CTR Kya Hai In Hindi: – आ गए सभी ब्लॉगर? आजकल इन्टरनेट के इस युग में भारत में लोग ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बना रहे है ऐसे में जब ब्लॉग्गिंग की हम बात करते है तो हमे CTR, CPC, CPM, CPL और CPA जैसे शब्दों का सामना करना पड़ता है
लेकिन कभी आपके सोचा है कि यह क्या है और हमारे ब्लॉग्गिंग करियर को सफल बनाने के लिए इनकी जानकारी होना क्यों जरुरी है क्योकि जब आप Blogging करते है तो यहाँ पर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण भाग Keyword Research होता है
यही हमारी मुलाकात CPC, CPM, CPL और CPA, CTR से होती है साधारण भाषा में बताऊ तो यह सभी Google Adsense के टूल है हाँ, Google Adsense जिसका अप्रूवल आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए लेते है
सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग के बेहतर CPC और CTR के माध्यम से Google Adsense से अच्छी कमाई करते है यह सभी चीजे एक YouTuber के लिए भी एक जैसी होती है क्योकि वह भी अपने YouTube चैनल से तब अच्छे पैसे कमाता है जब उसका Adsense CTR और CPC अच्छा होता है
हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जो वर्तमान में इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि CPC क्या है और CPC का मतलब क्या है?, CPC का फुल फॉर्म क्या होता है?,
CTR क्या है?, CPM क्या होता है?, CPA क्या है हिंदी में, CPL क्या होता है?
यही कारण है कि आज हमारी NS Article की इस Blogging Series में हम CTR, CPC, CPM, CPL और CPA के बारे में जानकारी देंगे चलिए अब हम सबसे पहले इन सभी CTR, CPC, CPM, CPL और CPA की फॉर्म के बारे में जान लेते है –
Impression Kya Hai in Hindi? – इम्प्रैशन क्या होता है?
“इम्प्रैशन” को एड्स रन होने वाले समय के अनुसार गिना जाता है इसमें जब कोई यूजर किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी एड्स को लगभग 1 सेकंड तक देख लेता है तो ऐसे में यहाँ 1 इम्प्रैशन हो जाता है यही अगर आपके ब्लॉग पर कोई विडियो एड्स है
तो उसमे जब वह Video Ads लगभग 2 सेकंड के लिए Run होता है तब उसको 1 इम्प्रैशन में गिना जाता है
CPM Full Form in Hindi? – CPM की फुल फॉर्म क्या है?
CPM की फुल फॉर्म “Cost Per Thousand Impression” है
CPM Kya Hai in Hindi? – CPM क्या होता है?
“CPM” यह ऑनलाइन बिडिंग सिस्टम टूल है जिसका पूरा नाम Cost Per Mile होता है इसको हम CPT अथार्थ “Cost Per Thousand” भी कहते है इसमें हर एडवरटाइजर गूगल Adsense को /Thousand ( 1000 ) इम्प्रैशन के अनुसार पैसे देता है
जिसके बाद इसी पैसे में से गूगल Adsense कुछ प्रतिशत हिस्सा Blogger या YouTuber को दे देता है यही कारण है कि इस टूल को Advertiser Calculate करता है इसीलिए CPM टूल मुख्य रूप से एडवरटाइजर के लिए होता है
जिसमे वह अपने एड्स के अनुसार हर 1000 इम्प्रैशन का भुगतान करता है यही कारण है कि गूगल ADSENSE आपको इम्प्रैशन पर भी भुगतान करता है ऐसे में एक यूजर के बार बार इम्प्रैशन मिलने पर भी पैसे दिए जाते है
इसमें आपके ब्लॉग या प्रॉपर्टी पर जितना अधिक ट्रैफिक होता है आपको उतना अधिक CPM मिलता है जो एडवरटाइजर अपनी कंपनी के अवेयरनेस पर ध्यान देती है वह सभी कंपनी मुख्य रूप से CPM बिडिंग का उपयोग करते है
इसके साथ इवेंट और प्रोडक्ट को प्रमोट करने में CPM Bidding का उपयोग करते है
CPM Calculation Formula in Hindi? – CPM की कैलकुलेशन कैसे करते है?
अगर आप CPM की कैलकुलेशन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये फार्मूले का उपयोग करना होगा
CPM = Advertiser Cost ( एडवरटाइजर Cost $ में )/ इम्प्रैशन * 1000
यहाँ पर CPM को कैलकुलेट करने के लिए हम इस फार्मूला का उपयोग करते है मान लेते है कि किसी कंपनी के एडवरटाइजर का Campagin कास्ट लगभग $4000 है जिसमे कुल इम्प्रैशन लगभग 1000000 है तब ऐसे में यहाँ पर इस फार्मूला के अनुसार,
CPM = 4000/100000*1000 = $40
CTR Full Form in Hindi? – CTR की फुल फॉर्म क्या है?
CPM की फुल फॉर्म “Click Through Rate” है
CTR Kya Hai in Hindi? – CTR क्या है?
“CTR” इसमें एड्स पर होने वाले क्लिक्स महत्वपूर्ण होते है इससे आप एडवरटाइजर और पब्लिशर यह पता लगा लेते है कि एड्स पर कितने प्रतिशत क्लिक प्राप्त हुए है
यही कारण है कि यह CTR पब्लिशर ( Blogger या YouTuber ) और Advertiser दोनों के लिए महत्त्वपूर्ण होता है
कभी कभी ऐसा होता है कि आपके ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक होने के बाद भी आपको Clicks नही मिलते है यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads को सही तरह से प्लेसमेंट करना होता है CTR को हम Click Through Rate कहते है
CTR Calculation Formula in Hindi? – CTR की कैलकुलेशन कैसे करते है?
वैसे आप अपने GOOGLE ANALYTICS में आटोमेटिक CTR को देख सकते है लेकिन अगर आप CTR की कैलकुलेशन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये फार्मूले का उपयोग करना होगा
CTR = Amount Of Clicks ( क्लिक्स )/ Amount Of Impression ( इम्प्रैशन )* 100
यहाँ पर आप उदहारण के लिए मान लेते है कि आपका एक ब्लॉग है जिसमे 1000 व्यूज पर आपको लगभग 50 Clicks मिले है तो अब आप इस फार्मूला का उपयोग करेंगे
CTR = 50/1000* 100 = 5%
CTR कितने प्रतिशत होना सही होता है?
CTR मुख्य रूप से कई चीजो पर निर्भर करता है जिसमे SEO, कीवर्ड, Ad प्लेसमेंट, ब्लॉग Niche और कंटेंट राइटिंग शामिल है यही कारण है कि हर तरह के ब्लॉग Niche का CTR Rate अलग अलग होता है
लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह होती है कि अगर आपके ब्लॉग पर सही ट्रैफिक है और आपको CTR कम मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में आप सही प्रकार से अपने कीवर्ड को टारगेट नहीं कर रहे है
इसीलिए यहाँ आपको अपने ब्लॉग के लिए बेहतर कीवर्ड रिसर्च की जरुरत है इसके साथ अगर आपका CTR अगर 10% से अधिक हो रहा है तो यहाँ पर आपके ब्लॉग पर Invalid Clicks मिल रहे है इसीलिए आपको यहाँ पर अपने ब्लॉग को प्रोटेक्ट करने की जरुरत है
Blog CTR Kaise Badhaye? – अपने ब्लॉग के CTR को कैसे बढाए?
अगर आप अपने ब्लॉग पर सही CTR चाहते है तो इसके लिए आप नीचे बताई टिप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर सर्च इंजन से Organic Traffic को इनक्रीस करना चाहिए इसके साथ आप अपने ब्लॉग पर हमेशा Quality Content को पब्लिश करे
- सही CTR के लिए अपने मेटा डिस्क्रिप्शन और मेटा टैग को सही रखे इसके साथ आपको अपने ब्लॉग की पोस्ट के बीच में एड्स को लगाना है
- आपके कंटेंट की लेंथ और टाइटल की लेंथ SEO के अनुसार होनी चाहिए इसके साथ आपको अपने ब्लॉग के डिस्क्रिप्शन को लगभग 160 Character तक रखना है
- ब्लॉग पोस्ट की Quality को बढाने के लिए इमेज का उपयोग जरुर करे इसके साथ आपको अपने ब्लॉग में Ads से सही साइज़ को रखना है
CPL Full Form in Hindi? – CPL की फुल फॉर्म क्या है?
CPL की फुल फॉर्म “Cost Per Lead” है
CPL Kya Hai in Hindi? – CPL क्या है?
“CPL” ऑनलाइन प्राइस मॉडल है जिसको हम ऑनलाइन Lead जनरेशन कहते है इसका पूरा नाम Cost Per Lead होता है इसमें एडवरटाइजर इंटरेस्ट Lead के अनुसार भुगतान करते है
इसीलिए यहाँ पर एडवरटाइजर मुख्य रूप से यह देखता है कि उसके एड्स पर इन्वेस्टमेंट में कितना लीड मिल रही है इसमें एड्स पर यूजर के क्लिक को एडवरटाइजर की वेबसाइट पर भेजा जाता है
जहाँ पर फॉर्म भरना, ईमेल सब्सक्राइब करना, न्यूज़लैटर सबमिशन आदि होता है जहाँ यूजर अपनी इनफार्मेशन देता है यही एडवरटाइजर के लिए Lead होती है
CPL Calculation Formula in Hindi? – CPL की कैलकुलेशन कैसे करते है?
अगर आप CPL की कैलकुलेशन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये फार्मूले का उपयोग करना होगा
CPL = एड्स की पूरी कास्ट ( Total Cost Of Ads )/ लीड जनरेट की कुल संख्या ( Number Of Lead Generate )
उदहारण के लिए, मान लेते है कि किसी कंपनी के एडवरटाइजर की कुल कास्ट लगभग $2000 है जिसमे एडवरटाइजर को टोटल 80 लीड Generate हुई है
CPL = 2000/80 = $25
CPC Full Form in Hindi? – CPC की फुल फॉर्म क्या है?
CPC की फुल फॉर्म “Cost Per Click” है
CPC Kya Hai in Hindi? – CPC क्या है?
“CPC” यह 1 क्लिक पर मिलने वाली कास्ट को दिखाती है CPC का पूरा नाम Cost Per Click होता है इसको हम PPC अथार्थ Pay Per Click कहते है इसमें यूजर के द्वारा एड्स पर क्लिक करने पर मिलने वाले पैसे होते है यह गूगल Adsense की ऐसी टर्म है
जिसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है यह हर वेबसाइट के लिए अलग अलग होता है जो वेबसाइट या ब्लॉग के Niche, Keyword पर निर्भर करता है यही कारण है कि अच्छे Keywords पर आपको High CPC गूगल Adsense में मिलता है
यहाँ पर US के कीवर्ड पर आपको गूगल ADSENSE में सबसे अधिक CPC देखने को मिलता है
CPC Calculation Formula in Hindi? – CPC की कैलकुलेशन कैसे करते है?
अगर आप CPC की कैलकुलेशन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये फार्मूले का उपयोग करना होगा
CPC = एडवरटाइजर की पूरी कास्ट ( Advertiser’s Total Cost ) / टोटल क्लिक्स ( Numbers Of Clicks )
उदहारण के लिए, मान लेते है कि आपको एक क्लिक में लगभग $2 CPC मिला इसके साथ आपको दुसरे क्लिक पर $3 CPC मिला है अब यहाँ पर एवरेज CPC क्या होगा
एवरेज CPC – 5/2 = 2.5
CPA Full Form in Hindi? – CPA की फुल फॉर्म क्या है?
CPA की फुल फॉर्म “Cost Per Action Or Cost Per Acquisition” है
CPA Kya Hai in Hindi? – CPA क्या है?
“CPA” का उपयोग मुख्य रूप से एफिलिएट मार्केटिंग के लिए किया जाता है इसमें हर एडवरटाइजर पब्लिशर को उस स्तिथि में भुगतान करता है जब उसके एड्स पर यूजर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है इसका पूरा नाम Cost Per Action है
जिसको हम Cost Per Acquisition, Cost Per Conversion, Pay Per Action कहते है इसके लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर रियल ट्रैफिक होना अनिवार्य होता है
Read This Articles:-
- 500+ Web 2.0 Submission Website List
- 100+ Social Bookmarking Website List
- 630+ Profile Creation Website List
- 30+PR Submission Website List
- 100+ PDF Submission Website List
- 50+ Image Submission Website List
- गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं? सम्पूर्ण इनफार्मेशन ( Benefits )
- 600+ Forum Submission Website List
- 170+ Directory Submission Website List
- 970+ Article Submission Website List
FAQ
डिजिटल मार्केटिंग में CPM का फुल फॉर्म क्या है?
Cost Per Mile
सीपीसी क्या है इन हिंदी?
“सीपीसी” यह 1 क्लिक पर मिलने वाली कास्ट को दिखाती है CPC का पूरा नाम Cost Per Click होता है इसको हम PPC अथार्थ Pay Per Click कहते है इसमें यूजर के द्वारा एड्स पर क्लिक करने पर मिलने वाले पैसे होते है यह गूगल Adsense की ऐसी टर्म है
सीपीएल क्या है इन हिंदी?
“सीपीएल ” ऑनलाइन प्राइस मॉडल है जिसको हम ऑनलाइन Lead जनरेशन कहते है इसका पूरा नाम Cost Per Lead होता है इसमें एडवरटाइजर इंटरेस्ट Lead के अनुसार भुगतान करते है
सीपीए क्या है इन हिंदी?
“सीपीए” का उपयोग मुख्य रूप से एफिलिएट मार्केटिंग के लिए किया जाता है इसमें हर एडवरटाइजर पब्लिशर को उस स्तिथि में भुगतान करता है जब उसके एड्स पर यूजर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है इसका पूरा नाम Cost Per Action है
जिसको हम Cost Per Acquisition, Cost Per Conversion, Pay Per Action कहते है इसके लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर रियल ट्रैफिक होना अनिवार्य होता है
मैनेजमेंट में CPM का फुल फॉर्म क्या है?
Campus Property Management
सीपीएम क्या है इन हिंदी?
सीपीएम यह ऑनलाइन बिडिंग सिस्टम टूल है जिसका पूरा नाम Cost Per Mile होता है इसको हम CPT अथार्थ “Cost Per Thousand” भी कहते है इसमें हर एडवरटाइजर गूगल Adsense को /Thousand ( 1000 ) इम्प्रैशन के अनुसार पैसे देता है
सीपीसी का फुल फॉर्म क्या होता है?
सीपीसी का फुल फॉर्म Cost Per Click होता है
सीटीआर क्या है इन हिंदी?
“सीटीआर” मुख्य रूप से कई चीजो पर निर्भर करता है जिसमे SEO, कीवर्ड, Ad प्लेसमेंट, ब्लॉग Niche और कंटेंट राइटिंग शामिल है यही कारण है कि हर तरह के ब्लॉग Niche का CTR Rate अलग अलग होता है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको CTR Kya Hai In Hindi, CPC क्या है और CPC का मतलब क्या है, CPC का फुल फॉर्म क्या होता है, CTR क्या है?, CPM क्या होता है, CPA क्या है हिंदी में, CPL क्या होता है, इम्प्रैशन क्या होता है,
CPM की फुल फॉर्म क्या है, CPM की कैलकुलेशन कैसे करते है, CTR की फुल फॉर्म क्या है, CPL की फुल फॉर्म क्या है, CPC की फुल फॉर्म क्या है, CPA की फुल फॉर्म क्या है, CTR की कैलकुलेशन कैसे करते है,
CPL की कैलकुलेशन कैसे करते है, CPC की कैलकुलेशन कैसे करते है, अपने ब्लॉग के CTR को कैसे बढाए, CTR कितने प्रतिशत होना सही होता है के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को CTR Kya Hai In Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…