Date Of Birth Kaise Nikale: – मैं जानता हूँ कि आज के इन्टरनेट के इस युग में लोग ऑनलाइन अपनी उम्र को जानना पसंद करते है कुछ लोगो को यह सपने के जैसा लग रहा होगा
लेकिन यह बिल्कुल सच है कि आप ऑनलाइन आयु कैलकुलेटर का उपयोग करके आसानी से अपनी उम्र का पता लगा सकते है इस लेख में मैं इस विषय से सम्बंधित आपको सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
जब हमने रिसर्च करी तो पाया कि बहुत सारे लोगो को आयु कैलकुलेटर के माध्यम से उम्र की गणना करना नहीं आता है ऐसे लोग इन्टरनेट पर सबसे अधिक ऐसे सवालों को सर्च करते है
हमारी रिसर्च के मुताबिक गूगल में बहुत लोग यह लिखकर सर्च करते है कि डेट ऑफ़ बर्थ निकालने का फार्मूला, मोबाइल से जन्मतिथि कैसे निकाले, कैलकुलेटर से उम्र कैसे निकाले, जन्मतिथि निकलाने की विधि, उम्र निकालने वाला कैलकुलेटर,
जन्मतिथि कैसे निकालते है, डेट ऑफ़ बर्थ निकालने का फार्मूला, जन्मतिथि से उम्र कैसे निकाले,
इसी कारण को ध्यान में रखते हुए आज मैं आपको इस लेख में आयु कैलकुलेटर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम आयु कैलकुलेटर के इतिहास के बारे में जान लेते है?
आयु कैलकुलेटर का इतिहास क्या है?
आज के समय में हर कोई व्यक्ति आयु कैलकुलेटर का उपयोग करता है क्योकि सभी लोग जानते है कि ऐसे वेब टूल को आयु निर्धारित करने में केवल कुछ सेकंड का समय लगता है
अगर मैं इतिहास की बात करू तो वर्ष 930 ई में चीनी सम्राट झाओ कुआंगिन ने अपनी प्रजा के की आयु को जानने के लिए अपने सभी अधिकारियो को आदेश दिए थे जिसमे आयु कैलकुलेटर का उपयोग किया गया था
मैं इतिहास में पहला आयु कैलकुलेटर बनाने की बात करू तो लगभग वर्ष 1202 में पश्चिमी दुनिया के एक इतालवी गणितज्ञ ने जिसका नाम फिबोनाची था उसने बनाया था जिसका उपयोग उन्होंने खुद की लिखी एक पुस्तक “लिबर अबासी” में पात्रो की उम्र को निर्धारित करने के लिए किया गया था
परन्तु जैसे जैसे समय बीता इन्टरनेट पर बहुत सारे आयु कैलकुलेटर का आविष्कार होने लगा जिसमे से कुछ कैलकुलेटर यह पता लगाते है कि कोई व्यक्ति कितने समय से जीवित है कई कैलकुलेटर ऐसे भी है
जो किसी मनुष्य की आयु की गणना वर्षो, महीनो, दिनों, घंटो, मिनटों और सेकंडो में भी करते है हाँ, खुद सर्च इंजन गूगल का भी एक आयु कैलकुलेटर है जो किसी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है
आयु कैलकुलेटर क्या है?
आयु कैलकुलेटर एक तरह का ऑनलाइन टूल है जो किसी व्यक्ति की आयु को निर्धारित करने के काम करता है इसका उपयोग लोग मुख्य रूप से अपनी उम्र की गणना करने के लिए सबसे अधिक करते है अथार्थ अगर आप यह देखना चाहते है कि कोई व्यक्ति इस समय कितने वर्ष का है?
तो यह काम आप इस आयु कैलकुलेटर टूल के माध्यम से कर सकते है इस टूल को जटिल प्रोग्रामिंग करके डिजाईन किया गया है
सटीक आयु का पता लगाने के लिए आयु कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करे?
हर कोई मनुष्य अपने आयु के बारे में सटीक इनफार्मेशन लेना पसंद करता है लेकिन यह काम ऑनलाइन आयु कैलकुलेटर के माध्यम से मुफ्त में बहुत आसान हो जाता है यह सभी लोग जानना पसंद करते है कि उनका जन्म किस दिन हुआ था इसका उपयोग कैसे करना है?
यह जानने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको calculator-age.com वेबसाइट में जाना होगा जिसके बाद आप यहाँ Select Your Date Of Birth के नीचे दिए बॉक्स में अपनी जन्मतिथि को चुनते है या आप बॉक्स के साइड में बने केलिन्डर के आइकॉन पर क्लिक करके यहाँ से जन्मतिथि को चुन सकते है
- यहाँ आपको DD में दिनांक, MM में महीने और YYYY में साल को भरना होगा ( उदहारण के लिए हम 13/04/2004 को भर रहे है )
- अब यहाँ आपको आक की तारीख नहीं भरनी है वह यह खुद भरेगा बस आपको अब यहाँ Calculate Your Age के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद यह अपना सम्पूर्ण रिजल्ट आपको दिखा देगा
- सबसे ऊपर यहाँ आपको Days left in Next Birthday में यह पता चलता है कि आपके अगले जन्मदिन में कितने दिन बचे है ( उदहारण के अनुसार हमारा 220 था )
- उसके बराबर में आपको Your Age is में आपकी वर्तमान उम्र दिखाई जायेगी जो वर्ष, महीने, दिन के क्रम में होगी ( उदहारण के अनुसार हमारा 19 Year 7 Months 6 Days था )
- नीचे वाले बॉक्स में आपको Date of Birth This Year में यह दिखाया जायेगा कि आपका पीछे गया जन्मदिन कब था यह दिन, महिना + तारीख, वर्ष के क्रम में होगा ( उदहारण के अनुसार हमारा Thursday, April 13, 2023 था )
- इसके बाद You Already Lived का सेक्शन नीचे आपको दिखाया जाता है जिसमे से आप यह देख सकते है कि आप कितना जीवित रह चुके है
- इसमें साल, महीने, सप्ताह, दिन, घंटे, मिनट और सेकंड के क्रम में डाटा दिखाया जाता है ( उदहारण के अनुसार हमारा 19 Year, 232 Months, 1012 Weeks, 7085 Days, 170040 Hours, 10202400 Minutes और 612144000 Seconds था )
आयु कैलकुलेटर से आयु निकालने का महत्त्व क्या है?
आप हो या मैं हर कोई मनुष्य किसी न किसी की सटीक उम्र जानने के बारे में रूचि रखता है लेकिन यह आयु कैलकुलेटर का उपयोग आपको गणित की ट्रिक के रूप में बिल्कुल सटीक जानकारी प्रोवाइड करता है किसी की उम्र जानने के कई कारण हो सकते है
जैसे – मनुष्य की शादी के लिए सही उम्र होना, व्यक्ति का वोट डालने के लिए उम्र सही होना, किसी सेवा का लाभ लेने के लिए उम्र का पता लगाना, अपनी आयु को दिनों, महीनो, मिनटों, घंटो और सेकंडो में ज्ञात करना, कोई व्यक्ति कितने समय से जीवित है इसका पता लगाना आदि
हाँ, इन्टरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन आयु कैलकुलेटर मोजूद है लेकिन सभी का उपयोग अधिक नहीं किया जाता है इसका मुख्य कारण आयु कैलकुलेटर का विश्वनीय न होना है, कुछ आयु कैलकुलेटर आपको सही जानकारी नहीं देते है, कुछ का एल्गोरिदम अलग होता है
लेकिन हमारे द्वारा बताया गया आयु कैलकुलेटर बिल्कुल मुफ्त और उपयोगी है यही कारण है कि इसका उपयोग आज के समय में पुरी दुनिया में किया जाता है फिर भी सही उम्र जानने के लिए एक सबसे अच्छा तरीका गूगल है
जी हाँ, आप गूगल में “मेरा बर्थडे कब है” लिखकर सर्च कर सकते है जिसके बाद आप सही जानकारी प्राप्त कर सकते है
आयु कैलकुलेटर का उपयोग करने के लाभ क्या क्या है?
अगर आप किसी मनुष्य की आयु का पता लगाने के लिए आयु कैलकुलेटर का ऑनलाइन उपयोग करते है तो यहाँ आपको कई सारे लाभ होते है जिनके बारे में मैंने आपको नीचे बताया है –
- आपका जन्म किसी दिन हुआ इसका पता लगा सकते है
- आप कितने वर्ष के है इसकी गणना करने में आपको मात्र कुछ सेकंड ही लगेंगे
- इसका उपयोग करके आप अपने जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य को भी जान सकते है अथार्थ आप जिस दिन जन्मे उस दिन ज्योतिषी विध्या के अनुसार क्या था, आप कितने समय से जीवित है आदि
- अगर आप किसी मनुष्य की उम्र का पता लगाना चाहते है तो यह काम आप इसके माध्यम से केवल कुछ सेकंड में कर सकते है
- मुख्य से से आप अपनी उम्र का हिसाब वर्ष, महीने और दिन के हिसाब से लगाते है लेकिन इसका उपयोग करके आप अपनी उम्र का हिसाब वर्ष, महीने, दिन, घंटे, मिनट, सेकंड, सप्ताह सभी तरह से लगा सकते है
- इस ऑनलाइन आयु कैलकुलेटर का उपयोग करके आप यह भी जान सकते है कि भविष्य की किस तारीख को आप कितने वर्ष, महीने, दिन, घंटे, मिनट, सेकंड, सप्ताह के हो जायेंगे
- अगर आपको यह जानना है कि आप एक निश्चित उम्र तक कब तक पहुँच जायेंगे तो यह काम आप आयु कैलकुलेटर का उपयोग करके आसानी से कर सकते है
हमे आयु कैलकुलेटर की जरुरत क्यों पड़ती है?
जब हम अपनी या किसी अन्य मनुष्य की उम्र की गणना वर्ष, दिन, महीने, घंटें, सेकंड, मिनट या सप्ताह में करना चाहते है तो हमे आयु कैलकुलेटर की जरुरत मुख्य रूप से पड़ती है यहाँ से अपनी आने वाले जन्मदिन में कितने दिन बचे है इसका पता भी लगाया जा सकता है
यही कारण है कि यह बहुत कमाल का ऑनलाइन टूल है इसी के साथ हमे कई सारे कारण से इस आयु कैलकुलेटर की जरुरत पड़ जाती है –
- भविष्य में जन्मदिनों के दिन जानने के लिए,
- उम्र का पता वर्ष, महीने, दिन, घंटे, मिनट, सेकंड या सप्ताह में जानने के लिए
- किसी काम के लिए अपनी निश्चित उम्र होने का पता लगाने के लिए,
- जन्म किस दिन हुआ है? यह जानने के लिए,
Date Of Birth Kaise Nikale? ( Age Kaise Nikale? )
अगर आप अपनी जन्मतिथि को निकालना चाहते है तो यह काम केवल आपको मेनुअल तरीके से करना होगा हाँ, इसके कई सारे तरीके है जिनके बारे में मैंने नीचे बताया है
- आप जिस हॉस्पिटल में पैदा हुए है वहां से आपको जानकारी मिल सकती है
- आप अपने आधार कार्ड से जन्मतिथि देख सकते है
- पेन कार्ड से जन्मतिथि पता चल सकती है
- स्कूल या कॉलेज रिजल्ट से जन्मतिथि का पता लगाया जा सकता है
- ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी वार्ड, पासपोर्ट या अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट के माध्यम से जन्मतिथि देखे
- अपनें माता-पिता या अन्य रिश्तेदार से जन्मतिथि का पता करे
- अपने बैंक डाक्यूमेंट्स अथार्थ पास बुक के माध्यम से जन्मतिथि का पता लगाए
- किसी सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी जन्मतिथि को देखे
यह सभी ऐसे तरीके है जिनका मैनुअल तरीके से उपयोग करने पर आप अपनी जन्मतिथि को जान सकते है जिसके बाद आपको उम्र का हिसाब लागाने में आसानी हो जाती है
डेट ऑफ़ बर्थ उम्र निकालने का फार्मूला? ( जन्मतिथि से उम्र कैसे निकाले )
अगर आप अपनी जन्मतिथि के माध्यम से उम्र की गणना करना चाहते है तो इसके लिए आप एक फार्मूला का उपयोग कर सकते है जिसके बारे में मैंने आपको नीचे बताया है इसका उपयोग मैंने बहुत बार किया है और बिल्कुल सटीक उत्तर प्राप्त किया है
उम्र निकलने का सूत्र = आज ( वर्तमान ) की लेटेस्ट तारीख – मनुष्य के जन्म की तारीख
उदहारण के लिए, किसी मनुष्य की जन्मतिथि 13-04-2004 है अथार्थ 13 तारीख, 04 महिना अथार्थ अप्रैल और वर्ष 2004 अब हमे उसकी उम्र की गणना करनी है मान लेते है कि आज 25 तारीख, 12 वा महिना अथार्थ दिसम्बर और वर्ष 2024 है तो ऐसे में हम यहाँ उम्र निकलने के लिए अपना स्तर लगायेंगे
उम्र निकलने का सूत्र = आज ( वर्तमान ) की लेटेस्ट तारीख – मनुष्य के जन्म की तारीख
उम्र निकलने का सूत्र = 25/12/2024 – 13/04/2004
दिनाक = 25 – 12 = 13 दिन, महिना = 12 – 04 = 08 महिना, वर्ष = 2024 – 2004 = 20 वर्ष
अथार्थ इस समय यह मनुष्य 20 वर्ष, 08 महीने और 13 दिन का होगा
बस इसमें आपको आज की तारीख में से अपने जन्म की तारीख को घटाना होता है यह सबसे सरल फार्मूला होता है परन्तु कुछ लोगो को यह फार्मूला अच्छे से समझ नहीं आता है लेकिन आप हमारे नीचे बताये बस तीन मुख्य पॉइंट को ध्यम में रखकर इसे आसानी से समझ सकते है यह इस प्रकार है
पहला = जन्मतिथि की डेट से आज की डेट घटाना
दुसरा = जन्मतिथि के महीने से आज का महिना घटाना
तीसरा = जन्मतिथि के साल से आज का साल घटाना
कभी कभी ऐसा होता है कि आज की तारीख हमारी जन्मतिथि की तारीख से छोटी होती है अथार्थ उदहारण के लिए मान लेते है कि किसी मनुष्य की जन्म तिथि 3-04-2004 है अथार्थ 13 तारीख, 04 महिना अथार्थ अप्रैल और वर्ष 2004 अब हमे उसकी उम्र की गणना करनी है
मान लेते है कि आज 5 तारीख, 02 वा महिना अथार्थ दिसम्बर और वर्ष 2024 है तो उम्र क्या होगी? यहाँ हम वही फार्मूला का उपयोग करेंगे अथार्थ
उम्र निकलने का सूत्र = आज ( वर्तमान ) की लेटेस्ट तारीख – मनुष्य के जन्म की तारीख
लेकिन यहाँ हम तारीख में 30, महीने में 12 जोड़ेंगे क्योकि यह अप्रैल 30 तारीख का महिना होता है और 12 महीनो का पूरा एक साल होता है और साल में 1 घटाएंगे क्योकि यहाँ का एक महीने को हासिल में दिया था
उम्र निकलने का सूत्र = आज ( वर्तमान ) की लेटेस्ट तारीख – मनुष्य के जन्म की तारीख
उम्र निकलने का सूत्र = 05/02/2024 – 13/04/2004
अब तारीख में 5 + 30 = 35 – 13 = 22 दिन, महीने में 2 +12 = 14 – 4 = 10 महिना, साल में 2024 – 1 = 2023 -2004 = 19 वर्ष
अथार्थ इसका उत्तर 22 दिन, 10 महीने और 19 वर्ष होगा
मोबाइल से जन्मतिथि कैसे निकाले?
अगर आप अपने मोबाइल से जन्मतिथि निकालना चाहते है तो इसके कई सारे तरीके है जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से अपनी जन्मतिथि का पता कर सकते है यह इस प्रकार है –
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करे अथार्थ फेसबुक अकाउंट, ट्विटर अकाउंट, INSTAGRAM अकाउंट आदि
- अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल अकाउंट का उपयोग करके जन्मतिथि देखे
- आप अपनी ईमेल आईडी में भी जन्मतिथि को देख सकते है
- अपने मोबाइल फ़ोन की गलेरी को चेचक करे उसमे आपके किसी ऐसी डॉक्यूमेंट की फोटो हो सकती है जिससे आप जन्मतिथि का पता कर सकते है
- मोबाइल फ़ोन के DigiLocker में ऐसे डॉक्यूमेंट को देखे जहाँ आपकी जन्मतिथि लिखी हुई हो
मोबाइल से उम्र कैसे निकाले?
जब किसी मनुष्य की उम्र निकालने की बात होती है तो वह अपने जन्मतिथि के दिन से आज की तारीख तक गिनना शुरू करता है लेकिन यह एक बहुत बड़ा और मुश्किल काम है जो कई दिनों में ख़तम होता है परन्तु इससे बचने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से अपनी उम्र निकाल सकते है
इसके लिए बस आपको ऑनलाइन आयु कैलकुलेटर का उपयोग करना है जिसमे बस आप अपने जन्मतिथि और आज की तारीख या जिस तारीख तक अपनी उम्र का पता करना है वह भरते है
इसके बाद यह आयु कैलकुलेटर ऑनलाइन आटोमेटिक केवल कुछ सेकंड में आपको आपकी उम्र की गणना करके दे देता है यहाँ से आप अपनी उम्र की साल, महीने, दिन, घंटे, मिनट, सप्ताह और सेकंड में गणना करके उत्तर प्राप्त कर सकते है
Read More Articles: –
- Google Ko Kabu Kaise Kare? ( दम है तो ही पढ़े ) Best Complete Guide
- Google Mera Naam Kya Hai? Google Batao Mera Naam Kya Hai Best Guide
- Aaj Kitni Tarikh Hai? लाइव आज कितनी तारीख है? Best Complete Guide
- Time Kitna Ho Raha Hai India Mein? | गूगल टाइम कितना हो रहा है Best Guide
- Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Google Se Paise Kaise Kamaye? 12 Best Ways Complete Guide
- Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Google Adsense Alternative in Hindi? 23 Best Ads Network For Blog in Hindi Best Guide
- Google Adsense Disable in Hindi? ( 17 Factors ) Best Complete Guide
- Google Adsense Kya Hai? काम कैसे, पैसे कमाए और अकाउंट कैसे बनाए Best Guide
- Google Alerts Kya Hai ? फायदे, अकाउंट कैंसे बनाए, गूगल अलर्टस कैसे सेट करे Best Guide
- Google AMP Kya Hai ? क्या फायदे और नुकसान है सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide
- Google EAT Kya Hai? EAT Score Kaise Badhaye Best Guide
- Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare Complete Best Guide in Hindi
- Google News me Website Submit Kaise Kare? Complete Guide in Hindi
- Google Question Hub Kya Hai? Best Guide in Hindi
- Google Se Keyword Research Kaise Kare? 8 Best Tool Best Guide
- Google Search Console Kya Hai ? फायदे और उपयोग सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
FAQ
11 से 12 वर्ष की उम्र क्या कहलाती है?
11 से 12 वर्ष की उम्र किशोरावस्था कहलाती है यह लगभग 18 वर्ष तक रहती है क्योकि 18 वर्ष के बाद की आयु को वयस्कता कहते और 2 से 6 वर्ष की आयु पूर्व बाल्यावस्था, 6 से 11 वर्ष की आयु को मध्य बाल्यावस्था कहते है
जन्मतिथि से आयु कैसे निकालने?
अगर कोई मनुष्य अपनी जन्मतिथि से आयु अथार्त उम्र को निकलना चाहता है तो ऐसे में बस उसको आज की तारीख में से जन्मतिथि की तारीख को घटाना होता है अधिक अच्छे से समझने के लिए आप इस लेख को पूरा पड़ सकते है
उम्र बताने वाला ऐप कौन सा है?
उम्र जानने के लिए बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है इसी के साथ आप गूगल प्ले स्टोर पर भी अच्छी रंटिंग वाले मोबाइल ऐप का उपयोग भी कर सकते है
मोबाइल से आयु कैसे निकाले?
अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से आयु को निकलना चाहते है सबसे सरल तरीका अपने मोबाइल में दिए साधारण कैलकुलेटर को ओपन करना है और आज की तारीख ( दिन ) में से जन्मतिथि की तारीख,
आज चल रहे महीने में से जन्मतिथि के महीने और आज चल रहे साल में से जन्मतिथि के साल को घटाना है जिसके बाद यह तीन उत्तर आपको अपनी उम्र दिन, महीने, वर्ष में बता देंगे
मेरी उम्र कितनी है? कैसे पता करें?
आपकी उम्र कितनी है इसका पता करने के लिए आप आयु कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है जहाँ आपको बस अपनी जन्मतिथि और आज की तारीख को भरना होता है जिसके बाद आप यहाँ से कुछ सेकंड में अपनी उम्र का पता लगा सकते है यह सबसे आसान तरीका है
किसी की उम्र कितनी है? कैसे पता करें?
अगर आप यह जानना चाहते है कि किसी मनुष्य का व्यक्ति की उम्र इस समय कितनी है तो इसके लिए आपको उसकी जन्मतिथि के बारे में पता करना होगा जिसके बाद आप इस लेख में दिए तरीको का उपयोग करके उस व्यक्ति की सही उम्र का पता लगा सकते है
अपनी उम्र निकालने के लिए किस तारीख का पता होना चाहिए?
अगर आप अपनी उम्र निकालना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपनी जन्मतिथि के बारे में पता होना चाहिए जिसके बाद आपको वर्तमान तारीख का पता करना है अब आप वर्तमान तारीख में से अपनी जन्मतिथि की तारीख को घटा सकते है
मनुष्य की आयु कितनी होती है?
किसी मनुष्य की आयु का जीवनकाल 100 वर्ष का माना जाता है
आपने क्या सीखा
आज इस लेख में मैंने आपको आयु कैलकुलेटर का उपयोग करने से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है जिसका उपयोग करके आप अपनी या किसी अन्य व्यक्ति की आयु का पता वर्ष, महीने, दिन, घंटे, मिनट, सेकंड या सप्ताह आदि में लगा सकते है क्योकि यह टूल बहुत अधिक लोकप्रिय है
इसीलिए इसका उपयोग लगभग पुरी दुनिया में किया जाता है इसी के साथ यहाँ हमने मोबाइल से जन्मतिथि निकालने, जन्मतिथि निकालने के फार्मूला और जन्मतिथि कैसे निकलाते है इसके ऊपर भी विशेष रूप से महतवपूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Date Of Birth Kaise Nikale? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…