Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2022

Crawl Budget Kya Hai? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2024

Crawl Budget Kya Hai: – आज मैंने आपको क्रॉल बजट क्या है?, Googlebot Crawl Budget क्या है?, गूगल का क्रॉल बजट कैसे काम करता है?, क्रॉल बजट इशू क्या होता है?, क्रॉल बजट टर्म्स क्या है?, Crawl Budget Kaise Badhaye? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे ब्लॉगर? Crawl Budget? क्या आपने इसका नाम अपने ब्लॉग्गिंग करियर में सुना है अगर नहीं तब आपको बता दू कि यह SEO की टर्म है सभी नए ब्लोग्गेर्स को Crawl Budget की जानकारी नहीं होती है न उनको यह पता होता है क्रॉल बजट को ऑप्टिमाइज़ कैसे करें?

Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2022

Google Crawl Budget के बारे में जानकारी होना हर ब्लॉगर के लिए फायदेमंद होता है क्योकि यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट की इंडेक्सिंग को प्रभावित करता है |

इसीलिए आज में आपको Crawl Budget के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट के Crawl Budget को अच्छे से समझ सकते है चलिए अब What is Crawl Budget in Hindi के बारे में जान लेते है

Crawl Budget Kya Hai? | क्रॉल बजट क्या है?

Table of Contents

“Crawl Budget” किसी भी खोज इंजन के क्रॉलर या बोट्स के पास किसी वेबसाइट के क्रॉल करने के निश्चित समय और संसाधन को उस वेबसाइट का क्रॉल बजट कहा जाता है क्रॉल बजट आपकी वेबसाइट के सर्च इंजन के लिए उपयोगी होने को दर्शाता है

क्योकि जब हम सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को रैंक करना चाहते है तब सबसे पहले सर्च इंजन हमारी वेबसाइट की Web Crawling करता है जिसमे वह हमारी वेबसाइट के वेब पेज को क्रॉल करके उसमे दी गई जानकारी को समझता है

इसके बाद खोज इंजन हमारी वेबसाइट के वेब पेज की अपने सर्च इंजन में Web Indexing करते है जिसमे वह आपकी वेबसाइट के वेब पेज को कॉपी करके अपने डेटाबेस में स्टोर कर लेते है जिससे वह उस वेब पेज को यूजर को सर्च इंजन के माध्यम से दिखा सके

इसके बाद सर्च इंजन का तीसरा और आखिरी स्टेप होता है Web Ranking करना जिसमे सर्च इंजन अलग अलग वेब पेज को कंटेंट की क्वालिटी के अनुसार सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंकिंग पोजीशन देता है

Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2022

इन स्टेप में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण स्टेप्स Crawling और Indexing होते है जब वेबसाइट को क्रॉल करने की बात आती है तब सर्च इंजन के क्रॉलर के लिए करोडो वेब पेज को क्रॉल करना होता है इसलिए वह हर वेबसाइट की क्रॉलिंग एक निश्चित समय और संसाधन के अनुसार करते है

मतलब एक वेबसाइट के लिए सारा समय क्रॉलर नहीं लगाते है वेबसाइट के इन निश्चित समय और संसाधन को ब्लॉग्गिंग की भाषा में क्रॉल बजट कहा जाता है अलग अलग वेबसाइट का क्रॉल बजट अलग अलग होता है यह हर वेबसाइट की सर्च इंजन की नजरो में Reputation के ऊपर निर्भर करता है

गूगल के लिए कोई वेबसाइट कितनी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है अगर आपकी वेबसाइट ज्यादा बड़ी नहीं है मतलब आप उसमे रोजाना पोस्ट नहीं डालते है तब आपके लिए क्रॉल बजट इतना महत्वपूर्ण नहीं होता है

लेकिन सभी बड़ी बड़ी वेबसाइट जो रोजाना पोस्ट करती है उनके लिए क्रॉल बजट की इम्पोर्टेंस बढ़ जाती है चलिए अब Googlebot Crawl Budget क्या है के बारे में जान लेते है

Googlebot Crawl Budget क्या है?

“Googlebot Crawl Budget” गूगल बोट्स के द्वारा किसी वेबसाइट को क्रॉल करने के लिए उस वेबसाइट के निश्चित समय को उस वेबसाइट का गूगलबोट क्रॉल बजट कहते है

सर्च इंजन गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है इसीलिए यहाँ रोजाना करोड़ो वेब पेज को गूगल बोट्स के क्रॉलर के द्वारा क्रॉल किया जाता है ऐसे में किसी वेबसाइट के क्रॉल किये जाने का निश्चित समय गूगलेबोट का क्रॉल बजट बोला जाता है

गूगल का क्रॉल बजट कैसे काम करता है?

गूगल के क्रॉल बजट के काम करने का तरीका एकदम आसान होता है जब गूगल के क्रॉलर आपकी वेबसाइट पर आते है क्रॉलर को जो यूआरएल आपकी वेबसाइट पर मिलते है उनको क्रॉलर के द्वारा क्रॉल किया जाता है

क्रॉलर आपकी वेबसाइट की robot.txt फाइल के अनुसार आपकी वेबसाइट को क्रॉल करते है जब एक वेब पेज पर इंटरनल लिंकिंग और एक्सटर्नल लिंकिंग के माध्यम से दूसरे वेब पेज के लिंक होते है तब उन सभी यूआरएल को क्रॉलर क्रॉल करते है

Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2022

इसके अलावा भी आपकी वेबसाइट के Sitemap और Backlink के माध्यम से भी क्रॉलर आपकी वेबसाइट को क्रॉल करते है

क्रॉल बजट इशू क्या होता है?

जैसा मैंने आपको ऊपर बताया है कि क्रॉल बजट आपकी वेबसाइट को क्रॉल करके इंडेक्स करता है अब जब कोई छोटी वेबसाइट होती है जिसमे कम वेब पेज होते है ऐसी वेबसाइट में क्रॉल बजट का कोई इशू नहीं आता है

क्योकि क्रॉल बजट का इशू बड़ी वेबसाइट जिनमे ज्यादा वेब पेज होते है जैसे E-Commerce वेबसाइट में लाखो वेब पेज होते है यह सब क्रॉल बजट की टर्म्स पर निर्भर करता है

क्रॉल बजट टर्म्स क्या है?

वर्ष 2017 में गूगल वेबमास्टर की ट्रैंड Analyst Gary Illyes ने क्रॉल बजट की दो टर्म्स बताई थी क्रॉल बजट की मुख्य रूप से दो टर्म्स होती है जिसमे Crawl Rate Limit और Crawl Demand आती है

Crawl Rate Limit

“Crawl Rate Limit” किसी वेबसाइट को खोज इंजन के बोट्स या क्रॉलर के द्वारा क्रॉल करने की निश्चित समय अवधि को हम Crawl Rate Limit कहते है क्योकि सर्च इंजन बोट्स पूरी वेबसाइट के सभी वेब पेज को एक साथ क्रॉल नहीं करते है ऐसा करने से वेबसाइट के सर्वर पर लोड पड़ता है

Crawl Demand

“Crawl Demand” जब सर्च इंजन के बोट्स या क्रॉलर किसी वेबसाइट पर क्रॉल करने के लिए आते है ऐसे में उनके द्वारा क्रॉल किए जाने वाले वेब पेज के यूआरएलकी संख्या को हम Crawl Demand कहते है

वेबसाइट के सभी महत्वपूर्ण वेब पेज को क्रॉलर क्रॉल करता है अगर आप अपनी वेबसाइट के Crawl Demand को बढ़ाना चाहते है तब आपको ट्रैंडिंग टॉपिक्स पर कंटेंट लिखना होगा जिसके लिए सभी ब्लॉगर Google Question Hub या Google Trend का उपयोग करते है

Crawl Budget Kaise Badhaye? | क्रॉल बजट कैसे बढ़ाए?

“Crawl Budget” को बढ़ाने के लिए आप नीचे बताए स्टेप को फॉलो कर सकते है –

  • Robots.txt File का उपयोग करना चाहिए
  • वेबसाइट के Sitemap को अपडेट रखे
  • वेबसाइट पर Redirection को कम से कम रखे
  • वेबसाइट के लिए High Quality Backlinks बनाए
  • वेबसाइट के सर्वर की परफॉरमेंस सही होनी चाहिए

Robots.txt File का उपयोग करना चाहिए

अगर आप नए ब्लॉगर है तब आपको Robots.txt फाइल की जानकारी होना जरुरी होता है वेबसाइट के SEO में यह Technical SEO का पार्ट होता है  इसके माध्यम से आप कम उपयोगी पेज को Disallow करके उनकी क्रॉलिंग को रोक सकते है

वेबसाइट के Sitemap को अपडेट रखे

वेबसाइट की क्रॉलिंग के लिए Sitemap अपडेट होना जरुरी होता है क्योकि जब आपकी वेबसाइट पर कोई नया वेब पेज पब्लिश होता है ऐसे में उस वेब पेज का आपके sitemap में अपडेट होना जरुरी है

इसके लिए आप वेबसाइट के Sitemap को अपने Google Search Console में जाकर चेक कर सकते है

वेबसाइट पर Redirection को कम से कम रखे

जब आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा वेब पेज को Redirect करते है तब आपके सर्वर पर Additional Request बढ़ जाती है जिससे आपकी वेबसाइट पर क्रॉल बजट की समस्या आ सकती है क्योकि इससे खोज इंजन के बोट्स या क्रॉलर को आपकी वेबसाइट के वेब पेज क्रॉल करने में मुश्किल होती है

Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2022

आप अपनी वेबसाइट में 301 Redirect वाले वेब पेज को क्रिएट न होने दे अपनी वेबसाइट के वेब पेज को कम से कम Redirect करे जिससे आपकी वेबसाइट का क्रॉल बजट सही रहे

वेबसाइट के लिए High Quality Backlinks बनाए .

जब आप अपनी वेबसाइट का OFF Page SEO करते है तब आपको यह बात हमेशा ध्यान रखनी है कि आपको अपनी वेबसाइट के लिए हाई अथॉरिटी वेबसाइट से बैकलिंक बनाने है क्योकि उन वेबसाइट की सर्च इंजन की नजरो में अच्छी वैल्यू होने के कारण आपकी वेबसाइट को फायदा होता है

ऐसा करके आपकी वेबसाइट पर गूगल का ट्रस्ट बढ़ता है इसलिए आपको हमेशा अपनी वेबसाइट के Blogging Niche से सम्बंधित हाई अथॉरिटी वेबसाइट से Do Follow Backlinks बनाए

वेबसाइट के सर्वर की परफॉरमेंस सही होनी चाहिए

इसके लिए आप अपनी वेबसाइट में एक अच्छी वेब होस्टिंग का उपयोग करे क्योकि अगर आपकी वेब होस्टिंग सही नहीं होती है तब जब क्रॉलर आपकी वेबसाइट को क्रॉल करने के लिए आते है उनको Server Error की वजह से 5XX error देखने को मिलता है

जिसके बाद सर्च इंजन के क्रॉलर आपकी वेबसाइट को क्रॉल नहीं कर पाते है इसलिए अपने ब्लॉग्गिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी होस्टिंग का उपयोग अपनी वेबसाइट को होस्ट करने में करे

FAQ

क्रॉल बजट क्या है?

“Crawl Budget” किसी भी खोज इंजन के क्रॉलर या बोट्स के पास किसी वेबसाइट के क्रॉल करने के निश्चित समय और संसाधन को उस वेबसाइट का क्रॉल बजट कहा जाता है क्रॉल बजट आपकी वेबसाइट के सर्च इंजन के लिए उपयोगी होने को दर्शाता है

क्रॉल बजट कैसे निर्धारित होता है?

क्रॉल बजट को वेबसाइट की रेपुटेशन के अनुसार निर्धारित किया जाता है क्योकि जिन वेबसाइट की वैल्यू सर्च इंजन की नजरो में अच्छी होती है उन वेबसाइट को बाकि वेबसाइट की तुलना करने पर क्रॉल बजट अधिक दिया जाता है

क्रॉल बजट की समस्या क्यों आती है?

क्रॉल बजट की समस्या Hosting का ख़राब होना, वेब पेज को Redirect करना, High Quality Backlink न बनना, वेबसाइट के Sitemap का अपडेट न किया जाना आदि के कारण उत्पन होती है

जिसके बाद वेबसाइट पर सर्च इंजन के क्रॉलर आते है लेकिन आपकी वेबसाइट को बिना क्रॉल किये चले जाते है जिससे आपकी वेबसाइट में क्रॉलिंग की समस्या आने लगती है

क्या साइट की गति का असर मेरे क्रॉल बजट पर पड़ता है

हाँ कोई वेबसाइट की गति बढ़ाने से आपकी वेबसाइट का उपयोग करने वाले यूजर को बेहतर अनुभव मिलता है क्योकि अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी है इसका मतलब आपकी वेबसाइट का सर्वर बहुत अच्छा है

इसलिए आपकी वेबसाइट के ज्यादातर कंटेंट को गूगल बोट्स क्रॉल कर सकते है क्योकि इससे सर्वर लोड को मैनेज कर लेता है न ही आपकी वेबसाइट को क्रॉल करते समय क्रॉलर को 5XX Error का सामना करना पड़ता है

क्या क्रॉल करने की प्रोसेस का असर मेरी साइट की रैंकिंग पर पड़ता है?

नहीं ऐसा नहीं है हाँ वेब पेज के क्रॉल किए जाने के बाद वेब पेज की सर्च पेज रिजल्ट में रैंकिंग होती है जिसके लिए वेब पेज का क्रॉल किया जाना जरुरी होता है लेकिन अगर आपका वेब पेज देर से क्रॉल हो रहा है तब इसका असर आपके वेब पेज की रैंकिंग पर नहीं पड़ता है

क्या वैकल्पिक यूआरएल को क्रॉल बजट में गिना जाता है?

मैंने आपको ऊपर भी बताया था कि गूगलेबोट वेबसाइट के यूआरएल को भी क्रॉल करते है जिसको आपके क्रॉल बजट में जोड़ा जाता है

क्या nofollow डायरेक्टिव से क्रॉल बजट पर असर पड़ता है?

आप जानते है कि क्रॉल बजट में यूआरएल की क्रॉलिंग को गिना जाता है अगर आपकी वेबसाइट किसी वेब पेज पर किसी दूसरे वेब पेज का लिंक है जोकि आपकी वेबसाइट का है ऐसे में गूगल बोट्स उस लिंक को NoFollow होने के बाद भी क्रॉल कर सकते है

मैंने robots.txt का इस्तेमाल करके जिन यूआरएल को क्रॉल करने की अनुमति नहीं दी है क्या वे मेरे क्रॉल बजट पर कोई असर डालते हैं?

नहीं अगर आप अपनी Robots.txt फाइल में अपने कुछ यूआरएल को सर्च इंजन के बोट्स को क्रॉल करने की अनुमति नहीं देते है ऐसे में सर्च इंजन के बोट्स या क्रॉलर वेबसाइट के उन यूआरएल को क्रॉल नहीं करते है जिसका वेबसाइट के क्रॉल बजट पर कोई असर नहीं पड़ता है

आपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको Crawl Budget Kya Hai in Hindi, Googlebot Crawl Budget क्या है?, गूगल का क्रॉल बजट कैसे काम करता है?, क्रॉल बजट इशू क्या होता है?, क्रॉल बजट टर्म्स क्या है?, Crawl Budget Kaise Badhaye? के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Crawl Budget” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Crawl Budget Kya Hai? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2024”

  1. Pingback: Canonical Tag Kya Hota Hai? फायदे और उपयोग, कैसे बनाए Best Guide 2023 » NS Article

  2. Pingback: Backlink Kaise Check Kare 2023 Free में Backlink कैसे चेक करे Best Guide

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top