्टिंग कंपनी है इसमें भी आपको कम कीमत में एक अच्छी क्लाउड होस्टिंग मिल जाती है इसमें आपको 699/महिना पर क्लाउड होस्टिंग मिल जाती है

Host Gator Basic Plan Feature –

  • 1 Website
  • 1 CPU Core
  • Upto 2 GB RAM
  • 10 GB Disk Space
  • 50 GB Database Space
  • 100 GB Data Transfer
  • Free Backup
  • Free SSL Certificate and many more

Read This Articles:- 

FAQ

क्लाउड होस्टिंग क्या है?

“Cloud Web Hosting” को Cloud Server भी कहते है यह भी वेब सर्वर होस्टिंग होती है लेकिन इसमें डाटा को स्टोर करने के लिए अलग अलग Resources का प्रयोग किया जाता है जिसके बाद एक Virtual Server बन जाता है और जब यह सर्वर एक जगह मिलते है तब Cloud Server या ‘Cloud Web Hosting” बना देते है

क्लाउड होस्टिंग कैसे काम करती है?

Cloud Hosting” हमारी वेबसाइट को एक Virtual Servers पर Store करती है इसमें जब भी आपके सर्वर पर किसी भी प्रकार का कोई लोड या प्रॉब्लम आती है तब यह आटोमेटिक दुसरे सर्वर पर Transfer हो जाता है

जिससे आपकी वेबसाइट कभी डाउन नहीं होती है और आपके यूजर को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत भी नहीं होती है Cloud Hosting की इस तकनीक को virtualization कहते है इसमें Physical Server कई Virtual Server में बाट दिया जाता है और Cloud Server या Cloud Hosting बनती है

क्या क्लाउड होस्टिंग एक सर्वर होता है?

“Cloud Hosting” एक Virtual Server होता है जो कि कई सर्वर के मिलने से बनता है इससे आपकी वेबसाइट तेज, सिक्योर और हर समय लाइव रहती है

Cloud Hosting और Shared Hosting में क्या अंतर होता है?

“Cloud Hosting” एक Virtual Server होता है जो कि कई सर्वर के मिलने से बनता है जबकि “Share Hosting” केवल एक ही सर्वर पर होती है जिसमे आपकी वेबसाइट के डाउन रहने की समस्या बनी रहती है

क्या Cloud Hosting Dedicated Hosting से सस्ती होती है?

हाँ Cloud Hosting Dedicated Hosting से सस्ती होती है। कई Resources होने की वजह से इनकी कीमत महंगी हो जाती है

वेब होस्टिंग क्या है?

“वेब होस्टिंग” एक सर्वर होता है जिसके जरिये से आपकी वेबसाइट को इन्टरनेट पर जगह या space मिलता है जैसे ही आप Hosting को अपनी वेबसाइट से जोड़ देते है इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को इन्टरनेट पर आसानी से देख सकते है

वेब होस्टिंग कैसे काम करती है?

जब Hosting Provider Company आपकी वेबसाइट को Host कर देती है तब आप अपनी वेबसाइट को उसके डोमेन नाम के जरिये से इन्टरनेट पर देख सकते है

वेबसाइट के लिए होस्ट सर्वर पर स्पेस कैसे करें?

इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम लेने के बाद वेबसाइट के लिए सर्वर चाहिए होता है जिससे आपको वेबसाइट को इन्टरनेट पर स्पेस मिलता है यह सर्वर कुछ मेगाबाइट या गीगाबाइट की जगह कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में ले लेते है जहा आपकी वेबसाइट की सभी फाइल्स होती है

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?

वेब होस्टिंग पाच प्रकार की होती है – Shared सर्वर होस्टिंग, Virtual Private सर्वर होस्टिंग, Dedicated सर्वर होस्टिंग, Cloud सर्वर होस्टिंग, WordPress सर्वर होस्टिंग |

वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है?

वर्डप्रेस होस्टिंग भी एक वेब होस्टिंग होती है लेकिन यह केवल WordPress वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ और डिज़ाइन करती है

वेब होस्टिंग क्यों महत्वपूर्ण है?

वेब होस्टिंग होना हर वेबसाइट के लिए जरुरी होता है क्योकि यह वेबसाइट के लिए एक घर होता है जिसमे वह रहती है

Cloud Hosting के लिए मेरा अनुभव

मैं कई सालो से अपने लिए Cloud Hosting का ही इस्तेमाल करता हु जिसमे मुझे कभी भी कोई शिकायत नहीं आई है अगर आप भी एक अच्छी तरह वेबसाइट को चलाना चाहते है तब आपको Cloud Hosting का उपयोग जरुर करना चहिये

आपने किया सिखा

आज मैंने आपको Cloud Hosting Kya Hai in Hindi, क्लाउड होस्टिंग काम कैसे करती है, और क्लाउड होस्टिंग कहाँ से खरीदें Cloud Hosting Advantages, Disadvantages आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Cloud Hosting के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Cloud Hosting Kya Hai in Hindi? Best Complete Guide 2024”

  1. Pingback: Shared Hosting Kya Hai In Hindi ? Best Complete Guide 2022 - NS Article

  2. Pingback: Dedicated Hosting Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 » NS Article

  3. Pingback: VPS Hosting Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 » NS Article

  4. Pingback: Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 » NS Article

  5. Pingback: Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide » NS Article

  6. Pingback: Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide » NS Article

  7. Pingback: Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article

  8. Pingback: E-Commerce Kya Hai? | E-Commerce Website Kaise Banaye? Best Guide 2023 » NS Article

  9. Pingback: Server Kya Hai In Hindi?, प्रकार सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2023 » NS Article

  10. Pingback: Local SEO Kya Hai In Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide 2023 » NS Article

  11. Pingback: Blogger Vs WordPress In Hindi ? Best Platform For Blogging 2023 » NS Article

  12. Pingback: Blogging Vs YouTube In Hindi? Best Career Complete Guide 2023 » NS Article

  13. Pingback: Hostinger Hosting Review In Hindi? Free Domain Best Complete Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top