Content Writing Kya Hai: – आ गए सारे सभी कंटेंट राइटर? क्या आप अभी कंटेंट राइटर नहीं है? क्या आपको कंटेंट राइटर के बारे में सही जानकारी नहीं है कोई बात नहीं, आज मैं आपको कंटेंट राइटिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
आजकल इस डिजिटल युग में हर कोई व्यक्ति इंटरनेट से पैसे कमाना चाहता है ऐसे में Content Writing का ख्याल हर किसी के मन में आता है क्योकि यह ऑनलाइन घर बैठकर पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है |
तो ऐसे में इस लेख का महत्वपूर्ण होना जरुरी है क्या आप एक Content Writer बनकर पैसे कमा सकते है यह सवाल आपके मन में भी होगा अगर आपका पढ़ना और लिखना पसंद है तो आपके लिए यह करियर ऑप्शन एकदम अच्छा है
आप हर भाषा में Content Writing कर सकते है यह एक कला होती है जोकि हर किसी के अंदर नहीं होती है आज के समय में ऑनलाइन कंटेंट राइटर की डिमांड बहुत अधिक है कंटेंट किसी भी ब्लॉग के प्रमोशन में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है
Content Kya Hota Hai? | कंटेंट का मतलब क्या होता है हिंदी में
“कंटेंट” एक तरह की सामग्री होती है जिसको किसी मनुष्य के द्वारा क्रिएट किया जाता है यह टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो आदि के रूप में हो सकता है किसी भी चीज के बारे में लिखना कंटेंट लिखना कहलाता है
कंटेंट मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता है जैसे – Text Content, Audio Content, Video Content.
Audio कंटेंट को सिर्फ सुना जा सकता है और यह पॉडकास्ट में उपयोग किया जाता है लेकिन वीडियो कंटेंट को देखना और सुना जा सकता है जैसे – यूट्यूब वीडियो कंटेंट और टेक्स्ट कंटेंट को केवल आप पढ़ सकते है जैसे – किसी ब्लॉग का कंटेंट।
लेकिन इन सभी कंटेंट को टेक्स्ट के रूप में लिखकर ही क्रिएट किया जाता है चलिए अब हम Content Writer कौन होता है के बारे में जान लेते है
Content Writer Kaun Hote Hai? | कंटेंट राइटर कौन होते है?
“Content Writer” कंटेंट को क्रिएट करने वाला होता है यह किसी विषय पर अपनी जानकारी को अच्छे से अच्छे तरीके से लोगो को समझाता है कंटेंट को क्रिएट करना एक स्किल है
जोकि हर कंटेंट राइटर को एक सामान्य व्यक्ति से अलग बनाती है कंटेंट राइटर किसी अखबार, मैगजीन या फिर ब्लॉग के लिए काम करते है
Content Writing Kya Hai in Hindi? | कंटेंट राइटिंग क्या है हिंदी में
“Content Writing” किसी भी विषय पर लिखना कंटेंट राइटिंग कहलाता है इसमें आप अपने लिखने की कला के इम्प्रूव करके एक कंटेंट राइटर बनते है कंटेंट कई रूप में लिखा जाता है जैसे – ब्लॉग, पॉडकास्ट स्क्रिप्ट, यूट्यूब स्क्रिप्ट, अखबार या मैगज़ीन के लिए आर्टिकल आदि।
एक कंटेंट राइटर किसी विषय का फील्ड का विशेषज्ञ होता है यह एक तरह के क्रिएटिव व्यक्ति होते है जोकि किसी भी विषय या चीज को लिखकर बेहतर रूप से रिप्रेजेंट करते है जिससे आपकी वैल्यू और पहेचान बनती है
Website Content Kya Hota? | वेबसाइट कंटेंट क्या होता है?
“वेबसाइट कंटेंट” जो कंटेंट या सामग्री टेक्स्ट, वीडियो, इमेज के मिश्रण से बनाकर किसी वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर पब्लिश की जाती है उसको हम वेबसाइट कंटेंट कहते है यह कंटेंट SEO ऑप्टिमाइज़ होता है क्योकि इसको सर्च इंजन में रैंक करने के लिए लिखा जाता है
Content Marketing Kya Hai? | कंटेंट मार्केटिंग क्या है हिंदी में
“Content Marketing” कंटेंट को क्रिएट करके उसको प्रमोट किया जाता है या किसी ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए लिखे जाने वाला कंटेंट जोकि उस ब्लॉग के ट्रैफिक को बूस्ट करता है इस को हम कंटेंट मार्केटिंग कहते है
Content Writing कितने प्रकार की होती है? | Types of Content Writing in Hindi?
अगर हम कंटेंट राइटर के काम करने के तरीको के अनुसार इसके प्रकार की बात करे तो Content Writing दो प्रकार की होती है जैसे –
Freelance Content Writing: – इसमें वह कंटेंट राइटर आते है जोकि केवल फ्रीलांसिंग के माध्यम से Content Writing करते है ऐसे लोग स्वतंत्र रूप से काम करना पसंद करते है इसीलिए यह हमेशा में लिए किसी कंपनी के लिए काम नहीं करते है
ऐसे कंटेंट राइटर की सैलेरी रेगुलर नहीं होती है क्योकि यह काम Work From Home होता है ऐसे में यह काम करने वाले के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितना काम करता है
Regular Content Writing Job: – ऐसे कंटेंट राइटर रेगुलर रूप में काम करते है क्योकि यह किसी अच्छी कंपनी के साथ जुड़े हुए होते है इसीलिए यह उस कंपनी के लिए कंटेंट को अपनी सैलेरी के अनुसार लिखते है
इसमें भी ऐसे बहुत सारे आर्गेनाईजेशन है जोकि कंटेंट राइटर से Work From Home काम करते है जैसे NS Article पर कई कंटेंट राइटर से रेगुलर रूप में काम कराया जाता है
अगर हम अलग अलग कंटेंट राइटर के कामो के रूप में प्रकार को देखते है तो कंटेंट राइटर कई प्रकार के होते है जैसे – स्क्रीनराइटर, ब्लॉग कंटेंट राइटर, कॉपी राइटर, ट्रांसलेटर, रिसर्च राइटर, फाइनैंनशियल राइटर, स्टोरी राइटर /नॉवलिस्ट, अकैडमिक्स राइटर, कवी, फिल्म राइटर, सांग राइटर, आदि
कंटेंट राइटिंग क्यों महत्वपूर्ण है? | हमे कंटेंट राइटर क्यों बनना चाहिए?
आज हर कोई ब्लॉग्गिंग करके अपना ब्लॉग्गिंग करियर बना रहा है ऐसे में ऑनलाइन रूप में कंटेंट की भूमिका बहुत बढ़ जाती है क्योकि किसी भी ब्लॉग या न्यूज़ वेबसाइट को सफल बनाने के लिए कंटेंट का सबसे बड़ा रोल होता है
एक न्यूज़ वेबसाइट पर रोजाना कई कंटेंट या न्यूज़ पब्लिश करनी होगी ऐसे में एक वेबसाइट में कई कंटेंट राइटर की जरुरत पड़ती है जिसमे वह Per Word के अनुसार आपको पैसे देते है
इसके अलावा भी कंटेंट राइटर की फिल्म स्क्रिप्ट में, कंटेंट स्क्रिप्ट में, पत्रकार के रूप में, एक लेखक के रूप में जरुरत पड़ती है यह एक बहुत अच्छा काम है जो आपके जीवन में आपको बहुत आगे लेकर जा सकता है
कंटेंट राइटर की मांग अधिक होती जा रही है क्योकि आजकल हर कोई Work From Home काम करना चाहता है ऐसे में कंटेंट राइटर के रूप में काम करने का तरीका सबसे ऊपर आता है
कंटेंट राइटिंग के लिए महत्वपूर्ण टिप्स क्या है?
अगर आप Content Writing करना चाहते है तो आप नीचे बताई गई महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो कर सकते है
- आपको High Quality Content लिखना आना चाहिए क्योकि यह आपको पहेचान देता है
- कंटेंट लिखते समय जिस टॉपिक के बारे में आप लिख रहे है आपको उसमे अपना इंटरेस्ट ढूँढना है तभी आप उसमे अपना बेस्ट दे सकते है
- अपने कंटेंट को उपयोगी बनाने पर ध्यान देना है ऐसे में कंटेंट कितने वर्ड्स का रखना है यह निर्भर नहीं करता है
- आपको अपने क्लाइंट को सही प्रकार से समझकर काम करना है ऐसा करके आप अपने करियर में और आगे बढ़ सकते है आप अपने हर क्लाइंट को Whatsapp पर जोड़ सकते है
- आपके कंटेंट राइटर होने के बारे में सबको पता होना जरुरी होता है इसके लिए आप social media accounts पर मेंशन कर सकते है इसके अलावा आप सभी फ्रीलांसिंग वेबसाइट से जुड़ सकते है
- एक अच्छा कंटेंट बनाने के लिए आपको अपने विषय पर अच्छे से रिसर्च करके उसका अध्ययन करना होता है इसीलिए एक राइटर बनने के लिए आपके कंटेंट को पढ़ने की स्किल अच्छी होनी चाहिए
- अपने कंटेंट में हमेशा छोटे छोटे पैराग्राफ का उपयोग करे क्योकि इससे हर कोई पढ़ने में बोर नहीं होता है
- ब्लॉग पर कंटेंट लिखने के लिए आपको ऑन पेज SEO की सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए इसके लिए आप ON Page SEO Techniqueके बारे में पढ़ सकते है.
Content Writing करने के लिए जरुरी चीजे क्या है?
Content Writing करने के लिए निम्नलिखित चीजों की जरुरत है जैसे –
- लैपटॉप या कंप्यूटर
- सेविंग बैंक अकाउंट
- ईमेल अकाउंट
- Notepad Software/ MS Word
कंटेंट राइटर बनाने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
एक कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको नीचे बताई गई योग्यता की जरुरत पड़ती है जैसे –
- डिजिटल मार्केटिंग के लिए SEO,मोबाइल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग आदि
- बैचलर्स डिग्री का होना जरुरी होता है इसके साथ वर्डप्रेस का उपयोग करना आना चाहिए
- राइटर बनने के लिए कम से कम तीन साल का एक्सपीरियंस जरुरी माना जाता है
- विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज, IELTS, TOEFL, PTE आदि जरुरी है
- कई भषाओ की जानकारी होना इसके साथ आपके लिखने की स्पीड तेज होना
Content Writing Ke Liye Job Kaise Dhundhe?
भारत में Content Writing के लिए जॉब आप Freelancing वेबसाइट, Linkedln के माध्यम से ढूंढ सकते है इसके लिए आपको इन पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है जिसमे आप अपने कंटेंट राइटर होने को मेंशन कर सकते है
कंटेंट राइटिंग के लिए भारत में टॉप युनिवर्सिटीज़ कौन सी है?
भारत में आज Content Writing के लिए टॉप यूनिवर्सिटी निम्नलिखित है जैसे –
- Mumbai University ( मुंबई युनिवर्सिटी )
- Hindu College ( हिन्दू कॉलेज )
- Deen Dayal Upadhyay College ( दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज )
- Lady Shri Ram College for Women, New Delhi ( लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, नई दिल्ली )
- Symbiosis Institute of Media and Communication, Pune ( सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे )
- Shri Krishna Arts & Science College ( श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज )
- Maharaja Agrasen College ( महाराजा अग्रसेन कॉलेज )
- Banaras Hindu University ( बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी )
- Shree Sharda College for Women (Autonomous) ( श्री शारदा कॉलेज फॉर वीमेन (ऑटोनोमस) )
- Indian Institute of Journalism and New Media, Bangalore ( इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज़्म एंड नई मीडिया, बैंगलोर )
भारत में कंटेंट राइटर के लिए आवेदन क्या प्रक्रिया है?
कंटेंट राइटर के लिए आवेदन प्रक्रीया बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को पढ़ सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको बेसिक एजुकेशन ( 12TH ) लेनी होगी इसके बाद आप राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा ( IPU CET, DUET, SET, MET आदि ) के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- जिसमे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से परीक्षा दे सकते है जिसके बाद आपके अंको के अनुसार आपको मेरिट लिस्ट में नाम आता है कुछ कॉलेज में आपका इंटरव्यू भी होता है
यूके में कंटेंट राइटर के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
यूके में Content Writing के लिए आवेदन प्रक्रिया में आपको UCAS पोर्टल पर रेजिस्टेशन करना होता है जिसमे आपको एक यूजर आईडी व पासवर्ड मिलता है जिसके बाद आप नींचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको UCAS पोर्टल पर अपने अकाउंट को बनाना है जिसके बाद आप अपने कोर्स से सम्बंधित जरूरी योग्यता को चेक करते है
- अब आप यूनिवर्सिटी के लिए एप्लीकेशन के फॉर्म पर क्लिक करेंगे जहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमे आप अपनी ईमेल आईडी का उपयोग करते है
- जब आप अपने अकाउंट को वेरीफाई कर लेते है तो आप अपनी सभी जरूर या पर्सनल डिटेल्स भरकर अपने जरुरी डॉक्यूमेंट को अपने रजिस्ट्रेशन में अपलोड करते है जिसके बाद आप फेस का भुगतान करके अपनी एप्लीकेशन को सबमिट कर देते है
कंटेंट राइटर Freelancing Vs Blogging क्या करे?
क्योकि हर एक ब्लॉगर एक अच्छा कंटेंट राइटर होता है ऐसे में सभी लोगो के मन में यह सवाल आता है कि हम अगर एक कंटेंट राइटर बन रहे है तो क्या हमे Blogging करनी चाहिए या फिर हम एक फ्रेलॉन्सिंग कंटेंट राइटर के रूप में काम करे
देखिए दोस्तों ब्लॉग्गिंग में आप अपने लिए Content Writing का काम करते है लेकिन फ्रीलांसिंग में आप कई अलग अलग क्लाइंट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करते है इसलिए अगर आप ब्लॉग्गिंग या फ्रीलांसिंग दोनों करके एक कंटेंट राइटर बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है
लेकिन अगर किसी कारण की वजह से आपको ब्लॉग्गिंग पसंद नहीं है तो आप एक फ्रीलांसिंग कंटेंट राइटर के रूप में अपनी पहेचान बना सकते है
Hindi Content राइटर बनने के लिए कौन कौन सी स्किल जरुरी है?
हिंदी कंटेंट राइटर बनाने के लिए Content Writing का एक्सपीरियंस, विषय के अच्छी जानकारी, SEO, वर्डप्रेस, कंटेंट रिसर्च स्किल, राइटिंग स्पीड, लिखने का आकर्षक स्टाइल, कई भाषा के सही जानकारी आदि स्किल जरुरी है
Hindi Content Writing Kaise Kare? | हिंदी कंटेंट राइटिंग कैसे करे?
आजकल ऐसे कई सारे क्लाइंट है जिनको हिंदी राइटर की जरुरत है ऐसे में हिंदी कंटेंट राइटर की मांग अत्यधिक बढ़ गई है इसलिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके एक अच्छे हिंदी कंटेंट राइटर बन सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी बेसिक एजुकेशन को पूरा करना है जोकि 12TH तक होती है इसके बाद आपको BJMC (बैचलर ऑफ़ जर्नलिस्म एंड मास् कम्युनिकेशन) की शिक्षा उत्तीर्ण करनी है
- इसके बाद आप MJMC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिस्म एंड मास कम्युनिकेशन ) और M.A की शिक्षा ले सकते है ( इतने प्रोसेस में आपके लगभग 4 से 6 साल लगते है )
- अब आप इंटरशिप की तैयारी कर सकते है जिसमे आप किसी न्यूज़ चैनल या FM चैनल के साथ कर सकते है इसके बाद बस आपको अपनी राइटिंग स्किल को इम्प्रूव करना है इसके लिए आप लिखने की जितनी प्रैक्टिस करेंगे आपको उतना अधिक फायदा होगा
- इसके बाद आप एक अच्छी जॉब को ढूंढ सकते है जिसमे आप अपने कंटेंट राइटिंग की स्किल के अनुसार काम करते है
Content Writing Kaise Sikhe? | कंटेंट राइटिंग कैसे सीखे?
Content Writing सिखने के लिए आपको लिखने और पढ़ने का शोक होना अनिवार्य है क्योकि बिना इसके आपको यह काम बोर कर सकता है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको किसी विषय की गहरी जानकारी होना जरुरी है क्योकि जिस विषय की आपको सही जानकारी होती है आप उस पर बेस्ट कंटेंट लिख सकते है
- आप ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग की अपनी स्किल को बेहतर बना सकते है इसके बाद आप फेसबुक ग्रुप्स के माध्यम से Content Writing Groups को ज्वाइन करके वहां से अपने लिए क्लाइंट को ढूंढकर उससे सम्पर्क कर सकते है या आप Linkedln Freelancing Sites, WhatsApp Groups आदि से भी अपने लिए क्लाइंट ढूंढ सकते है
- इसके बाद आप उससे quantity, word count और rate (PPW) आदि के बारे में चर्चा करके अपने लिए कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढ सकते है लेकिन इससे पहले आपको कुछ सैंपल बनाकर तैयार रखने है जोकि आप उनको दिखा सकते है
- अब जैसे ही आपका क्लाइंट आपको कोई टॉपिक देता है जिस पर आपको कंटेंट लिख कर देना है तो आपको उसको अच्छे से रिसर्च करके कंटेंट बनाकर उसको दे देना है
- इसके बाद आप अपने क्लाइंट को ईमेल या व्हाट्सप्प के माध्यम से अपने कंटेंट को फाइल के रूप में भेज सकते है इसके बाद आपका क्लाइंट आपको तय किये गए पैसे दे देता है जोकि आप ऑनलाइन transaction जैसे – Google Pay, UPI, Bank Transfer (NIFT) या फिर PayPal से प्राप्त कर सकते है
FAQ
कंटेंट राइटिंग के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है?
Content Writing के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट, IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE आदि के स्कोर, पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी, SOP (स्टेटमेंट ऑफ पर्पस), LOR (लेटर ऑफ रिकमेंडेशन), CV/ रिज़्यूमे आदि होते है
कंटेंट राइटिंग में करियर ऑप्शन क्या- क्या है?
कंटेंट राइटिंग में करियर ऑप्शन एकेडेमिक्स, कॉपी राइटिंग, एडिटिंग, प्रूफरीडिंग, वेब कंटेंट राइटर, फ्रीलांसर्स, ब्लॉगर्स, स्क्रिप्ट राइटर आदि होते है
कंटेंट राइटर की सैलेरी कितनी होती है?
कंटेंट राइटर की सैलेरी अलग अलग करियर के अनुसार अलग अलग होती है जैसे – प्रूफरीडिंग – 3-4 लाख, एकेडेमिक्स – 2-3 लाख, एडिटिंग – 4-5 लाख, वेब कंटेंट राइटर – 3-4 लाख आदि इसमें आप दिन के केवल 8 से 10 घंटे काम करके 15 से 20 हजार महीना आसानी से घर बैठकर कमा सकते है
कंटेंट राइटिंग के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर कौन सा है?
कंटेंट राइटिंग के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर MS Word, Notepad, WordPress आदि है
एक कंटेंट राइटर क्या करता है?
एक कंटेंट राइटर ब्लॉग पर कंटेंट लिखने, वीडियो क्रिएट करने के लिए कंटेंट लिखने, फिल्म स्क्रिप्ट लिखने, अख़बार में कंटेंट लिखने आदि काम करता है
कंटेंट राइटिंग क्या है?
“Content Writing” किसी भी विषय पर लिखना Content Writing कहलाता है इसमें आप अपने लिखने की कला के इम्प्रूव करके एक कंटेंट राइटर बनते है कंटेंट कई रूप में लिखा जाता है जैसे – ब्लॉग, पॉडकास्ट स्क्रिप्ट, यूट्यूब स्क्रिप्ट, अखबार या मैगज़ीन के लिए आर्टिकल आदि।
क्या कंटेंट राइटिंग में स्कोप है?
आज के समय में Content Writing की ऑनलाइन फील्ड में बहुत स्कोप है क्योकि आजकल हर ब्लॉग पर कंटेंट लिखने के लिए कंटेंट राइटर की जरुरत पड़ती है इसके अलावा भी कई बड़ी बड़ी कंपनी को कंटेंट राइटर की जरुरत है
हिंदी कंटेंट राइटर बनने के लिए कौन-सी डिग्री करनी होती हैं?
एक हिंदी कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको बैचलर ऑफ़ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन के अंदर अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करना है इसके बाद आप MA भी कर सकते है और अपनी Content Writing स्किल को इम्प्रूव करने का काम शुरू कर सकते है
कंटेंट राइटर जॉब क्या है हिंदी में?
भारत में कंटेंट राइटिंग के लिए जॉब आप Freelancing वेबसाइट, Linkedln के माध्यम से ढूंढ सकते है इसके लिए आपको इन पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है जिसमे आप अपने कंटेंट राइटर होने को मेंशन कर सकते है
कंटेंट कैसे बनाया जाता है?
किसी कंटेंट को बनाने के लिए सबसे पहले उस विषय पर अच्छी रिसर्च करनी है जिस पर आपको कंटेंट लिखना है इसके बाद आपको अपने एक्स्ट्रा आइडियाज को उसमे जोड़कर उसको अत्यधिक उपयोगी बना सकते है
कंटेंट राइटिंग में क्या आता है?
Content Writing में पॉडकास्ट स्क्रिप्ट, ब्लॉग पोस्ट लिखना, ईबुक, प्रेस लेख, प्रोडक्ट लेख, फिल्म लेख स्क्रिप्ट, आर्टिकल लिखना आदि आते है
कंटेंट राइटिंग कितने प्रकार के होते हैं?
Content Writing कई प्रकार की होती है जैसे – SEO, कॉपी राइटिंग, ब्लॉग पोस्ट राइटिंग, प्रूफरीडिंग, एकेडेमिक्स, एडिटिंग, वेब कंटेंट राइटर आदि होते है
कंटेंट राइटिंग सीखने में कितना समय लगता है?
केवल Content Writing सिखने में आपके 1-2 महीने लग सकते है लेकिन कंटेंट राइटिंग की स्किल आपकी लिखते-लिखते ही होती है
फ्रीलांसिंग में कंटेंट राइटिंग क्या है?
इसमें वह कंटेंट राइटर आते है जोकि केवल फ्रीलांसिंग के माध्यम से Content Writing करते है ऐसे लोग स्वतंत्र रूप से काम करना पसंद करते है इसीलिए यह हमेशा में लिए किसी कंपनी के लिए काम नहीं करते है
ऐसे कंटेंट राइटर की सैलेरी रेगुलर नहीं होती है क्योकि यह काम Work From Home होता है ऐसे में यह काम करने वाले के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितना काम करता है
राइटर की सैलरी कितनी होती है?
राइटर के सैलेरी उसके काम और एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है लेकिन एक एंट्री-लेवल पर राइटर की सालाना सैलेरी का औसत ₹3,60,000 से ₹4,00,000 तक हो सकता है
कंटेंट राइटिंग जॉब्स मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?
अगर आप एक दिन में अपने मोबाइल से केवल एक कंटेंट लिखते है तो आपको इसके लगभग 300 रुपए मिल जाते है आपको इसमें केवल अपने 3 – 4 घंटे देने होते है
एक कंटेंट राइटर भारत में कितना कमाता है?
एक कंटेंट राइटर की भारत में कमाई वार्षिक वेतन ₹ 3 लाख से 6 लाख तक हो सकता है
क्या कंटेंट राइटिंग आपको अमीर बना सकती है?
हाँ, लेकिन इसके लिए आपको अपनी स्किल को बेहतर तरीके से डेवलप करना होगा क्योकि आज मार्किट मैं ऐसे बहुत सारे कंटेंट राइटर है जोकि महीने के 1000$ से अधिक कमा लेते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Content Writing Kya Hai, कंटेंट का मतलब क्या होता है हिंदी में, कंटेंट राइटर कौन होते है, कंटेंट राइटिंग क्या है हिंदी में, वेबसाइट कंटेंट क्या होता है, कंटेंट मार्केटिंग क्या है हिंदी में, Content Writing कितने प्रकार की होती है,
कंटेंट राइटिंग क्यों महत्वपूर्ण है, हमे कंटेंट राइटर क्यों बनना चाहिए, कंटेंट राइटिंग के लिए महत्वपूर्ण टिप्स क्या है, Content Writing करने के लिए जरुरी चीजे क्या है, कंटेंट राइटर बनाने के लिए क्या योग्यता चाहिए, Content Writing Ke Liye Job Kaise Dhundhe,
कंटेंट राइटिंग के लिए भारत में टॉप युनिवर्सिटीज़ कौन सी है, भारत में कंटेंट राइटर के लिए आवेदन क्या प्रक्रिया है, यूके में कंटेंट राइटर के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है, कंटेंट राइटर Freelancing Vs Blogging क्या करे,
Hindi Content राइटर बनने के लिए कौन कौन सी स्किल जरुरी है, हिंदी कंटेंट राइटिंग कैसे करे, कंटेंट राइटिंग कैसे सीख आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Content Writing Kya Hai के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
सोनी जी आपने इस लेख के माध्यम से मुझे अच्छी जानकारी दी है ऐसे में मुझे उम्मीद है कि आप ऐसे ही हमे जानकारी हमेशा प्रदान करते रहेंगे
Yes & Thank You So Much
Pingback: Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Best 20+ Tips SEO Friendly Post Kaise Likhe Complete Guide In Hindi » NS Article
Pingback: Bounce Rate Ko Kaise Kam Kare In Hindi Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Keyword Density Kya Hai In Hindi ? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Yoast SEO Vs RankMath In Hindi? No 1 WordPress SEO Plugin Best Guide » NS Article
Pingback: Copyright Material Kya Hota Hai ? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Blog Me Author Box Kaise Lagaye ? WordPress और Blogger Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: High Quality Content Kaise Likhe? क्या है और क्यों जरुरी है Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Old Post Ko Present Date Me Kaise Kare? वर्डप्रेस और ब्लॉगर ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Apple IPhone Se Paise Kaise Kamaye? Best 12 Ways Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Hindi Language Se Paise Kaise Kamaye? Best 8 Ways Complete Guide 2023 » NS Article