Copyright Material Kya Hota Hai ? Best Complete Guide 2022

Copyright Material Kya Hota Hai ? Best Complete Guide 2024

Copyright Material Kya Hota Hai: – आज हम Copyright Material Kya Hai, Copyright Kya Hai, Copyright Act Kya Hai ?, Copyright Claim Kya Hai, Copyright Act के लाभ क्या होते है?

Copyright Material के उपयोग से होने वाली हानि क्या है?, अपने कांटेंट को कापी होने से कैसे बचाया जाता है?, कॉपीराइटेड मटेरियल को यूनिक कैसे बनाए?, कैसे पाता करे कि यह पोस्ट कॉपीराइट है?,

Copyrighted Material का उपयोग ब्लॉग या वेबसाइट पर क्यों नही करना चाहिए? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? कॉपीराइटेड मटेरियल क्या है? आजकल सभी लोग रोजाना नए नए ब्लॉग बना रहे है ऐसे में कॉपीराइट के बारे में सही से सब कुछ पता होना बहुत जरुरी होता है अलग अलग लोग अपनी क्रिएटिव आइडियाज को अलग अलग तरह से इस्तेमाल करते है

अगर ब्लोग्गेर्स की बात करू तो आजकल नए ब्लॉगर को ब्लॉग पर कॉपीराइटेड चीजो का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में तो पता होता है लेकिन कॉपीराइट क्या है कौन सी चीज कॉपीराइट हो सकती है

Copyright Material Kya Hota Hai ? Best Complete Guide 2022

इसमें उनको कुछ भी पता नहीं चलता है और वह न चाहते हुए भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कॉपीराइट चीजो का उपयोग कर लेते है जिसके बाद उनको बहुत परेशानी होती है

किसी भी काम को हम किसी के काम को देख कर सीखते है लेकिन सिखने के बाद जब हम अपने तरीके से उस काम को करते है तब वह हमारी क्रिएटिविटी हो जाती है जब ब्लॉगर की बात आती है तब ब्लॉगर Content, Videos, Images आदि क्रिएट करता है

हाँ आजकल इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जोकि कॉपीराइट फ्री इमेज देती है जिसके बारे में आप इस आर्टिकल में जान सकते है

जब नए ब्लॉगर अपना कंटेंट लिखते है तब वह अपनी वेबसाइट पर बनी बनाई इमेज ( Copyright Material ) का उपयोग ज्यादा करते है लेकिन इसके बाद आपको Copyright Act की परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है Copyright Act जोकि वर्ष 1957 में बनाया गया था

चलिए अब हम Copyrighted Material क्या है को आगे बढ़ाते हुए What is Copyright Material in Hindi के बारे में जानते है

Copyright Kya Hai | What is Copyright in Hindi?

Table of Contents

“Copyright” यह एक अधिकार है जब कोई व्यक्ति किसी भी क्रिएटिव काम जैसे – Art, Writing, Images, Music आदि करता है तब उस व्यक्ति पर उसके द्वारा किये गए काम का Copyright अधिकार होता है

जैसे – किसी भी ब्लॉगर के द्वारा लिखा गया कंटेंट’ या आर्टिकल उसकी क्रिएटिविटी है जिसका पूरा अधिकार ( Copyright ) उस ब्लॉगर को होता है

Copyright Material Kya Hota Hai | What is Copyright Material in Hindi

Copyright Material” जब कोई व्यक्ति किसी भी क्रिएटिव काम जैसे – Art, Writing, Images, Music आदि करता है तब उस व्यक्ति पर उसके द्वारा किये गए काम का Copyright अधिकार होता है जब कोई दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के काम को Copy करके उसका इस्तेमाल करता है तब यह उस दुसरे व्यक्ति के एक Copyrighted Material होता है

Example one जैसे – अगर एक ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में अपने द्वारा बनाई गई Image, Video, Content आदि चीजो को क्रिएट करते है

लेकिन दूसरा ब्लॉगर उसके उस काम को कॉपी करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में इस्तेमाल करता है तब यहाँ दूसरा ब्लॉगर पहले ब्लॉगर के Copyrighted Material का इस्तेमाल कर रहा है

Example two जैसे – अगर एक YouTube Creator अपने YouTube Channel के लिए अपनी कोई विडियो को क्रिएट करता है और उसको अपने YouTube Channel पर अपलोड कर देता है

तब दूसरा YouTuber उस विडियो को अपने YouTube Channel पर भी अपलोड कर देता है तब यह पहले YouTuber का एक Copyrighted Material है

आप जानते होने कि YouTube पर किसी भी प्रकार का Copyrighted Material का उपयोग करने से YouTube उस YouTube Channel को Copyright दे देता है ऐसी ही सर्च इंजन भी Copyrighted Material का इस्तेमाल करने पर Copyright दे सकते है

साथ ही जिस का Copyrighted Material आपने इस्तेमाल किया है वह आप के ऊपर कॉपीराइट के लिए केस फाइल करने का भी अधिकार रखता है साथ ही सर्च इंजन के जरिये आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को Ban भी किया जा सकता है

Copyright Material Kya Hota Hai ? Best Complete Guide 2022

Copyright Act Kya Hai ?

Copyright Act” एक कानून है जोकि किसी भी व्यक्ति की क्रएतिविटी को पूरी तरह से legally protect करता है यह कानून भारत में वर्ष 1957 को बनाया था जिसमे आखिरी संशोधन वर्ष 2012 में किया गया था

इस Copyright Act के अनुसार हर क्रेटर को उसके किये गए काम पर कुछ विशेष अधिकार मिलते है जैसे – broadcasting right, reproduction right, translation right

जैसे ही क्रिएटर की क्रिएट करी हुई सामग्री मार्किट में आता है वह इस कॉपीराइट एक्ट के प्रोटेक्शन में आ जाती है इसके लिए आपको अलग से किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती है

“Copyright Act” हर क्रिएटर को उसकी क्रएतिविटी के लिए दो तरह के अधिकार देता है पहला Economic Right दूसरा Moral Right

Copyright Act किन किन चीजो को सुरक्षित रखता है?

Copyright Act निमंलिखित चीजो को सुरक्षित रखता है जैसे –

  • Literary work
  • Dramatic work
  • Choreographic work
  • Musical work
  • Photographic work
  • Album से related work
  • Sound recording
  • Cinematograph films
  • Artist work
  • Computer software
  • IT Company program

Copyright Act के लाभ क्या होते है?

Copyright Act के लाभ निमंलिखित होते है जैसे –

  • कॉपीराइट एक्ट हर क्रिएटर के क्रिएटिव काम को मालिकाना हक़ मिलता है जिससे उस काम के Duplicate को रोका जाता है
  • कॉपीराइट एक्ट हर क्रिएटर के क्रिएटिव काम के लिए केस फाइल करने का भी अधिकार क्रेटर को देता है
  • कॉपीराइट एक्ट हर क्रिएटर के क्रिएटिव काम पर क्रिएटर के मरने के 70 साल बाद तक काम करता है

Copyright Claim Kya Hai | What Is Copyright Claim In Hindi

Copyright Claim” जब कोई व्यक्ति किसी क्रिएटिव काम को करता है और कोई दूसरा व्यक्ति उसके उस क्रिएटिव काम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करता है ऐसे में क्रिएटर “Copyright Act” के अनुसार उस पर केस फाइल कर देता है इसी को Copyright Claim कहा जाता है

Copyright Material Kya Hota Hai ? Best Complete Guide 2022

Fair Usage Policy Kya Hai ?

Fair Usage Policy” कॉपीराइटेड मटेरियल को बिना ओनर की परमिशन के Use करना Fair Usage Policy कहलाता है

इसमें हम किसी भी कॉपीराइटेड मटेरियल का उपयोग उसमे एक्स्ट्रा वैल्यू जोड़ने के लिए कर सकते है अलग अलग कंट्री के अनुसार Fair Usage Policy के अलग अलग रूल होते है

Fair Usage Policy का उपयोग कैसे करे?

Fair Usage Policy में आप किसी भी प्रकार की सामग्री में एक्स्ट्रा वैल्यू जोड़कर उसका इस्तेमाल कर सकते है जैसे – किसी Image को पूरी तरह Edit करके

Copyright, patent और Trademark में क्या अंतर है?

Copyright Copyright हर क्रिएटर की क्रिएटिविटी को प्रोटेक्शन देता है यह अधिकार क्रिएटर की म्रत्यु के 70 बाद तक रहता है क्रिएटर अपने इस अधिकार को बेच भी सकता है Symbol – Copyright ©
Patent Patent हर क्रिएटर की की unique invention पर आता है यह क्रिएटिव काम के 20 साल बाद तक रहता है अगर कोई ऐसा क्रिएटिव काम करना चाहता है तब उसे इसके लिए लाइसेंस और रॉयल्टी लेनी पड़ती है Symbol –
Registered Trademark Symbol ®
Trademark Trademark हर कंपनी की पहचान होता है यह कोई symbol या device हो सकता है इसको कंपनी रजिस्टर करा कर रखती है Symbol –
Registered Trademark Symbol ®

Copyrighted Material का उपयोग ब्लॉग या वेबसाइट पर क्यों नही करना चाहिए?

आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर किसी भी प्रकार के Copyrighted Material का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योकि इससे आपकी सारी मेहनत बेकार होने लग जाती है

साथ ही ब्लॉगर की कमाई का जरिया Google Adsense भी ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को एड्स दिखाने के लिए Approve नहीं करता है

अगर आप Google Adsense का अप्रूवल लिए हुए ब्लॉग या वेबसाइट पर Copyrighted Material का उपयोग करते है ऐसी स्थिति में आपका Google Adsense अकाउंट भी जल्दी ही ब्लाक कर दिया जाता है

Note – आप बाकि ब्लॉग या वेबसाइट से किसी टॉपिक का आईडिया लेकर अपना कंटेंट अपने विचारो में लिख सकते है यह Copyrighted Material नहीं होता है

Note – अगर आप किसी और ब्लॉग या वेबसाइट का Copyrighted Material Use करना चाहते है तब आपको उस व्यक्ति से परमिशन लेनी होती है जिस पर उस कॉपीराइटेड मटेरियल का कॉपीराइट अधिकार होता है लेकिन ऐसा करने से आपकी वेबसाइट रैंक नहीं करती है

Copyright Material Kya Hota Hai ? Best Complete Guide 2022

Copyright Material के उपयोग से होने वाली हानि क्या है?

कॉपीराइटेड मटेरियल के उपयोग से होने वाली हानि निमंलिखित है जैसे –

  • आपके ब्लॉग पर की गई सारी मेहनत एक पल में ख़तम हो सकती है
  • आपके ब्लॉग की सर्च इंजन में रैंकिंग भी डाउन हो सकती है
  • आपके ब्लॉग पर DMCA भी आ सकता है
  • आपके ब्लॉग से Google Adsense के जरिये कमाई करना असंभव हो सकता है
  • कॉपीराइट की शिकायत होने पर सर्च इंजन आपके ब्लॉग को Ban कर सकता है
  • आपकी वेबसाइट पर कॉपीराइटेड मटेरियल का इस्तेमाल होने की वजह से आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है
  • वेबसाइट की अलेक्सा रैंकिंग भी डाउन होने लग जाती है साथ ही इसका असर आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी पर भी पड़ता है
  • आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का वह डोमेन गूगल Blacklist भी कर सकता है

अपने कांटेंट को कापी होने से कैसे बचाया जाता है?

अपने कंटेंट को कॉपी होने से बचाने के लिए आपको DMCA रजिस्टर करना होता है जिससे आप प्रूफ दे सकते है कि यह कंटेंट इन्टरनेट पर सबसे पहले आपने पब्लिश किया था

YouTube पर भी किसी को कॉपीराइट देने के लिए DMCA का इस्तेमाल किया जाता है

Copyrighted Material से अपने ब्लॉग को कैसे बचाया जाता है?

कॉपीराइटेड मटेरियल से अपने ब्लॉग को बचने के लिए आपको किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट इन्टरनेट से कॉपी करके इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

अपने ब्लॉग के लिए सभी काम जैसे – Audio, Video, Image या content आपको खुद ही बनाना चाहिए आप Royalty Free इमेज का उपयोग कर सकते है

Royalty Free Kya Hai ?

Royalty Free” यह एक ऐसा मटेरियल होता है जिसकी परमिशन मटेरियल के ओनर के सभी को इस्तेमाल करने के लिए दी होती है ऐसे मटेरियल से किसी भी प्रकार का कॉपीराइट नहीं आता है

कैसे पाता करे कि यह पोस्ट कॉपीराइट है?

जब आप किसी भी पोस्ट या कंटेंट को खुद लिखते है तब उस कंटेंट या पोस्ट के कॉपीराइट होने का तो सवाल ही नही उठता है जब कोई आपके ब्लॉग पर Guest Post करता है तब आपके मन में यह बात आ सकती है कि कही यह पोस्ट कॉपीराइट तो नहीं है

ऐसी स्थिति में आपको उस पोस्ट का कंटेंट का जरुर पता लगाना चाहिए कि क्या यह पोस्ट किसी एनी ब्लॉग की कॉपीराइट तो नहीं ऐसे में आप उस आर्टिकल या पोस्ट के पैराग्राफ को सर्च इंजन गूगल में डालकर देख सकते है

इसके बाद आप Plagiarism Tool का उपयोग करना चाहिए यह टूल आपको यह बताते है कि यह आर्टिकल कितना कॉपीराइट है

यह टूल आपको बता देते है कि यह आर्टिकल कितना ज्यादा कॉपीराइट है और वह कॉपीराइट किस आर्टिकल या ब्लॉग से है इन्टरनेट के कुछ केय्वोर्ड्स कॉपी हो सकते है इससे किसी भी प्रकार की कोई दिकात नहीं होती है

Note – इसके लिए आप SmallSEOTools का Plagiarism Checker Tool का उपयोग कर सकते है

Royalty Free Image कहाँ से डाउनलोड करे?

आज इन्टरनेट पर आपको Royalty Free Image डाउनलोड करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट उपलध है जैसे –

कॉपीराइटेड मटेरियल को यूनिक कैसे बनाए?

किसी भी कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट में बदलाव करके आप उस कॉपीराइटेड मटेरियल को यूनिक बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको पुरे कंटेंट को अपनी तरह से Rewrite करना होता है

Read This Articles:- 

FAQ

कॉपीराइट का क्या मतलब है?

“Copyright” यह एक अधिकार है जब कोई व्यक्ति किसी भी क्रिएटिव काम जैसे Art, Writing, Images, Music आदि करता है तब उस व्यक्ति पर उसके द्वारा किये गए काम का Copyright अधिकार होता है

कॉपीराइट में कौन सी धारा लगती है?

कॉपीराइट में धारा 63 लगती है इस धारा के अनुसार कॉपीराइट उलंघन का अपराध एक संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध होता है

कॉपीराइट क्या है और इसके उपयोग?

“Copyright” यह एक अधिकार है जब कोई व्यक्ति किसी भी क्रिएटिव काम जैसे Art, Writing, Images, Music आदि करता है तब उस व्यक्ति पर उसके द्वारा किये गए काम का Copyright अधिकार होता है और इसका उपयोग सभी क्रिएटर की क्रिएटिविटी को क़ानूनी प्रोटेक्शन देता है

यूट्यूब पर कॉपीराइट क्या होता है?

यूट्यूब पर कॉपीराइट आने का मतलब आपने अपने YouTube Channel पर जिस क्रिएटर की Video का इस्तेमाल किया है उसने आपके चैनल पर कॉपीराइट अधिकार के तहत कॉपीराइट दे दिया है जिसके बाद आपको उस विडियो को अपने YouTube चैनल से हटाना पड़ता है

कॉपीराइट का मालिक कौन है?

कॉपीराइट का मालिक वह व्यक्ति होता है जो अपनी सामग्री को खुद बनाता है

भारत में कॉपीराइट कब तक रहता है?

भारत में कॉपीराइट क्रिएटर की मित्यु के लगभग 60 वर्ष बाद तक रहता है

बिना कॉपीराइट के आप कितना गाना इस्तेमाल कर सकते हैं?

नहीं, यह कोई फिक्स नहीं है आप बिना कॉपीराइट के थोडा से भी गाने का इस्तेमाल नहीं कर सकते है 

यूट्यूब में कॉपीराइट से कैसे बचें

यूट्यूब में कॉपीराइट से बचने के लिए आपको अपने द्वारा बनाई गई सामग्री का ही इस्तेमाल करना चाहिए

कॉपीराइट क्लेम कब आता है?

जब आप किसी ऐसे कंटेंट का उपयोग करते है जिसको YouTube की तरफ से कंटेंट Id दी हुई होती है ऐसी स्थिति में Copyright Claim आ जाता है

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Copyright Material Kya Hota Hai, Copyright Material Kya Hai, Copyright Kya Hai, Copyright Act Kya Hai ?, Copyright Claim Kya Hai, Copyright Act के लाभ क्या होते है?

Copyright Material के उपयोग से होने वाली हानि क्या है?, अपने कांटेंट को कापी होने से कैसे बचाया जाता है?, कॉपीराइटेड मटेरियल को यूनिक कैसे बनाए?

कैसे पाता करे कि यह पोस्ट कॉपीराइट है?, Copyrighted Material का उपयोग ब्लॉग या वेबसाइट पर क्यों नही करना चाहिए? आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Copyright Material” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

8 thoughts on “Copyright Material Kya Hota Hai ? Best Complete Guide 2024”

  1. Pingback: Best SEO Blogging Tools In Hindi? 18 Best SEO Tools For Blogging In Hindi » NS Article

  2. Pingback: Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article

  3. Pingback: Free Plagiarism Checker In Hindi? 8 Best Free Online Plagiarism Checker Tool In Hindi » NS Article

  4. Pingback: Plagiarism Kya Hai In Hindi? नुकसान क्या है और कैसे चेक करे Best Guide 2023 » NS Article

  5. Pingback: Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? 8 Ways Best Complete Guide 2023 » NS Article

  6. Pingback: 100% Problem Fix Google Adsense Approve Kaise Kare In Hindi ( Best Trick )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top