Dedicated Hosting Kya Hai: – आज हम Dedicated Hosting क्या है, Dedicated Hosting के फायदे और नुकसान?, Dedicated Hosting किसे खरीदनी चाहिए?, Dedicated Hosting कहाँ से खरीदें? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? आपको तो पता ही होगा कि आजकल सभी बिज़नस ऑनलाइन होते जा रहे है इसीलिए इन सभी बिज़नस को एक अच्छी वेब होस्टिंग की जरुरत होती है यह Dedicated Hosting या Dedicated Server ज्यादातर बिज़नस में ही इस्तेमाल की जाती है
अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाने के लिए सबसे पहले आपको Domain Name Purchase? करना होता है इसके बाद आपका दूसरा कदम Hosting का ही आता है लेकिन आप सब इसके लिए काफी ज्यादा परेशान रहते है
इससे कोई फरक नहीं पड़ता है कि आपका एक छोटा सा बिज़नस है या कोई बड़ा बिज़नस है इसके लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग जरुरी होती है
सभी होस्टिंग कंपनी आजकल बहुत ही ज्यादा दावे करती है लेकिन अगर आप अपने बिज़नस को एक अच्छा रोडमैप देना चाहते है तो आपको एक अच्छी कंपनी से ही Dedicated Server Hosting लेनी चाहिए
आज मैं आपको कुछ अच्छी Dedicated Server Hosting प्रोवाइडर कंपनी के बारे में भी बताऊंगा साथ ही Dedicated Server Hosting व्यावसायिक वेबसाइट के लिए क्यों सर्वश्रेष्ठ है? इसके बारे में भी बात करेंगे?
Dedicated Hosting Kya Hai?
“Dedicated Hosting” में आपको आपकी वेबसाइट के लिए पूरा एक सर्वर मिलता है यह शेयर्ड होस्टिंग की तरह किसी ओर वेबसाइट के साथ शेयर नहीं किया जाता है जिसके सभी resources का इस्तेमाल केवल आप ही कर सकते है
यानि सर्वर का CPU, RAM, Storage, सब आपकी वेबसाइट के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए यह होस्टिंग सभी होस्टिंग से बहुत महंगी हो जाती है क्योकि होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी इसमें आपको एक Separate Server Provide करती है
इसीलिए आप इसमें अपने सॉफ़्टवेयर और सुरक्षा प्रणालियों को पूरी तरह से मैनेज कर सकते है सभी होस्टिंग से इसकी स्पीड बहुत अच्छी होती है यह होस्टिंग कितने भी ट्रैफिक को आसानी से हैंडल कर सकती है बड़ी वेबसाइट के लिए यह सबसे अच्छी होस्टिंग मानी जाती है.
डेडिकेटेड होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?
Dedicated Server Hosting होस्टिंग दो प्रकार की होती है –
1.Managed Dedicated Server Hosting – Managed Dedicated Server Hosting को होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के द्वारा ही मैनेज किया जाता है
2.Unmanaged Dedicated Server Hosting – Unmanaged Dedicated Server Hosting को होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के द्वारा मैनेज नहीं किया जाता है इसको आप खुद ही मैनेज करते है
डेडिकेटेड होस्टिंग कैसे काम करती है?
‘Dedicated Hosting” में भी सभी आपकी वेबसाइट की सभी फाइल्स एक सर्वर पर स्टोर की जाती है जैसे ही कोई आपकी वेबसाइट पर आना चाहता है तब उसकी रिक्वेस्ट सर्वर पर जाती है
जिसके बाद उसको आपकी फाइल्स दिखाई जाती है क्योकि यह सर्वर केवल आपकी वेबसाइट के लिए होता है इसीलिए इसमें आपको वेबसाइट की स्पीड अच्छी मिल जाती है
डेडिकेटेड होस्टिंग के लाभ क्या क्या होते है?
डेडिकेटेड होस्टिंग के लाभ निमंलिखित है –
- इसमें आपको वेबसाइट की स्पीड बाकि होस्टिंग से बहुत तेज और अच्छी मिल जाती है और इसकी वजह इस होस्टिंग के सर्वर का केवल आपकी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल होना होता है इसीलिए सभी बड़ी बड़ी कंपनी इसी का इस्तेमाल करती है
- यह डेडिकेटेड होस्टिंग बाकि सभी होस्टिंग के सिक्यूरिटी के मामले में भी बहुत आगे होती है इसमें आपको सिक्यूरिटी के लिए परेशानी देखने को नहीं मिलेगी
- इस होस्टिंग में एक सर्वर आपकी वेबसाइट के लिए ही होता है जिसके कारण इसकी स्पीड बहुत अच्छी होती है जिससे इसकी परफॉरमेंस भी बहुत अच्छी हो जाती है
- इस होस्टिंग में पूरा Access आपको दे दिया जाता है आप अपने अनुसार इसको मैनेज कर सकते है साथ ही आप किसी भी प्लगइन को इसमें इस्तेमाल कर सकते है
- डेडिकेटेड होस्टिंग में आपको Unmanaged और Managed दोनों का आप्शन मिलता है आप अपने अनुसार इन दोनों में से किसी भी तरीके से अपनी होस्टिंग को होस्ट कर सकते है
डेडिकेटेड होस्टिंग की क्या क्या हानि होती है?
डेडिकेटेड होस्टिंग की हानि निमंलिखित है –
- यह होस्टिंग बाकि वेब होस्टिंग के मुकाबले महंगी हो जाती है इसीलिए इसका इस्तेमाल बड़ी बड़ी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए किया जाता है इसके साथ ही बड़ी बड़ी वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होता है लेकिन अगर आप नए ब्लॉगर है? तब आप यह होस्टिंग नहीं लेनी चाहिए
- इस होस्टिंग के लिए आपको Technical जांनकारी होना बहुत जरुरी हो जाता है अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तब आपको किसी एक्सपर्ट की जरुरत पढ़ सकती है
Managed Dedicated Hosting Vs Unmanaged Dedicated Hosting
अगर आपको सर्वर की अच्छी जानकारी है और आप अपनी होस्टिंग को मैनेज कर सकते है तब आप Unmanaged Dedicated Hosting का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप सर्वर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते है
तब आप managed Dedicated Hosting का इस्तेमाल कर सकते है managed Dedicated Hosting plan Unmanaged Dedicated Hosting plan के मुकाबले थोड़े महंगे हो जाते है
डेडिकेटेड होस्टिंग बिज़नस के लिए क्यों जरुरी है?
अगर आप एक बिज़नस स्टार्ट कर रहे है तब आपको एक अच्छे Dedicated Hosting Plan की जरुरत होती है क्योकि –
High Performance – अगर आपकी वेबसाइट एक बिज़नस वेबसाइट है तब आपको आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस को भी देखना होता है और अगर आप डेडिकेटेड होस्टिंग लेते है तब आपको वेबसाइट की High परफॉरमेंस मिलती है इसका कारण पुरे सर्वर के रिसोर्सेज को आप ही इस्तेमाल करते है यह होता है
IP Address – इसमें आपको एक यूनिक IP एड्रेस मिल जाता है लेकिन शेयर्ड होस्टिंग में आप सर्वर के साथ साथ IP Address को भी सहरे करते है जिससे रैंकिंग पर असर पड़ता है
Value Money – यह होस्टिंग जितने महंगी होती है उतना ही वैल्युएबल होती है अगर आप बिज़नस को आगे तक लेकर जाना चाहते है तब आपको इस डेडिकेटेड होस्टिंग पर ही जाना होगा
Root Access – इस होस्टिंग में आपको पूरा एक्सेस मिलता है जिससे पूरा कंट्रोल आपके हाथ में ही होता है
Customization – इसमें आपको एक Quick Customization मिलता है क्योकि इसमें आप अपने सॉफ़्टवेयर और प्रोग्राम को मॉनिटर करने, बदलाव करने की सुविधा ले सकते है जिससे आपको अपने बिज़नस को बढ़ने में आसानी होती है
Flexibility – इसमें आपको अपने वेबसाइट को अपने हिसाब से संचालित करने की अनुमति मिलती है जिससे आप अपनी वेबसाइट की गोपनीयता को बनाए रख सकते हैं इसके लिए आप अपने अनुसार सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को चुन सकते हैं
Security – आपके बिज़नस की सिक्यूरिटी के लिए यह एक अच्छी होस्टिंग होती है क्योकि आजकल सभी बिज़नस ऑनलाइन आ रहे है लेकिन इसके साथ ही आज हर Field में कम्पटीशन भी हो रहा है इसलिए आपकी वेबसाइट की सिक्यूरिटी अच्छी होना आपके बिज़नस के लिए बहुत जरुरी होता है
जैसे बाकि होस्टिंग में सर्वर कई वेबसाइट के साथ शेयर किये जाते है जिससे सिक्यूरिटी कमजोर होती है लेकिन डेडिकेटेड होस्टिंग एक अच्छा सिक्यूरिटी आप्शन देती है
Best Dedicated Hosting Provider Company
HostGator
इसके नाम तो अपने सुना ही होगा यह एक फेमस वेब होस्टिंग कंपनी है यह आपको अलग अलग तरह की वेब होस्टिंग प्रोवाइड कराती है इसमें आपको डेडिकेटेड होस्टिंग भी सही दामो में मिल जाती है
इसका कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा है यहाँ आपको Managed Dedicated Hosting Plan लगभग 90$/month में मिल जाता है
Managed Dedicated Hosting Plan Feature –
- 4 Core CPU
- 8GB RAM
- 1TB Hard Disk
- Unmetered Bandwidth*
- 1 Free Domain With Annual Plans
- Linux or Windows OS
- 3 Dedicated IP Addresses
- Full Root Access
- RAID-1 Configuration
- DDOS Protection
- Fully Redundant Network
- Dedicated Support
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
क्या मैं अपनी वेबसाइट फ्री में होस्ट कर सकता हूं?
हाँ ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपनी वेबसाइट को फ्री में होस्ट कर सकते है जैसे – 000WebHost, Wix, Weebly, InfinityFree, WordPress आदि
फ्री में डोमेन कैसे होस्ट करें?
फ्री में डोमेन को होस्ट करने के बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे – 000WebHost, Wix, Weebly, InfinityFree, WordPress आदि
डोमेन होस्टिंग क्या होता है?
Domain आपकी वेबसाइट का नाम होता है जो कि लोगो को आपकी कंपनी या वेबसाइट को पहेचान ने के लिए होता है जबकि होस्टिंग वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने वाला एक सर्वर होता है जोकि वेबसाइट पर आने वाले यूजर को आपकी वेबसाइट दिखाती है
वेबसाइट के लिए होस्ट सर्वर कैसे लेते हैं?
वेबसाइट के लिए होस्ट सर्वर लेने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना होता है कि आपको किस लिए होस्ट सर्वर चाहिए उसी के अनुसार आप अपनी होस्टिंग के प्लान को चुनते है ज्यादा ट्रैफिक के लिए अच्छा होस्टिंग लेना होता है और अगर आप नए ब्लॉगर है तब आप शेयर्ड होस्टिंग भी ले सकते है
वेब होस्टिंग क्या होता है ?
वेब होस्टिंग किसी भी वेबसाइट के फाइल्स और डाटा को इन्टरनेट पर रखने के लिए एक स्पेस होता है जिसमे वेबसाइट का डाटा सर्वर के जरिये से लोगो को दिखाया जाता है
डोमेन और वेबसाइट में क्या अंतर है?
डोमेन किसी वेबसाइट का नाम होता है जिससे वेबसाइट का और वेबसाइट के वेब पेज का यूआरएल बनता है और वेबसाइट एक जरिया होता है जिससे लोग अपनी सर्विसेज को प्रोवाइड करते है
होस्टिंग और वर्डप्रेस में क्या अंतर है?
होस्टिंग वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने वाला एक सर्वर होता है जोकि वेबसाइट पर आने वाले यूजर को आपकी वेबसाइट दिखाती है और वर्डप्रेस वेबसाइट को चलाने के लिए एक प्लेटफार्म होता है जिसने वेबसाइट को चलाना बहुत आसान बना दिया है
वेबसाइट होस्ट करने में कितना समय लगता है?
वेबसाइट को लाइव करने यानि डोमेन से लेकर कम्पलीट वेबसाइट तक के लिए आपको 30 दिन तक का समय लग सकता है और वेबसाइट होस्ट करने में आपको 1 घंटे का समय लगता है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Dedicated Hosting Kya Hai?, डेडिकेटेड होस्टिंग के फायदे और नुकसान?, डेडिकेटेड होस्टिंग किसे खरीदनी चाहिए?, डेडिकेटेड होस्टिंग कहाँ से खरीदें? के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Dedicated Hosting” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan ? Complete Guide In Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2022 &Raquo; Ns Article
Pingback: Server Kya Hai In Hindi?, प्रकार सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Blogger Vs WordPress In Hindi ? Best Platform For Blogging 2023 » NS Article
Pingback: Blogging Vs YouTube In Hindi? Best Career Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: VPS Hosting Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article
Pingback: E-Commerce Kya Hai? | E-Commerce Website Kaise Banaye? Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Hostinger Hosting Review In Hindi? Free Domain Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Blogging Career Kya Hai ? Blogging Career Ke Fayde Kya Hai Best Guide 2023 » NS Article