Copyright Free Image Download Kaise Kare? Best Guide 2023

Copyright Free Image Download Kaise Kare? Best Guide 2024

Copyright Free Image Download Kaise Kare: –  आज हम Google Se Copyright Free Images Kaise Download Kare, Copyright Kya Hai, Copyright Images Kya Hai, Copyright Free Images Kya Hai, Copyright Free Photos Kaise Download Kare,

Google Se Photo Download Karna आदि के बारे में बात करेंगे – आ गए सारे नए ब्लॉगर? क्या आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल करते है अगर हाँ तब यह आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकता है

आज मैं आपको इसी समस्या का समाधान देने वाला हु आपको कॉपीराइट Issue से बचाना ही आज मेरा मकसद है

Copyright Free Image Download Kaise Kare? Best Guide 2023

जब भी आप किसी टॉपिक पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखते है आपको इसके लिए Images की जरुरत होती है SEO के अनुसार भी 1 इमेज 1000 वर्ड्स के बराबर होती है साथ ही इससे यूजर को टॉपिक समझाने में बहुत मदत मिलती है और अगर कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है

तब एक Attractive Featured Images? उस यूजर को पोस्ट पढने के लिए attract करती है जिससे आपकी वेबसाइट का Bounce Rate अच्छा होता है

इसीलिए Images आर्टिकल के लिए एक बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट हो जाता है ऐसे में ज्यादातर नए ब्लॉगर? Google Se Copyright Images का इस्तेमाल करते है जोकि बहुत गलत होता है

ऐसी स्थिति में इमेज ओनर आप पर कॉपीराइट इमेज के लिए केस और Google से आपकी शिकायत भी कर सकते है ऐसी स्थिति में Google आपके ब्लॉग को Ban करने के भी अधिकार रखता है और कॉपीराइट क्लेम में आपको पेनल्टी भी लग सकती है

इसीलिए आज आपको Google Se Image Download Kaise Kare या यह बोल सकते है कि Google से Copyright free images कैसे Download करे? के बारे में बताऊंगा जिससे आपको इस समस्या का समाधान मिल जायेगा

Copyright Kya Hai?

Copyright” एक अधिकार होता है जिसमें बिना परमिशन के आप उस चीज जैसे – Song, Video, Photo आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकते है

Copyright Images Kya Hai?

“Copyright Images” वह इमेज है जिनका उपयोग बिना इमेज ओनर की परमिशन के लिए नहीं करा जा सकता है अगर इन इमेज का उपयोग करना है तब आपको इन इमेज के ओनर से परमिशन लेने की जरुरत होती है

Copyright Free Images Kya Hai?

Copyright Free Images” वह इमेज है जिनका उपयोग बिना इमेज ओनर की परमिशन के करा जा सकता है अगर इन इमेज का उपयोग करना है तब आपको इन इमेज के ओनर से परमिशन लेने की जरुरत नहीं होती है क्योकि उन इमेज ओनर को इससे कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है

Google Se Copyright Free Images Kaise Download Kare?

आप गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज को भी डाउनलोड कर सकते है अब हम स्टेप by स्टेप समझते है जैसे –

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन कर लेना है
  • इसके बाद आपको अपने आर्टिकल के कीवर्ड को गूगल में सर्च करना है अब गूगल इस कीवर्ड की सभी इमेज को अपने Image वाले सेक्शन में दिखता है
  • इसके बाद आपको बहुत सारे आप्शन में एक Usage Rights का आप्शन देखने को मिल जाता है आपको उस पर क्लिक करना है
  • अब आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे आपको Creative Common Licenses (Free) का आप्शन भी मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है
  • अब आपको जितनी भी Images दिखती है आप उन Images को एडिट करके अपनी वेबसाइट में Use कर सकते है

Copyright Free Image Download Kaise Kare ? Best Guide 2022

Creative Common Licenses (Free) – यह एक लाइसेंस है जोकि आपको इमेज को इस्तेमाल करने की परमिशन देता है

Copyright Free Image Download Kaise Kare?

आज इन्टनेट पर आपको बहुत साड़ी वेबसाइट मिल जाती है जिनके जरिये से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज को डाउनलोड कर सकते हो जैसे –

  • Unsplash.com
  • Pixabay.com
  • Pexels.com
  • Stocksnap.io
  • Gratisography.com

Unsplash.com

Copyright Free Image Download Kaise Kare ? Best Guide 2022

यह एक कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने वाली वेबसाइट है इस वेबसाइट को वर्ष 2013 में Montreal-based Entrepreneur Mikevel Cho के द्वारा बनाया गया था इसमें आपको High Quality की कॉपीराइट फ्री इमेज मिलती है

Visit: – Unsplash.com

Pixabay.com

Copyright Free Image Download Kaise Kare ? Best Guide 2022

यह एक कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने वाली वेबसाइट है इसमें आपको High Quality की कॉपीराइट फ्री इमेज मिलती है इसमें आप अलावा Free Vector, Illustration और Videos भी डाउनलोड कर सकते है

Visit: – Pixabay.com

Pexels.com

Copyright Free Image Download Kaise Kare ? Best Guide 2022

यह एक अच्छी वेबसाइट है आपको बता दू यहाँ पर रोज लाखो इमेज अपलोड होती है यह एक लोकप्रिय वेबसाइट है यह एक कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने वाली वेबसाइट है इसमें आपको High Quality की कॉपीराइट फ्री इमेज मिलती है

Visit:- Pexels.com

Stocksnap.io

Copyright Free Image Download Kaise Kare ? Best Guide 2022

यह एक लोकप्रिय वेबसाइट है यह एक Copyright Free Images डाउनलोड करने वाली वेबसाइट है इसमें आपको High Quality की कॉपीराइट फ्री इमेज मिलती है इसमें आपको Business, Nature, Flowers, Travel, Couple, Fashion आदि से रिलेटेड Free Copyright Images मिलती है

Visit:- Stocksnap.io

Gratisography.com

Copyright Free Image Download Kaise Kare ? Best Guide 2022

यह एक कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने वाली वेबसाइट है इसमें आपको High Quality की Copyright Free Images मिलती है

Visit:- Gratisography.com

Read This Articles:- 

FAQ

क्या कॉपीराइट फ्री इमेज का अपने ब्लॉग में इस्तमाल करना सही है?

नहीं ऐसा करने से आपको बहुत तरह की परेशानी हो सकती है जैसे – कॉपीराइट क्लेम, ब्लॉग Ban आदि

Copyright क्या है?

Copyright” एक अधिकार होता है जिसमें बिना परमिशन के आप उस चीज जैसे – Song, Video, Photo आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकते है

Copyright Free Images क्या है?

Copyright Free Images” वह इमेज है जिनका उपयोग बिना इमेज ओनर की परमिशन के करा जा सकता है अगर इन इमेज का उपयोग करना है तब आपको इन इमेज के ओनर से परमिशन लेने की जरुरत नहीं होती है क्योकि उन इमेज ओनर को इससे कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है

कॉपीराइट फ्री इमेज कहाँ से डाउनलोड करे?

आज इन्टरनेट पर कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने की बहुत सारी वेबसाइट मोजूद है जैसे Unsplash, Gratisography, Morguefile, Pixabay, Stockvault, Pexels, Picjumbo, Pikwizard आदि

क्या गूगल images को फ़्री में इस्तमाल कर सकते हैं?

हाँ आप गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है और उनका उपयोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कर सकते है

क्या Pexels इमेज कॉपीराइट मुक्त हैं?

हाँ Pexels पर सभी इमेज कॉपीराइट मुक्त या फ्री हैं आप इन इमेज का उपयोग सभी ब्लॉग, वेबसाइट, ऐप्स, कला या अन्य व्यावसायिक उपयोग के मामले में प्रयोग कर सकते है

क्या मुफ्त इमेज कॉपीराइट मुक्त हैं?

जो इमेज कॉपीराइट मुक्त होती है उसको फोटोग्राफर द्वारा कही भी प्रयोग करने के लिए दी जाती है

क्या Google  इमेज कॉपीराइट-मुक्त हैं?

हाँ गूगल पर Creative Common Licenses (Free) पर जो भी इमेज आती है वह गूगल इमेज कॉपीराइट फ्री या मुफ्त होती है

क्या मैं Google खोज से एक छवि ले सकता हूं?

हाँ आप गूगल पर Creative Common Licenses (Free) पर जो भी इमेज आती है वह गूगल इमेज कॉपीराइट फ्री या मुफ्त होती है आप इनका उपयोग कर सकते है

क्या Unsplash कॉपीराइट मुक्त है?

हाँ Unsplash की सभी इमेज कॉपीराइट फ्री या मुक्त है आप इन इमेज का उपयोग सभी ब्लॉग, वेबसाइट, ऐप्स, कला या अन्य व्यावसायिक उपयोग के मामले में प्रयोग कर सकते है

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Copyright Free Image Kahan Se Download Karen, Google Se Copyright Free Images Kaise Download Kare, Copyright Kya Hai, Copyright Images Kya Hai,Copyright Free Images Kya Hai, Copyright Free Photos Kaise Download Kare, Google Se Photo Download Karna आदि के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Copyright Free Images” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top