DH Creator Se Paise Kaise Kamaye: – आज हम Dailyhunt News किस किस भाषा को सपोर्ट करता है, Dailyhunt से पेमेंट कैसे लेते है, Dailyhunt पर लेख या आर्टिकल लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखे,
डेलीहंट न्यूज़ पर आर्टिकल कैसे लिखे, Daliyhunt क्या है हिंदी में, Dailyhunt Creator क्या है हिंदी में , डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए, डेलीहंट पर क्रिएटर अकाउंट कैसे बनाए आदि के बारे में बात करेंगे
आ गए सभी लोग? क्या आप Dailyhunt News In Hindi के बारे में जानते है क्या आपको खबर देखना या सुनना पसंद है क्योकि आप Dailyhunt News पर न्यूज़ देख सकते है
लेकिन क्या आपको यह जानकारी है कि आप Daliyhunt Se Paise Kaise Kamaye.
हाँ, आप Dailyhunt News से पैसे कमा सकते है लेकिन यह घर बैठकर पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है क्योकि इसको आप पार्ट टाइम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि यह एक न्यूज़ प्लेटफार्म है
इसलिए आपको यहाँ पर Health, News, Technology, Education, Finance आदि से सम्बंधित केटेगरी मिलती है यहाँ पर आप न्यूज़ या आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है जिसके लिए आप अपने मोबाइल डिवाइस का उपयोग भी कर सकते है |
इसीलिए आज मैं इस लेख के माध्यम से आपको Dailyhunt News से पैसे कमाने का सम्पूर्ण प्रोसेस बताऊंगा चलिए अब हम Daliyhunt Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है
Daliyhunt Kya Hai in Hindi? – Daliyhunt क्या है हिंदी में
“Daliyhunt” भारत की एक लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट या एप्लीकेशन है जोकि अलग अलग भाषा में न्यूज़ और वीडियो पढ़ने और देखने के लिए देती है इसमें आर्टिकल भी पब्लिश किये जाते है यहाँ पर आपको लोकल और देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने को मिलती है
क्योकि यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के रूप में देखा जाता है इससे आज 100 मिलियन से अधिक लोग जुड़े हुए है इसको भारत के विशाल गुप्ता के द्वारा वर्ष 2007 में शुरू किया गया था
आप भी इसमें अपने आर्टिकल को पब्लिश कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको Publisher Account बनाना होगा भारत का यह न्यूज़ प्लेटफार्म 14 अलग – अलग भाषओं को सपोर्ट करता है
- दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- गूगल मुझे पैसे दो? गूगल मुझे पैसे चाहिए?
Dailyhunt Creator Kya Hai in Hindi? – Dailyhunt Creator क्या है हिंदी में
Dailyhunt Creator उस व्यक्ति या लेखक को कहते है जो Dailyhunt पर अपने कंटेंट, न्यूज़, लेख या आर्टिकल को लिखकर पब्लिश करते है इनको कुछ लोग DH Creator भी बोलते है यह एक वर्डप्रेस की तरह होता है
क्योकि यह Dailyhunt News भी आपको एक डैशबोर्ड पैनल देता है जहाँ से आप अपने कंटेंट, न्यूज़, लेख या आर्टिकल को लिखकर पब्लिश कर सकते है
Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye? – डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए?
Dailyhunt से पैसे कमाने के लिए आपको Dailyhunt पर Publisher अकाउंट की जरुरत पड़ती है इसके लिए जब आप इस पर अपना अकाउंट बनाते है तो सबसे पहले उसको Dailyhunt News के द्वारा अप्रूवल दिया जाता है
जिसके बाद आप अपने अकाउंट के माध्यम से Dailyhunt News पर नियमित रूप से कंटेंट को डाल सकते है आप अपने अकाउंट से कम से कम 4 से 5 न्यूज़ पोस्ट डाल सकते है जिससे आपकी कमाई शुरू होती है क्योकि यहाँ पर Views के अनुसार पैसे कमाए जाते है
DailyHunt Par Creator Account Kaise Banaye? – डेलीहंट पर क्रिएटर अकाउंट कैसे बनाए?
Dailyhunt News पर क्रिएटर या पब्लिशर अकाउंट बनाना बहुत आसान है इस के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में DH Creator लिखकर सर्च करना है इसके बाद आप Dailyhunt की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है
- इसके बाद आपको Sign In With Mobile Number के ऑप्शन पर जाना है जिसमे आप अपना एक्टिव मोबाइल नंबर ( 10 डिजिट ) डालते है( यहां पर गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट के माध्यम से भी Sign In कर सकते है।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर को यहाँ OTP के जरिये वेरीफाई करना है जिसके लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP कोड यहाँ डालते है
- इतना करने के बाद आपका Dailyhunt अकाउंट वेरीफाई हो जाता है इसके बाद आपको अपनी इस Dailyhunt की प्रोफाइल को पूरा करना है
- प्रोफाइल को पूरा करने के लिए आपको यहाँ पर Upload Profile Picture के ऑप्शन में अपनी फोटो अपलोड करनी है इसके बाद Display Name में अपना नाम, Handle में अपना यूजरनाम, Your Bio में अपना डिस्क्रिप्शन,
- Mobile में मोबाइल नंबर, Email में अपनी ईमेल Id, Date Of Birth में अपनी जन्मतिथि, Gender में Male या Female, Location में अपना एड्रेस, Language में भाषा, Social Link में सभी सोशल प्रोफाइल का लिंक आदि डिटेल्स को भरना है
- अब आपको Dailyhunt की Terms And Condition को Accept करना है इतना करने के बाद आप Submit के बटन पर क्लिक कर देते है
बस अब आपका Dailyhunt Creator अकाउंट बनाने का काम पूरा हो चूका है इसके बाद आपको अपनी Email पर Dailyhunt News के अप्रूवल का इंतजार करना है जिसमे आपका अधिक से अधिक 7 दिन तक का समय लग जाता है
Dailyhunt News Par Article Kaise Likhe? – डेलीहंट न्यूज़ पर आर्टिकल कैसे लिखे?
Dailyhunt पर न्यूज़ या आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना Dailyhunt पर क्रिएटर या पब्लिशर अकाउंट बनाना है
जिसके बाद आपके अकाउंट को Dailyhunt की टीम के द्वारा अप्रूवल दिया जाता है जिसके बाद आप Dailyhunt पर न्यूज़/आर्टिकल आसानी से लिख सकते है जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको Dailyhunt News के होम पेज पर या Dailyhunt Creator Account के डैशबोर्ड में लॉग-इन करने के बाद Create Post के ऑप्शन पर जाना है जिसके बाद आपको Post Content के फॉर्मेट का चुनाव करना है जैसे – Like Text, Image, Video.
- अब आपको आर्टिकल लिखने के लिए इसके Post Content के फॉर्मेट में Article को चुनना है इसके बाद आपके सामने इसमें इसका राइटिंग डैशबोर्ड ओपन हो जाता है जहाँ पर आप अपना लेख या आर्टिकल लिख सकते है
- इस राइटिंग डैशबोर्ड में आप Video, Images, Link, Bullets, etc का उपयोग कर सकते है इसके बाद जब आपका पूरा आर्टिकल कम्पलीट हो जाता है तब आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपने फूल HD Thumbnail को अपलोड करना है इसके साथ आप यहाँ पर Genre में आर्टिकल की केटेगरी, Subgenre पोस्ट के फॉर्मेट, Location में अपनी लोकेशन,Language में पोस्ट की भाषा का चुनाव करना है
- इतना काम करने के बाद आप Publish के ऑप्शन पर क्लिक करके होने आर्टिकल को पब्लिश कर सकते है Dailyhunt पर हर तरह के कंटेंट को उसके फॉर्मेट के अनुसार पोस्ट या पब्लिश करने का तरीका एक जैसा है
Dailyhunt पर लेख या आर्टिकल लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखे?
Dailyhunt पर लेख या आर्टिकल लिखते समय नीचे बताई गई बातो का ध्यान रख सकते है
- आर्टिकल को कही से कॉपी करके अपलोड न करे क्योकि यह एक Plagiarism Content जिसको चेक करने के लिए आप Plagiarism Content Checker Tool का उपयोग कर सकते है
- आर्टिकल में इमेज और वीडियो का उपयोग उसको आकर्षक और उपयोगी बनाने के लिए जरूर करे
- आर्टिकल को कम से कम 500 वर्ड्स का जरूर लिखे क्योकि इससे कम तो न्यूज़ होती है
- आर्टिकल के टाइटल को ज्यादा व्यूज मिलने के लिए अधिक आकर्षक बनाए
- आर्टिकल में बुलेट पॉइंट्स का उपयोग करे इसके साथ ाको हमेशा ट्रैंडिंग टॉपिक पर अपने आर्टिकल लिखने है क्योकि यह एक न्यूज़ प्लेटफार्म है इसीलिए आपको यहाँ पर ट्रैंडिंग टॉपिक का उपयोग करने पर फायदा ज्यादा होगा
Dailyhunt से पेमेंट कैसे लेते है?
Dailyhunt News से पैसे या पेमेंट लेने के लिए आपका क्रिएटर अकाउंट अप्रूवल होने के बाद आपको ईमेल के माध्यम से एक Form मिलता है जिसमे आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर आदि डिटेल्स भरकर उसको सबमिट करते है
इसके बाद जब आपके Dailyhunt अकाउंट में लगभग 50 रुपए कमा लेते है तो यह आपके पेमेंट को आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है
Dailyhunt Me Bank Account Kaise Add Kare?
Dailyhunt News पर अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए जब आप अपना Dailyhunt Publisher Account बनाकर अप्रूवल के लिए भेजते है तो आपकी ईमेल पर इसके Form का मेल आता है लेकिन अगर आपके पास ऐसा कोई मेल नहीं आया है
तब आप Dailyhunt को creators@dailyhunt.in ईमेल पर I Am Dailyhunt Creator And I Want To Add My Bank Details Please Send Form लिखकर एक मेल भेज सकते है जिसके बाद आपको Dailyhunt News की टीम के द्वारा मेल भेज दिया जाता है
Dailyhunt News किस किस भाषा को सपोर्ट करता है?
आज के समय में Dailyhunt News लगभग 14 भाषाओ को सपोर्ट करता है जैसे – हिंदी, इंग्लिश, तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, गुजरती, पंजाबी, बंगला, ओरिया, भोजपुरी, उर्दू, नेपाली आदि
Read More Articles:-
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमायें?
- आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
- BHIM से पैसे कैसे कमाए
- हर दिन 500, 1000, 5000 से लाख लाखो पैसे कमाए?
- डेली कमाएं $ में कमायें
- एक दिन में एक लाख कैसे कमायें?
- मेटा फ़ोर्स से करोड़पति कैसे बने?
FAQ
Dailyhunt का सीईओ कौन है?
Dailyhunt के सीईओ वीरेंद्र गुप्ता है क्योकि यह Verse’ Innovation Private Limited के फाउंडर या संस्थापक है
Dailyhunt से पैसे कैसे कमाये जाते हैं?
डेलीहंट से पैसे कंटेंट, न्यूज़, आर्टिकल, इमेज, वीडियो पब्लिश करके कमाए जाते है क्योकि इसमें आपको व्यूज और लाइक के पैसे मिलते है इसके लिए आप डेलीहंट पर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाकर उसका अप्रूवल ले सकते है
जिसके बाद आप इस पर अपने लेख को साझा कर सकते है
Dailyhunt का मालिक कौन है?
Dailyhunt के मालिक वीरेंद्र गुप्ता है क्योकि वर्ष 2009 में उमेश कुलकर्णी और चंद्रशेखर सोहनी के द्वारा इस ऐप को शुरू किया गया था लेकिन वर्ष 2011 में इस ऐप को वीरेंद्र गुप्ता ने खरीद लिया
क्या मैं डेलीहंट से कमा सकता हूं?
हाँ, आप डेलीहंट से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छा आर्टिकल लिखना आना चाहिए जिसके बाद आप डेलीहंट पर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाकर उसका अप्रूवल ले सकते है जिसके बाद आप इस पर अपने लेख को साझा कर सकते है
Dailyhunt किस देश की एप्लीकेशन है?
अगर आप एक भारतीय है तो आपको यह जानकार बहुत ख़ुशी होगी की डेलीहंट एक भारतीय ऐप्लिकेशन है जिसको वर्ष 2009 में उमेश कुलकर्णी और चंद्रशेखर सोहनी के द्वारा शुरू किया गया था लेकिन 2011 में इस ऐप को वीरेंद्र गुप्ता ने खरीद लिया
डेलीहंट एप से क्या होता है?
“Daliyhunt” भारत की एक लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट या एप्लीकेशन है जोकि अलग अलग भाषा में न्यूज़ और वीडियो पढ़ने और देखने के लिए देती है इसमें आर्टिकल भी पब्लिश किये जाते है यहाँ पर आपको लोकल और देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने को मिलती है
Dailyhunt से कितने पैसे कमा सकते हैं?
अगर डेलीहंट पर आप नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके पैसे कामना चाहते है तो आप इससे होने वाली कमाई को शुरू में 4000 से 5000 रूपये महीने मान सकते है लेकिन जैसे धीरे धीरे आप पुराने क्रिएटर बनते जाते है वैसे वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाती है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको DH Creator Se Paise Kaise Kamaye, Dailyhunt News किस किस भाषा को सपोर्ट करता है, Dailyhunt से पेमेंट कैसे लेते है, Dailyhunt पर लेख या आर्टिकल लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखे,
डेलीहंट न्यूज़ पर आर्टिकल कैसे लिखे, Daliyhunt क्या है हिंदी में, Dailyhunt Creator क्या है हिंदी में , डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए, डेलीहंट पर क्रिएटर अकाउंट कैसे बनाए आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को DH Creator Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: JIO Phone Se Online Paise Kaise Kamaye? 11 Best Ways Complete Guide » NS Article
Pingback: Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? 9 Best Ways Whatsapp Complete Guide » NS Article